दिल्ली फ्री लेबर बस पास कैसे बनाये 2023, Free Labour Bus Pass In Delhi

दिल्ली सरकार ने अब मजदूरो को फ्री बस पास दे रही है जिससे वह अपने कामों पर बिना किसी खर्च किए जा सकते है और वह महीने में लगभग 1500 से 2000 तक के रुपये को बचा सकेंगे तो आइये Free Labour Bus Pass In Delhi में कैसे बनता है उसे जानते है.

Free Labour Bus Pass In Delhi

इस पोस्ट को पढ़ कर आप आसानी से अपना दिल्ली फ्री लेबर बस पास ऑनलाइन बना सकते है और आप दिल्ली में DTC बस का फ्री में सुविधा ले सकते है .

Free Bus Pass For Delhi Labors 2023

आर्टिकल का नाम Free Labour Bus Pass In Delhi
लाभ दिल्ली के DTC बस में फ्री पास की सुबिधा
लाभार्थी दिल्ली लेबर कार्ड धारक मजदूर
उदेश्य बढाती महंगाई में मजदूरों को अपने कार्य पर जाने में हो रही
असुबिधा को दूर करना और उनके आर्थिक स्थिति को बढ़ाना.
राज्य / प्रदेश दिल्ली
ऑफिसियल वेबसाईट https://dtcpass.delhi.gov.in/

Delhi Free Labour Bus Pass के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • लेबर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Delhi Free Labour Bus Pass Apply के फायदें

मजदूरों को फ्री बस की सेवा मिलेगी जिससे वह अपने कामो पर समय से और बिना कोई राशी खर्च किये चले जायेंगे.

इस बढाती हुई महंगाई में हर मजदूर अपने महीने में जो बस खर्च 1500 से 2000 तक कर देते थे वह बचा पाएंगे.

दिल्ली सरकार के इस पुण्य कार्य से बजादुर वर्ग दूर दूर तक कार्य करने को जा पाएंगे और अपनी बेरोजगारी को दूर करेंगे.

मजदूर अपने बस खर्च को बचाकर अपने सेविंग को बढ़ने का कार्य कर सकते है अगर वह इसे कही इन्वेस्ट कर दे जैसे की आरडी या SIP Plan को ले सके तो उनके भविष्य का एक अच्छा बचत भी जो सकता है.

Delhi Free Bus Pass के लिए योग्यता

दिल्ली के निवासी होना चाहिए

आपको दिल्ली के लेबर कार्ड होना चाहिए

आपको एक कन्ट्रकशन और बिलडिंग मजदूर होना चाहिए

आपका लेबर कर कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए

Free Labour Bus Pass कहाँ से बनायें

आइयिए जानते है की दिल्ली के कौन कौन से जिलों में बन रहा है Free Labour Bus Pass और कितने सेंटर बनाये गए है.

जी हाँ दोस्तों दिल्ली सरकार ने फ्री लेबर बस पास दिल्ली के इन सभी जोलो में लगभ 34 सेंटरों पर बना रही है.

जिन जोलों में सेंटर बनाये गए है उनमे से कुछ जिला इस प्रकार है.

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिला

दिल्ली लेबर फ्री बस पास कौन कौन ले सकते है

Free Labour Bus Pass In Delhi : आपको Delhi Free Labour Bus Pass लेने वाले कुछ मजदुरो का लिस्ट निचे दिया हु इसी प्रकार के मजदूर दिल्ली सरकार की इस योजना दिल्ली लेबर फ्री बस पास का फायदा उठा सकते है.

  • भवन बनाने वाला मजदूर
  • सड़क बनाने वाला मजदूर
  • बढ़ई
  • लुहार
  • दर्जी
  • चट्टानों तोड़ने वाला मजदूर
  • वेल्डर
  • पलम्बर
  • पुताई करने वाला मजदूर
  • छपर छाने वाला
  • प्लंबर
  • कुँव खुदने वाला मजदूर
  • बांध बनाने वाला मजदूर
  • कारपेंटर
  • इलेक्ट्रिसीयन
  • पलम्बर
  • राज मित्री
  • भट्ठा पर कार्य करने वाला
  • सीमेंट ढोने वाला मजदूर
  • नाला खुदने वाला मजदूर
  • ड्राईवर
  • पेंटर
  • खेत में कार्य करने वाला मजदूर
  • पालदार

दिल्ली में बस पास बनाने लिए Quick Process

  • सबसे पहले आपको DTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है.
  • उसके बाद आपको ऊपर मेनू में Apply For Bus Pass पे क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे सही से भरना है और सेव और कंटिन्यू पे क्लीक करना है.
  • फिर आपको अपना सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट और फोटो को अपलोड करेंगे.
  • और अंत में सभी डिटेल मिलाकर Submit पे क्लिक करेंगे, उसके बाद जो एक्नालेजमेंट आएगा उसे प्रिंट कर के रख लेना है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली लेबर फ्री बस पास ऑनलाइन बनवा सकते है ओभी अपने घर बैठे खुद के मोबाइल या लैपटॉप के जरिये.

Delhi Free Bus pass Online Apply | Free Labour Bus Pass In Delhi

Step#1. आपको सबसे पहले DTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, उसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है.

Step#2. आपको फ्री लेबर बस पास के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आप DTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेगे जो की आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

DTC Bus Service Home Page

Step#3. यहाँ आपको Apply for Bus Pass के आप्शन पे क्लिक करना है जैसे आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है, क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

DTC Bus Pass Form 1

Step#4. इस पहला पेज में आपको जहाँ जहाँ पे रेड स्टार लगा है उस आप्शन को आपको भरना जरुरी है आप ऊपर इमेज में देख सकते है की अगर आप न्यु यूजर है तो आपको Are You Existing Bus Pass User वाले आप्शन में No. पर क्लिक करना है उसके पद E Bus Pass पे क्लिक करना है फिर आपको Cotegory Of Bus Pass में आपको Delhi Building And Other Construction workers को सलेक्ट करना है उसके बाद आपको Submit पे क्लिक करना है जैसे आपको ऊपर इमेज में देखने को मिलाता है.

Step#5. Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

DTC Bus Pass Form 2

Step#6. यहाँ समने खुले फॉर्म में आपको जहाँ जहाँ स्टार (*) है उस कॉलम को भरना है अर्थात आपको क्रमशः नाम,पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, फुल पता, रिलिजन,मोबाइल को सही से भरना है

Step#7. फिर आपको उसके निचे फर्म में Bus Pass Detail को भरना होता है जो की कुछ इस प्रकार होता है. जैसे की निचे फॉर्म में दिखाई दे रहा है.

DTC Free Bus Pass Delhi form 3

Note: यहाँ ध्यान रहे की आपका पीडीऍफ़ का साइज़ 20kb से 100kb के बिच होना चाहिए और साथ ही आपका एक फोटो का साइज़ 20kb से 50kb तक होंना चाहिए

Step#8. इस फॉर्म में आपको सबसे पहले Registration Number के सामने आपको अपना लेबर कार्ड का नंबर डालना है, उसके बाद आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है उसके बाद आपको अपना लेबर कार्ड का स्कैन कॉपी को अपलोड करना है.

Step#9. आपको फिर अपना फोटो को सही ढंग से अपलोड करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में सही तरीका को दिखाया गया है. उसके बाद आपको कैप्चा को भरना है और अंत में Submit पर क्लिक कर देना है

Step#10. सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आजायेगा जिसे वेरीफाई करनते है आपका Acknowledgement आपको मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट कर के रख लेना है

तो इस प्रकार आप दिल्ली फ्री बस पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और कुछ ही दिनों में इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

Your Tube Video

आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए.

दिल्ली फ्री बस पास कौन कौन से बस सर्विस में मान्य रहेंगे?

Delhi Free Bus Pass मुख्यतः दिल्ली के सरकारी बसों में मान्य रहेंगे अर्थात DTC Bus Service में लागु रहेंगे.

Delhi Labour Bus Pass बनाने में कितना पैसा लगता है.

आपको बता दें की आपको दिल्ली लेबर बस पास को बनाने में कोई भी पैसा नहीं लगता है यह सरकार की योर से दिल्ली के लेबर को एक सौगात के रूप में सुरु किया गया है, इस योजना से मजदूर वर्ग काफी प्रसन है.

दिल्ली फ्री लेबर बस पास से कौन कौन रूठ में हम जा सकते है?

आपको बताने में बहुत ही खुसी हो रही है की आप इस योजना के तहत दिल्ली कसी DTC बस सेवा का मजा सभी रूठ के लिए ले सकते है ओ भी फ्री में और आप अपना जॉब को आसानी से बिना खर्च जा सकेंगे.

दिल्ली फ्री लेबर बस पास बनाने के लिए कहाँ जाना होगा?

यदि आपके पास कोई कंप्यूटर या स्मार्ट मोबाइल हो तो आप खुद से दिल्ली फ्री लेबर बस पास बना सकते है और ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद जब आपका लेबर कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तो आप उसे डाउनलोड कर अपने पास रख सकते है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Free Labour Bus Pass In Delhi आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली फ्री लेबर बस पास कैसे बनाये को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Free Labour Bus Pass In Delhi, दिल्ली फ्री लेबर बस पास कैसे बनाये, Delhi Free Labour Bus Pass Online Apply, Delhi Labour Bus Pass Apply,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Free Labour Bus Pass In Delhi से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

6 Comments

Add a Comment
  1. Lever Card se buss pass Date 23/08/2022 ko Apply Kiya Aaj 03/09/2022 hai Abhi tak nahi Bana kaiya kare

    1. Virender Kumar

      Please Aap Apane Najadiki Lagrahe Camp Me Jarur Jayen Aur Apani Samasya Ko bataye
      aapka Offline Card Mil Sakta hai.

  2. On line labour free bus pass Kai bar banane ki kosis ki lekin form submit ke bad reject kar dete hai kya kare kya ye scheme bad ho gai hai

  3. Dhananjay Kumar Shaw

    Mai Dhananjay kumar shaw umar 47 years pita Ram awtar shaw ,Mobile 958*****24,Adhar 748*****309,E SARM CARD 711*****338,E mail dhananjaykumarshawdhananjay@Gmail.com hai,house 157,ph2,syem vihar,najfghar 110043 Ka niwasi hu aur Pavan hans security Tilak nager new Delhi 110018 me security ke post per karyrat hu,kirpya mujhe mere name ki free DTC bus pass banwai jay.

  4. Kejriwal sirf bate banana janta hai maine Kam se kam 10 bar apply Kiya , submitted hone ke bad bhi Bus paas nahi bana

  5. Dear sir
    My name is Amit I am a Lebour worker
    Sir my question?

    Lebour Card e- bus pass
    Kon sa option select karna chahiye
    1)e-bus pass
    And
    2) printer bus pass

    In donu me koun sa option select karna chahiye?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *