[New] NIPUN Yojana Registration Online 2024 | ई श्रम कार्ड निपुण योजना आवेदन कैसे करें, Benefits, Documents, Apply Online

NIPUN Yojana Registration : इसके अंतरगत भारत सरकार ने रिकंगिशन ऑफ़ प्रायर लर्निंग (RPL) और फ्रेश स्किलिंग के माध्यम से कौशल आधारित ट्रेनिंग और उसके बाद सर्टिफिकेट देने का एक पहल है.

E Shram Card Nipun Yojana को करने से भारत के बाहर कार्य करने का मौका के साथ साथ आपके भविष्य के लिए योग्यता के अनुसार ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जायेगां.

Nipun Yojana E Shram Card

आर्टिकल नाम Nipun Yojana Registration Online
डिपार्टमेंट स्किल इंडिया
देश भारत सरकार
लाभार्थी 1 लाख श्रमिक
लाभ पलम्बिंग और कंस्ट्रक्शन स्किल में ट्रेनिग और सर्टिफिकेट प्रदान करना
आवेशन प्रोसेस ऑनलाइन
साल 2024
विभाग MoHUA ( अवाश और सहरी कार्य मंत्रालय )
हेल्पलाइन नंबर 08800055555
ऑफिसियल वेबसाईट Skill India

NIPUN Yojana E Shram के जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदक के पास ई-श्रम कार्ड होना चाहिए
  • पैन कार्ड होना चाहिए
  • बैंक खाता होना चाहिए
  • आधार कार्ड में,मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो आदि |

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन कैसे करें?

E Shram Card Nipun Yojana In Hindi

भारत में कंस्ट्रकशन इंडस्ट्री सबसे बड़ा एम्प्लोयेर बनने की और अग्रसर है इस सेक्टर में 7.5 करोड़ लोग से अधिक लोग कार्यरत है आगे 10 साल में रियल स्टेट और कंस्ट्रकशन के क्षेत्रो में 4.5 करोड़ लोगो की और जरुरत होने वाली है, जो की कुशल वर्कर हो

बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्रो में बढ़ रही तेजी से श्रमिकों की मांग को लेकर सरकर ने इन क्षेत्रों के लीये श्रमिक तैयार करना चाहती है जिससे आने वाले समय में उन्हें कौशल बिकास के साथ साथ आय की भी सुधर हो सके.

निपुण योजना ई श्रम कार्ड के उदेश्य

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ( MoHUA) ने कन्स्ट्रशन सेक्टर और सेक्टर स्किल काउंसिल (SSC) जैसे कंस्ट्रक्शन , प्लंबिंग, इन्फ्रास्ट्रकचर इक्विपमेंट पार्टनर्स को एक नेटवर्क के माध्यम से जोड़कर 1 लाख से अधिक श्रमिकों को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में रास्ट्रीय कौशल विकाश निगम ( NSDC) के माध्यम से कौशल प्रधान करने के लिए प्रोजेक्ट NIPUN शुरू किया गया है.

NIPUN Yojana Registration Online के लाभ

  • ऑनलाइन साईट स्किल ट्रेनिंग
  • MoHUA के साथ स्किल इंडिया सर्टिफिकेट
  • सर्टिफाइड वर्कर को 200000 कवरेज वाला 3 साल का दुर्घटना बिमा
  • डिजिटल कौशल ( कैशलेस ट्रांजेक्शन, क्यूआर कोड, कंप्यूटर आदि )
  • उद्धमशीलता/स्वरोजगार के बारे में ओरिएंटेशन
  • ईपीएफ की सुबिधा
  • होने वाले कार्य की अच्छी से जानकारी के कारण दुर्घटना में कमी
  • व्यक्ति का विकास
  • उत्पादन में बृद्धि

भारत सरकार निपुण योजना के लिए योग्यता

1. रिकान्गिशन ऑफ़ प्रायर लर्निंग ( RPL)/ कौशल के लिए ( For Experience )

  • भारत का राष्ट्रीयता होनी चाहिए
  • 18-45 वर्ष के बिच उम्र होनी चाहिए
  • जॉब रोल, जिसके लिए RPL सर्टिफिकेशन वांछित है, और सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वरा उस जॉब रोल के इयिए निर्देष्ट किया गया है, जिसमे पूर्व अनुभवी हो.
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से जुडी हुई बैंक खता रखता हो.
  • कार्य अनुभव से सम्बंधित अन्य मानदंडो को पूरा करता हो, जैसे की सम्बंधित जॉब रोल्स के लिए सेक्टर ल्किल के लिए सेक्टर स्किल काउंसिलर के द्वारा परिभाषित किया गया हो.

2. फ्रेश स्किलिंग के लिए ( Fresher )

  • भारत का निवासी होना चाहिए
  • 15-45 के बिच की उम्र होनी चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • आधार से जुड़ा खता होना चाहिए
  • अवर्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबधित जॉब रोल के लिए अन्य मनडंडो को पूरा करता हो.
  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना करियर बनाने का इक्छुक हो.

E Shram Card Nipun Yojana के द्वारा नियोक्ता को लाभ

  • श्रमिको की बेहतर दक्षता
  • समय और धन के अपव्यय में कमी
  • बेहतर उत्पादकता
  • सुपरविजन की संलगनता में कमी
  • उत्तम परफोर्मिंग
  • श्रमिको के मनोबल में बृद्धि
  • अनुपस्थिति में कमी

Nipun Yojana Online Apply

  • सबसे पहले आपको स्किल इंडिया के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
  • वहां पर सबसे ऊपर होम पजे पर Register का आप्शन रहता है उसपर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने NIPUN Yojana Registration फॉर्म खुल जायेगा जिसे सही तरीका से भर लेने है.
  • सभी डेटल भरने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपका निपुण योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन सफलता पूर्वक हो जायेगा.

तो इस प्रकार आप भारत सरकार निपुण योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है. यदि आपको इस योजना से सम्बंधित ज्यादा जानकारी चाहिए तो हेल्प लाइन नंबर 08800055555 पर कॉल कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

NIPUN Yojana 2024 Registration Online से सम्बंधित सवाल और जवाब ( FAQ)

NIPUN का पूरा नाम क्या है?

NIPUN का Full Form : National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy है.

निपुण योजना के अंतर्गत श्रमिक को कितने का विमा पालिसी मिलती है?

NIPUN Yojana के तहत श्रमिक को 200000 दुर्घटना बिमा 3 साल के कवरेज के साथ मिलाता है.

ई-श्रम कार्ड निपुण योजना क्या है ?

यह केंद्र सरकार के द्वारा निर्माण क्षेत्रो में कार्य करने वाले श्रमिको को कुशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना हैं जिसका लाभ 100000 हजार से भी अधिक संगठित क्षेत्रो में कार्य करने वाले श्रमिको को मिलेगा |

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखें

आशा करते हैं मेरा यह आर्टिकल NIPUN Yojana Registration Online आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में ई श्रम कार्ड निपुण योजना आवेदन कैसे करें से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गये होंगे

जैसेः Nipun Yojana E Shram Card, Nipun Yojana UPSC, Nipun Yojana Online Apply, E Shram Card Nipun Yojana, Nipun Yojana Registration, ई श्रम कार्ड निपुण योजना आवेदन कैसे करें, Nipun Yojana 2024 Apply Online

यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल-सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *