यदि आप किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड यूज करते है और आप चाहते है की क्रेडिट कार्ड लिमिट को कैसे बढ़ाये तो आप मेरे इस आर्टिकल क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये ( How to Increase Credit Card Limit) को अंत तक जरुर पढ़िए

इस पोस्ट में इन सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड के मिलिट को बढ़ने के तरीके को जानेंगे जैसे : SBI Credit Card limit Increase, HDFC Credit Card Limit Increase, RBL Bank Credit Card Limit Increase, Credit Card Limit Kaise Badhayen, Axis Bank Credit Limit Kaise Badhayen, इत्यादि,
Increase Credit Card Limit
आर्टिकल नाम | How To Increase Credit Card Limit |
लाभ | क्रेडिट कार्ड का लिमिट को बढ़ाना |
लाभार्थी | क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले सभी नए और पुराने यूजर |
उदेश्य | अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ने का प्रक्रिया को जानना |
साल | 2022 – 23 |
SBI Credit Card Official Site | https://www.sbicard.com |
SBI Credit Card Limit Kaise Badhaye
SBI Credit Card Limit Increase : दोस्तों आप यदि स्टेड बैंक के क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाये को जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप पढ़िए आपको कुढ़ से पता चल जायेगा की आप क्रेडिट कार्ड का लिमिट कैसे बढाया जाता है.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये
आपको क्रेडिट कार्ड का लिमिट के 70 % ही यूज करना होगा
अपना क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर रखना होगा
समय समय पर EMI Or Credit Card का बिल जमा करना होगा
कोई भी किस्ती फ़ैल नहीं होना चाहिए नहीं तो आपका क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं बढेगा
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचे इससे भी आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट पर इफेक्ट पड़ता है.
न्यूतम मिलिट पर खरीदारी कम से कम करें
SBI Credit Card Limit Increase करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- फॉर्म 16
- 3 मंथ सेलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट 3 मंथ
- आई टी आर VI ( यदि हो तो )
स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएं
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और आपको उसमे अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होना होगा.
- उसके बाद आपको डैसबोर्ड में से Benefits वाले आप्शन पे क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको साइड में एक लिस्ट मिलेगी जिसमे आपको Increase Credit Limit का आप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लीक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने तिन आप्शन खुल जायेगा जिसमे आपको Salaried वाले आप्शन पर क्लिक करना है यदि आप सेलरिईड हो तो अन्यथा आपको दूसरा आप्शन चुनना होगा.
- क्लिक करते ही आपको अपना इनकम सलेक्ट करना होगा
- अंत में आपको Calculate Limit पर क्लिक करना होता है आपका क्रेडिट कार्ड का लिमिट आपके सामने आजाता है.
तो इस पारकर आप SBI Credit Limit Badha सकते है और आपना पसंद से अपना कार्ड का यूज कर सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए.
- दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये
- दिल्ली जाती प्रमाण पत्र किसे बनाये
- दिल्ली लेबर कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- दिल्ली लेबर कार्ड कैसे बनाये
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)
SBI Credit Card का ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?
SBI Credit Card का ऑफिसियल वेबसाइट यह https://www.sbicard.com हैं.
SBI Credit Card Limit बढ़ाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
SBI Credit Card Limit बढ़ने के लिए डॉक्यूमेंट लगेंगे जैसे की फॉर्म 16, 3 मंथ सेलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट 3 मंथ और आई टी आर VI (यदि हो तो).
क्रेडिट कार्ड लिमिट कितने परसेंट तक यूज़ कर सकते हैं?
आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट को 70% तक यूज़ कर सकते हैं.