दिल्ली फ्री लेबर बस पास डाउनलोड कैसे करें 2023, Free Labour Bus Pass Download

दिल्ली सरकार फ्री लेबर बस पास डाउनलोड के प्रोसेस को इस पोस्ट में बताया गया है, कृपया इसे अंत तक जरुर पढ़िए क्यों की Free Labour Bus Pass Download आप खुद से डाउनलोड कर सकते है.

Free Labour Bus Pass Download

Free DTC Bus Pass Download In Delhi 2023

Article NameFree Labour Bus Pass Download
लाभ फ्री लेबर बस पास ऑनलाइन डाउनलोड करना
लाभार्थी दिल्ली के लेबर कार्ड धरी मजदूर जिन्होंने फ्री बस पास के अप्लाई किए होंगे.
उदेश्य सभी लेबर फ्री बस पास लाभार्थी को ऑनलाइन बास पास प्रदान कराना
साल 2023
राज्य बिहार
ऑफिसियल वेबसाईट https://dtcpass.delhi.gov.in

दिल्ली फ्री लेबर बस पास डाउनलोड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • मोबाइल नंबर
  • आधार लेबर कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • PC/Mobile
  • Internet

Free Labour Bus Pass Download के फायदे

  • अगर आप दिल्ली लेबर फ्री बस पास ऑनलाइन या ऑफ लाइन बनवाये है और उसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से फ्री बस पास पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
  • आपको फ्री बस पास डाउनलोड करने के लिए कही पर लाइन नहीं लगाना पड़ेगा और आपका समय बहुत बचेगा.
  • आपको अपना फ्री बस पास लेने के लिए कोई भी छुट्टी नहीं लेने होगे.
  • आप इसे Sunday हो या Monday सप्ताह में किसी दिन भी डाउनलोड कर सकते है.
  • यह पोर्टल सप्ताह के सतो दिन खुले रहते है. इसके लिए आपको कोई दिन का इन्तेजार नहीं करना पड़ेंगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार एजुकेशनल लोन कैसे मिलेगा जाने हिंदी में

Free Labour Bus Pass Online Download कैसे करें (Quick Process)

यदि आप पहले से ही फ्री लेबर बस पास के लिए Online Apply किये है तो आप उसे निचे दिए गए शोर्ट प्रोसेस के जरिये आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको Delhi सरकार के eDistrict के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको होम पेज में Services के निचे Print/Download का आप्शन दिखाई देगा उसकेऊपर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके सामने जो फॉर्म आएगा उसमे पूछे गए डिटेल को सही से भरना होगा, जैसे Department Name के अन्दर आपको Delhi Transport Corporation सलेक्ट करना है और उसके बाद एप्लीकेशन नंबर डालना है अपना जन्म तिथि डालना है
  • और फिर कैप्चा डालकर Continue कर देना है
  • Continue करते ही आपके रजिस्ट्रेशन नंबर पे एक OTP आएगा उसे सही वेरीफाई करने के बाद आपका दिल्ली फ्री लेबर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
  • तो सी प्रकार आप दिल्ली लेबर फ्री बस पास पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और अपने सभी यात्रा जो दिल्ली में करनी हो उसे फ्री में कर सकते है.

यदि ऊपर दिए गए शोर्ट प्रोसेस के जरिये आपको करने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ना होगा जो की निचे दिया गया है.

Delhi labour Bus Pass Online Download Process

Step#1. सबसे पहले आपको E distric के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है, इसके लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है.

Step#2. बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने E District Delhi के होम पेज कुछ इस प्रकार खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E District Home Page

Step#3. सामने खुले पेज में आपको Print/Download पर क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

Step#4. Download पर क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Free Bus Pass Downlod

Step#5. सामने खुले फॉर्म में आपको सबसे पहले DTC ( Delhi Transport Corporation ) को चुनना है

Step#6.उसके बाद आपक्को बस पास का अप्लाई किए है उसको चुनना होगा जैसे आप फ्री लेबर बस पास के लिए अप्लाई किये है तो उसे चुनेंगे या फिर BPL वाला बस पास के अप्लाई किए है तो आप उसे चुनेंगे.

Step#7. फिर अपना एप्लीकेशन नंबर यदि आप ओफ्लिने अप्लाई किए है तो आपको चौदह अंक पुराने के लिए पहले जीरो दल देंगे और फिर जो आपका एप्लीकेशन नंबर होगा उसे दल देंगे.

Step#8. अंत में कैप्चा दल कर आपको Continue पे क्लिक कर देना है ,

Step#9. क्लिक करते ही आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे वेरीफाई कर सबमिट करते है आपका दिल्ली फ्री लेबर बस पास डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर रख सकते है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली फ्री बस पास डाउनलोड कर सकते है.

DTC Free Labour Bus Pass Download से सम्बंधित सवाल और जवाब ( FAQ )

Q. Delhi Free Bus Pass का फायदा किसे मिलेगा ?

दिल्ली और NCR में कार्य करने वाले सभी मजदु वर्ग के लोग जिनके पास लेबर कार्ड हो वह फ्री लेबर पास बनवा सकते है और दिल्ली के किसी भी कोने में या NCR में कार्य करने के लिए DTC के किसी भी बस में जा सकते है.

Q. DTC के हेल्प लाइन क्या है?

Ans. अगर आप दिल्ली के मूल निवासी है तो आप निचे दिए गए एड्रेस पर जाकर आप DTC के ऑफिस पर विजित कर सकते है.
Government of National Capital Territory of Delhi
I.P. Estate: New Delhi-110002

यदि आप चाहते है तो डीटीसी के हेल्प लाइन को निकनाला तो आप इस +91-11-23370236
नंबर पे कॉल कर डेटल ले सकते है.

Delhi Free Labour Bus Pass Download क्यों करें?

यदि आप दिल्ली के निवासी है और आप दिल्ली फ्री लेबर बस पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर चुके है तो आप उसे डाउनलोड कर अपने पास उसके फ्री पास को जरुर रखना चाहिए ताकि जब भी कोई बस कन्देक्टोर आपसे पास के बारे में पूछे तो आप उसे आसानी से दिखा सकते है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

4 Comments

Add a Comment
  1. Dhananjay Kumar Shaw

    BISAY;-DTC FREE BUS PASS BANANE HETU
    Mai Dhananjay kumar shaw umar 47 years pita Ram awtar shaw Mobile ****8**324,data of birth 15.01 1976,
    house 157 ph2 security Tilak nager new Delhi **** me security ke post per karyrat hu,kirpya mujhe mere name ki DTC FREE BUS PASS BANWAI JAY.

  2. BISY:-DTC FREE BUS PASS BANANE HETU
    mai Dhananjay kumar shaw,umar 47 years, pita Ram awtar shaw, house 257,plot 15/2,ph2,block A,syem vihar,dindarpur,najfghar,new Delhi 110043,Pavan hans security services icard number 825,date of birth 15.01.1976,ESARM CARD NUMBER 711814429338,DTC pass number 742614(5107102201419)hai,kirpya mujhe mere name ki DTC FREE BUS PASS banwai jay.

  3. Mere dwora diy gaye awedn DTC FREE BUS PASS BANANE ke liy karwai ke parti utter de.
    FROM:- Dhananjay Kumar Shaw
    Pita Ram awtar shaw
    date of birth 15.01.1976
    Umar 47 years
    ESARM CARD NUMBER 7118*****338
    Pavan hans security services Tilak nager new Delhi 110018 icard number 825
    DTC BUS PASS NUMBER 742614 (5107*****419)
    Kirpya DTC FREE BUS PASS banwai jay.

  4. BISY:- DTC FREE BUS PASS BANANE KE PARTI UTTER DE.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *