Fullerton India Personal Loan Apply करने के लिए आपको मेरे इस पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए, आपको इस पोस्ट में Fullerton India Bank Personal Loan से सम्बंधित सभी जानकारी निचे पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप मिलेगा.
इस पोस्ट में आपको Fullerton India Personal Loan, Fullerton India Personal Loan Interest Rate, Fullerton India Personal Loan Contact Number आदि सभी की जानकारी मिलेगी.
Fullerton India Personal Loan 2023 | फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें
आर्टिकल नाम | Fullerton India Personal Loan Apply |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Amount | 50000 To 2500000 |
Interest Rate | 11.99% To 12.50% PA |
Tenure | 12Month To 60 Month |
Age Limit | 18Year To 60 Year |
Help Line Number | 18001036001 |
इसे भी पढ़े: बंधन बैंक गोल्ड लोन कैसे मिलेगा
Fullerton Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- PAN Card
- Salary Slip Last 3 Months ( If Salaried )
- Bank Statement ( Last 6 Six Month)
- Form 16 OR Income Tax
- Income Proof/Loan Details ( If Self Employee)
Fullerton Personal Loan Eligibility (योग्यता ) क्या है
- यदि आप फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन लेने चाहते है तो आपका Nationality इंडियन होना चाहिए.
- फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए उम्र सीमा 18-60 साल के बिच होनी चाहिए.
- यदि आप Salaried या Self-Employed है तो फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन ले सकते है.
- Fullerton India Personal Loan लेने के लिए आपका मंथली इनकम 20 हजार से 25 हजार कम से कम होना चाहिए जिसमे अर्बन एरिया के लिए 25 हजार और इसके बहर के लिए कम से कम 20 हजार महीने का आय होना चाहिए.
- आपका CIBIL Score 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए
- यदि आप कही पे कार्य करते है तो आपका वर्क एक्सपेरिएंस 1 साल या उससे अधिक होना चाहिए.
Fullerton India Personal Loan Interest Rate और Charges क्या है.
फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट बहुत ही अच्छा है और बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन देता है, आपको बता दें की फुलर्टन इंडिया इंटरेस्ट रेट कस्टमर के क्रेडिट स्कोर, उम्र लिमिट, पहले से बैंक से साथ रिलेसन, आदि बातो पर इंटरेस्ट रेट फिक्स होता है.
Fullerton India Personal Loan Interest Rate 11.99%PA से स्टार्ट होता है. जिसका प्रोसेसिंग फी 6% तक हो सकता है और साथ ही लोन का रीपेमेंट चार्ज 7% तक लग सकता है.
इसे भी पढ़े : HDFC बैंक से ग्रुप लोन कैसे मिलाता है
फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन की जरूरतें
आइये जानते है की आखिर पर्सनल लोन कौन कौन कार्यो के लिए मिलता है या कोई कौन से कार्य के लये पर्सनल लोन ले सकता है.
- Medical Emergencies
- Used Car
- Debt Consolidation
- Higher Education
- Wedding
- Home Renovation
ऊपर दिए गए सभी जरूरतों के लिए आप फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन ले सकते है और अपने कार्यो को कर सकते है.
Fullerton India Personal Loan Customer Care Number & कांटेक्ट डिटेल
आप निचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल पर संपर्क कर के Fullerton India Personal Loan Contact कर सकते है, जो की कुछ इस प्रकार है
- Toll Free Number : 18001036001 पर आप Monday To Saturday कॉल कर सकते है जिसमे पुब्लिक हॉलिडे और फोर्थ सैटरडे को छोड़कर.
- Email ID: namaste@fullertonindia.com पर आप Fullerton India Product And Service से सम्बंधित कम्प्लेन कर सकते है, या फिर कोई भी रिक्वेस्ट या क्युरी डाल सकते है
- Corporate Office Address: आप निचे दिए गए एड्रेस पर अपना कोई भी लिखित सुझाव या कंप्लेंट भी डाल सकते है. जो की कुछ इस प्रकार है-
Fullerton India Credit Company Ltd.
10th Floor, Office No 101, 102 & 103, 2 North Avenue, Maker Maxity, Bandra Kurla Complex, Bandra ( East Mumbai – 400051 Tel. +912241635800, CIN No:U65191TN1994PLC079235
इसे भी पढ़े: आरोहन फाइनेंस समूह लोन कैसे लें
Fullerton India Personal Loan Online Apply कैसे करे
- आपको Fullerton India Personal Loan Online अप्लाई करने के लिए Official Website पर जाना है इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.
- सामने खुले एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सबसे पहले यदि आप Salaried या Self-Employed है वह चुनना है.
- फिर अपना मोबाइल नुम्बर डालना है और आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा वह भरकर फॉर्म में लॉग इन हो जाना है.
- फिर आपके पर्सनल डिटेल को एक एक कर भरना है जैसे नाम, इमेल आईडी, जन्म तिथि, कंपनी का नाम जहा आप कार्य करते है फिर फॉर्म का नाम जिस नाम से आपका विजनेस है,
- सभी डिटेल को सही से भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
- क्लिक करते है आपका डिटेल आपके नजदिकी ब्रांच में भेज दिया जाता है जहा से आपको Personal Loan के स्टाफ ट्रक कर आपके एड्रेस विजित करते है
- सभी प्रोसेस और डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको पर्सनल लोन प्रोवाइड करा दिया जाता है.
तो इस प्रकार आप Fullerton India Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और अपने घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़े: Bandhan Bank Interest Rate | बंधन बैंक का व्याज दर देंखे
Fullerton India Personal Loan Status
Step#1. Fullerton India Personal Loan Status चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
Step#2. ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Loan Application Form Status चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. सामने खुले हुए फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को एक एक कर भरना है और फिर आपके सामने आएगा की आप किस प्रकार का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप वहा Loan Application Related सलेक्ट करना है.
Step#4. फिर आपको Submit My Query/Complant पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते है बैंक के पास आपका रिक्वेस्ट चला जायेगा, बस कुछ समय के बाद आपके मोबाइल पर आपका लोन का स्टेटस चला जायेगा.
तो इस प्रकार आप Fullerton India Loan Application Status Check Online कर सकते है.
Fullerton India Personal Loan EMI Pay Online
Step#1. आपको सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है
Step#2. ऊपर EMI Pay Online के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना लोन अकाउंट नंबर डालना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. सामने खुले बाक्स में आपको अपना Loan Account Number डालना है और फिर Get Payable Amount पर क्लिक करना है
Step#4. क्लिक करते है आपके सामने आपका लोन का इ.एम्.आई. जितना भी होगा वह दिखाई देने लगेगा,
Step#5. फिर आपको Pay Online पर क्लिक कर उस लोन अमाउंट को ऑनलाइन पे कर सकते है आप इसके लिए आपने नेट बैंकिंग या फिर कोई भी पेमेंट मेथड यूज कर सकते है.
इसे भी पढ़े : AU स्माल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें
फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब
Fullerton India Personal Loan Calculator का यूज कैसे करें?
आपको Fullerton Personal Laon Calculator वाला पेज पर जाना है और वहा पर थोडा सा निचे के तरफ स्क्रोल करना है.
फिर आपके सामने पर्सनल लोन कैलकुलेटर दिखाई देगा वहा पर आपको अपना लोन अमाउंट को सलेक्ट करना है. फिर आपको अपना इंटरेस्ट रेट को चुनना है जितने इंटरेस्ट पर आपको लोन मिला है. फिर आपको लोन का समय अर्थात अवधि को चुनना है जितने दिनों के लिए आप लोन लिए है.
सभी प्रोसेस करने के बाद आपको लोन का EMI निचे दिखाई देगा.
फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन कौन कौन ले सकते है?
फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन वह व्यक्ति ले सकते है जो की इंडियन हो, उनका मोंथाली आय कम से कम 20 हजार हो, साथ ही उनका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो और उनका उम्र 18 साल से 60 साल के बिच हो. जो Self Employed/Salaried हो सकते है.
Fullerton India Personal Loan का Interest Rate क्या है?
Fullerton India Personal Loan Interest Rate बहुत है कम है जो की 11.99 से स्टार्ट होता है और इस लोन को लेने में आपको प्रोसेसिंग फी लगता है वह 0%-6% तक हो सकता है जो की कस्टमर के सिबिल के ऊपर निर्भर करता है.