[ 2023 ] Online Bike Insurance कैसे करे | मोबाइल से अपना बाइक इन्सुरेंस कैसे करें

क्या आपके Bike का Insurance फेल हो गया है और आप घर बैठे Bike Insurance Renewal करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Online Bike Insurance कैसे करे?

BIIKE INSURANCE 2021

Bike Insurance Online By Mobile 2023

Article NameBike Insurance Online By Mobile
Year2023
लाभार्थी सभी लोग जो अपने बाइक का इन्सुरांस खुद से करना चाहते है.
लाभ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद से ही अपने बाइक का इन्सुरांस रिन्युअल कर सकते है
Insurance ModeOnline
Official Websitewww.policybazaar.com

Online Bike Insurance कहाँ से करे|

दोस्तों इस आर्टीकल में Online Bike Insurance Policybazaar.com से करने के लिए जानेंगे |जो की आसन और सुबिधा जनक होता है |

Policybazaar से इन्सुरेंस करने के फायदा क्या है?

इसमे Bike Insurance करने वाली बहुत सारी कंपनी रहती है जिसमे सभी को compare कर के आप आपना हिसाब से इन्शुरन्स खरीद सकते है , जिससे आपका पैसा का बचत होगा.

Bike Insurance online करने का तरीका क्या है.

  • हम Bike Insurance Online करने के लिए Policybazaar.com के Website पे जाकर के कर सकते है.
  • दूसरा Mobile App Download कर के App के जरिये कर सकते हैं. DownloadApp

Bike Insurance online By Policy bazaar Web site के जरिये कैसे करे ?

NOTE:- यहाँ web Site से या फिर App के जरिये दोनो में एक ही प्रक्रिया होता है जैसे- PC के लिए Website आसन पड़ता है , और मोबाइल से करने के लिए App आसन होता है.

Website का होम पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा जैसे निचे इमेज में दिखरहा है.

यहाँ 2 Wheeler Insurance पे क्लिक करना है.

यहाँ भी Two wheeler पे क्लिक करेंगे और उसके बाद सामने पेज खुलेगा जो इस प्रकार है.

Note:- App और Website का सेकेंड पेज एक जैसा ही खुलेगा , इसके बाद सरे आप्शन एक जैसे है.

जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.

Policy-pazar-quotes-page

यहाँ हम अपना बाईक का पूरा नंबर डालेंगे जैसे:-BR02B0000 उसके बाद Get Quotes पे क्लिक करेंगे .

नोट:- यदि आप पालिसी बाज़ार से पहला बार इन्शुरन्स खरीद रहे हो तो आपको पहले गाड़ी का ब्रांड नाम , मोडल रजिस्ट्रेसन डेट चुनना पड़ता है , जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.

यहाँ हम TVS के गाड़ी का इन्सुरेंस कर रहे है इस लिए यहाँ TVS पहनेंगे .

bike-manufacturer-brand-name-page

उसके बाद CC चुनेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

bike capacity page (CC)

फिर मोडल चुनेंगे जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.

bike modole year page

उसे बाद Ragistration Year को सेलेक्ट करेंगे |जैसे की निचे इमेज में दिया गया है.

manufacturing year page

उसके बाद पूछता है की आपका बाइक का इन्शुरन्स फेल हो गया है की नहीं , अगर फेल हो गया है तो कितना दिन से फेल हुआ है.

जैसे निचे दिखाई दे रहा है.

insurance validity fail from

क्लिक करते ही हमारे सामने सरे इन्सुरेंस कंपनियों का Name और गाड़ी का Values हमारे सामने आजायेगा . जो की इस प्रकार है…

इसमे से अपने सुबिधा के अनुसार हम सेलेक्ट करेंगे |

हम 1 year का किये है इस लिए प्लान में 1 year ही चुने है.

value compare for  bike insurance

सारा सिलेक्शन के बाद हम अपना पूरा डिटेल भरेंगे

इससे इन्शुरन्स पेपर हमारे मेल और मोबाइल फ़ोन पे SMS में लिंक में साथ ही WhatsApp पे लिंक आजायेगा |

जहा से हम अपना इन्शुरेन्स पेपर अशानी से Download कर सकते है.

owner detail for bike insurance page

यहाँ नॉमिनेशन फैसिलिटी भी उपलब्ध रहता है जिसमे हम नॉमिनी का नाम , उम्र इत्यादि देना होता है.

जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

फिर Continue पे क्लिक करेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

nomini details for bike insurance

क्लिक करते ही हमारा बाइक के चेचिश नंबर ,इंजन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर हमारे सामने आजाता है

बाइक के डिटेल को सेव और कंटिन्यू करेंगे जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.

bike-chassis-no-and-Engine-No-save-Page.jpg

क्लिक करते ही हमारा पेमेंट आप्शन आजायेगा

bike-insurance-Payment-page.jpg

इसमे ओनर ड्राईवर परसनल कवर 15 Lakhs का लिया गया है जो की ऑप्शनल है ,आप ले भी सकते है और नहीं भी |

इसे लेने से ही अच्छा रहता है. फिर Pay Securely पे क्लिक करके पेमेंट को पूरा करना होता है.

धन्यवाद

आशा करता हु की आपने Online Bike Insurance कैसे करे यह सही से जान पाए. अगर आपको बाइक इन्शुरन्स से बम्बंधित कोई समस्या हो तो निचे कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे |

साथ ही इसे अपने फेशबुक और व्हाट्स अप्प पे शेयर जरुर करे

  1. Comprehensive/Package क्या होता है?

    Comprehensive Package बाइकल इन्शुरन्स का एक पार्ट है , इसके अन्दर गाड़ी का तथा सामने वाले के नुकसान का कवर मिलाता है. इसमे हमारा गाड़ी चोरी होने पर , आग लगाने पर , नाचुरल आपदा आदि से नुकसान होने पर गाड़ी के जिस वैल्यू पे इन्शुरन्स लिया गया रहता है उतना कवर मिलता है| टू ह्वीलर में फर्स्ट पार्टी का कवर नहीं मिलाता है ,इसके अलग से PA(Personal Accident ) कवर लेना पड़ता है.

  2. Zero Depreciation क्या होता है?

    यह केवल Comprehensive Package के साथ और नई गाडियों पर ही लागु होता है.यह ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक के गाडियों के साथ ही कम करता है. इसको लेने से आपके गाड़ी में डैमेज सारा सामान का 100 % कभर मिलाता है. केवल इंजन को छोड़ कर | इंजन के लिए अलग से वारंटी बढ़ावाना पड़ता है|

  3. Third Party Liability Only क्या होता है.

    Third Party Insurance के फायदा ऑनर को नहीं मिलाता है इसमे वाले का गाड़ी ,सरीर ,कोई प्रोपर्टी का नुकसान होता है तो उसका कवर मिलाता है. यह Comprehensive पैक से साथ ऐड रहता है . इसे लेना जरुरी रहता है. डेथ या इंजरी के केश में यह उस आदमी में इनकम के अनुसार उस आदमी के कवर मिलाता है.

  4. Bike Insurance से क्या फायदा होता है?

    वैसे तो कितने लोग ट्राफिक पुलिस से बचने के लिए बाइक इन्शुरन्स करा लेते है.
    अगर आपके पास बाइक या कोई भी बिकल हो तो उसका इन्सुरेंस जरुर करना ह्चाहिये . इससे आपकी गाड़ी और आपका दोनों का रिक्स इन्शुरन्स कंपनी लेती हैं, साथ ही आपके चलते किसी का नुकसान होता है तो उसका भी कवर इन्शुरन्स कंपनी ही लेती है.

  5. Personal Accident Cover in Two Wheler Insurance क्या है?

    Personal Accident Cover को IRDA ने मैंडेट कर दिया है , इसके अन्दर यदि कोई व्यक्ति अपना बाइक या कार चलते हुए घायल होजाता है या उसका डेथ हो जाता हो तो उसे 1500000 तक का कवर मिलाता है.
    इसमे डेथ क्लेम पर 100% पर्मानेंट डिसअब्लिलिटी में याह 100% नाथ एक अंग डिसेबल होता है तो 50% कवर मिलाता है.
    इसके लिए DL जरुरी होता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *