[2023] EPF Claim Status Kaise Dekhe, How to Check EPF Passbook, EPF Passbook Claim Status Chek kare

दोस्तों अगर आप एक एम्प्लोयी है और आपका EPF का पैसा कटता है तो आप जरुर चाहेगें की How to Check EPF Passbook आप आपना PF का पैसा कैसे चेक करे?

HOW TO CHEAK EPF PASSBOOK EPF Passbook कैसे चेक करे

तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल में बताऊंगा की EPF Balance Check Online तथा साथ ही EPF CLAIM STATUS कैसे करेंगे ?

पीएफ का पैसा कैसे चेक करें

आर्टिकल नाम How to Check EPF Passbook
उदेश्य EPF Accunt Bailance Chek करना और साथ ही
अपने PF में क्लैम्म की स्थिति को जानना
लाभ PF Account की जानकारी ट्रांजेकशन की जानकारी
लाभार्थी EPF से जुड़े सभी मेम्बर जिनकी PF Account की फैलेंस जानकारी लेनी है.
ऑफिसियल वेबसाईट https://www.epfindia.gov.in

PF Claim Status Under Process

यदि हमारे PF Claim Status में PF Claim Status Under Process लिखा हआ आरहा है तो हमें कुछ दिन और इन्तेजार कर लेने चाहिए क्योकि PF Claim Settle होने में 10 दिन से लेकर 20 दिन तक भी लग जाता है. इस लिए हमें घबराना नहीं चाहिए |

PF Claim Status Settled But Amount Not Credited

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की हेमे PF Claim Status Settled But Amount Not Credited तो हमें घबराना नहीं चाहिए क्यों की हमारे PF Claim Settle का जो राशी होता है वह RTGS/ NEFT द्वारा होता है जो की एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रांसफर की प्रक्रिया है .

कभी कभी यह प्रक्रिया पूरा होने में 1 से 3 दिया या उससे भी अधिक दिन लग जाता है पर हमारा पैसा हमारे खाते में जरुर आजाता है.

EPF Passbook क्या होता है?

EPF Passbook एक ऐसा जरिया है, जिससे आप किसी संस्था में काम कर रहे है और आपका PF जमा होता है तो इस पासबुक जरिये आपको पता चलेगा की आपका PF का पैसा कितना जमा हुआ हैं.

इसमें कर्मचारी शेयर कितना है , नियोक्ता शेयर कितना है, और पेंशन अनुदान कितना जमा हुआ है.

EPF PASSBOOK देखने के लिए क्या क्या जरुरी है?

नोट: यहाँ बता दे की PF के नया अपडेट के अनुसार अगर आप अपने EPFO में Nominee Add नहीं किये है तो आप अपना EPF Passbook Download या EPF पासबुक प्रिंट नहीं कर सकते है न ही देख सकते है.

EPF Claim Status Chek Online (Quick Proces)

  1. सबसे पहले आपको google खोल लेने है और उसमे सर्च करना है Epf Claim Status Check, सर्च करते ही आपके सामने एक EPF Claim Status Or EPF Passbook का आप्शन आजायेगा
  2. आपको उसके ऊपर क्लीक करना है और जोभी फॉर्म खुलेगा आपके सामने उसे सही से भर लेने है जैसे की आपको UAN Number और Password पूछा जायेगा आपको सही से डालना है और लॉग इन पर क्लिक करना है
  3. क्लिक करते ही आप EPFO के पासबुक और स्टेटस चेक के पेज पर चले जयेगने, आपको उसमे से Claim Status Chek पर क्लिक कर अपना PF Claim का स्थिति जन पाएंगे.
  4. अगर आपको पासबुक चेक करना है तो आप View Passbook पर क्लिक करना है अपना PF नंबर चुनना है और आपका पासबुक अपने सामने आजायेगा.

तो इस प्रकार आप EPF Claim Status या EPF Passbook देख सकते है ओभी ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से . यदि ऊपर दिए गए Quick Process को करने में आपको दिक्कत हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को जरुर पढ़िए.

How to Check EPF Passbook Online

Step 1

PF PASSBOOK देखने के लिए सबसे अहले आपको UAN Active करना होगा. यदि आप EPF UAN Activate नाही किये है तो निचे दिये गए बटन पर क्लिक करके UAN ACTIVATION प्रकिया जान सकते है.

Step 2

उसके बाद आप google me सर्च करें epfoindia और सबसे ऊपरवाला लिंक पर क्लिक करें.

जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

epfo india surch result in google

Step 3

  • उसके बाद EPFO INDIA के होम पेज पर चलेजयेंगे.
  • वहा पे मेनू में से OUR SERVICES पे क्लिक करेंगे

Step 4

  • उसके बाद For employee पे क्लिक करेंगे
  • फिर निचे खुले मेनू में से Member Passbook पे क्लिक करेंगे
  • जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

Step 5

  • क्लिक करते ही आपके पास एक लॉग इन पेज खुल जायेगा.
  • उसमे आप अपना UAN नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करेंगे.

Step 6

  • लॉग इन करते ही SELECT MEMBER ID का आप्शन सामने आएगा.
  • जिसमे आपना PF NUMBER सेलेक्ट कर के अपना EPF PASSBOOK को देख सकते है और डाऊनलोड कर सकते है.
  • जैसे नीची इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step 7

साथ ही आप अपना Claim Status भी पता कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

PF CLAIM STATUS या PF पासबुक से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब

PF का बैलेंश SMS के द्वारा कैसे जाने?

बहुत ही सिंपल है SMS से अपना EPF बैलेंस जानना|
अपने मोबाइल के Write Massage में जायेंगे और जो PF में Registered Number निचे दिए गए वर्ड कैपिटल में टाईप करेंगे EPFOHO UAN और 7738299899 पे सेंड कर देंगे |

PF Balance Check Number क्या है?

PF Balance check by Miss Call भी आसान तरीका है.
इसके लिय अपने रजिस्ट्रेसन मोबाइल नंबर से 9966044425 पे मिसकॉल करते ही हमारे PF का बैलेंस मोबाइल पर आजायेगा |

क्या PF PASSBOOK क़ानूनी तौर पर यूज कर सकते है?

ONLINE PF PASSBOOK को हम किसी भी क़ानूनी तौर पर यूज नहीं कर सकते है|

EPF Claim Status चेक कब करना चाहिए

EPF Claim Status Check करने के कारण होता है की आप यदि EPF से कोई फण्ड निकलना चाहते है और आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर चुके है ज्यादा दिन हो चुके है पर आपको अभी तक कोई जानकारी नहीं मिला तो इस स्थिति में आप ऑनलाइन क्लेम स्टेटस चेक करते है और अपने क्लेम की जानकारी लेते है.
आपको बता दे की जब आप कोई क्लेम ऑनलाइन करते है तो उसके 24 घंटा के बाद ही आप उसके स्टेटस को चेक कर सकते है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे

दोस्तों आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल PF Claim Status कैसे चेक करे | या PF Passbook कैसे चेक करे | आपको पसंद आया होगा, और आपके मन में जो भी डाउट होगा PF Claim Status Check से सम्बंधित सारा क्लिअर हो गया होगा |

जैसे : PF Claim Status, PF Claim Status Under Process, PF Claim Status Online Loin, PF Claim Status Settled But Amount Not Credited, EPF Passbook Check, PF Passbook Kya Hota Hai, PF Passbook Kaise Check Kare, इत्यादि.

अगर फिर भी आपके मन में को सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में आपना राय जरुर दीजियेगा मैं आपके सवाया का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा |

अब आपकी बरी, कृपया शेयर जरुर करिएगा

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *