Grow App Pe Share Kaise Sell Karen 2023 | Grow App Me Trading Kaise Karen

आइए इस आर्टिकल के जरिये Grow App Pe Share Kaise Sell Karen को जनाते है, ग्रो ऐप भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला और बहुत सहज से चलने वाला ऐप है. तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए गई क्यों की इस आर्टिकल के जरिये हम ग्रो ऐप से पैसा कैसे कमाते है उसे भी सीखेंगे.

Grow App Pe Share Kaise Sale Karen
Grow App Pe Share Kaise Sale Karen

Grow App Pe Share Kaise Sell Karen ( ग्रो ऐप पे शेयर कैसे बेचें )

आर्टिकल नाम Grow App Pe Share Kaise Sell Karen
लाभ Grow App Se Trading Sikhana
लाभार्थी भारत में रहने वाले सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से ऊपर है.
उदेश्य शेयर बाज़ार में पैसा लगाना और पैसा कमाना
Grow App Customer Care Number9108800604 ( Monday To Friday 09Am To 07 Pm
Saturday 09Am To 02 Pm
Official Website http://groww.in

Groww App Intraday Treding, ग्रो ऐप में इंट्राडे कैसे करे?

Grow App Pe Share Kab Sell Karen ( शेयर कब सेल करें )

  • ग्रो ऐप के जरिये शेयर को बेचना और खरीदना बहुत ही आसान है क्यों की इस ऐप के जरिये आपको उस कंपनी या फॉर्म का प्रॉफिट या लौस एक नीद से लेकर पांच साल या उससे भी अधिक दिन तक का ग्राफ आपको बहुत ही सहज तरीका से दिखाया जाता है.
  • आप ग्राफ को देख कर उस कंपनी का शेयर फायदा कर रहा है या घटा आसानी से समझ लेंगे.
  • अगर आपको लग रहा है की उस कंपनी या फॉर्म का ग्राफ सही चल रहा है और कुछ दिन से डाउन हुआ है तब उस कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आप निवेश कर सकते है.
  • और जब आपको लगे की कंपनी का शेयर आपके खरीदने वाले रेट से ज्यादा हो गया तो आप इसे सेल कर सकते है .
  • यदि आच्छा ग्रोथ वाली कंपनी हो तो आपको कुछ समय ज्यादा तक उसमे निवेश करना चाहिए .

नोट: शेयर बाज़ार जोखिमो की आधीन है इस लिए कोई भी शेयर लेते समय उस कंपनी का ग्राफ या उसके बारे में सही से पता लगा कर ही उसका शेयर खरीदें.

Grow App Kya Hai In Hindi | Grow App Se Paise Kaise Kamate Hai 

आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के ग्रो ऐप क्या है?, ग्रो ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं, ग्रो ऐप सेफ है या नहीं, ग्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें, जैसी जानकारी आपको दी गई है यदि आप इन सभी जानकारी को लेकर इंट्रेस्टेड है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारी ले सकते है.

Groww App Charges In Hindi | ग्रो ऐप चार्जेज क्या है.

दोस्तों मैं आपको यहाँ बतादू की ग्रो ऐप पे अकाउंट खोलने में कोई चार्ज नहीं लगता लिंकि कुछ ऐसे भी जगह है जहा माहे कुछ चार्ज देना होता है जो की इस प्रकार है.

ग्रो ऐप एनुअल चार्ज 30 से 60 रुपये तक लगता है जो की और कंपनियों और ऐप से बहुत ही कम होता हिया.

कोई भी शेयर और खरीदने और बेचने पे हमें 0.00325% तक चार्ज देना होता है. जोकि न के बराबर होता है.

80 से 100 रुपये तक कोरियर चार्ज होते है और GST 18% होता है .

इंट्रा डे पे 0.030 % चार्ज लगता है.

कुछ चार्जेज हिडेन होते है. इस लिए शेयर खरीदते समे इसकी जानकारी अछितरह से जरुर लेलेना चाहिए.

 Grow App SIP Withdrawal Process | SIP Withdrawal कैसे करें

ऊपर लिंक पर क्लिक कर आप ग्रो ऐप में सिप (SIP) कैसे निकले को स्टेप बाई स्टेप जन पाएंगे, अगर आपको Grow App SIP Withdrawal Process को जानना है तो आप उपर लिंक पर जा सकते है.

Grow App Me Investment Kaise Kare In Hindi

  • सबसे पहले आपको ग्रो ऐप को डाउनलोड करना है, इसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर आप ग्रो आप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
  • ऐप Download करके के बाद आपको KYC को पूरा करना हैं इसके लिए आपको ऊपर लिंक पर सभी जानकारी आपको दिया गया है.
  • फिर ग्रो ऐप के वैलेड में काश लोड करना है जो की मिनिमम 500 रूपए होता है और वोभी जो बैंक खता आप ग्रो ऐप से लिंक किये होंगे उसे बैंक से आप ग्रो ऐप में पैसा डाल सकते है या निकाल सकते है.
  • उसके बाद आपको स्टॉक में जाकर अपने कंपनी को सलेक्ट करेंगे जिसके ग्रोथ ग्राफ में अच्छा दिखाई दे रहा हो.
  • फिर जितना शेयर खरीदना है उतना लिखेंगे और Market Value ही रहने देंगे
  • आपके नाम पर शेयर दो से तिन दिन में आपके ग्रो ऐप में आपके स्टॉक दिखाई देने गलेगा.

तो इस प्रकार आप ग्रो ऐप में इन्वेस्टमेंट कर सकते है और अपने मरजी से इसे सेल भी कर सकते है.

Grow App Pe Share Kaise Sell Karen ( ग्रो ऐप से शेयर कैसे बेचे ) Quick Process

  1. आपको अपना ग्रो ऐप ओपन करना हैं और Stocks में जाकर उसके Dashboard में जायेंगे जहा आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर दिखाई देंगे.
  2. वहा जिस कंपनी से जितना शेयर बेचना है उतना सलेट करेंगे
  3. सेल पर क्लिक करेंगे और वहां Price में Market हि रहने देनगे.
  4. फिर आपको Tpin और OTP Verify करना होता है उसे करेंगे.
  5. यदि आपको Tpin नहीं पता होगा तो आपको Request New TPIN पर क्लिक कर अपने मोबाइल पर टी-पिन माँगा सकते है और उसे डालकर आप ग्रो ऐप से शेयर बेच सकते है.

तो इस प्रकार आप ग्रो ऐप से शेयर बेच सकते है जो की आपके वैलेड में दो या तिन दिन में पैसा आजाता है. यदि आपको ऊपर दिए गए जानकारी से स्पस्ट नहीं समझ पा रहे है तो आप निचे दिए गए स्टेप को जरुर पढ़िए.

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदें ऑनलाइन प्रोसेस

Step#1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ग्रो ऐप को खोलना हैं और वहा होम पेज पर Stocks पे क्लिक करना और फिर Dashboard में जाना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Grow App Home Page

Step#2. यहाँ सबसे पहले आपको Stocks पे क्लिक करना है स्टॉक में क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कंपनी का शेयर आपके सामने प्राइस के साथ आजायेगा आप उसमे से जो शेयर खरीदना चाहते है उसे सलेक्ट करें

यदि लिस्ट में कोई शेयर नहीं मिल रहा है तो आप ऊपर Serach Gworw में सर्च कर अपने मन पसंद कंपनी को चुन सकते है .

Step#3. कोई भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले आपको उसका ग्राफ को क्रमशः D ( Day Wise), W ( Week wise) M ( Month wise) 1Y ( one Year ) इत्यादि को देख लेंगे की उस कंपनी का ग्राफ Loss में जा रहा है या फिर Profit में,

आपको ग्राफ कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Grow App Share Graph

Step#4. यहाँ पर ग्राफ में एक साल कर ग्राफ देखने में पता चल रहा है की कंपनी का ग्राफ ग्रो किया है इसी तरह दो साल , तिन साल की ग्रो भी देख लेंगे अगर ग्रो सही लगे तो Buy पे क्लिक कर जितना शेयर खरीदना है उसतन खरीद सकते है.

Buy पे क्लिक करते ही आपके सामने खुक इस प्रकार पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Share Buy Page

Step#5. यहाँ BUY पे क्लिक कर आप शेयर खरीद सकते है अगर आपके ग्रो ऐप के वालेड में पैसा नहीं रहेगा तो आपको पहले मोनी ऐड करने का आप्शन आएगा फिर आप शेयर बाई कर सकते है.

BUY करने के दो या तिन दिन के बाद आप जितना शेयर ख़रीदे होंगे आपके Dashbord में दिखाई देने लगेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Grow App Dashboard

Step#6. यहाँ Dashboard में आप देखेंगे की एक शेयर आज करीदे है इस लिए ऊपर पेंडिंग में दिखाई दे रहा है और निचे पहले से ख़रीदे हुए शेयर का लिस्ट दिखाई दे रहा है ,

तो इस पारकर आप ग्रो ऐप से शेयर खरीद सकते है. ओभी अपने मोबाइल के सहारे घर बैठे.

Grow App Pe Share Kaise Sell करें ( ग्रो ऐप से शेयर बेचने का तरीका )

Step#1. आपको Daishboard में दिखाई दे रहे शेयर के लिस्ट में से जिस कंपनी का शेयर को बेचना है उसे आप सलेक्ट करें , यानि उसके ऊपर क्लिक करें .

Step#2. यदि अच्छा रेट मिल रहा है तो आप उसे Sell पर क्लिक कर उसे बेच सकते है. सेल पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Gro App share Sell Page

Step#3. यहाँ Verify Sell पर क्लिक करने से पहले आपको ऊपर कितना शेयर बेचना है उसे सलेक्ट करना है फिर कौन सी कंपनी के जरिये बेचना चाहते है उसे सलेट करे, Price Limit आप जितने रेट पर बेचना कहते है उतना रेट सेट कर सकते है या फिर Market सलेक्ट कर करकेट के रेट अनुसार छोड़ देंगे उसके बाद Verify Sell पर क्लिक करेंगे.

क्लिस्क करते ही आपके सामने OTP Verification Page खुल जायेगा जिसे जैसे निचे इमेज में दिखाई देरहा है.

Grow App TPIN Verify Page

Step#4. यदि आपके पास पहले से ही TPIN है तो आप VERIFY USING TPIN & OTP पे क्लिक करना है और अपना टी-पिन डालकर और मोबाइल पर आये OTP डाल कर आप अपने शेयर को बेच सकते है.

Step#5. यदि आपके पास TPIN नहीं है तो आप निचे Request New TPIN क्लिक करना है आपका पैन नंबर दिखाई देगा आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर TPIN आजायेगा जिसे सेव कर रख लेना है उसके यूज कर आप अपना शेयर बेच सकते है.

तो इस प्रकार आप ग्रो ऐप पे शेयर बेच सकते है ओभी अपने मोबाइल के जरिये घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

शेयर बेचने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

Grow App se Share Sell करने में कितना चार्ज लगता है.

ग्रो ऐप से शेयर बेचने में आपको 0.05% Of Trade Value और 20 रुपया ब्रोकेज चार्ज लेना होता है.

ग्रो ऐप से शेयर सेल करने के कितने दिन के बाद पैसा खता में आता है?

यदि आप ग्रो ऐप से शेयर सेल करते है तो उसका पैसा आपके खाते में दो से तिन दिन के भीतर आपके खाते में आजाता है.

Groww App से शेयर शेल कैसे करें?

यदि आप किसी कंपनी का शेयर ख़रीदे है और आप चाहते है की उसे बेचे तो आप अपने ग्रो ऐप में पहले स्टॉक वाला आप्शन में जाना है और फिर वहा पर डैशबोर्ड में अपने पहले से ख़रीदे शेयर के ऊपर क्लिक करना है और फिर आपके पास उसका रेट और बेनिफिट दिखाई देगा फिर आपको सेल पर क्लिक करने के बाद उसे बेच सकते है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में सवाल जरुर पूछे

आश करता हूँ की मेरे यह आर्टिकल Grow App Pe Share Kaise Sell Karen या Grow App Se Paise Kaise Kamate Hai, आपको पसंद आया होगा और आपको मन में जो भी डाउट होगा Grow App Me Trading Kaise Karen, से सम्बंधित सारे क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Grow App Pe Share Kaise Sell Karen, Grow App Se Share Kaise Khariden, Grow App se Paisa Kaise Kamate Hai, Grow App Kya Hai, Grow App Share Sell Charge, Grow App Me Trading Kaise Karen, etc.

यदि अभी भी आपके मन में Grow App Me Trading Kaise Karen से सम्कोबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

अब आपकी बरी कृपया शेयर करुर कीजिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

8 Comments

Add a Comment
  1. Mere grow app me share sell nehi ho pa reha h kya kru

    1. Sanjy G

      Aap Mere Post Ko Dhyan se Padhiye aur Fir
      Aap Dtry Kare

      aapko bata de ki Grow Aap se Share Shale karane ke liye aapko sabase pahale TPIN Banana hota hai jo ki aapko is articla me mil jayega.

      Aur Jo Charge Amount lagata hai o hai minimum 20 Rupees.

  2. KANHAIYALAL GURJAR

    Sir share ko lambe samay tak kaise hold krte h
    Vha to validity me to DAY ya IMMEDIATE likha aata h

  3. Ajit kumar sharma

    Your suggestion and information is very good, thank you very much for this.

    1. Thanks Sir

      Thaks For Visit My Site
      amantech.in

  4. Sir mere all order me sow ho raha Hai 14 shares but jab me shares ko sell kar raha hu to shares0 dikha raha h…essa kyu ho raha h ky me vo sell nhi kar sakta ky

    1. Ashish Kumar G
      AApko Agar Share Sell Karane me Koi Technical Issue AAti hai to aap
      Grop App Ke Customer Care Me sampark kar sakte hai.

  5. Grow app me tranding kese karte he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *