Sonata Finance Mahila Group Loan : सोनाटा फाइनेंस महिलाओं के लिए ग्रुप लोन देने कार्य करती है इस पोस्ट में Sonata Finance Group Loan Apply करने के लिए जानेंगे.
साथ ही सोनाटा फाइनेंस महिला ग्रुप लोन कैसे देती है, सोनाटा फाइनेंस ग्रुप लोन का इंटरेस्ट रेट कितना लगता है, सोनाटा फाइनेंस का कांटेक्ट नंबर, सोनाटा फाइनेंस कितने प्रकार के लोन देती है, अर्थत सोनाटा पर्सनल लोन, होम लोन, विजनेस लोन, आदि की जानकारी मिलने वाली है मेरे इस पोस्ट में तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Sonata Finance Mahila Group Loan कैसे मिलेगा
आर्टिकल नाम | Sonata Finance Mahila Group Loan |
लोन टाइप | महिला ग्रुप लोन |
लोन अमाउंट | 25000 – 100000 |
इंटरेस्ट रेट | 24.90% – 25% |
लोन की अवधि | 12Month – 24Month |
उम्र लिमिट | 18 – 58 Years |
लोन पेमेंट फ्रेकुएंस | Weekly/Fortnightly/Monthly |
हेल्प लाइन नंबर | 18002100102 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.sonataindia.com |
Sonata Finance Se Loan Kaise Le 2023
- Mahila Group Loan
- Individual Loan
- Income Generating Loan
- Sanitation Loan
- Utility Loans
- Home Improvement Loan
- Two Wheeler Loan
इसे भी पढ़े: Bandhan Bank Mahila Group Loan kaise milega
Mahila Group Loan कैसे लें | Income Generating Loans
सोनाटा फाइनेंस महिला ग्रुप लोन को इनकम जनरेटिंग लोन भी कहते है इस लोन के जरिये उन सभी महिलाओ को अपना इनकम को बढ़ाने के लिए एक आर्थिक सहाय कराया जाता है किसके एक अलग ही विशेषता है जो की निचे दिया गया है.
Loan Type | Group Loan |
Loan Amount | Rs. 20000-100000 |
Tenure | 12-24 Months |
Repayment Frequency | Fortnightly/weekly |
Rate Of Interest | 24.92%-25% |
Processing Fee | 1% |
Sonata Finance Group Loan Interest Rate
सोनाटा मीक्रोफिनांस महिलाओं को ग्रुप लोन के लिए 24.92% से 25% तक सालाना व्याज निर्धारित करती है, साथ ही इस लोन को लेने के लिए सभी कस्टमर को उनके लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फीस भी देना होता है.
Individual Loan Sonata Finance
Sonata Finance Individual Loan : यह लोन उन सभी मेंबर को मिलता है जो की पहले से ही ग्रुप में जुड़े हुए है और वे अपना बिज़ने को और ग्रो करने के लिए आगे इंडिविजुअल होकर लोन ले सकते है. इस लोन के कुछ विशेषता इस प्रकार है.
लोन टाइप | सोनाटा इंडिविजुअल लोन |
लोन की राशी | 28000-100000 |
Rate Interest | 24.94%-25% |
Tenure | 24 Months |
Loan Frequency | Monthly |
Processing Fee | 1% |
Sanitation Loan Of Sonata Finance
Sonata Finance Sanitation Loan : सोनाटा फाइनेंस इस लोन को अपने कस्टमर को बाथरूम, टॉयलेट, वाटर कनेक्शन के लिए प्रोविड कराती है जिससे कस्टमर अपने आवश्यक सभी जरुरत खुद से पूरा कर सके, इस लोन के सभी जानकारी निचे टेबल में दिया गया है.
लोन टाइप | Sanitation Loan Sonata Finance |
Loan Amount | 15000-35000 |
अवधि | 18 महिना |
व्याज दर | 24.91%-25% Reducing |
Payment Frequency | Fortnightly/Weekly |
Processing Fee | 1% |
Sonata Finance Utility Finance
सोनाटा फाइनेंस अपने महजुदा कस्टमर को कुछ प्रोडक्ट लोन के रूप में देती है जुसमे सिलाई मशीन, बाइसिकल, स्टोव, आदि जो रोज की जरूरतों के साथ साथ कुछ इनकम भी करने के साधन हो सकते है. इस लोन की जानकारी निचे टेबल में दिया गया है.
Loan Type | Sonata Utility Loan |
Loan Amount | 10000-20000 |
Tenure | 6Month – 18 Month |
Repayment Frequency | Fortnightly/Weekly |
Interest Rate | 22.99%-25% Reducing Rate |
Processing Fee | 1% |
इसे भी पढ़ें : AU स्माल फाइनेंस बैंक समूह लोन कैसे मिलेगा.
Home Improvement Loan Sonata Finance
Sonata Finance Home Loan भी प्रदान कराती है जिसमे कस्टमर जो पहले से ग्रुप लोन से जुड़े है उन्हें अपने घर को और अच्छा से Improvement करने के लिए इस स्कीम को लाया गया है तो आइये निचे चार्ट में इस लोन के बारे में पूरी जानकारी लेते है.
लोन के प्रकार | सोनाटा होम इम्प्रूवमेंट लोन |
लोन राशी | 30000-80000 |
Tenure | 36Months |
Repayment Frequency | Monthly |
Rate Of Interest | 21.84%-21.86% |
Processing Fee | 1% |
Two Wheeler Loan – Sonata Wheels
Sonata Finance Two Wheeler Loan उन सभी ग्रामिंग एरिया के कस्तोमेरों को देते है जिन्हें इस लोन की आवश्यकता है और वे पहले से सोनाटा फाइनेंस के साथ जुड़े हुए है. इस लोन की कुछ जानकारी निचे टेबल में दिया गया है. जो की कुछ इस प्रकार है.
लोन के प्रकार | सोनाटा फाइनेंस Two Wheeler Loan |
Loan Amount | Rs. 30000-60000 |
Tenure | 12 Months – 36 Months |
Rate Of Interest | 21% |
Processing Fee | 1% |
Frequency | Fortnightly/Weekly |
Sonata Finance Group Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Loan Application Form
- Address Proof ( Aadhar Card, Voter Card, Ration Card, Driving License, Passport, Etc.)
- ID Proof ( Adhar Card, Voter Card, PAN Card, DL, Etc.)
- PAN Card/60
- Joint Photo
- Mobile Number
- Bank Passbook
- Group Granter
Sonata Finance Group Loan Apply कैसे करें
- सबसे पहले आपको 5 से 10 महिलाओ का एक ग्रुप तैयार करेंगे
- फिर आपको नजदीकी सोनाटा फाइनेंस के ऑफिस में जायेगे और वाला ग्रुप लोन के लिए बात करेंगे
- सभी मेंबर का दस्तावेज का फोटो कॉपी कर के सोनाटा फाइनेंस में जमा करा देंगे
- सभी के दस्तावेज की जाँच करने के बाद सोनाटा फाइनेंस के लोन ऑफिसर आपके द्वारा दिये एड्रेस पर जायेंगे और वहा भी सभी का घर विजित करेंगे
- सभी मेंबर को एक समूह बना कर एक साथ बैठाकर ग्रुप के सभी नियमो को बताएँगे
- सभी के अनुमति लेने के बाद उनके पति के एक गरैन्टर के रूप में हस्ताक्षर करा लेंगे.
- सभी प्रोसेस करने के बाद उसके अकाउंट में अमाउंट भेज दिया जाता है
इसे भी जरुर पढ़ें
- Ujjivan Small Finance Bank Group Loan
- Samasta Microfinance Group Loan
- Arohan Finance Group Loan Apply
- HDFC Bank Mahila Group Loan
- Mahila Group Loan Axis Bank
- Bharat Finance Mahila Group Loan
FAQ ( Sonata Finance Group Loan से सम्बंधित सवाल और जवाब )
सोनाटा फाइनेंस कितने प्रकार के लोन देता है ?
आपको बता दे की सोनाटा फाइनेंस मीक्रोफिनांस का कार्य करता है जिसमे ज्यादा तर महिला ग्रुप लोन के प्रोडक्ट के ऊपर लोन दिया जाता है अर्थात सोनाटा फाइनेंस का बेस ग्रुप लोन ही है वह जितने ही प्रकार के लोन देते है वे सभी ग्रुप में उपस्थित मेंबर के लिए हिया आता है, सोनाटा फाइनेंस कुछ प्रोडक्ट के ऊपर कार्य करता है जो की कुछ इस प्रकार है …
1. Mahila Group Loan
2. Individual Loan
3. Income Generating Loan
4. Sanitation Loan
5. Utility Loans
6. Home Improvement Loan
7. Two Wheeler Loan
Sonata Finance Loan Interest Rate कितना लगता है?
सोनाटा फाइनेंस ज्यादा तर ग्रामीण क्षेत्र में लोन दिया है अर्थात जिनके इनकम बहुत ही कम होता है और उनके इनकम को ज्यादा बढ़ाने के लिए सोनाटा फाइनेंस ग्रुप लोन देना स्टार्ट किया है जिसके लिए इंटरेस्ट रेट फिक्स किया गया है जो की है 21% से 25% तक लगता है. जो की घटते क्रम में होता है.
सोनाटा फाइनेंस लोन कांटेक्ट नुम्बर क्या है ?
यदि आप सोनाटा फाइनेंस के किसी भी लोन प्रोडक्ट की जानकारी पूरी बिस्तर से लेने चाहते है तो आप इस टोल फ्री नंबर 18002100102 पर कॉल कर के पूरी जानकारी ले सकते है या फिर आपको किसी प्रकार के कोई सिकायत हो तो भी आप इस नंबर पर कॉल कर उसे दर्ज करा सकते है.
सोनाटा फाइनेंस में लोन लेने के लिए उम्र कितना होना चाहिए?
यदि आप सोनाटा फाइनेंस के जुड़े है और आपको सोनाटा फाइनेंस से लोन लेने है तो आप का उम्र लिमिट भी काफी माईने रखता है जो की कुछ इस प्रकार है यदि आपका उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के बिच है तो आप लोन ले सकते है अवथा इससे कम या बेसी हो तो आपको सोनाटा फाइनेंस से लोन नहीं मिलेगा.