Link Aadhar In Voter Card Online 2024 | वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

Link Aadhar In Voter Card Online 2024 :- दोस्तों यदि आप NVSP पोर्टल पर आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक करने की प्रकिया सुरु हो गयी है, ऐसे में यदि आप भी Voter Card Aadhar Card Link Online करना चाहते हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Link Aadhar In Voter Card Online

भारत सरकार ने 01 अगस्त 2022 से आधार कार्ड और वोटर कार्ड आईडी कार्ड को जोड़ना/लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. जो भी मतदाता अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाएंगे तो उन्हें आने वाले चुनाव में वोट डालने से रोका जा सकता हैं |

NVSP Aadhar Link With Voter Card 2024

आर्टिकल नाम Link Aadhar In Voter Card Online
प्रक्रिया Online
फॉर्म 6B
साल 2022
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/
हेल्पलाइन नंबर 1800111950

Aadhar Card Voter Card Link kaise kare? (Quick Process)

  1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP.IN पर जाइए – यहाँ क्लिक करें?
  2. Login/Register पर क्लिक कीजिये |
  3. UserName और Password डालकर Login कीजिये |
  4. Information of Aadhar Number by Existing Electors पर क्लिक करें |
  5. प्रारूप 6B Form पर क्लिक करके पूरा फॉर्म भरिये |
  6. अंत में फॉर्म Preview करके Submit कीजिये |

इसे भी पढ़ें :- मतदाता सूचि में नाम कैसे जोड़ें

Note :- यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नही है तो Register> As New User पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

फॉर्म 6B सबमिट करते ही आपके आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक करने के लिए आपका आवेदन सम्बंधित अधिकारी के पास पहुँच जायेगा |और अप्रूवल के बाद आपका आधार कार्ड और वोटर कार्ड एक दुसरे से लिंक हो जायेगा |

यदि उपर बताये गए Quick Process को फ़ॉलो कर Aadhar & Voter Card लिंक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फ़ॉलो कीजिये|

आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कैसे करें? Step By Step

Step1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट NVSP.IN पर जाना है |

Step2 उसके बाद आपको होम पेज में निचे के तरफ स्क्रॉल करके Login/Register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

Aadhar Card Voter Card Link Online

Step3 उसके बाद आपको अगले पेज में अपना UserName और Password डालना होगा तथा Captcha भरकर Login करना होगा. जैसे निचे इमेज में दिखाया गया हैं |

Aadhar Card Voter Card Link Online

Step4 इसके बाद आपको अगले पेज में Imformation of Aadhar Number by Existing Electors के आप्शन पर क्लिक करना होगा.जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं |

Aadhar Card Voter Card Link Online

Step5 इसके बाद आपके सामने अगले पेज में प्रारूप 6B/Form6B के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे की निचे इमेज में दिया गया हैं |

Aadhar Card Voter Card Link Online

Step6 उसके बाद आपके सामने Form 6B खुलकर आ जायेगा. जिसमे पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको सही सही भरनी होगी. जैसे निचे इमेज में दिया गया हैं |

Aadhar Card Voter Card Link Online

Step7 उसके बाद आपको लास्ट में सभी भरी हुई जानकारी चेक कर के Final Submit बटन पर क्लिक करना होगा.आवेदन संख्या नोट करना होगा या आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. जैसे निचे इमेज में है |

Aadhar Card Voter Card Link Online

इस प्रकार आप ऑनलाइन लैपटॉप/मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक कर पाएंगे तथा अगले चुनाव में वोट दे पाएंगे |

आपको इसे भी पढना चाहिए

Aadhar Card Voter Card Link Online से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

वोटर कार्ड और आधार कार्ड लिंक Form 6B डाउनलोड कैसे करें?

वैसे तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भर कर सबमिट कर सकते है. यदि आप फिर भी आप Form 6B पीडीऍफ़ डाउनलोड करना कहते हैं तो यहाँ Click करें

आधार कार्ड और वोटर कार्ड आईडी कार्ड लिंक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

आधार कार्ड और वोटर कार्ड आईडी कार्ड लिंक करने की ऑफिसियल वेबसाइट यह https://www.nvsp.in/ है?

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से क्यों जोड़ा जा रहा है?

वोटर कार्ड को अधर कार्ड से इस लिए जोड़ा जा रहा है की कोई व्यक्ति एक की जगह पर अपना वोट दे सके अर्थात एक ही व्यक्ति का नाम दो या उससे अधिक जगहों पर न हो, ऐसी सभी समस्याओं को ख़त्म करना ही वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए जरुरी है.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं मेरा यह आर्टिकल Aadhar Card Voter Card Link Online आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करें? से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गये होंगे

जैसेः Aadhar Card Voter Card Link Online, आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करें?, NVSP Aadhar Link With Voter Card, आधार कार्ड और वोटर आईडी लिंक कैसे करें?, Aadhar Card & Voter ID Link Online, Aadhar Link With Voter Card, Aadhar Card Voter ID Link Website,

यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल-सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. voter id kaise apply kare or ager apply ho jaye to kaise download kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *