दोस्तों सबसे पहले आपको यह बता दे की India Post Payments Bank एक प्योर सरकारी संस्था है. इस लिए हमें India Post Payments Bank online Account Open कैसे करे , जानना बहुत जरुरी है .इसमे सरकार से मिलने वाले हर सुबिधा आशानी से पहुच पायेगा, और इसमे लेन देन की सुबिधा भी डोर टू डोर मिलेगा.
How to Open An Account In Indian Post Payment Bank 2023
Article Name | India Post Payments Bank online Account Open |
Years | 2023 |
IPPB IFSC Code | IPOS0000001 |
IPPB Balance Inquiry No | 8424046556 |
IPPB Mini Statement No | 8424026886 |
Help Line No | 18001807980 /155299 |
Official Website | www.ippbonline.com |
इसे भी पढ़े: बंधन बैंक गोल्ड लोन कैसे मिलेगा
India Post Payments Bank में Online खता खोलने के जरुरी Document क्या-क्या लगेगा?
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए)
- पैन (PAN CAR)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
India Post Payments Bank में Online Account कैसे खोले ?
आपको आपने मोबाइल /टैब में India Post Payments Bank का App को Download करना है.
IPPB (India Post Payment Bank) App कैसे लोड करे?
आप अपने मोबाइल/टैब /लैपटॉप में Google Plays tore खोलना है .
उसके बाद वहा पे India Post Payment Bank लिखकर सर्च करना है.
या आप निचे दिये गए बटन पे क्लीक करके भी App को डाउनलोड कर सकते हैं.
क्लिक करे ही Install का आप्शन आपके सामने आजायेगा
आप Install पर क्लिक कर के आप को डाउनलोड कर ले .
Download होने के बाद App कुछ इस प्रकार खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिखाया गया हैं.
Account Open कैसे करे?
Step 1
आप Open Your Account पे क्लिक करियेगा.
क्लिक करते ही आपके पास कुछ इस प्रकार खुलेगा . जैसे इमेज में दिख रहा है.
आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है.
उसके बाद पैन कार्ड नंबर डालना हैं
फिर Continue पे क्लिक करना है .
क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जोकि खुले हुए अगले पेज में डालना हैं
Step 2
OTP Number डालने के बाद Submit बटन पे क्लिक करना हैं
जैसे की निचे इमेज में दिख रहा हैं.
Submit बटन पे क्लिक करते ही आपके सामने आधार कंसेंट फार्म खुल जायेगा
जैसे निचे इमेज में दिख रहा हैं.
Step 3
बक्स खुलते ही आपको Authentication Valu में आधार नंबर पे चेक( ✓ ) लगाना हैं.
फिर अपना Aadhar Number वाला बक्स में आधर नंबर डालना है.
Re Enter Aadhar number में फिर वाही नंबर डालना हैं.
उसके बाद निचे दिये गाने दोनों बक्स Aadhar Based OTP और Aadhar Consent में सही (✓ ) का चिन्ह लगाना हैं.
उसके बाद Submit बटन पे क्लिक करना हैं.
क्लीक करते ही आपके आधार से जो नंबर जुड़ा है उसपे OTP आएगा , जिसे निचे खुले पेज में डालना है.
जैसे इमेज में निचे दिखाया गया है.
OTP NUMBER डालने के बाद Submit पे क्लिक करना हैं.
Step 4
Submit पे क्लिक करते ही आपका Account Opening Form खुल जायेगा .
जैसे निचे इमेज में दिख रहा हैं.
एक एक कर के सभी बक्स को खोलेंगे , और उसमे पूछे जाने वाले सभी इनफार्मेशन को सही से भरना है.
मै सभी बक्स को एक एक कर आपको निचे दिखाऊंगा .
Step 5
(i) Personal Information बक्स पे क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा खुलेगा.
Mother’s Maiden Name में आपने माता के सदी से पहले जो नाम था वह डालना है यदि एक ही नाम है तो एक ही डालिए.
फिर अपना स्पाउस नाम डालना हैं जैसे . स्त्री हो तो पति का नाम और पुरुस हो तो पत्नी का नाम डालना हैं.
आगे माता का नाम डालना हैं और उसके आगे पिता का नाम डालना है
अगर Email id होतो डालिए अन्यथा छोड़ दीजिये.
फिर Save पर क्लिक कर दीजिये.
Save पर क्लिक करते ही आपके पेज फिर वापस Account Opening Form आजायेगा, और Personal Information पे (✓ ) सही का चिन्ह लग जायेगा.
आगे आप दूसरा आप्शन (PAN & Communication Address)पे फिर क्लिक हारेंगे
Step 6
(ii) PAN & Communication Address
क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा.
बक्स कुलते ही आपको पेज में दिखेगा की जो आप PAN जो Address Prof दिये थे वह निचे दिख रहा है .
आपको Same as permanent address पे सही (✓) का चिन्ह लगाना है फिर SAVE पे क्लिक करना है
क्लिक करते ही आपका PAN Communication Box पे सही (✓) का चिन्ह लग जायेगा.
अब आपको तीसराआप्शन पे क्लिक करना हैं.
Step 7
(iii) Nominee Details
Nominee Details पे क्लिक करते ही आपके सामने नॉमिनी पेज खुल जपेगा . जैसे निचे इमेज में दिख रहा हैं.
पेज में पहला आप्शन में पुछ रहा है की क्या आप नॉमिनी ऐड करना चाहते है , तो आप Yes पे सही (✓)का चिन्ह लगायेंगे .
फिर आप नॉमिनी का नाम ,निचे जन्म तिथि और नॉमिनी के साथ रिश्ता को लिखेंगे.
सभी सही सही भरने के बाद Address same as Applicant के बक्स में सही (✓) का चिन्ह लगायेंगे.
उसके बाद Save पे क्लिक करेंगे , क्लिक करते ही आपका तीसरा आप्शन Nominee Details पे सही (✓) का चिन्ह लग जायेगा.
फिर आगे Additional Information पे क्लिक करेंगे .
Step 8
(iv) Additional Information
इस आप्शन पे क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिख रहा हैं.
इस पेज में आपको आपना Nationality डालना हैं, Married/Unmarried डालना हैं, income का स्रोत क्या है वह डालना हैं, और आपना एजुकेशनल लेबल डालना है ,
उसके बाद पूछा जा रहा है की क्या आप किसी पोलिटिकल पार्टी से सम्बन्ध रखते है या नहीं वहा पे आप No पे टिक लगायें.
फिर Save बटन पे क्लिक कर के अपना इनफार्मेशन को सेव कर ले.
फिर आप Account Information पे क्लिक करे.
Step 9
(v) Account Information
Account Information पे क्लिककरते ही आपके सामने एक बक्स खुल जायेगा ,
जो इस प्रकार से होगा.
इस फर्म में सबसे पहला आप्शन हैं, की क्या आप अकाउंट स्टेटमेंट चाहते है तो आप Yes पे टिक लगायें. क्योकि स्टेटमेंट का कोई चार्ज नहीं लगते है.
दूसरा आप्शन है की स्टेटमेंट बाय पोस्ट से चाहिए या ऑनलाइन तो आप Online को चुने ताकि समय से आपको स्टेटमेंट आपके पास पहुच पाए.
तीसरा आप्शन DBT Maping का है, जो की बहुत ही जरुरी हैं.
DBT (Direct Benefit Transfer) से जोड़ने से आपके अकाउंट में सरकार के द्वारा या अन्य जगहों से आने वाला पैसा आसानी से आपको मिल पायेगा .
पहला आप्शन (Yes- I don’t receive DBT in any Existing Account)में पूछा जा रहा है की यदि आप किसी बैंक से DBT का सुबिधा नहीं लेते है तो वहा टिक लगायें.
दूसरा( Yes- change Mapping of DBP to IPPB Account) option पे टिक लगाने पर आपसे बैंक का नाम पूछा जायेगा यदि आप किसी बैंक में आधार जोड़े है तो उस बैन का नाम लिस्ट से चुन ले.
आप पहला या दूसरा में से ही किसी एक आप्शन पे टिक लगाये.
Step 10
उसके बाद I agree Terms and condition पे सही का चिन्ह लगाकर Save पे क्लिक करदेंगे.
क्लिक करते ही आप Account Information पूरा कर लेंगे .
उसके बाद आपके स्क्रीन पे आपका Account Number और Customer Number दोनों ही आ जायेंगे . इसे आप स्क्रिक शोर्ट लेके रख ले या कही लिख ले .
Account Number और Customer Number से ही आप India Post Payment Bank के ऐप में लॉग इन हो पाएंगे.
Step 11
निचे इमेज देखर आपना कम करें .
App में Login होने के लिए आपको Go to Home पे क्लिक करेंगे और वहा अपना Customer Id, Account Number, और Mobile Number डालेंगे और Continue पे क्लिक करेंगे
Step 12
क्लिक करते ही आपको New Login Pin बनाने का आप्शन आजयेगा .
आप आपने हिसाब से 4 अंको का आसान सा pin बनाकर अपना अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद अगर मेरा आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इसे आपने दोस्तों को शेयर करे.
आप इसे भी पढ़ सकते है
- बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई कैसे करें
- HDFC बैंक से ग्रुप लोन कैसे मिलाता है
- आरोहन फाइनेंस समूह लोन कैसे लें
- AU स्माल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें
Indian Post Payment Bank Account Open से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
IPPB Customer Care Number क्या है?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 18001807980 या 155299 पर आप कॉल कर आप बैंक कसे संबधित किसी भी जानकारी को ले सकते है और संबधित सवाल पूछ सकते है यह नंबर टोल फ्री है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ATM Card को बंद कैसे करें ?
यदि किसी कारण आपका ATM Card गुम हो जाये या फिर कोई आपके कार्ड चोरी कर ले तो आप इसे IPPB 24X7 कस्टमर केयर नुम्बर 18008899860 पर कॉल कर अपने कार्ड को बंद करा सकते है.
मोबाइल बैंकिंग के लिए Customer Id कहाँ मिलेगा ?
कस्टमर आईडी को CIF Number भी कहते है यदि आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करना कहते है तो आपको इस नंबर का जरुरत लगता है, आप अपने पास बुक के पहले पेज के ऊपर से इसे ले सकते है.