Mahila Group Loan : वैसे सेल्फ हेल्प ग्रुप वाली महिलाये जो आशीर्वाद मीक्रोफिनांस से लोन लेने चाहती है उनके लिए Asirvad Microfinance Mahila Group Loan बहुत ही आसानी से मिल जाता है.
यदि आप Mahila Group Loan के बारे में ज्यादा जानकारी लेने चाहते है और साथ ही Asirvad Microfinance Loan Interest Rate के बारे में जानकारी लेने चाहते है तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Asirvad Microfinance Loan Apply Online 2023
Article Name | Mahila Group Loan – Asirvad Microfinance |
Company type | NBFC |
Nationality | Indian |
Loan Intrest Rate | 25%/ Year In Reducing |
Loan Amount | 10000 – 80000 |
Loan Type | Micro Loan, Gold Loan, Business Loan, Etc |
Help Line Number | 18002701146 |
Official Website | https://asirvadmicrofinance.co.in |
Mahila Group Loan क्या है
महिला ग्रुप लोन माइक्रो फाइनेंस का एक पार्ट है इसके भीतर महिलाओं का विकाश के लिए ग्रोप बनाकर लोन दिया जाता है, इसे सेल्फ हेल्प ग्रुप भी कहते है.
भारत के बहुत सरे बैंक अब सेल्फ हेल्प ग्रुप के ऊपर कार्य कर रहे है जिसमे से एक असिर्वाद मीक्रोफिनांस भी है जो की महिलाओ के लिए लोन प्रोवाइड करता है.
इसे भी पढ़ें : जाना स्माल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा
Asirvad Microfinance Loan Interest Rate
Loan Product | Tenor | Interest Rate |
Income Generation Loan | 24M | 25%PA |
Product Loan | 13M-23M | 25%PA |
Mid Term Loan | 12M- 18M | 25%PA |
MSME Business Loan | 7Years | 23%- 25% PA |
Gold Loan | 180Day | 12%PA |
इसे भी पढ़ें: उत्कर्ष बैंक में ग्रुप लोन कैसे मिलाता है
Asirvad Microfinance Contact Number
Toll Free Number
MFIN Toll Free :18001021080
Sa-dhan Toll Free: 18004250205
For Complaints Contact
044-35298124
Mail Id . grievances@asirvad.in
Nodal Officer
If NOt Resolved within 15 days at GRO Level,Please Contact Mr. Joshy KG,
Phone: 9345960630
Email: pno@asirvad.in
Asirvad Microfinance Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile No
- Bank Passbook
- Passport Size Photo
- Etc.
Asirvad Microfinance Group Loan कैसे मिलेगा
- सबसे पहले आफो 5 से 10 महिलाओं का एक ग्रुप तैयार करना है
- फिर आपको नजदीकी ब्रांच में जाकर संपर्क करना है और महिला ग्रुप लों के बारे में बात करना है.
- वहां से लोन ऑफिसर जितने भी मेंबर होंगे उनके घर पर विजित करेंगे और उनके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे.
- सभी प्रकार से वह जाँच कर लेने के बाद आपको लोन के लिए एक दिनन ऑफिस में बुलाएँगे और आपको लोन प्रोवाइड करा देंगे
- ग्रुप लोन के लिए ग्रुप के सभी मेंबर एक दुसरे का ग्रंटर होना जरुरी होता है जो की ग्रुप के नियम के अनुरूप है
- लोन मिल जाने के बाद पहिने के कौन से दिन आपका इंस्टालमेंट लिया जायेगा वह बता दिया जायेगा और उसी दिन आपको पमेंट करना है.
Asirvad Microfinance Loan Online Pay कैसे करे
इस सुविधा के जरिये आप आशीर्वाद मीक्रोफिनांस लोन को आप ऑनलाइन पे कर सकते है इसके अन्दर आप Asirvad Gold Loan Online Pay कर सकते है, Asirvard Business Loan Online Pay कर सकते है. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप का पालन करना है.
स्टेप#1. सबसे पहले आपको आशीर्वाद मीक्रोफिनांस ऑफिसियल साईट पर जाना है इसके लिए आपनो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Loan Pay करने के एक फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#3. सामने खुले फॉर्म में आपको बैंक द्वारा दिए गए लोन आईडी डालना है और Quick Pay पर क्लिक कर देना है. जैसे की ऊपर फॉर्म में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#4. Quick Pay पर क्लिक करते है आपका लोन डिटेल आपने नाम के साथ दिखाई देने लगेगा और आपका इंस्टालमेंट भी दिखाई देने लगेगा, बस आपको Pay पर क्लिक करना है.
स्टेप#5. Pay Loan पर क्लिक करते है आपसे पेमेंट का आप्शन पूछा जायेगा की आप नेट बैंकिंग से करना चाहते है या फिर UPI से पे करना चाहते है आप अपने सुबिधा के अनुसार अपना पेमेंट मोड को चुन लेंगे और पेमेंट कर देंगे
तो इस प्रकार आप Asirvad Microfinance Loan Pay Online कर सकते है अपने खुद के मोबाइल या लैपटॉप से अपने घर बैठे बिलकुल फ्री.
इसे भी पढ़ें
- बंधन बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से लोन कैसे लें
- BPL वालों के लीए (कबीर अंत्येष्टि योजना )
- बंधन बैंक भर्ती
आशीर्वाद मीक्रोफिनांस ग्रुप लोन से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
Asirvad Microfinance के CEO कौन है?
SV Raja Vaidyanathan आशीर्वाद मीक्रोफिनांस के CEO है जिन्होंने अभी से लगभग 11 साल से इस कंपनी के MD पद पर कार्यरत है.
आशीर्वाद मीक्रोफिनांस का प्रथम ब्रांच कहाँ पर है?
आपको बता दें की आशीर्वाद मीक्रोफिनांस का प्रथम ब्रांच चेनई है, जिसका फुल एड्रेस कुछ इस प्रकार है.
1st, Floor, Lemuir Building, 10, GN Chetty Road, T.Nagar, Chennai-600017
Asirvad Microfinance का Interest Rate कितना है?
आशीर्वाद मीक्रोफिनांस लगभग 3 प्रकार का लोन देना तह जिसमे विजनेश लोन और माइक्रो लोन का व्याज रेट 25% है और Asirvad Microfinance Gold Loan का इंटरेस्ट रेट 12 % है. यह इंटरेस्ट रेट सालाना होता और और इंस्टालमेंट देने के बाद रेड्युस भी होता रहता है. अर्थात घटते क्रम में व्याज लगता है.
I am agrey job kay liye