2024 जाना स्माल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा | Jana Finance Mahila Group Loan

Jana Small Finance Bank Group Loan Apply 2024 : दोस्तों आइये इस पोस्ट में Jana Finance Mahila Group Loan Details के बारे में विस्तार से जानते है

Jana Finance Mahila Group Loan

साथ ही जाना फाइनेंस में महिलाओ के लोन कैसे मिलाता है ये जानेंगे, जाना फाइनेंस में ग्रुप कैसे बनाया जाता है, जाना फाइनेंस कितने प्रकार का लोन देता है, जाना फाइनेंस लोन इंटरेस्ट रेट कितना लगता है, इत्यादि सभी प्रकार की जनकारी इस पोस्ट के जरिये मिलाने वाली है तो इस पोस्ट को अंत तक करुर पढ़ें.

Jana Finance Mahila Group Loan Details In Hindi

Article NameMahila Group Loan Jana Finance
Company NameJana Small Finance Bank
Nationality India
Loan TypeMahila Group Loan
Interest Rate22% To 26% PA
Age Limit 18 To 58 Years
Loan Amount30000 To 75000
Processing Fee0-2% + GST On Processing Fee
Security Group Guarantee
Help Line Number18004200/
08068131055
Official Websitewww.janabank.com

Jana Small Finance Bank Group Loan Document

आपको बता दे की जाना स्माल फाइनेंस बैंक महिलाओ को लोन देता है जिसके लिए कुछ दस्तावेज लेता है जो की कुछ इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड ( गारंटर का )
  • जॉइंट फोटो ( गारंटर के साथ)
  • मोबाइल नंबर
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • ग्रुप ग्रान्टर का हस्ताक्षर

इसे भी पढ़ें. Utkarsh Small Finance Bank Group Loan | उत्कर्ष बैंक में ग्रुप लोन कैसे मिलाता है

Jana Small Finance Bank Group Loan कैसे मिलेगा

  • सबसे पहले आपको नजदीकी ब्रांच में जाकर संपर्क करना है
  • वहा पर जाकर आपको Loan Executive Officer से संपर्क करना है
  • और महिला ग्रुप लोन के बारे में बात करना है और बोलना है की मुझे ग्रुप लोन लेना है
  • वहा पर स्टाफ आपको सभी प्रकार के सजेशन दे देंगे और आपका हर प्रकार से सहायता करेंगे.
  • ग्रुप लोन लेने के प्रक्रिया को बताया जाएगा और महिला ग्रुप लोन की सभी सुबिधाओं को भी बताया जायेगा.
  • सभी प्रकिया पूरा होने के बाद आपको लोन मिल जायेगा.

Jana Finance Mahila Group Kaise Banayen

  • आपको 10 से 15 महिलाओ की एक ग्रुप तैयार करना होता है
  • सभी के पास उनके आधार कार्ड उसी अद्द्रेस का होना चाहिए
  • सभी महिलाओ का दस्तावेज को लेकर आप नजदीकी ब्रांच में जाना होगा
  • वहां Loan Executive Officer से संपर्क करना है और सभी दस्तावेज दिखाना है
  • Loan Executive Officer खुद आपके दिए गए एड्रेस पर आयेंगे और सभी कस्टमर को एक ग्रुप के रूप में बैठकर ग्रुप का सभी नियम को बताएँगे.
  • सभी कस्टमर के क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद जाना फाइनेंस ग्रुप लोन मिल जायेया
  • लोन मिलने के बाद जो में कलेक्शन का दिनांक होगा वह बता दिया तजा है उस दिन ऑफिस से कलेक्शन स्टाफ जायेंगे और ग्रुप के नियम अनुसार कलेक्शन करेंगे.

तो इस प्रकार आप जाना स्माल फाइनेंस बैंक में ग्रुप लोन ले सकते है. और समय पर इसे भर कर अपना अच्छा क्रेडिट अच्छा कर आगे भी समय पर जाना फाइनेंस से लोन ले सकते है.

इसे भी पढ़ें. Muthoot Finance Job Vacancy | मुथूट फाइनेंस में जॉब कैसे करें?

Jana Small Finance Bank Group Loan के लिए योग्यता

आइये निचे कुछ पॉइंट में जाना फाइनेंस से ग्रुप लोन लेने के लिए क्या क्या आवश्यकता होता है उसको जानते है और समझते है की आखिर जाना फाइनेंस ग्रुप लोन लेने के लिए क्या जरुरी है.

  1. सबसे पहले जिनको भी जाना फाइनेंस महिला ग्रुप में जुड़ना है उनका राष्ट्रीयता भारतीये होना चाहिए.
  2. जिनको भी जाना फाइनेंस ग्रुप लोन लेना है उसके पास कम से कम 10 मेंबर का ग्रुप होना चाहिए.
  3. सभी मेंबर के पास उसके अद्द्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ अर्थात आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
  4. कस्टमर का क्रेडिट स्कोर पोजिटिव होना चाहिए अर्थात उनका और कंपनी से यदि लोन मिला है तो उसका इंस्टालमेंट सही से भरा होना चाहिए.
  5. जिस कस्टमर को जाना फाइनेंस ग्रुप लोन लेना है तो उसका उम्र 18 साल से 58 के भीरत होना चाहिए
  6. कस्टमर के ग्रुपिंग गैरेंटर होना चाहिए अर्थात जितने भी कस्टमर ग्रुप में जुड़ेंगे वे सभी एक दुसरे का गैरेंटी लेंगे.

महिला ग्रुप लोन का व्याज | Jana Small Finance Bank Group Loan Interest Rate

आपको बता दे की जाना स्माल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन 30000 से 75000 तक मिलाता है, जिसे 12 और 24 महिना के अवधि में भरना है. इसे Jana Finance Micro Loan भी कहते है,

इस लोन को लेने में कस्टमर को 22% से 26% तक का सालाना व्याज देना होता है जो की रेड्युसिंग होता है अर्थात आप जितना इंस्टालमेंट पे कर देते है तो उसके अगला क़िस्त में उसका व्याज नहीं देना होता है.

जाना फाइनेंस का व्याज 22% से 26 % तक होता है यह कस्टमर के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है की उसको कितना प्रतिशत पर लोन पास होगा.

इसे भी पढ़े. Utkarsh Bank Loan Interest Rate | उत्कर्ष बैंक में लोन का इन्ट्रेस्ट रेट

Jana Finance Mahila Group Loan Apply Online

स्टेप#1. बसे पहले आपको Jana Finance Mahila Group Loan Online Apply के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना

स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते है आपके सामने Jana Finance Mahila Group Loan का पेज खुल जायेगा जो की कुछ प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

स्टेप#3. सामने पेज में Apply Now फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नुम्बर, इमेल आईडी, और अपना सिटी और एरिया पिन कोड को भरना है फिर कैप्चा भरना और टर्म कंडीसन पर टिक करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है.

स्टेप#4. Submit पर क्लिक करते ही आपका रिक्वेस्ट आपके नजदीकी जाना फाइनेंस ग्रुप लोन के ब्रांच में चला जायेगा जहा से आपको कॉल या इमेल के जरिये संपर्क किया जायेगा.

स्टेप#5. जब आपसे कांटेक्ट होगा तो आपको सभी नियम को बताया जायेगा और आपको सभी इन्केवाईरी के बाद आपको लोन मिल जायेगा.

तो इस पारकर आप जाना फाइनेंस में ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और अपना जरुरत को पूरा कर सकते है.

आप इसे भी जरुर पढ़ें

Jana Finance Mahila Group Loan से सम्बंधित सवाल और जवाब

Jana Small Finance Bank Group Loan में कितना राशी का लोन मिलता है?

आपको बता दे की जाना फाइनेंस ग्रुप लोन में 15000 से 50000 तक लोन मिलाता है पर अब इस लोन अमाउंट को बढ़ा कर 30000 से 75000 कर दिया गया है.

क्या पुरुष को जाना फाइनेंस का ग्रुप लोन मिलाता है?

आपको बता दें की जाना फाइनेंस ग्रुप लोन केवल महिलाओं के लिए ही बनाया गया है, इस स्कीम के अन्दर किसी भी पुरुष को लोन नहीं मिलाता है,
यदि को इस स्कीम अर्थात महिला ग्रुप लोन में जुड़ना चाहते है तो उनका स्त्री होना आवश्यक है.

जाना फाइनेंस ग्रुप लोन में कितना व्याज लगता है?

जाना फाइनेंस में ग्रुप लोन का व्याज 22% से 26% तक है जो की ग्रुप के नियम के अनुसर और लोन के प्रोडक्ट के अनुसार अप्लाई किया जाता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *