Google Pay Loan Apply Online : दोस्तों क्या आप Google Pay चलाते हैं . यदि हाँ तो सायद आपको इस फीचर के बारे में पता नहीं होगा Google Pay Loan Apply Online | जी हा दोस्तों Google Pay Loan Kaise Milega यह जानने की इक्षा आप सभी को भी जरुर हो रही होगी , तो आईये इस आर्टिकल में गूगल पे लोन कैसे ले को अछितरह से स्टेप बाई स्टेप जाने |
Google Pay Loan के बारे में हम जानेंगे उससे पहले हम Google Pay Personal Loan से सम्बंधित कुछ जानकारी ले लेते हैं जो इस प्रकार हैं.
Google Pay Loan Online 2023
आर्टिकल नाम | Google Pay Loan Apply Online |
Age Limit | 18 साल to 55 साल |
जरुरी डॉक्यूमेंट | PAN Card , Aadhar Card और बैंक स्टेटमेंट |
इंटरेस्ट रेट % | 1.33% / M – 2.50 %/M |
Google Pay Loan Kitana Milega | 500000 तक का लोन मिलेगा |
Google Pay Loan App | Google Pay App से ही मेलेगा लोन |
App Download Link | Click Here to Download App |
इसे भी पढ़ें: उत्कर्ष बैंक से लोन अप्लाई करेने के सही तरीका क्या है
Google Pay Se Loan Milta Hai Kya
दोस्तों हम जानते हैं की गूगल पे क्या काम करता है . गूगल पे सभी बांको का पैसा एक बैंक से दुसरे बैंक में UPI या Account और IFSC के मदत से ट्रान्सफर कराता हैं यानी थर्ड पार्टी का काम करता हैं इसी प्रकार अगर कोई पछता हैं की Google Pay Loan Milta Hai Kya तो हम कह सकते हैं की हा मिलाता हैं |
Google Pay Loan Interest Rate 2023
Google Pay Loan भारत के लगभग सभी State में मिलाता हैं साथ ही बाहर के देशो में भी लोन मिलाता हैं , जैसे: Google Pay Loan Kannada , Google Pay Loan Apply Malayalam इत्यादि भी लोग सर्च करते हैं .
लेकिन भारत में Google Pay Loan Interest Rate लगभग 1.33 %/Month हैं . जो की बहुत ही आकर्शक व्याज दर हैं |
Google Pay Loan लेने के लाभ
- आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा
- आप अपने घर बैठे ही इसे अपने पसंद के कंपनी को सलेक्ट कर गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
- बस आपको Pan Number और आधार नंबर के सहायता से लोन मिलेंगा.
- आपका समय जायदा बर्बाद नहीं होगा आपको तुरत अप्रूवल और रिजेक्सन का पता लग जायेगा.
- Loan Approval के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए .
- अगर आपका सिबिल रिपोर्ट सही होगा तो लोन जरुर मिलेंगे, सिबिल स्कोर सही करने के लिए आप इसे पढ़ें
Google Pay Loan Customer Care Number
दोस्तों Google Pay पुरे वर्ल्ड में काम करता हैं लिकिन हमें इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पे बात करना होता हैं इस लीए मैं इंडिया के Google Pay Loan Customer Care Number आपको दे रहा हूँ . जो इस प्रकार हैं .
- Support Mail Id : Support-in@google.com
- Online Support : https://support.google.com/pay/
- Complaint Phone Number : 18889867944
- Customer Service Number : 18004190157
- Toll Free Number : 18554925538
Google Pay Loan (Mobile Se Online Loan Kaise Le)
Online Loan Kaise Le : इसके लिए आईये जानते हैं की Loan Kaise Milega और क्या क्या जरुरी डॉक्यूमेंट देने होते हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ये सभी डॉक्यूमेंट Google Pay Loan के लिए हमें देना जरुरी होता है .
आपको ये भी पढ़े : आधार कार्ड से लोन कैसे लें ऑनलाइन प्रोसेस
Google Pay Se Loan Kaise Le (Quick Process)
- सबसे पहले आपको अपने मोबिले मे Google Pay को खोल लेना है.
- उसके बाद आपको Explore पे क्लिक करना है और आपको Finance वाले आप्शन पर जाना है, और वहा सामने एरो पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर जितने भी कंपनी गूगल पे से फाइनेंस करते है उनके लिस्ट आजायेगा, आपको अपने पसंद के कंपनी के ऊपर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद जो फॉर आएगा उसे भर लेना है और अपने सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप Google Pey से लोन ले सकते है , यदि ऊपर दिए गए Quick Process को समझाने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा निचे दिए गए जानकारी को स्टेप बाई स्टेप पढ़ सकते है.
Google Pay Loan Apply Online 2023
Google Pay Loan Apply Online बहुत ही आसान तरीका हैं इसे हम आपको स्पेप बी स्टेप आपको बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं
स्टेप#1. अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay App open करेंगे उसके बाद गूगल पे के होम पेज पर जायेंगे और निचे के तरफ स्क्रॉल करेंगे Businesses & bills के दाहिने साइड में Explore क्लिक करेंगे. जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा हैं .
स्टेप#2. Explore पे क्लिक करते ही एक पेज कुलेगा उसमे बहुत सरे आप्शन आयेगें उसे ऊपर के तरफ स्क्रोल करते जायेंगे , हमें Finance के आप्शन मिलेगा उसके सामने एक छोटा सा ऐरो होता हैं वह पे क्लिक करेंगे.
जैसे निचे इमेज में दिख रहा हैं.
स्टेप#3. क्लिक करते ही हमारे सामने बहुत सरे फाइनेंस कंपनी , इन्वेस्मेंट कंपनी , और इन्सुरेंस कंपनी का नाम दिखाई देगा जिसके साथ Google Pay Loan के लिए टाईयफ किया हैं .
उसमे से हम अपने हिसाब से फाइनेंस कंपनी को सेलेक्ट करेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
स्टेप#4. यहाँ जितने आइकॉन के निचे Get Credit लिखा हुआ हैं वो फाइनेंस के लिए हैं इसा लिय हम फाइनेंस के ही कंपनी चुनेंगे जैसे मुझे MoneyTap Credit Line से लोन लेना है इस लिए मैं उसी को ऊपर इमेज में चुनकर दिखाया हूँ. आप कोई और भी चुन सकते हैं अपने हिसाब से .
सलेक्ट करते ही हमारे मोबाइल स्क्रीन पे एक पुष्टी बॉक्स आजायेगा जिसमे मुछा जायेगा की क्या आप इसे आगे स्टार्ट करना चाहते हैं . जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.
यहाँ हम Get Started पे क्लिक करेंगे , क्लिक करते ही हमारे सामने एक दूसरा पेज खुलेंगा
स्टेप#5. इस पुष्टि बॉक्स में हमें क्या क्या प्रोसेस हैं वो पता लगता हैं और साथ ही हमें कौन सा डॉक्यूमेंट लगेंगे वो भी पता चलता हैं सभी चीझ समजने के बाद हमें Get Start पे क्लिक करना हैं और फिर हम लोन के एप्लीकेशन को कम्पलिट पेज पे चले जायेंगे .
फिर हमें किस कम के लिए लोन लेना है वो सेलेक्ट करेंगे
स्टेप#6.अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने का आप्शन आयेगे जिसमे हमें अपना आधार कार्ड नंबर , पैन नंबर डालना होगा
- इसके लिए आपके ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , और बेसिक डिटेल्स डालना होगा
- आपका इनकम बिज़नस से या सेलरी से उसे सेलेक्ट करना होगा और अपना PAN Details डालना होगा
- अगर आप पहले से कही से लोन लिए होंगे तो आपको लोँन नहीं भी मिल सकता है वो आपके क्रेडिट स्कोर पे डिपेंड करता हैं .
- फिर अपना लोन प्लान सेलेक्ट करेंगे जैसे लोन कितना लेंगे और कितना दिन के लिए लेंगे
- और उसके बाद आपको कंपनी के तरफ से फ़ोन आएगा
- उसके बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे
- और लास्ट में पैसा हमारे अकाउंट में आजायेगा
Note:- अगर आप पहले से ज्यादा लोन लिए होंगे या किसी लोन में आपका Default होगा तो आपको लोन नहीं मिलेगा.
Google Pay Loan Apply Online से जुड़े सवाल और उनके जबाब
Google Pay Loan कैसे देता हैं ?
Google Pay Loan देने का कम नहीं करता हैं पर थर्ड पार्टी के रूप में कुछ कंपनियों से जुड़कर लोन दिलाने का कम करता हैं .
Google Pay तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे ?
जी हा दोस्तों तुरंत लोन के लिए मात्र Online Google Pay Loan ही हैं जो बहुत सरे ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों से जुड़कर कम करता हैं ये कंपनिया आपको तुरंत लोन प्रदान कराती हैं
Google Pay Loan Interest Rate क्या हैं ?
Google Pay जिस कंपनियों के साथ लोन दिलाता है उस कंपनियों का इंटरेस्ट रेट 1.33 से 2.5 प्रतिसत प्रति मंथ होता है. यह आपके क्रेडिट स्कोर पे निर्भर करता है.
Google Pay Loan के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देना होता है?
इस लोन के लिए Aadhar Card , PAN Card , Bank Statement , Mobile number और Email Id लगता है.
Google Pay कितना तक लोन देता हैं ?
गूगल पे 5000 से लेकर 500000 तक लोन देता है.
निचे दिए कमेन्ट बॉक्स में आपना सवाल जरुर पूछे
आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल Google Pay Loan Apply Online आपको पसंद आया होगा . और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Google Pay Loan Kaise Le (गूगल पे लोन कैसे ले ) के संबंध में वो क्लियर हो गए होंगे. ,
जैसे : google pay loan kaise le, google pay loan apply online, google pay loan, google pay personal loan, google pay loan offer, loan kaise le mobile se, loan , kaise milega, online loan apply, online loan apply, mobile se loan kaise lete hain, aadhar se loan kaise le, aadhar card loan kaise le, इत्यादि.
यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं Google Pay Loan Apply Online से संबंध में तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरुर बताइए , मैं आपका रिप्लाई जल्द से जल्द दूंगा.
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिए
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
- इसे भी पढ़िए –
- बंधन बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से लोन कैसे लें
- BPL वालों के लीए (कबीर अंत्येष्टि योजना )
- बंधन बैंक भर्ती
Very nice sir ji
धन्यवाद आपका !
Bineet kumar
Kisi ko abhi tak mila hai ki nahi
Satyasheel Bandhu G
aap online Lon ki prakriya ko janate hai to aapko pata hona chhahie ki aapka Civil Score sahi hona chahie anyatha aapko loan nahi melega.
is karan ho sakta hai ki aapka application Reject ho gaya hoga. aur aap is post se santust nahi ho paye honge
mujhe is aap ke jariya loan mila hai is liye aapko apane post me maine is process ko likha hai.
thanks for Visite My Site
amantech.in
well come
Hardi Dali
thank for vijit bandhan bank bharti artikal in amantech.in
Busness loan
Business Loan bhi milata hain aapko amantech.in pe jo article nikala hai uska step ko flow kariye.
Village badhauna ps chainpur dt caimur bhabua bihar.number 8092956149
Please Flow My Article
thanks Bro
humeapka article padhkar bahut adchha laga.
sir mai google pay loan ke bare me search kar reha tha aapke dvara di gyi jankari bhaut achhi hai