Home Loan Kaise Le In Hindi 2023, होम लोन की क्या प्रक्रिया हैं?

यदि आप परन्तु घर बनाने के प्लान तो हम करते है उस समय हमारे सामने पैसा का समस्या आता है, तब हम सोचते है की Home Loan Kaise Le, होम लोन की क्या प्रक्रिया हैं, होम लोन कैसे मिलाता है, Ghar Banane Ke Liye Loan Kaise Le, Home Loan Koun Si Bank De Rahi Hai, इत्यादि . तो दोस्तों आप सको कही जाना नहीं हैं बस मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपका सारा सवाल का जवाब इस आर्टिकल में जरुर मिल जायेगा |

होम लोन कैसे लें .

Home Loan Ke Liye Jaruri Document , होम लोन के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता हैं |

दोस्तों सबसे पहले आईये जानगे है की Home Loan Ke Liye Jaruri Document क्या है, और होम लोन के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता हैं |

डॉक्यूमेंटसेलराइड सेक्फ़ एम्प्लोयेड प्रोफेशनल सेल्फ एम्प्लोयेड नॉन प्रोफेशनल 
application Form With Photograph Duly Signed ✓ ✓ ✓
Identity, Residence and Age Proof ✓ ✓ ✓
Last 6 Months Bank Statements ✓ ✓ ✓
Last 3 Months Salary Slips ✓ ✓ ✓
Processing Fee Cheque ✓ ✓ ✓
Form 16 / Income Tax Returns ✓ ✓ ✓
Proof Of Bussiness Existance ✓
Business Proline ✓
Education Qualification Certificate and Proof of Business Existance Top 10 Term Insurance Plans ✓ ✓
Last 3 Years Income Tax Returns with Compulation of Incomme ✓ ✓

ऊपर दिए कए चार्ट में हम Salaryed Person , Professional Business, और Non Professional Business के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगता है. इस सभी डाउट को क्लियर किया है.

नोट:- सबसे कम डॉक्यूमेंट सेलराइड वाले व्यक्ति को देना होता है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

होम लोन स्कीम

होम लोन स्कीम : इसके अन्दर प्रधान मंत्री द्वारा चलाया गया स्कीम आता है जिसके जरिये हमें Home Loan Pe Subsidy मिलाता है, इस स्कीम का नाम है, PM Awash Yojana, यह योजना केवल सहरी क्षेत्र के लोगों के लिए ही मिलाता है.

दूसरी बात Home Loan Skim अन्दर वे भी सारा अनुदान आजाता है, जो सभी बैंक के अलग अलग ऑफर्स होते है. जैसे की यदि आप सेलेरईड हैं और आपकी कंपनी का वैल्यू बहुत अच्छी हैं तब भी आपको बैंक के तरफ से होम लोन स्कीम मिलाता है.

Home Loan Kaise Le In Hindi | होम लोन की क्या प्रक्रिया होती हैं ?

हमें बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही हैं की Home Loan Kaise Le In Hindi या होम लोन की क्या प्रक्रिया होती हैं.

दोस्तों हम अपने सुबिधा के अनुसार किसी बैंक में Home Loan Apply कर देते हैं उसके बाद बैंक द्वारा हमारे डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन किया जाता है जो इस प्रकार से होता हैं .

1. Financial Checking For Home Loan

Financial Checking For Home Loan के अन्दर बैंक हमारे बैंक स्टेटमेंट को चेक करती हैं और हमारे फाइनेंस रिलेटेड और सेविंग से रिलेटेड सभी तरह के जानकारी को देखती हैं .जैसे कुछ निम्न हैं

1.1 Bank Statements for Home Loan

  • Transactions- Business Activity, Savings, Credit, Investing : Bank Statements For Home Loan के लिए बैंक स्टेटमेंट्स के जरिये बैंक हमारी बिज़नस में कितने लेनदेन होते हैं वो देखती हैं , सेविंग कितना कर पते हैं , लोन की EMI कितना भरते हैं , कही पे इन्वेस्टमेंट किये हैं या नहीं सबी चिझो की जाँच होती हैं .
  • Average Bank Balance : इसके जरिये हम अपने बैंक में एक Average के अनुसार कितना पैसे मेंटेन कर के रखते हैं इसे भी चेक किया जाता हैं .
  • Cheque Returns and Cheque Bounces: Bank Statement के जरिये चेक रिटर्न्स या चेक बाउंस को भी चेक किया जाता हैं ताकि आपके क्रेडिट का पता लग पाए की आप किसी को चेक देते हैं तो बैलेंस को मेंटेन कर पते हैं या नहीं , कही आप किसी के साथ फ्रोड तो नहीं किया हैं .
  • Others Loan and Eligibility: Bank Statement के जरिये हम कही से लोन लिए हैं तो समय पे लोन Pay करते है या हनी इसकी भी जाँच होती हैं .

1.2 Net Income To Calculate Loan Eligibility

दोस्तों लगभग सभी बैंक होम लोन देती हैं जिसके अन्दर ग्रामीण होम लोन , शहरी होम लोन, महिलाओं के लिए होम लोन, इत्यादि |

परन्तु कोई भी लोन पास करने के पहले बैंक हमारे Net Income To Calculate Loan Eligibility यानी हमारे जो इनकम हैं उस इनकम से कितना तक का लोन का EMI भर सकते हैं . इसी को पता लगाती हैं फिर हमें लोन पास कराती हैं .

1.3 Cibil Score – Credit & Repayment Record

Cibil Score – Credit & Repayment Record : जैसे की नाम से ही पता चल रहा हैं Cibil Score का मतलब हम कही से लोन लिए हैं या नहीं , यदि लिए हैं तो उसका रीपेमेंट समय पर करते हैं की नहीं , टोटल कितना लोन लिए हैं और कितना तक लोन चला पाएंगे सभी जानकारी हमारे सिबिल स्कोर से मिलाता हैं.

2. Field Investigation For Home Loan

यदि हम SBI Home Loan या HDFC Home Loan के लिए अप्लाई किये हैं या किसी भी बैंक में होम लोन के लिए अप्लाई किये हैं तो हमारे द्वारा दिए हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार हमारा पता और डिटेल्स सही हैं या नहीं इसको बैंक दिए हुए एड्रेस पर जाकर वेरीफाई कराती हैं

2.1 Verification Of Residential Address, Contact Details

बैंक द्वारा हमारे एड्रेस पर जाकर और हमारे द्वारा दिए गए कांटेक्ट डिटेल को वेरीफाई कर हमारे पेपर को approve कराती हैं .

2.3 Employer Credentials – Company Address, Industry, Organization Stability

यदि हम Salaried हैं और अपने कंपनी का जो पता दिये हे उस पता पर भी बैंक वेरीफाई कराती हैं की आप कंपनी में काम करते हैं की नहीं और करते तो उस कंपनी का स्थिति क्या है.

इसी प्रकार आप सेल्फ एम्प्लोयी है तो आपकी आपकी इंडस्ट्री या बिज़नस प्लेस पर बैंक विजिट करती हैं जिससे आपके बिजनेस में लगे एसेट्स का पता लग जाये और साथ ही कंपनी का क्या स्थिति हैं ये भी पता लग जाये ,

Home Loan EMI Calculator In Hindi

Home Loan EMI Calculator के जरिये हम अपने होम लोन अमाउंट डाल कर अपना EMI को पता लगा सकते हैं की हमें कितना लोन मिलेगा तो हम EMI आशानी से भर पाएंगे

Home Loan EMI Calculator के लिय यहाँ क्लिक करें

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करते ही पमरे सामने एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा जैसे निचे इमेज में दिखाया गया हैं .

home Loan Calculator In Hindi

यहाँ Loan Amount के जगह पर Amount को भरेंगे Tenure (Years) के जगह पर जितने साल के लिए लोन लेंगे उतना साल भरेंगे , और इंटरेस्ट रेट जो बैंक फिक्स करेंगा ओ Interest Rate (% PA) में इंटरेस्ट रेट भरेंगे .

ऐसा करने से बगल में हमारे monthly EMI , Principal Amount , aur Interest Amount सभी शो करेगा | इस प्रकार हम अपना Home Loan Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं |

आपको इसे भी पढ़ने चाहिए

Home Loan Interest Rate | होम लोन पर कितना ब्याज लगता है |

आप सब को जानना चाहिए की होम लोन पर कितना ब्याज लगता है , अलग अलग बैंक के अनुसार अलग अलग Home Loan Interest Tare होता हैं , होम लोन इंटरेस्ट कम से कम 6.75 % PA से लेकर 9.50 % PA तक होता हैं इसके बिच में कोई भी रेट हो सकता हैं यह लोन देने वाले बैंक पे डिपेंड करता है की वह आपको कितने प्रतिशत पर लोन दे रही हैं .

दोस्तों होम लोन पे इंटरेस्ट रेट कम होने के कारण ही लोन ज्यादा होम लोन लेने चाहते हैं क्योकि होम लोन का Tenure यानि चुकाने का समय लम्बा रहता है जिसके चलते हमारा EMI बहुत आशन और छोटा होता हैं जिसे चुकाने में हमें हो दिक्कत नहीं आता हैं और धीरे धीरे हम अपना लोन चूका देते हैं .

होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Home Loan Online Apply |

Home Loan Online Apply करने के लिए बैंक के वेबसईट पर जाकर अपना डिटेल भर कर आप आपली कर सटे हैं ,

होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे : इसके लिए अलग अलग बैंक के अलग अलग नियम हैं यदि आपको जानना है की SBI Bank Se Home Loan Kaise Le तो आपको SBI के वेबसईट पर जाकर अप्लाई करना होगा | निचे HDFC Home Loan Online Apply का लिंक दे रहा हूँ आप वहा से HDFC Bank Se Home Loan Kaise Milega आसानी से जन पाएंगे

HDFC Home Loan Online APPly

ऊपर लिंक पर क्लीक कर के आप HDFC Home Loan Online Apply कर सकते हैं , लिंक पर क्लिक करे हिन् हमारे सामने एक पेज खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा हैं .

hdfc-home-loan-online-apply
  • ऊपर इमेज में सबसे पहले हम Sign Up करना हैं इसके लिए नाम ,यूजर आईडी, ईमेल आईडी, डेट ऑफ़ बिर्थ, पासवर्ड और कोम्फोर्म पासवर्ड में समे पासवर्ड डालेंगे ,
  • फिर मोबाइल नंबर डालेंगे और Submit पे क्लिक करेंगे |
  • सबमिट पर क्लिक करते ही हमारे उसर आयद और पासवर्ड बन जायेगा
  • उसके बाद मने 2रा आप्शन में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाना हैं .
  • और जो डिटेल मांगेगा वह भर लेंगे और अंत में सबमिट कर लोन के लिए अप्लाई कर देंगे
  • कुछ दिन बाद बैंक से आपको कॉल आएगा और आपको बैंक बुलाया जायगे या आपको एड्रेस वेरीफाई करने के कोए कोई स्टाफ आएगा
  • सारा प्रकिरिया पूरा होने पर आपको होल मिलजायेगा .

सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक देता हैं ?

कुछ प्रमुख बैंक हैं जो बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देते हैं जिनके नाम और इंटरेस्ट रेट इस प्रकार हैं .
बैंक नाम ब्याज दर
बैंक ऑफ़ महारष्ट्र 6.90 – 8.40 %
केनरा बैंक 6.90 – 8.90 %
बैंक ऑफ़ इंडिया 6.95 – 8.35 %
इंडियन ओवरसीज बैंक 7.15 %

होम लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

होम लोन लेने के लिए प्रमुख डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं .
KYC डॉक्यूमेंट
एड्रेस प्रूफ
आइडेंटी प्रूफ
फोटो
सलारी स्लिप
फॉर्म 16 / इनकम टेक्स रिटर्न फाइल
6 मंथ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
नूतम 5 साल के बिजनेश के प्रमाण का डॉक्यूमेंट ( फिजनेश मैं / सेल्फ एम्प्लोयी के लिए )

होम लोन पर कितना व्याज लगता हैं ?

सभी बैंक अलग अलग इंटरेस्ट रेट पर लोन देती हैं जिसमे सबसे कम 6.75 % और अधिक से अधिक 9.0% तक होम लोन का इंटरेस्ट रेट हो सकता हैं |

होम लोन कैसे मिलता है?

होम लोन लेने के लिए आपके पास आपके नाम से की पहले से जमीन होना चाहिए जिसपे आप घर बनाना चाहते है, आप उसके पेपर को दिखाकर होम लोन ले सकते है.
यदि आपके पास पहले से ही घर है, फिर भी होम लोन ले सकते है इसके लिए आपको होम रिपेयर या सेकेंड फ्लोर बनाने के लिय ले सकते है.
इस प्रक्रिया को बहुत सरे लोन अपनाते है और बहुत ही आसानी से होम लोन ले सकते है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पुछे

दोस्तों आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल होम लोन की क्या प्रक्रिया हैं, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होगा Home Loan Kaise Le, से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे |

जैसे:- होम लोन लेने के लिए कौन कौन से डोक्युमेंट चाहिए, सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैन देता हैं, होम लोन पर कितना व्याज लगता हैं, Home Loan Kaise Le In Hindi, SBI Home Loan Kaise Le, Hdfc Bank Se Home Loan kaise Le, ग्रामीण होम लोन, इत्यादि |

यदि अभी भी आपके मन में “होम लोन कैसे ले” से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिए

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *