SIP Withdrawal कैसे करें 2023, Grow App SIP Withdrawal Process

SIP Se Paise Kaise Nikale : यदि आप सिप प्लान लिए है और किसी जरुरत पर आप SIP से पैसा निकलना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए क्यों की इस आर्टिकल में आपको Grow App SIP Withdrawal Process को विस्तार से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. तो चलिए जानते है की SIP Withdrawal कैसे करें?

Grow App Se SIP Withdrawal Kaise Kare

Grow App SIP Withdrawal Process 2023

आर्टिकल का नाम Grow App SIP Withdrawal Process
लाभ SIP Withdrawal Online
लाभार्थी SIP का निवेशक
App NameGrow App
आर्टिकल amantech.in

SIP Withdrawal Online के फायदे और नुकसान

SIP Withdrawal Online के कुछ पयादे और नुकसान इस प्रकार हैं जो की निचे कुछ पोइंटो में दर्शाया गया है.

  • अपने कसी भी जरुरत पे आप SIP Withdrawal Online कर अपना पैसा निकल सकते हैं
  • अगर कोई निवेशक किसी एजेंट के जरिये अपना SIP Plane लिए गो तो वो भी अपने आम इ अनुरूप खुद से SIP Online Withdrawal कर सकते है.
  • आपको कसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना होगा आप अपने घर पर बैठे ही अपना SIP Withdrawal की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.
  • आपके SIP Plane लेने के अगर एक साल से कम हुआ होगा तो आपको 15 रूपए प्रति हजार पर देने होंगे.
  • आपका SIP Redeem के पैसे 6 से 7 दिन के भीतर आपके खता में आजायेगा.

SIP Withdrawal Procedure In Hindi

SIP Withdrawal Procedure In Hindi में आपके लिए कुछ पॉइंट में आपको बता रहा हूँ जो आपको SIP Withdrawal Online करने में आपको हेल्प मिलेगा.

  • अपने मोबाइल में Grow App ओपन करेंगे और उसके जरिये अपना सिप मैनेज करेंगे.
  • एप में मेचुअल फंड को सलेक्ट करेंगे और अपना निवेश को चुनेगे.
  • चल रहे निवेश पे क्लिक करेंगे और ऊपर राइट साईंड में Cancel SIP का आप्शन दिखाई देगा वहा क्लिक करेंगे.
  • सुकरे बाद आपसे पूछा जायेगा की आप कितना अमाउंट निकलना चाहते उस अमाउंट को भरेंगे.
  • फिर सबमिट पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही हमरे सामने एक पुष्टि का मैसेज आएगा उस ओके करेंगे .
  • उसके बाद डैस बोर्ड में आजायेंगे और जिस कम्पनी में आप पैसा लगाये है उस कंपनी के समें आपका इन्वेस्ट किये हुए पैसे दिखाई देंगे उसपर क्लिक करेंगे.
  • क्लिक करते ही Redeem और Invest More का आप्शन आयेगा उसमे से Redeem पे क्लिक करेंगे और जितना अमाउंट केंसल किए थे उसे डालकर Redeem पे सिक्क कर देंगे.
  • ऐसे करने से आपका पैसा 6 से 7 दिन के भीतर आपके अकाउंट में आजेगा.

यदि आपको ऊपर दिए गए पॉइंट को पढ़ कर SIP withdrawal करने में कोई प्रोब्लम हो रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप को सही से पढ़िए.

  1. Grow App Pe Account Kaise Banaye
  2. Grow App Download करें

How To Withdraw SIP Amount Online

आइये अब How To Withdraw Money From SIP को निचे दिए गए स्टेप में जानते है, कृपया इसे ध्यान से पढ़िए एक एक स्टेप आपके लिए जरुरी है.

Step#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Grow App ओपन करेंगे, ग्रो ऐप ओपेन होते ही आपको कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Sip withdrawal Online Home Page

Step#2. खुले हुए पेज में आपको सबसे पहले Matual Funds पे क्लिक करना होगा उसके बाद Dashboard पे क्लिक करना होगा फिर आपको जो SIP प्लान चल रहा होगा उसपे क्लीक करना होगा इअसे की ऊपर इमेज में बताया गया है.

Step#3. यहाँ पर एक SIP चल रहा है इस लिए आपको एक SIP दिखा रहा है वहा पे क्लिक करने पे बाद आपके सामने उस कंपनी का नाम आजायेगा जिस कंपनी का आपने SIP प्लान लिये है. जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

Grow App SIP withdrawal Online

Step#4. यहाँ पर आपका Axis Small Cap Fund Direct Growth का प्लान चल रहा है तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक और पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

SIP Cancel On Grow App

Step#5. सबसे ऊपर राइट साईंड में आपको Cancel SIP का आप्शन दिखाई पड़ेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दिखिएगा.

Cancel पे क्लिक करने के बाद अगर आपका पैसा एक 1000 से ज्यादा रहेगा तो आपसे पूछे का की आप SIP का कितना रूपया निकलना चाहते है तो आप वहा पर अपना जरुरत के हिसाब से पैसा डाल सकते है या फिर All SIP टिक लगाकर आप Cancel पर क्लिक कर सकते हैं

SIP Cancel Conformation Massage

यहाँ पर एक पुष्टि Massage आएगा जिसे आप पुनः Cancel SIP पे क्लिक कर के अपना सिप कैंसल कर सकते हैं जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#6. अब आपको फिर से डैस बोर्ड में जाना हैं और वहा पे जिस कंपनी का सिप Cancel किए है उसके ऊपर क्लिक करना हैं जैसे की निचे इमेज में धिखई दे रहा है.

Step#7. क्लिक करते ही आपके सामने Redeem और Invest More का आप्शन आजायेगा उसमे आपपको Redeem पे क्लिक करना हैं जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

grow App Redeem Page

Step#8. यहाँ आपको जितना अमाउंट कैंसिल किये है उतना अमाउंट डालने का आप्शन आजायेगा, अगर आप पूरा पैसा निकले केलिए Cancel किये है तो आप Redeem All पे टिक लगर Redeem पे क्लीक कर दीजियेगा आपका SIP Withdraw Process में हो जायेगा.

SIP Redeem Final Page

तो इस प्रकार आपका SIP का पैसा आपके खता या Grow App के वालेड में 6 या 7 दिन के अंदर आजायेगा.

आप इसे भी पढ़ सकते है

SIP Withdrawal से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

क्या हम SIP कभी भी निकाल सकते है?

जी हाँ हम कभी भी SIP Plane से पैसा निकाल सकते हैं परन्तु अगर आपका लॉकिंग प्रियेड के अंदर निकालेंगे तो आपको निकासी रासी के ऊपर चार्ज देना होगा.

भारत के सबसे बड़ी म्युच्युअल फण्ड संस्था कौन सी है.

भारत के सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड संस्था निम्न हैं
1. SBI म्यूच्यूअल फण्ड
2. भारत यूनियन ट्रस्ट ( UTI )
3. रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड
4. इंडिया बुल्स

Grow App के वैलेड से पैसा कितने दिन पे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है.

Grow App Walled से पैसा बैंक में ट्रान्सफर करने के तुरंत आपके खता में आ जाता है.

SIP से पैसे कैसे निकालें?

क्या आप जानना चाहते है की SIP Se Paise Kaise Nikale तो आप मेरे द्वारा बताये दिए गए जानकारी को एक बार जरुर पढ़ें कुछ इस प्रकार है.
सबसे पहले आपको ग्रो ऐप में अपना अकाउंट बनाना है
उसके बाद मेचुअल फंड में जाना है और पहले से चल रहे इन्वेस्टमेंट पर क्लिक करना है
उसके बाद वहां पर Cancel SIP पर क्लिक करेंगे और सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको Redeem पे क्लिक कर जितना SIP Se Fund निकलना है निकल सकते है.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे

दोस्तों आशा करता हु की यह आर्टिकल SIP Withdraw कैसे करे, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जोभी डाउट होगा SIP Withdrawal Process से संबंधित वह सरे क्लियर हो गया होगा.

जैसे :- SIP Ka Paisa Kaise Nikale, SIP Withdrawal Online, SIP Withdrawal Procedure, Matual Fund Withdrawal Kaise Kare, How To Redeem SIP Investment, SBI Matual Fund Withdrawal, How Can I Withdraw My Matual Fund Amount Online, SIP का पैसा कैसे निकाले, मेच्युअल फण्ड का पैसा कैसे निकले,इत्यादि.

फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर पूछिए मैं जल्द से जल्द आपका रिप्लाई कुरंगा .

अब आपकी बरी , कृपया शेयर जरुर कीजीय

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

3 Comments

Add a Comment
  1. Very good article

  2. Sip kitna rupaya se strat kare

    1. आप मिनिमम 500 का मोंथाली प्लान ले सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *