दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े 2024, How to Add New Name in Delhi Ration Card?

How to Add New Name in Delhi Ration Card : दोस्तों अगर आपके परिवार में पहले से ही राशन कार्ड हैं और आप दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम ऐड करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सिख पाएंगे की दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े.

तो आईये इस आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप पढ़ कर दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम जोड़े ओ भी घर बैठे बिना समय बर्बाद किए बहुत ही आसानी से.

ration-card-me-name-kaise-jode

दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने का तरीका बहुत ही आशन हैं इसके लिए आप नेक्स्ट पॉइंट को पढ़िए.

How to Add New Name in Delhi Ration Card

How to Add New Name in Delhi Ration Card के कुछ महत्वपूर्ण जरुरी बाते .

आर्टिकल नामदिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े
उदेश्य परिवार में राशन कार्ड के लाभ से बंचित मेम्बर को जोड़ना.
लाभार्थी दिल्ली राज्य के सभी राशन कार्ड धरी
सरकारी वेबसईट https://edistrict.delhigovt.nic.in/
हेल्प लाईन नंबर 1800110841 एवं 1967

दिल्ली राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज

राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया विभिन्न स्थिति जैसे नवजात बच्चे, या शादी के बाद में होता है . एसी स्थिति में परिवार से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज माँगा जाता है इसलिए आप भी दिल्ली राशन कार्ड नया नाम जोड़ना चाहते है तो निम्न दस्तावेज देना होगा |

नवजात बच्चे का नाम जोड़ने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदक बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल राशन कार्ड
  • अभिभावक आईडी प्रमाण
  • बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र

शादी के बाद नाम जोड़ने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • शादी का प्रमाण पत्र
  • दुल्हन का नामकरण प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आय का प्रमाण पत्र
  • एलपीजी कनेक्शन का नंबर

दिल्ली राशन कार्ड में नया मेम्बर जोड़ने के फायदें

  1. अगर आपके फैमिली के कोई मेम्बर का नाम कार्ड में नहीं है तो आप उसके नाम खुद से ऑनलाइन जोड़ सकते है और राशन कार्ड के मिलाने वाली सभी सुविधाओं का फायदा ले सकते है.
  2. यदि आपके गहर में शादी या किसी भी कारण से कोई फैमली मेंबर बढ़ते है तो आप उनके नाम भी जोड़ सकते है.
  3. राशन कार्ड में नाम जोड़ने से आप अपाने राशन कार्ड को अपने मूल निवास या स्थाई पता के रूप में यूज कर सकते है.
  4. अगर आप राशन कार्ड में नाम जोड़ लेने है तो आप इसे अपने एड्रेस प्रूफ में यूज कर सकते है.
  5. राशन कार्ड के द्वारा प्रति हेड जो राशन मिलाती है उसमे भी वृद्धि होगी और आपको राशन बढ़ा कर मिलेंगे.

How to Add Name In Delhi Ration Card Offline In Hindi

Step#1. दिल्ली राशन कार्ड में ऑफलाइन परिवार के नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए पहले अपनी राशन की दुकान पर जाएं |

Step#2. उस दुकान से राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु एक आवेदन फॉर्म लें |

Step#3. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें |

Step#4. इस आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेजो को फोटो कॉपी अटैच्ड करें |

Step#5. दस्तावेज लगाने के बाद फॉर्म की जाँच एक बार ध्यान से करें |

Step#6. इसके बाद आवेदन फॉर्म को उसी दुकान पर जमा कर दें |

Step#7. जमा करने के लगभग 1 महीने के भीतर दिल्ली राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ जायेगा |

दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने का तरीका ( Quick Process )

  • सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियाल वेबसईट पर जायेंगे.
  • अगर आप पहले से आईडी और पासवर्ड नहीं बनाए है तो वहा आईडी और पासवर्ड बनायेगे ( रजिस्ट्रेशन लिए यहाँ क्लिक करे )
  • उसके ई डिस्ट्रिक दिल्ली पोर्टल में लॉग इन होंगे
  • उसके बाद दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए हमें Apply Online Manu में से Apply for Services पर क्लिक करेंगे .
  • फिर हमारे सामने खुले मेनू में से Department Of Food & Supply खुजेंगे और उसमे New Member Adding in the AAY/Priority Household Card के सामने अप्लाई पे क्लिक करेंगे .
  • फिर हमारे सामने आये बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर डालेंगे और Continue पे क्लिक करेंगे.
  • फिर सामने आये बॉक्स में मेम्बर का आधार नंबर , नाम , जेंडर, फादर और मदर नाम , कार्ड होल्डर के साथ रिलेशन सलेक्ट करेंगे.
  • अगर एक से अधिक मेम्बर का नाम जोड़ना हैं जो Add Row पे क्लिक करेंगे और डिटेल भरेंगे.
  • अगला पेज में कोई editing नहीं करेंगे केवल Continue पे क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद कार्ड होल्डर का फोटो अपलोड करेंगे और फाइनल सबमिट कर देंगे .
  • फाइनल सबमिट के बाद जो डिटेल आयेगे उसे हम प्रिंट कर रख लेंगे जो की आगे स्टेटस चेक करने के कम आएगा.

अगर ऊपर दिए गए Quick Process के द्वारा आपको दिल्ली राशन कार्ड में नया मेम्बर जोड़ने में मुस्किल हो रहा हैं तो आप निचे दिए गे फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए.

Add Name in Delhi Ration Card Online Full Process In Hindi

स्टेप#1. सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियाल वेबसईट पर जायेंगे और वहा Register User पे क्लिक करेंगे क्लिअक करते ही हमारे सामने एक पेज खुल जायेगा जो निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई पड़ेगा.

यहाँ अपना आईडी और पस्स्वोर डालेंगे और लॉग इन करेंगे .

अगर आईडी पासवर्ड नहीं बनाए हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करे.

Delhi E district Lon in Page

स्टेप#2. लॉग इन होने के बाद हम ऑनलाइन अप्लाई मेनू में जायेंगे और वहा पर Apply for Services पर क्लिक करेगे. जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

Delhi E District Online apply Menu

स्टेप#3. Apply For Services पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे हम Department of Food & Supply आप्शन में जायेंगे और उसमे New Member Adding in the AAY/Priority Household Card के सामने Apply पे क्लिक करेंगे

जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

E district Delhi Food & Supply Page

स्टेप#4. Apply पे क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक पेज खुलेगा जिसमे जो आईडी से लॉग इन हुए हैं उनका डिटेल दिखाएगा और निचे में जिस मेम्बर का नाम जोड़ना हैं उसके राशन कार्ड का नंबर डालेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

यहाँ राशन कार्ड नंबर डालने के बाद कंटिन्यू पे क्लिक करेंगे

Delhi Ration Card member jonit1st Page

स्टेप#5. उसके बाद हमारे सामने Member का डिटेल खुल जायेगा जिनके नाम से राशन कार्ड है. उसके निचे हम दिल्ली राशन कार्ड में नया मेम्बर को जोड़ सकते है.

स्टेप#6. यहाँ एक से अधिक मेम्बर को जोड़ने के लिए Add Row पे क्लिक करेंगे और मेम्बर के आधार नंबर , नाम , माता , पिता का नाम , सभी डेटल को एक एक कर सही से भरेंगे.

फिर Continue पर क्लिक करेंगे क्लिक करते है हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा जो की इस प्रकार होगा.

दिल्ली राशन कार्ड मेम्बर add पेज

स्टेप#7. इस स्टेप में कार्ड होल्डर का पासपोर्ट साईंज फोटो को अपलोड करेंगे और Update पे क्लिक करेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

Delhi Ration Card new Member Add

स्टेप#8. उसके बाद हम फाइनल सबमिट पे क्लिक करेंगे , क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक मैसेज आएगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई पर रहा है.

दिल्ली राशन कार्ड फाइनल सबमिट पेज

स्टेप#9. सामने आए पुष्टि मैसेज में OK पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही एक OTP वेरीफाई का पेज खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.

दिल्ली राशन कार्ड फाइनल पुष्टि मेसेज

उसके बाद हमारे मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे सामने खुले पेज में सही से भरेंगे

दिल्ली राशन कार्ड नया मेम्बर add फाइनल OTP पेज.

स्टेप#10. OTP डालकर सबमिट करने पर हमारा एप्लीकेशन फाइनल सबुमित हो जाएगा और कुछ की दिन में SDO ऑफिस से ऑनलाइन वेरीफाई होकर हमारा एड किय हुए नाम अपडेट हो जायेगा.

दिल्ली राज्य से जुडी कुछ आर्टिकल

  1. ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन दिल्ली
  2. दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे
  3. दिल्ली नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
  4. दिल्ली आंगनबड़ी भर्ती
  5. दिल्ली बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करे
  6. बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले.
  7. Delhi Ration Card से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े.
  8. दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे
  9. दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े.
  10. दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे
  11. Delhi Ration Card Online Apply
  12. Anganwadi Bharti in Delhi
  13. Delhi Bijli Bill kaise Dekhe

दिल्ली राशन कार्ड में मेम्बर जोड़ने से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब FAQ

दिल्ली राशन कार्ड में नया सदस्य के नाम जोड़ने के लिए अधिकारिक साईट क्या है?

दिल्ली राशन कार्ड में नया सदस्य के नाम जोड़ने के लिए सबसे अच्छा और सरकार दे द्वारा लंच किया गया साईट ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल हैं .

दिल्ली राशन कार्ड में नया सदस्य के नाम जोड़ना क्यों जरुरी होता है.

राशन कार्ड में नया सदस्य के नाम इस लिए जोड़ना जरुरी होता है की राशन कार्ड से हमारा बहुत सारा कम होता हैं जिसका लाभ उस क्यक्ति को भी मिल पाए.

दिल्ली राशन कार्ड के स्टेटस कैसे चेक करे ?

आप मेरे आर्टिकल को पढ़ कर राशन कार्ड स्टेटस आशानी से चेक कर सकते हैं जिसका लिंक के लिए
यहाँ क्लिक करे

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ो  आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे How to Add new Name in Delhi Ration Card Online को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े, How to Add New Name in Delhi Ration Card, Delhi Ration Card Me Member Kaise Add Kare, दिल्ली राशन कार्ड में नया मेम्बर जोड़ने के तरीका, दिल्ली राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े, दिल्ली राशन कार्ड में मेम्बर कसे जोड़े, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली राशन कार्ड में नया मेम्बर कैसे जोड़े से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

2 Comments

Add a Comment
  1. Great Article Sir Jee.
    Mujhe Delhi Ration Card Download karne ke baare me janana hai. Please iske upar ek article likhiye. I am waiting for the article.

    1. chiku kumar G
      kyo ki aapko Delhi Ration Card Download ke upar Article ke bare me puchaa hai
      is liye main aapko jald se jald apane site amantech.in pe uplabd karane ka prayas karata hu.

      Thanks for Suggest me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *