फ्यूज़न मीक्रोफिनांस से महिला ग्रुप लोन कैसे लें | Fusion Microfinance Group Loan Apply 2023

Fusion Finance Mahila Group Loan : महिला ग्रुप लोन लेने के लिए आपको फ्यूज़न के Fusion Microfinance Group Loan Apply वाला पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए.

Fusion Microfinance Group Loan Apply

मेरे इस पोस्ट में आपको फ्यूज़न मीक्रोफिनांस से लोन इंटरेस्ट रेट, फ्यूज़न लोन अमाउंट, लोन के टेन्योर, फ्यूज़न लोन कांटेक्ट नंबर, इत्यादि के बारे में एक एक कर सभी जानकारी लेंगे, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Fusion Finance Mahila Group Loan कैसे मिलेगा

आर्टिकल नाम Fusion Microfinance Group Loan Apply
Loan Amount1000- 90000
Interest Rate19% – 22.95%
Tenure 25Month
Processing Fee1.25%
Age Limit 18Years To 55 Years
Contact Number18001037808
Official Websitehttps://fusionmicrofinance.com

आप इसे भी पढ़े : Sonata Finance से महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है

Fusion Microfinance Group Loan के लिए डॉक्यूमेंट

  • फ्यूज़न का लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/आदि
  • पैन कार्ड/फॉर्म60
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • जॉइंट फोटो
  • ग्रुप ग्रान्टर

Fusion Finance लोन प्रोडक्ट के नाम

  • Microfinance
  • MSME Loan

Microfinance : इस प्रोडक्ट के अन्दर फ्यूज़न फाइनेंस महिला ग्रुप लोन देता है, इसमे भी अलग अलग प्रोडक्ट होते है जो की आपको निचे एक एक प्रोडक्ट के बारे में मेरे इस पोस्ट में पढ़ने को और समझने को मिलेगा.

MSME Loan ( Micro Small and Medium Enterprises) : इस प्रोडक्ट के अन्दर आपको छोटे छोटे विजनेस को करने या उसे आगे बढ़ाने के लिए भी आप फ्यूज़न फाइनेंस से MSME लोन ले सकते है, इसके अन्दर भी अलग अलग प्रोडक्ट आते है जिसके बारे में आपको एक एक कर जानकारी मेरे इस पोस्ट में मिलेगा.

Fusion Microfinance ke Group Loan के प्रकार

  • Income Generation Loans ( IGL)
  • Top Up Loans
  • Emergency Loans
  • Cross Sell Loans

इसे भी पढ़ें : HDFC बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है

Income Generation Loans (IGL) Of Fusion Bank

Income Generation Loans : फ्यूज़न फाइनेंस वैसे महिलाओं को उनके व्यसाय को बढ़ाने के लिए लोन के रूप में सहायता करता है जो की ग्रामीण क्षेत्र से आती है और उन्हें अपने कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए पैसा की बहुत ही जरुरी है.

साथ ही बहुत सरे महिलाओ को आर्थिक सयता देने की प्रथम पड़ाव में जो लोन मिलता है उसे ही इनकम जनरेशन लोन के नाम से जानते है जिससे फ्यूज़न फाइनेंस महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें छोटे छोटे बिज़नस करने के लिए प्रेरित भी करता है.

Top Up Loans Of Fusion Finance

Top Up Loans : यह लोन पहले से जुड़े उन कस्टमर को मिलता है जिन्हें लोन चलते क्रम में उनके बिज़नस में कुछ और पैसे लगाने की जरुरत पड़ जाती है.

अर्थात वे मौजूदा कस्टमर जिनका चल रहे विजनेस में और कुछ बढ़ाना हो या फिर उसमे किसी कारण लोस को ठीक करने के लिए लेती है.

Emergency Loans Of Fusion Microfinance

Emergency Loans : यदि पहले से कोई कस्टमर Fusion Finance के साथ जुड़कर लोन चला रही है और उनके साथ किसी प्रकार की क्षति होजये या किसी को फैमिली में बीमार हो जाये, आदि.

ऐसे परिस्थी में फ्यूज़न फाइनेंस तुरंत उन्हें मरजेंसी लोन देता है ताकि जो कस्टमर के साथ जो कास्ट आया है उससे वे जल्द निपटारा कर अपने परेशानियों से दूर हो जाये.

Cross Sell Loans Of Fusion Finance

Cross Sell Loans : फ्यूज़न फाइनेंस अपने मौजूदा कस्तोमेरों में से जो कस्टमर अपने बिजनेश को आगे बढ़ा लेते है और अपने इनकम को और बढ़ाना चाहते है वैसे ग्राहकों को चुन कर उन्हें और ज्यादा लोन देता है जिससे वे अपने आय को और ज्यादा बढ़ाते है.

Fusion Microfinance Interest Rate

Interest Rate Of Fusion Finance : Fusion Microfinance जितने भी प्रकार के लोन देता है जो की महिला ग्रुप लोन के अन्दर आता है उन सभी का व्याज दर कुछ इस प्रकार से है जो की निचे दिया गया है.

प्रोडक्ट नाम रेट
व्याज दर 19% – 22.95% PA
अधिकतम लोन 90000 तक
प्रोसेसिंग फी 1.25% + GST
Tenure ( अवधि )12 से 25 महिना तक

नोट: मेंबर को लोन का व्याज उसके सिबिल के ऊपर निर्भर करता है, यहाँ व्याज दर घटते क्रम में लगता है.

इसे भी पढ़ें : उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे मिलता है

Fusion MSME Loan Products Name

  1. Unsecured Business Loans
  2. Secured Business Loans
  3. Machinery Loans

Unsecured Business Loans

इस लोन को FMPL भी कहते है आपको इस प्रोडक्ट में छोटे व्यसाइयो के लिए लघु उद्योग लगाने के लिए कम समय में चुकाने वाले लोन को प्रदान किया जाता है. जो की रोजाना इनकम कर इस प्रोडक्ट को आसानी से चला सकते है.

लोन का बिवरण कुछ इस प्रकार है

Loan Features Unsecured Business Loan Benefits Of Unsecured Business Loan
Minimum Loan100000
Maximum Loan500000
Rate Of Interest TypeFixed
Minimum Loan Tenure12 Month
Maximum Loan Tenure36 Month

Secured Business Loans

इस प्रोडक्ट में यदि कोई व्यक्ति अपने छोटे विजनेस को आगे और ज्यादा बढ़ाना चाहता है अर्थात अपने विजनेस में अधिक धन राशी लगाना चाहता है तो उसके लिए अधिक अवधि के लिए इस प्रोडक्ट के ऊपर लोन मिल जाता है.

इस लोन के बारे में निचे के तरफ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है.

Loan Features Of Secured Business Loan Benefits Of Secured Business Loan
Minimum Loan100000
Maximum Loan1000000
Rate Of Interest TypeFixed
Minimum Loan Tenure12 Month
Maximum Loan Tenure120 Month

Machinery Loans

Fusion Machinery Loans : इस लोन को फ्यूज़न फाइनेंस के द्वारा अपने छोटे विजनेस को कुछ इन्वेस्टमेंट कर अलग अलग तरह के मशीन हो लगाने के लिए आर्थिक रूप से सयाहता किया जाता है, ताकि आप अपने विजनेस को और आगे बढ़ा सके इसके लिए जो भी लोन भरने की अवधि होती है वह लम्बा समय तक ले सकते है.

इस लोन को कुछ इस प्रकार रखा गया है जैसे निचे टेबल में देखने को मिलेगा.

Loan Features Of Machinery LoanBenefits Of Machinery Loan
Minimum Loan100000
Maximum Loan1000000
Rate Of Interest TypeFixed
Minimum Loan Tenure12 Month
Maximum Loan Tenure120 Month

इसे भी पढ़ें : बंधन बैंक गोल्ड लोन कैसे मिलेगा

Fusion Microfinance Online Loan Apply कैसे करे

Fusion Microfinance Business Loan Online Apply करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को एक एक कर पढ़ सकते है.

स्टेप#1. सबसे पहले आपको Fusion Microfinance के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक आपको निचे बटन में दिया गया है. आप वहा पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

स्टेप#2. Official Website पर जाने के बाद आपको उसका होम पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Fusion Microfinance Home Page

स्टेप#3. आपको Our Offerings में जाना है और वहा पर MSME पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

स्टेप#4. MSME पर क्लिक करते ही आपके सामने Fusion Microfinance के MSME के जितने भी प्रोडक्ट होते है उन सभी का लिस्ट आपके सामने आजायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Fusion MSME Product Name List

स्टेप#5. यहाँ आपके जरुरत के अन्दर जो प्रोडक्ट आता है आप उसके सामने वाले Apply Now बटन पर क्लिक कर Fusion Microfinance Loan Apply Form भर सकते है, जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देता है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Fusion Microfinance Loan Apply Form

स्टेप#6. ऊपर दिए गए फॉर्म में आपको अपने सभी डिटेल को एक एक कर भरना है और अंत में Submit पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपका Fusion Loan Form Online Apply हो जायेगा और बैंक के तरफ से आपका सभी डिटेल को वेरीफाई करने के बाद आपको लोन के लिए ऑफर दिया जाता है.

तो आप इस प्रकार Fusion Microfinance में ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है. और बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है.

Fusion Microfinance Ke Insurance Partner कौन कौन है

यहाँ बता दे की जितने भी मीक्रोफिनांस ग्रुप लोन देते है तो वे अपने कस्टमर को एक प्रोटेक्शन प्लान बेच देते है जो की उनके लोन का एक Cover होता है कस्टमर के डेथ होने पर.

इस तरह का इन्सुरेंस फ्यूज़न फाइनेंस दो कंपनियों के साथ बेचती है जो की क्रमशः इस प्रकार है

  1. HDFC Life
  2. Kotak Life

इसे भी पढ़े: अपने मोबाइल फ़ोन से अपना बाइक का इन्सुरेंस कैसे करें

Fusion Microfinance Loan Online Pay कैसे करे

Fusion Microfinance Loan Online Pay करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप पढ़े आप खुद से आपने फ्यूज़न मीक्रोफिनांस लोन को ऑनलाइन भर सकते है.

Step#1. सबसे पहले आपको Fusion Microfinance के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद उसके होम पेज में एक आप्शन दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Fusion Microfinance Loan Pay Online

Step#2. ऊपर दाहिने साइड में कोने में आपको Repay Now का आप्शन दिखाई देगा आप उसपे क्लिक करेंगे जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#3. क्लिक करते ही आपके सामने फ्यूज़न फाइनेंस के लोन को ऑनलाइन पे करने का फॉर्म आजायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

Fusion Microfinance Online Loan Pay Form

Step#4. सामने खुले फॉर्म में आपको एक एक कर सभी पूछे गए डिटेल को भर लेने है और अंत में Submit पर क्लिक कर देना है.

Step#5. Submit पर क्लिक करते है आप ऑनलाइन पे के आप्शन पर चले जायेंगे जहा से आप अपने हिसाब से पेमेंट मोड़ चुन कर ऑनलाइन लोन पे कर सकते है.

तो इस प्रकार आप फ्यूज़न मीक्रोफिनांस लोन ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है अपने घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से.

नोट: आप फ्यूज़न मीक्रोफिनांस के लोन पेमेंट करने के लिए Paytm, Phone Pay, Google Pay इत्यादि का यूज भी कर सकते है और अपना लोन को ऑनलाइन प्रोसेस से भर सकते है.

Fusion Microfinance Loan Apply से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)

फ्यूज़न मीक्रोफिनांस में महिला ग्रुप कैसे बनाये?

सबसे पहले आपको 5 से 10 महिलाओं का एक ग्रुप तैयार करना होगा जिन्हें महिला समूह में मिलने वाली सभी सुबिधाओ की जानकारी देने के बाद नजदीकी Fusion Microfinance के ऑफिस में जाना है और वहा महिला ग्रुप लोन के बारे में बात करना है और ग्रुप के महिलाओ का आधार कार्ड वहा जमा कर देना है
सभी दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपका Fusion Microfinance Ladies Group तैयार कर उन्हें आर्थिक रूप से लोन के रूप में सहायता किया जाता है.

Fusion Microfinance Loan Interest कितना लगता है?

फ्यूज़न मीक्रोफिनांस में लोन का व्याज दर 19% से 22.95% तक लगता है जो की घटते क्रम में वार्षिक व्याज होता है. घटते क्रम का मतलब होता है की जब आप किस्ती जमा करते है तो उस लोन का अगला किस्ती में जितना जमा हो जाता है उसका व्याज नहीं लगता है.

Fusion Microfinance Loan Contact Number क्या है?

यदि आपको फ्यूज़न मीक्रोफिनांस के लोन सम्बंधित जानकारी या कोई सिकायत के लिए उसका कांटेक्ट नंबर की जरुरत है तो आप इस नंबर 18001037808 पर कॉल कर लोन से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते है चाहे वह जानकारी लोन लेने के ऊपर हो या फिर लोन भरने के ऊपर, आप फ्यूज़न फाइनेंस के किस भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते है.

MSME Loan का Full Form क्या होता है?

यहाँ पर MSME का फुल फॉर्म होता है Micro Small and Medium Enterprises जो की लगभग सभी स्माल बांको या फाइनेंस कंपनियों के द्वारा इस प्रोडक्ट के ऊपर कार्य किया जाता है और उसे ग्रो करने के लिए आर्थिक शाहायता भी प्रदान किया जाता है.

Fusion Microfinance Loan EMI Calculator उपयोग कैसे करे?

फ्यूज़न मीक्रोफिनांस लोन का EMI कैलकुलेट करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपने पसंद के अमाउंट के ऊपर अपना EMI Calculate कर सकते है
(लिंक यहाँ है )
जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप फ्यूज़न के वेबसाइट पर चले जायेंगे वहां सामने कुले फॉर्म में अपना लोन अमाउंट, लोन का व्याज दर, लोन का अवधि डालेंगे तो आपको निचे उसके सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आजायेगा और साथ ही आपको कौन से महीने में कितना क़िस्त आएगा उसका चार्ट में आपके सामने आजायेगा.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *