Mukhymantri Awas Yojana Delhi : दिल्ली सरकार ने दिल्ली के जुगी-झोपड़ियो में रहने वाले सभी गरीब लोगों के लिए लायें हैं दिल्ली अवास योजना 2023, आइये इस पोस्ट के जाइये इस योजना को विस्तार से जानते है.
मुख्यमंत्री अवास योजना दिल्ली के लिए किसी भी विचवानिया अर्थात दलाल के चक्कर में न आयें अन्यता आपके साथ धोखा भी हो सकता है और आपका पैसे भी ठगे जा सकते है
मुख्यमंत्री अवास योजना दिल्ली 2023
आर्टिकल नाम | Mukhymantri Awas Yojana Delhi |
लाभ | दिल्ली के गरीब लोगो को मीलेंगे पक्का मकान का फ्लैट |
लाभार्थी | दिल्ली के झुगी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोग. |
उदेश्य | दिल्ली के जुगी झोपड़ियो के लोगो को सभी घर मोहैया करना |
एप्लीकेशन टाइप | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाईट | https://delhishelterboard.in/main/ |
हेल्पलाइन नंबर | 14461 |
Mukhymantri Awas Yojana Delhi के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- परिवार के मुखिया के नाम
- कोड अंक
- परिवार की फोटो
- DUSIB के द्वारा दिए गए सर्वेक्षण कोड
दिल्ली अवास योजना के लाभ
- Delhi Mukhyamantri Awas Yojana के अंतर्गत गरीब परिवारों को मीलेंगे पक्के माकन.
- दिल्ली अवास योजना उन गरीब लोगो के लिए चलाये गए है जो की काफी दिनों से एक गन्दी बस्ती में रहते है, इस योजना के तहत उन्हें मिलेंगे अपना फ़्लैट.
- इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के 650000 परिवारों को मिलेंगे लाभ
- दिल्ली अवास योजना मुख्य रूप से केवल जुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों के लिए ही मिलेंगी.
दिल्ली लेबर कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन प्रोसेस
Delhi Awas Yojana के लिए योग्यता
- दिल्ली के जुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब ही आवेदन कर सकते है.
- इस योजना के तहत आपको कुछ निर्धारति राशी भी देने होंगे
- पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए 142000 रुपया फ्लैट को लेने के लिए देने होते है जिसमे 30000 हजार रुपये फ्लैट के मेंटेन के लये और 112000 रुपये आपको फ्लैट बुक करने के लिए देने होगे.
- अनुसूचित जाती ( ST/SC) के लिए यह राशी 31000 हजार है जिसमे 30000 हजार रुपये फ्लैट के मेंटेन के लये और 1000 रुपये मात्र आपको फ्लैट बुक करने के लिए देने होगे.
Delhi CM Awas Yojana का उदेश्य
- दिल्ली में रहने वाले उन सभी पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती/जनजाति को पक्का माकन प्रदान करना जो की बहुत ही कास्ट से जुग्गी झोपड़ियों में रहते है.
- सभी एक अच्छा जीवन जीने और उनके बच्चो का भविष्य को सभी करने के मौका देना
- अपना पहचान और इज्जत से जीने के लिए फ़्लैट देने का प्रयास इस स्कीम के द्वारा होगा.
- फ़्लैट का साईज 32.5 मीटर है जिसके अन्दर 2 कमरे एक किचेन और टॉयलेट है.
दिल्ली कास्ट लिस्ट कैसे चेक करें ( दिल्ली में कौन से कास्ट के लोगों की संख्या ज्यादा है.)
दिल्ली के कौन से जिले में मिलेंगे अवास ओजन का लाभ
दिल्ली सेन्ट्रल | दिल्ली पूर्वी |
नई दिल्ली | दिल्ली उतरी |
शहदरा | दिल्ली उत्तर पूर्वी जिला |
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिला | दक्षिण दिल्ली जिला |
दक्षिर पश्चिम जिला | दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला |
पच्क्षिम दिल्ली जिला |
दिल्ली सरकार अवास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
साकार के नियम के अनुसार दिल्ली अवास योजना की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगे इसकी जानकारी आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट से ले सकते है.
अभी इसे ऑनलाइन करने के लिए कोई सही रास्ता नहीं आया है इस लिय आपको मेरे साथ बने रहना है जब भी कोई अपडेट आता है तो मई इसे आर्टिकल को अपडेट करते रहूँगा.
दिल्ली अवास योजना ऑनलाइन अप्लाई के लिए आको इन्तेजार करना होगा तबतक जबतक सरकार इसे ऑनलाइन प्रोसेस स्टार्ट न कर दें.
दिल्ली में राशन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन प्रोसेस जानिए हिंदी में
दिल्ली मुख्यमंत्री अवास योजना के लिए शिकायत/सुझाव कैसे करें
स्टेप#1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और वहां पर आपको Grievance Redressal For Shelter Homes & Toll Free No पे क्लिक करना है,
स्टेप#2. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#3. यहाँ आपको Grievance Redressal For Shelter Homes & Toll Free No पे क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली अवास योजना का शिकायत फॉर्म खुल जायेंगे जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#4. आप अपना शिकायत ऊपर किये गए फॉर्म को भर कर भी कर सकते है या भी टोल फ्री नंबर 14461 पर कॉल कर के भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
स्टेप#5. इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सुझाव या काम्प्लेन पर सुनवाई जल्द होती है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- दिल्ली स्वरोजगार योजना फॉर्म अप्लाई |
- दिल्ली ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें?
- दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
- दिल्ली इ श्रम कार्ड कैसे बनाये?
दिल्ली मुख्यमंत्री अवास योजना के लिए कितनी राशी मिलाने वाली है?
दोस्तों आपको बता दें की दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अवास योजना के तहत सभी जुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले को पक्का मकान देने के फैसला किए है जिसके लिए आपको कोई राशी मिलने वाली नहीं है, बल्की आपको उस योजना के लाभ उठाने के लिए कुछ राशी देने होंगे जो की पिछड़ा वर्ग के लिए 142000 तथा अनुचित के लिए 31000 रुपये निर्धारित किया गया है.
दिल्ली अवास योजना में कितने वर्ग मीटर का फ़्लैट मिलेगा?
इस योजना के तहत आपको जो फ़्लैट मिलेगा उस फ़्लैट का साईज 32.5 मीटर है जिसके अन्दर 2 कमरे एक किचेन और टॉयलेट है.
दिल्ली अवास योजना मुख्यतः किस जाती वर्ग के लिए लाया गया है?
दिल्ली सरकार मुख्यतः पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए दिल्ली आवास योजना लाया गया है, जो की मात्र 1000 हजार रुपये फ़्लैट को सफाई के लिए जमा कर उसे बुक कर सकते है. और जब आपके नाम से आपके हिस्सा के आवास बुक रेडी हो जायेगा तो आप वहां अपने परिवार के साथ रह सकते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Mukhymantri Awas Yojana Delhi आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली अवास योजना फॉर्म अप्लाई को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: दिल्ली अवास योजना, मुख्यमंत्री दिल्ली अवास योजना फॉर्म अप्लाई, Delhi Awas Yojana Registration Online, CM Awas Yojana Form Apply,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Mukhymantri Awas Yojana Delhi से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो