Groww App Intraday Treding 2023, ग्रो ऐप में इंट्राडे कैसे करे?

Groww App Intraday Treding : दोस्तों इस पोस्ट में आपको ग्रुप ऐप में इंट्राडे कैसे किया जाता है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी मिलने वाली है.

साथ ही आप इस पोस्ट के जरिये सीखेंगे की इंट्राडे ट्रेडिंग का नियम क्या है, इंट्राडे ट्रेडिंग का टाइम क्या है, इंट्रा डे ट्रेडिंग का स्टॉक कैसे चुने, इंट्रा डे ट्रेडिंग टिप्स जैसे बहुत सारी जानकारियां तो आप मेरे इस पोस्ट में अंत तक बने रहे और अच्छे से पढ़ें.

Groww App Intraday Treding

Best Intraday Trading Apps ( इंट्राडे करने के लिए सबसे अच्छे ऐप )

क्रम सं0 ऐप के नाम
1Groww App
2Zerodha
3Angel One
4Upstox
5Share Khan
6Motilal Oswal
75Paisa
8Paytm Money
9HDFC Securities
10ICICIdirect

इसे भी पढ़ें: ग्रो ऐप से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है हिंदी में जानकारी

इंट्रा डे क्या है? (About Intra Day)

Stoxs Market का ऐसा ट्रेडिंग प्रकिया जिसमे आपको एक ही दिन के अंदर शेयर को खरीदना और बेचना होता है, इसमे आपको कुछ फीचर मिलते है जो की कुछ इस प्रकार है

  1. IntraDay Margin
  2. First Sell Then Buy
  3. Auto Square Off
  4. Stop Loss

IntraDay Margin : इस फीचर के अंतर्गत आप के पास जितने भी अकाउंट बैलेंस होते है उसके 5 गुणा इन्वेस्ट कर सकते है, इसे ही Intraday Margin कहते है, आपको इसके लिए अपने ब्रोकर को कुछ चार्ज देने होते है जो की बहुत ही कम होता है.

First Sell Then Buy : आप इंट्रा डे में बिना शेयर ख़रीदे ही पहले उसे बेच सकते है और जब उसका रेट आपके द्वारा सेल किये रेट से कम हो जाये तो उसे फिर से खरीद कर प्रॉफिट बुक कर सकते है.

इस फीचर को Short Sell भी कहते है जो की काफी फेमस होता है, इसमे जब आपको लगे की कसी भी शेयर का प्राइस आब डाउन होने वाला है तो आप उसे पहले Short Sell कर अच्छा प्रॉफिट होने पर Exit हो सकते है.

नोट: यहाँ यह पता लगता है की यदि कोई कंपनी का शेयर प्राइस डाउन हो या फिर ऊपर हो आप दोनों ही स्थिति में प्रॉफिट कर सकते है. जैसे: जब डाउन हो तो शोर्ट सेल करके और जब ऊपर जाये तो उसे बाई करके प्रॉफिट ले सकते है.

Auto Square Off : यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिये यदि आप इंट्रा डे ट्रेडिंग किये है और उसके निर्धारित समय के अन्दर आप उससे Exit नहीं हुए तो आपका ब्रोकर उसे Auto Square Off कर देता है जिसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होता है.

Stop Loss : यदि आप ग्रो ऐप से इंट्राडे ट्रेडिंग किये है और आपको लगता है की इस ट्रेडिंग में शेयर लोस भी दे सकता है तो आप Stop Loss के आप्शन के जरिये अपने बुकिंग प्राइस के ऊपर एक लोस अमाउंट सेट कर सकते है, जिससे यदि आपका शेयर ज्यादा लोस के तरफ जाये तो यह आपके द्वारा फिक्स किया गए अमाउंट पर ही Auto Exit हो जाये और आपको ज्यादा लोस होने से बचा सके.

नोट: ऊपर दिए गए सुबिधा लगभग सभी ब्रोकर ऐप में होता है जो की इस पोस्ट में आपको दिया गया है.

ग्रो ऐप से इंट्रा डे ट्रेडिंग का नियम

  1. सबसे पहले आपको ग्रो ऐप में डीमेट अकाउंट खोलना होगा.
  2. उसके बाद ट्रेडिंग वाला आप्शन में जाना है और अपने मन पसंद स्टॉक्स को सलेक्ट करना है.
  3. फिर उसके चार्ट को अच्छा से देखना है और सही समय का इन्तेराज करना है.
  4. जब आपको लगे की अब उस स्टॉक में कुछ चेंजिंग होगा तो आप उसे बुक कर सकते है.
  5. फिर आपको अपमे होल्डिंग वाले आप्शन में देखते रहना है की आप कब अच्छे प्रॉफिट बुक कर रहे है.
  6. जब आपको अपने अनुभव के अनुसार अच्छा प्रॉफिट मिले तो आप उससे Exit हो सकते है और अपने प्रोफ्फित को बुक कर सकते है.
  7. या फिर आपके अनुभव के उल्टा यदि हो जाये तो आपको फिर भी कम से कम Loss बुक कर के Exit हो सकते है.

नोट: यदि आप इंट्रा डे में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप मार्किट ओपन होने के समय (09:15) से मार्किट बंद होने के समय से पहले (03:15) आपको किसी भी गल में exit होना ही होगा, चाहे आप प्रॉफिट में हो या लोस में.

नोट2: यदि आप समय से पहले Exit नहीं होंगे तो आपको आपके ब्रोकर द्वारा exit करा दिया गायेगा और उसके लिए आपको 50 रूपए या इससे ज्यादा भी फाइन भरना होता है.

इसे भी पढ़ें : ग्रो ऐप के जरिये SIP Withdrawal कैसे किया जाता है ऑनलाइन प्रोसेस जाने

Groww App Intraday Margin कितना मिलता है?

यदि आप ग्रो ऐप में अपना डीमेट अकाउंट बनाये है और उसके अन्दर आप Intraday करना चाहते है तो आपको इसके मार्जिन वाला सुविधा के बारे में जाना बहुत ही जरुरी है.

Intraday Margin : इसका मतलब होता है की यदि आपके पास 1000 रुँपये है स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए और आप इसे इंट्राडे में ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको 5000 तक का ट्रेडिंग का अनुमति मिल जाता है, इसे ही मार्जिन कहते है.

Groww App अपने कस्टमर को 5X मार्जिन देता है और उसके लिए आपसे कुछ चार्ज लेता है जो की 20 रूपए या फिर 0.20% होता है. चाहे आपको प्रॉफिट हो या लोस आपको मार्जिन चार्ज देना ही होता है.

Groww App Intraday Brokerage Charges क्या है

यदि आप ग्रो ऐप के जरिये आप इंट्राडे करते है तो आपको ब्रोकरेज चार्ज देना होता है, इसका मतलब यह हुआ की यदि आप ग्रो आप के फीचरयूज करते है जैसे: चार्ट देखना, केंडिल देखना, स्टॉप लोस का यूज करना आदि सुबिधाओ के लिए आपसे ग्रो ऐप कुछ चार्ज करता है जो की 0.03% होता है.

यह चार्ज ग्रोप ऐप में मिलने वाले सभी सुबिधाओ और आपको स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने के लिए जो बिचवनीय चार्ज होता है वही ब्रोकरेज चार्ज कहलाता है.

Groww App Intraday Timing क्या है?

Intraday : इसके नाम से ही पता लग रहा है की यह एक दिन का खेल है अर्थत आपको इसमे आपको एक ही दिन में अपने स्टॉक्स को खरीद और बेच कर देना है.

इंट्राडे के लिए ग्रो ऐप जो टाइम देता है अपने कस्टमर को वह है 09:15 सुबह से 03:15 साम तक.

आपको जब भी ग्रो ऐप में इंट्राडे करना होगा ऊपर दिए गए समय के भीतर ही अपना खरीदारी और बिक्री को पूरा करना होगा यदि आप इस समय को पर कर देते है और आप exit नहीं होते है तो आपको आपके ब्रोकर के द्वारा Auto Square Off कर दिया जाता है जिसके लिए आपका ब्रोकर अलग से चार्ज लेते है.

Intraday Auto Square Off Charge

Groww App Auto Square Off Charge : यह चार्ज उन कस्टमर्स से लेते है जो इंट्रा डे में इंट्री कर चुके है पर किसी कारण वे उससे exit नहीं हो पाए और उनका निर्धारित समय पर हो गया हो, इस परिस्थिति में ग्रो ऐप आपसे अलग से कुछ चार्ज लेत है जो की 50 से 60 रूपए तक हो सकता है.

Groww App Se Intraday Treding कैसे करें

  • सबसे पहले आपने मोबाइल में ग्रो ऐप डाउनलोड करना होगा
  • फिर आपको उसमे अपना डीमेट अकाउंट खोलना होगा
  • जब डीमेट अकाउंट ओपन हो जाये तो आपको अपने ग्रो ऐप के डैस बोर्ड में जाना है और आपने मोबाइल के निचे के तरफ आपको Stocks का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको अपने पसंद के कंपनी के स्टॉक्स हो एक वाच लिस्ट में ऐड कर उनको एनेलाईस करना होगा.
  • जब आपको किसी भी स्टॉक्स में कुछ हलचल दिखे अर्थत आपको लगे की इसमे आब उछाल या गिरावट होगा तो आप उसमे इंट्री ले सकते है.
  • और अंत में आपना सही समय और अच्छा प्रॉफिट होने पर आप आपने इंट्रा डे ट्रेडिंग से exit हो सकते है.

तो इस प्रकार आप ग्रो ऐप के जरिये इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है और प्रॉफिट कमा सकते है ओ भी अपने मोबाइल फोने के जरिये अपने घर बैठे.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Groww App Intraday Trading से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)

Q. ट्रेडिंग कैसे सीखें?

Ans. यदि आप ट्रेडिंग सिखाना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी भी ब्रोकर ऐप में अपना डीमेट अकाउंट खोलना होता है, फिर आपको हर रोज अपने पसंद के स्टॉक्स का चार्ट को देखना है और ऑनलाइन यूट्यूब के जरिये सभी कैंडिल के बारे में एक एक कर समझा होता है.
फिर आपको कसी भी ट्रेड को एक पेपर ट्रेड करना होता है और देखना होता है की आपका अनुभव कितना सक्सेज हो रहा है. ऐसे बार बार करना है
कभी भी आपको डायरेक्ट ट्रेड नहीं करना चाहिए.

Q. इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम क्या है?

Ans. इंट्रा डे ट्रेडिंग में आपको एक ही दिन में अपने शेयर को खरीद और बिक्री करना होता है, यदि आप किस शेयर को आज के डेट में खरीद लिए तो आपको आज ही बेचना होता है. अगर किसी भी कारण आप उस शेयर को बेच या खरीद नहीं पाएंगे तो आपका ब्रोकर उसे ऑटो स्क्वायर कर देते है और आपको आपने ट्रेड से exit कर देते है इसके लिए वे अलग से 50 रूपए या उससे ज्यादा फाइन भी कर सकते है.
आप इंट्राडे ट्रेडिंग के अन्दर बिना खरीदारी के ही अपने स्टॉक्स को बेच सकते है और जब रेट ज्यादा होगा तो उसे फिर से खरीद सकते है. इसे ही शोर्ट सेल कहते है.

Q. इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम क्या है?

Ans. ग्रो ऐप के सभी यूजर के लिए इंट्राडे के लिए टाइमिंग कुछ इस प्रकार है
ओपन टाईम : 09:15AM
Exit Time : 03:15PM
Auto Square : 03:30PM
आप ऊपर दिए गए टाइम के अनुसार 09:15AM से 03:15PM के अन्दर अपने हिसाब से आप ट्रेड खरीद और बेच सकते है. यदि आप इन दिए गए टाइम के अन्दर आप अपने ट्रेड से exit नहीं होंगे तो आपका ब्रोकर ऐप अर्थात ग्रो ऐप आपको Auto Square कर देगा और उसके लिए आपसे 50 से 60 रुपये तक चार्ज कर सकता है.

Q. पेपर ट्रेडिंग कैसे करे?

Ans. पेपर ट्रेडिंग विगनर के लिए होता है, और यह टेकनिक बहुत ही अच्छा और अनुभवी बनाने के बहुत ही सपोर्ट करता है.
इसमे आपको बिना पैसा लगाये केवल चार्ट देखना है और एक पेपर पर अपने अनुभव को लिख कर ट्रेड लेने है और एक निश्चित समय पर उससे exit होना है और फिर देखना है की आप कितना अच्छा ट्रेड कर रहे है.
यदि आप नए है तो ऐसे कम से कम 2 महीने से 3 तिन महीने तक करना है कोई जल्दबाजी नहीं करना है, इसे सिखने के लिए आपको गूगल और यु ट्यूब का इस्तेमाल भी करना है.

Q. इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने?

Ans. सबसे पहले आप किस प्रकार के ट्रेड में स्टॉक लेने चाहते है उससे सम्बंधित कुछ कंपनियों को चुन ले और उसको वीकली, मोंथाली, और डेली के चार्ट पर देख ले की कैसा पोर्फोर्म कर रहा है, यदि आपको अच्छा लगे तो आपको उसे वाच लिस्ट में ऐड कर ले ऐसे कर आप कुछ अच्छे कंपनी को अपने वाच लिस्ट में ऐड कर ले और जॉब ट्रेड का टाइम हो को उसे कम से कम एक घंटा तक उन सभी को वाच करे फिर अपने स्टाक को बुक कर सकते है.


The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *