[2023] कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना ऑनलाइन कैसे करे | Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2023 की सुरुआत 2007 में हुई थी | Kabir Antyeshti Anudan Yojana का लाभ बिहार के BPLपरिवारों को मिलाती है |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2023

Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 के अंतर्गत अगर किसी BPL (Below Poverty Line) परिवार के सदस्य का देहांत हो जाती है चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों ना हो, उसके अंत्येष्टि के लिए बिहार सरकार द्वारा 3000 (तिन हजार रूपया मात्र ) दीये जाने का प्रावधान है |

इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पंचायत राज के खाते में पहले ही पांच अनुदान भुगतान के लिए 15000 हजार रूपए की राशी भेज दी जाती है ताकी जरुरत के समय ये राशी पात्र लोगों को दी जा सके | ऐसे ही नगर पंचायत में 30 हरज रूपए , नगर परिषद में 60 हजार रूपए , तथा नगर निगम के खाते में 90 हजार रूपए पहले से ही सभी के खाते में उपलब्द रहती है | ताकि तुरंत BPL परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके | Kabir Antyoshti Anudan Yojana लाभ उसी लाभार्थी को मिलेगा जो बिहार राज्य में 10 साल से अधिक से रह रहा हो |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना बिभाग

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया तजा है| 2014 तक अनुदान की रासी मात्र 1400 ही थी | लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है| मृत्यु के समय यह राशी किसी सम्बन्धी या रिश्तेदार को दिया जाता है ताकि गरीब के अंत्येष्टि के समय इसे यूज किया जा सके |

मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना

योजना का नाम कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना
लाभार्थी बिहार राज्य के सभी BPL परिवार जो 10 साल
से अधिक दिन से बिहार में रहते है |
स्कीम लंच 2007
उदेश्य बी.पी.एल. परिवार को अंत्येष्टि के लिए
आर्थिक सुर से सहयोग करना |
अनुदान राशी 3000 (तिन हजार मात्र)
बिभाग समाज कल्याण विभाग
योजना मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना
वेबसाईटई-सुबिधा पोर्टल
उम्र इसमे उम्र का कोई सीमा नहीं है.
आर्टिकल AMANTECH.IN

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का उदेश्य

हमारे बिहार राज्य में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग भी बहुत संख्या में रहते है जो आर्थिक रूप से अपने अवश्यकताओ को भी पूरा नहीं कर पते है , वैसे में यदि परिवार में किसी व्यक्ति का मृत्यु हो जाती है तो उअके दाह संस्कार के लिए भी उन्हें कर्ज लेना पड़ता है |बिहार सरकार ने इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए आर्थिक रूप से 3 हजार का सहायता कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का उदेश्य के अंतर्गत कराती है |

कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार Form pdf Download

यदि आप भी कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार form pdf डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए ऑनलाइन कोई प्रोसेस या लिंक नहीं है आपको Kabir Antyeshti Anudan Yojana Bihar Form Pdf Download करने की कोई जरुरत नहीं पड़ता है | बस आपको कुछ प्रमुख Document अपने मुखिया या वार्डपार्षद को देने है वे खुद से आवेदन को ई-सुबिधा पोर्टल के जरिये आपका आवेदन अग्रसित कर देंगे.

कबीर अंत्येष्टि योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • संबंधी का बैंक अकाउंट
  • लाभार्थी का वोटर कार्ड
  • मृतक का आधार कार्ड
  • BPL कार्ड पासबुक

Kabir Antyoshti Yojana Form Apply ( Quick Process)

  1. सबसे पहले आपको E Subidha Bihar Online के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहा पर आपको योजना लिस्ट में कबीर अन्त्योष्टि योजना पर क्लिअक करना है.
  2. फिर आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे पूछी गई जानकारी को सही से भर लेना है.
  3. फॉर्म भरने के बाद सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेंगे, जिसमे सभी डॉक्यूमेंट का साइज़ 200KB से कम होना चाहिए.
  4. अंत में आपको सबमिट पर क्लिक कर कबीर अन्त्योष्टि योजना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर देंगे.

तो इस पारकर आप कवीर अन्त्योष्टि योजन के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. यदि ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में आपको कोई प्रोब्लम हो रहा है तो आप मेंरे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़ सकते है.

कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार Online

Step#1. कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार Online भी हम खुद से ई-सुविधा पोर्टल पे जाकर हम आशानी से कर सकते है.

ऑनलाइन के लाइन निचे दिए लिंक पे क्लिक करें |

e subidha bihar online

Step#2. ऊपर दिए गए e subidha bihar Online पे क्लिक करते ही हमारे सामने ई सुबिधा का पोर्टल खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है

कबीर अंत्येष्टि फॉर्म ऑनलाइन  (1)

Step#3 खुले हुए पेज के पहला आप्शन में स्कीम चुनेंगे जैसे ऊपर इमेज में दिख रहा है |

उसके बाद मृतक का नाम उसके पिता/पति नाम , मृतक का लिंग तथा जन्म तिथि भरेंगे, फिर मृत्यु का तिथि भरेंगे

Step#4. यहाँ मृतक के साथ लाभार्थी का मृतक से साथ संबंद सेलेक्ट करेंगे फिर 9 नंबर कॉलम में मृतक का आधार नंबर भरेंगे |

उसके बाद 10 , 11 तथा 12 में क्रमशः लाभार्थी का नाम , पिता तथा माता का नाम भरेंगे |

नोट:- यहाँ लाभार्थी का मतलब जो ब्यक्ति कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का पैसा प्राप्त करेगा अर्थात मृतक का सम्बन्धी

Step#5. जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया है 13 , 14 ,15,16,17 एवं 18 में लाभार्थी का क्रमशः लिंग ,जाती वर्ग ,जन्म तारीख ,उम्र , मोबाइल नंबर एवं अधर नंबर सही सही कॉलम में भरेंगे

कबीर अंत्येष्टि फॉर्म ऑनलाइन  (4)

Step#6. उसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसके कॉलम 19 , 20 ,21 , 22 , 23 , 24 एवं 25 में क्रमशः वोटर आईडी नंबर , BPL NUMBER , शादस्य संख्या ,जिला , प्रखंड, पंचायत तथा गांव को सही सही भरेंगे.

नोट:- याहा शादस्य संख्या का मतलब है BPL PASSBOOK में लाभार्थी का कितना नंबर पे नाम है |

Step#7. उसके बाद लाभार्थी के बैंक IFSC और बैंक अकाउंट को क्रमशः 26 और 27 नंबर कॉलम में सही से भरेंगे |

फिर सभी दस्तावेजों को स्कैन कर के PDF फाइल में 200 KB के अन्दर सेव कर के राख लेंगे और एक एक कॉलम में उपलोड कर लेंगे.

स्कैन फाइल क्रमशः

  • मृत्यु प्रमाण पत्र Under 200 kb
  • FIR COPY (Optional) pdf Under 200 kb
  • लाभार्थी का बैंक पासबुक pdf Under 200 kb
  • लाभार्थी का आधार कार्ड pdf Under 200 kb
  • लाथार्थी का वोटर कार्ड pdf Under 200 kb

अंत में Submit पे क्लिक करके अपना कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना ऑनलाइन आशानी से पूरा करलेंगे |

नोट:- याहा FIR का कॉपी माँगा जा रहा है जो की किसी एक्सीडेंट या पुलिस केस में लागु होता है. नार्मल डेथ में इसका जरुरत नहीं पड़ता है|

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए.

बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले.

बंधन बैंक में जॉब कैसे करे,

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें.

कबीर अंत्येष्टि योजना के लिए पूछेजाने वाले सवाल जबाब

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?

इस योजना के लिए ई पोर्टल को लंच किया गया हैं , कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए ई पोर्टल पे केवल मुख्या सचिव ही आवेदन या फॉर्म अपलोड कर सकते है |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में लाभार्थी को कितने रुपये की आर्थिक अनुदान मिलता हैं ?

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 3000 रुपये की अनुदान राशी दी जाती हैं |

क्या कबीर अंत्येष्टि योजना में बिना फॉर्म अप्लाई किए अनुदान राशी मिल सकता है?

जी हाँ, यह संभव है की कबीर अंत्येष्टि योजना के अनुसार यदि ग्राम के मुखिया चाहे तो गरीब के मृयु पर इस अनुदान राशी को दे सकते है और बात में डॉक्यूमेंट का कर कर सकते है.

मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने में आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद | अगर यह आर्टिकल आपको आच्छा लगे को लोगों को शेयर जरुर करे हो सके की किसी जरुरत मंद की आपके द्वारा कोई मदत हो जाए |

निचे कमेन्ट में अपना सलाह जरुर दें

आशा करता हूँ की मेरा आर्टिकल कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आपको पसंद आया होगा , और आपके मन में जोभी डाउट होंगे कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार के बारे में वो क्लियर हो गये होंगे |

जैसे :- अंत्येष्टि सहायता सूचि ,कबीर अंत्येष्टि योजना बिहार From PDF Download इत्यादी के बार में .

यदि अंत्येष्टि योजना के सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल को तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर पूछे , मैं कोशिश करूँगा की जल्द से जल्द आपके सवालों के दे सकु |

यह आर्टिकल आपके दोस्तों या रिश्तेदारों के कब भी आ सकता हैं इस लिए इसे आप अपना WhatsApp और Facebook पे शेयर जरुर करें |

धन्यवाद

आपको यह भी बढ़ना चाहिए

Online Bike Insurance या EPF Withdrawal Online या UAN Activate कैसे करे

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

4 Comments

Add a Comment
  1. Naresh kumar mandal

    Dumka मे जॉब मिलेगा क्या और इसका ऑफिस कहा पर है

    1. Naresh Kumar Mondal G
      Aap apnane najdik ke Bandhanbank Ke Office me Jaiye, aur waha Se Devision Office ka Address Lekar jaiye aur waha se Offline Wala Process me aap ko job lag jayega.
      Off Line Process ke liye is artikal ko dhyan Se Padhiye ya direct Linnk pe Click kare.
      Yaha Click Kariye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *