Delhi AIIMS OPD Booking Online : अदि आप दिल्ली के एम्स में इलाज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपॉइंटमेंट लेने होते है इसके लिए दिल्ली सरकार Online Appointment In AIIMS Delhi सुरु किया गया है.

आप दिल्ली एम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है और निर्धारति समय पर आप अपना इलाज करा सकते है. इसले लिए एक पोर्टल लंच किया गया है इसे ORS ( Online Registration System ) के नाम से जानते है, इस पोस्ट में हम दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले, उसके बारे में जानेंगे और साथ ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का स्टेटस चेक कैसे करे, उसके बारे में भी जानेंगे.
Delhi AIIMS Online Registration कैसे करें
आर्टिकल नाम | Online Appointment In AIIMS Delhi |
लाभ | दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जानकारी |
लाभार्थी | कोई भी व्यक्ति जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है |
साल | 2023 |
रजिस्ट्रेशन फी (Fee) | 10 Rupees |
Phone Number For Appointment | 011-26589142 |
Official Website | https://ors.gov.in/ |
Delhi AIIMS Online Appointment के फायदें
- यदि आप दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते है तो आपको घंटो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लाईन लगाकर खड़ा नहीं रहना होगा.
- आप यदि दूर दे आते है तो आपके लिए Online Appointment In Delhi AIIMS Hospital वाला आप्शन आपके लिए बहुत ही फायदे मंद है.
- आपका समय बचता है और आप अपॉइंटमेंट में दिए गए समय में आते है और अपना इलाज कराकर समय से अपने घर चले जाते है आपको बार बार किसी ऑफिस चक्कर नहीं लगाना पड़ता है.
- दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने से आपको दलालों से बचाव मिलाता है अर्थात आपका कार्य डायरेक्ट होता है इसमे कोई दलाल नहीं लगता.
- कितने लोग अपना कार्य करने के चक्कर में दलालों को बढावा दे दिए है. इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले सुबिधा से आप अपना कार्य खुद से कर सकते है.
दिल्ली एम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस (Fee) कितना लगता है
यदि आप एम्स में OPD के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको इसके लिए 10 रुपये देने होते है जो की आप ऑनलाइन ओ.पी.डी. कार्ड बना के समय आप पे कर सकते है.
OPD कार्ड के फ़ीस के आलावा आपको यूजर चार्ज भी देना होता है जो की आपको 300 रुपये तक लग जाता है, आब दिल्ली सरकार के द्वारा इसे 1 नवम्बर से बंद कर दिया गया है. आब इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है.
इसे भी पढ़े: आरोहन फाइनेंस समूह लोन कैसे लें
एम्स में इलाज का कितना खर्च आता है
- दिल्ली एम्स में नया रजिस्ट्रेशन चार्ज बिलकुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं लगने वाला है.
- यदि मरीज जनरल वार्ड में भर्ती होता है तो उस वक्त आपको एडमिसन का खर्च 25 लगता है इसके लिए आपको एक पर्ची कटना पड़ता है.
- भर्ती होने के बाद आपको 35 प्रति दिन के हिसाब से दस दिन का हॉस्पिटलिजेशन खर्च जमा करना होता है जो की 350 रुपये हो ताजे है.
- इसके आलावा यदि की मरीज प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने चाहते है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपये देने होते है.
- साथ ही प्रवेद वार्ड में एडमिसन के लिए आपको 1100 से 1700 तक देना होता है, इसे भी आपको भर्ती के समय ही 10 दिनों का एडवांस में ले लिया जाता है.
- एम्स में यदि आपको लैबोरेटरी और डायग्नोसिस में कोई टेस्ट करना हो तो उसका खर्च अलग से देना होता है.
इसे भी पढ़े: HDFC बैंक से ग्रुप लोन कैसे मिलाता है
दिल्ली एम्स में नंबर कैसे लगता है
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप दिल्ली एम्स में नंबर कैसे लता है उसे जानेंगे और आप उसे खुद से कर भी पाएंगे, वैसे तो दिल्ली एम्स में नंबर लगाने के कई तरीका है जिसमे से कुछ तरीका इस प्रकार है.
- दिल्ली एम्स ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
- दिल्ली एम्स ऑफलाइन अपॉइंटमेंट
- फोन के द्वारा दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट बुक करे
- डायरेक्ट अपॉइंटमेंट बुक
इसे भी पढ़ें : AU स्माल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें
Online Appointment In AIIMS Delhi | दिल्ली एम्स ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
Step#1. AIIMS Delhi Appointment के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के जा सकते है |
Step#2. ऊपर के बटन पर क्लिक करते ही Online Appointment AIIMS का होम पेज ओपन होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है |

Step#3. होम पेज ओपन होने के बाद आपको Book Appointment के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |

Step#4. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको AIIMS, New Delhi के आप्शन पर क्लिक अस्पताल का चयन करना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है |

Step#5. AIIMS, New Delhi के आप्शन पर क्लिक करते ही एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Appointment के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे के इमेज में दिखाया गया है |

Step#6. अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको New Appointment के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

Step#7. New Appointment के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपेन होगा जिस Center में आपको इलाज करवाना है उसके आप्शन पर सेलेक्ट करे |
Note : यदि आपके आखो मे दिकत है और आप इसका इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको Dr. R. P Centre Treatment for Eye Care के आप्शन पर क्लिक करना जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |
Step#8. क्लिक करने के बाद आपके सामने Department का नाम दिखाई देगा जो इस सेंटर में उपलब्ध है उसपर आपक क्लिक करना होगा और
आपके सामने Clinic का नाम दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है |
Step#9. Clinic के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Calender ओपन होगा आप जिस तारीख को अपना Appointment लेना चाहते है उस Date के आप्शन पर क्लिक करें |
Note : Calender में यदि तारीख पर हरा रंग दिखाई देगा उसी तारीख पर आप Appointment ले सकते है.
Step#10. तारीख के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Confirm का आप्शन आएगा और आपको Confirm करना है |
Step#11. अब आपके सामने Login का आप्शन आएगा जिसमे आपको अपना Mobile No. , डालना है और Get OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step#12. अब आपके सामने Register Member का आप्शन आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है और अपना State सेलेक्ट करना है यदि आपके पास आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड है तो Yes और नही है तो No करना है |
Step#13. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना Demographic Details को भरना है और सारी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना है |
Submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका Appointment फिक्स हो जायेगा तो इस प्रकार से आप अपके AIIMS Delhi Appointment की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
दिल्ली एम्स ऑफलाइन अपॉइंटमेंट कैसे करें
यदि आप डायरेक्ट अपॉइंटमेंट लेने के लिए दिल्ली एम्स में जाते है, अर्थात बिना ऑनलाइन किये किसी को डायरेक्ट दिखाना चाहते है तो आपको वेटिंग एरिया में इन्तेजार करना होता है और काउंटर पर से आपको एक टोकन मिलाता है,
यदि कोई बेड खाली मिले तो आपका नंबर उसी दिन लग लायेगा अन्यथा आपको अलग दिन का भी इन्तेजार करना पड़ सकते है.
फोन के द्वारा दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट बुक करे
अब आप Delhi AIIMS OPD Appointment Book By Phone के करिए कर सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 011 26589142 पर कॉल करना है और दिल्ली एम्स में ओ.पी.डी. अपॉइंटमेंट बुक करना है.
दिल्ली एम्स में फ़ोन के द्वारा अपॉइंटमेंट बुक करने का समय सुबह 08.00 से साम 08.00 बजे तक सभी कार्यकारी दिनों में आप कॉल कर अपॉइंटमेंट ले सकते है.
दिल्ली एम्स में डायरेक्ट अपॉइंटमेंट बुक
दिल्ली एम्स में आप डायरेक्ट अपॉइंटमेंट बुक डायरेक्ट काउंटर पर जाकर भी कर सकते है.
इसके लिए आप खुद से काउंटर पर जाना है और वहां से टोकन कटा लेने है और इन्तेराज करना है.
यदि आपका नंबर आता है और कोई बेड खली मिलती है तो आपका अपॉइंटमेंट बुक कर लिया जाता है और आपको OPD में अपॉइंटमेंट दे दिया जाता है.
यदि आपका नंबर नहीं आता है तो आपका अगला दिन भी आना होगा और काउंटर पर इन्तेजार करना होगा.
दिल्ली एम्स ऑनलाइन अपॉइंटमेंट केंसिल करें
Delhi AIIMS Online Appointment Cancel : यदि आप दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले चुके है और उसे किसी बजह से आप चाहते है की अपॉइंटमेंट केंसिल करे तो आपको निचे दिए गए पॉइंट को जरुर पढ़ना चाहिए.
- सबसे पहले आपको दिल्ली एम्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- फिर आपको होम पेज पर उन सभी स्टेट का नाम आएगा जहाँ पर एम्स हॉस्पिटल है आपको अपना स्टेट चुनना है. जैसे मुझे दिल्ली का देखना है तो मैं दिल्ली चुनुँगा
- अपना स्टेट चुनने के बाद आपको अपना हॉस्पिटल का सहर चुनना है, जैसे. मैं नई दिल्ली चुनुँगा.
- अपना सहर चुनने के बाद अपॉइंटमेंट पेज खुलेगा उसमे आपको निचे के तरफ Cancel Appointment का आप्शन आएगा वहा पर आपको क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको क्रमशः अपना स्टेट, हॉस्पिटल का सहर, फिर आप Appointment ID/Mobile Number/ UHID में से कोई भी एक डालकर Proceed करना है.
- Proceed करने के बाद आपका अपॉइंटमेंट से सम्बंधित सभी डिटेल आजायेगा, आपको अपना सभी डिटेल को सही से मिलाने के बाद Cancel Appointment पर क्लिक करना है.
- Cancel Appointment पर क्लिक करते है आपके रजिस्ट्रड मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डाल कर वेरीफाई करते है आपका दिल्ली एम्स अपॉइंटमेंट केंसिल हो जायेगा.
दिल्ली एम्स अपॉइंटमेंट स्टेट्स चेक कैसे करे
यदि आप दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किये है और चाहते है की आपका AIIMS Appointment Status ऑनलाइन देखना तो निचे दिए गए पॉइंट को सही से पढ़ें.
- सबसे पहले आपको दिल्ली एम्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- फिर आपको होम पेज पर उन सभी स्टेट का नाम आएगा जहाँ पर एम्स हॉस्पिटल है आपको अपना स्टेट चुनना है. जैसे मुझे दिल्ली का देखना है तो मैं दिल्ली चुनुँगा
- अपना स्टेट चुनने के बाद आपको अपना हॉस्पिटल का सहर चुनना है, जैसे. मैं नई दिल्ली चुनुँगा.
- अपना सहर चुनने के बाद आपके सामने उस सहर का एम्स हॉस्पिटल का पेज खुल जायेगा उसमे निचे के तरफ आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्टेटस का आप्शन दिया गया रहता है.
- आपको Delhi AIIMS Appointment Status Check पर क्लिक करना है.
- स्टेटस चेक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको क्रमशः अपना स्टेट, सहर का नाम, अपॉइंटमेंट नंबर/मोबाइल नंबर/UHID Number में से किसी एक को सलेक्ट करना है और फिर Proceed पर क्लिक कर देना है.
- Proceed पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करने के बाद आपका एम्स अपॉइंटमेंट का स्टेटस आपके सामने आजायेगा.
Delhi Online Appointment In AIIMS से सम्बंधित सवाल-जवाब(FAQ)
Q. AIIMS Online Appointment कैसे करे?
Ans. online appointment in aiims delhi लेने के लिए सबसे पहले आपको AIIMS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अधिक जानकारी के लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें |
दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट फी (Fee) कितना लगता है?
दिल्ली एम्स में यदि आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते है तो आपको अपॉइंटमेंट फी देना होता है जो की मात्र 10 रुपये है, अब सरकार इसे भी फ्री कर दी है अर्थात अब आपको दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट फी नहीं लगता है. यदि आप प्राइवेट वार्ड के लिए अपॉइंटमेंट लेते है तो उसके लिए आपको 1100 से 1900 तक अपॉइंटमेंट फी देता पड़ सकता है.
दिल्ली एम्स में टेलीफ़ोन के जरिये अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे?
यदि आप दिल्ली एम्स में टेलीफोन के जरिये अपॉइंटमेंट लेना चाहते है तो आपको बस इस नंबर 011-26589142 पर कॉल कर के अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है. दिए गए नंबर के द्वारा आपको अपॉइंटमेंट बुक करने में पूरी मदत की जाएगी.
दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट बुक करने का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
यदि आप दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते है तो या अन्य प्रकार की जानकारी लेने चाहते है तो आप इस ऑफिसियल वेबसाइट https://ors.gov.in/ पर जाकर सबंधित जानकारी ले सकते है और साथ ही दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट बुक भी कर सकते है.