दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2023, Link Mobile Number In Delhi Ration Card

Link Mobile Number In Delhi Ration Card : दोस्तों अब आप घर बैठे दिल्ली राशन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है, तो आईये इस अर्तिका के जरिए हम जानते हैं की दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या दिल्ली राशन कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे,

साथ ही दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर आप राशन कार्ड से मिलने वाली साथी सुभिधाओ का नोटीफिकेशन आपके मोबाइल द्वारा ही पता लग जाता है की आपको कब और किस समय राशन कार्ड से कौन सी सुबिधा मिलने वाली है.

Link Mobile Number In Delhi Ration Card

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका क्या है | Link Mobile Number In Delhi Ration Card |

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका इस प्रकार है.

आर्टिकल नाम Link Mobile Number In Delhi Ration Card
उद्देश्य राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना.
लाभार्थी पुरे दिल्ली राज्य के राशन कार्ड धरी
लाभ राशन कार्ड में होने वाली सभी स्थितियों का पता लगाना, राशन कार्ड में चेंजिंग में सहायक
ऑफिसयल वेबसईट https://nfs.delhigovt.nic.in
हेल्प लाइन नंबर 1967 दिल्ली राशन कार्ड हेल्प लाइन नंबर.
आर्टिकल amantech.in

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का फायदे

  • आप राशन कार्ड के द्वारा जोभी लेन देन करेंगे उसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा.
  • सरकार के द्वारा आपको राशन कार्ड पर मिलने वाली सुबिधाओ का पता लगता है.
  • राशन कार्ड पर कब कब राशन मिलेंगा उसका पता लग जाता है.
  • राशन कार्ड में अगर कोई चेंजिंग करना हो उसमे OTP द्वारा मदत मिलाता है.
  • दिल्ली राशन कार्ड पे फ्री में राशन कब मिलेगा उसका पता चल जाता है.
  • आपका राशन का दुकान कब से कब खुलेगा इसका पता चलता है.

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है.

  1. राशन कार्ड धरी का आधार नंबर
  2. राशन कार्ड नंबर
  3. कार्ड धरी का नाम
  4. करेंट मोबाइल नंबर

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका Quick Process

  • e खाध सुरक्षा दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसईट पर जायेगे
  • दाहिने साईंड में Citizen’s Corner में दिए लिस्ट के निचे की तरफ जाएँगे
  • Register/Change of Mobile No. वाले आप्शन पे क्लिक करेंगे
  • सामने आये बॉक्स में कार्ड धारक के डिटेल को भरेंगे जैसे. आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, नाम और मोबाइल नंबर .
  • सभी डिटेल को सही से भरने के बाद हम SAVE वाले बटन पर क्लिक करेंगे.
  • इस प्रकार हम दिल्ली राशन कार्ड में अपना मोबाइल को जोड़ सकते है.

अगर आपको ऊपर दिए गए Quick Process को समझने में कोई प्रॉब्लम हो रही हैं तो आप निचे दिए गए फुल र्पोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए .

Link Mobile Number In Delhi Ration Card Online 2023

Link Mobile Number In Delhi Ration Card Online : इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को लाइन बाई लाइन बढिए .

स्टेप#1. सबसे पहले E खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसईट पर जायेंगे . आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसईट पर जा सकते है.

स्टेप#2. ऊपर बटन पे क्लिक करते है हमारे सामने दिल्ली सरकार के ई खाद्य सुरक्षा ऑफिसियल वेबसईट पर आजायेंगे . उसका होम पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

department-of-food-&-suply-delhi-home-page

स्टेप#3. इस खुले हुए पेज में दाहिने साईंड में ( Right Side ) Citizen’s Corner का आप्शन दिखाई पड़ रहा हैं वहां पर हम निचे के तरफ स्क्रोल करेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

food-&-supply-citizen's-corner

स्टेप#4. इस पेज में ऊपर से निचे की तरफ आएँगे और जहाँ पर Register/Change of Mobile No. का आप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करेंगे जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

क्लिक करने पे बाद दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का एक पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

delhi-ration-card-me-mobile-numer-change-kaise

स्टेप#5. इस पेज में कार्ड धारक का आधार नंबर , राशन कार्ड का नंबर, कार्ड धारक का नाम और मोबाइल नंबर डालेंगे जो नंबर लिंक करना हैं वाही नंबर डालेंगे

अंतिम में Save बटन पर क्लिक करेंगे , क्लिक करते है हमारा दिल्ली राशन कार्ड मोबाइल रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ,

तो इस प्रकार हम अपने दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर एड कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए .

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने से सम्बंधित सवाल और जवाब FAQ

दिल्ली राशन कार्ड का हेल्प लाईन नंबर क्या है.

दिल्ली राशन कार्ड के लिए हेल्प लाईन नंबर क्रमश इस प्रकार है 1967 और 1800110841 जो की 7*24 दिन कर करता है.

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे ?

इसके लिए आपको Food & Supply Delhi के वेबसईट पर जाना हैं और Citizen’s Corner में से E Card Download पे क्लिक करेंगे और सर्कल सलेक्ट करेंगे उसके अन्दर अपना नाम चेक करेंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े

आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक क्यों किया जाता है?

चुकी One Nation One Ration Card के सुबिधा पुरे देश में माननिये प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चालू किया गया हैं इसके लिए हमें राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ना अवशयक होता है.

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर क्यों जोड़ते है?

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने से आपको घर बैठे राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मेसेज के द्वारा अपडेट होते रहता है, साथ आपका राशन का दुकान कब से कब तक कुलेगी उसंकी जानकारी मिलाती है, और आपका फ्री राशन कब तक मिलने वाला है उसकी भी जानकारी मिलेगी.
इस सभी सुबिधाओ के आलावा यदि आप अपने राशन कार्ड में कोई चेंजिग करना चाहते है जैसे की नाम चेंज, नया मेम्बर जोड़ना आदि समय आपको OTP के द्वारा सहायता मिलता है. और आपका कार्य जल्द हो जाता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Link Mobile Number In Delhi Ration Card  को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Register Mobile Number In Delhi Ration Card, Add Mobile Number In Delhi Ration Card, Link Mobile Number In Delhi Ration Card, दिल्ली राशन कार्ड में मोबिलें नंबर कैसे जोड़े, दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें, दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले, दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका, दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए डॉक्यूमेंट, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Link Mobile Number in Delhi Ration Card से सम्बंधित तो आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *