UAN Activate Kaise Kare 2023, Online UAN नंबर एक्टिवेट कैसे होता हैं

क्या आप जानना चाहते है की UAN Activate Kase Karen, तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए , इससे आप अपने PF Account को घर बैठे मैनेज कर सकते है ,इसलिये इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की Online UAN Activate कैसे होता है |

UAN Activate कैसे करे

UAN Activate करने के लिए क्या-क्या जरुरी है ?

UAN Activation के लिए निम्नलिखित चीजो की आवश्यकता होती है .

  • UAN Number या PF Number या आधार नंबर या पैन नंबर
  • EPF में दिया गया नाम (Actual Name)
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • Email ID

Related Surch: EPF में नॉमिनी कैसे जोड़ें ऑनलाइन प्रोसेस

PF Account में UAN Activate Online कैसे करें (Quick Process)

  1. सबसे पहले आप EPFO के ऑफिसियल वेबसाईट पबार जाना है
  2. उसके बाद आपको Active UAN पे क्लिक करना है
  3. फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे पूछे गए सभी डिटेल को सही से भर लेने है और सबमिट पे क्लिक कर देना है
  4. क्लिक करते ही आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे फिल कर फाइनल सबमिट कर देना है
  5. सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर आपका UAN Number और Password आजायेगा जिसे आप सही से रख लेंगे और उसका यूज कर EPF Portal पर लॉग इन कर अपना अकाउंट मानेज कर सकते है.

तो इस प्रकार आप अपना UAN Active कर सकते है , यदि आपको इस प्रोसेस को करने में प्रोब्लम हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप को जरुर पढ़िए इससे आपका कार्य आसान हो जायेगा.

UAN Number Kaise Active Kare | EPF UAN Activation Online

दोस्तों आईये जानते है UAN Number Kaise Active Kare स्टेप बाई स्टेप EPF UAN Activation Online

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है EPFO India और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

क्लिक करते ही आप EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation ) India की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे.

Step 2

  • उसके बाद ऊपर मेनू में Services पर क्लीक करना है और फिर नीची खुले हुए पॉपअप में For Employees पे क्लिक करेंगे.
  • आगे आपको Member UAN/ Online Service (ocs/otcp) का ऑप्शन मिलेगा जैसे निचे इमेज में दिखरहा है, वहा क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपके सामने इसप्रकार के पेज खुलेगा जैसे निचे इमेज में है.

Step 3

अब आपको Activate UAN पर क्लीक करना है.

UAN Activation Palge on EPFO India website

क्लिक करते ही आपके सामने UAN Activation पेज खुल जायेगा.

Step 4

  • यहा पर आपको UAN Number या PF Number या आधार नंबर या पैन नंबर से अपना UAN number Activate कर सकते है .
  • जैसे की मेरा आधार pf से जुड़ा हुआ हैं इस लिए निचे दिए गए इमेज में AADHAR NUMBER नंबर के द्वारा कर के दिखाया गया है.
UAN Activation Palge on EPFO India website page2
  • सबसे पहले अगर आपके पास UAN Number हो तो उससे ही एक्टिवेट करे , आप आधार नंबर ,पैन नंबर , तथा PF Number से भी एक्टिवेट कर सकते है
  • मेरे पास आधार नंबर है इसलिए मै आपको आधार से करने के लिए ऊपर इमेज में बताया हूँ .

Step 5

  • सबसे पहले UAN NUMBER या EPF NUMBER या आधार नंबर या पैन नंबर मेसे कोई एक पे टिक लगाके उसका नंबर डालेंगे .
  • सही नाम , मोबाइल नंबर , जन्म तिथि , ईमेल आईडी सही से डालने के बाद Get Authorization pin पर क्लिक करेंगे , क्लिक करते ही OTP का पेज खुलजायेगा जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.
UAN एक्टिवेट का OTP PUT करने वाला पेज

Step 6

  • अब आपको I Agree पे सही (✓) लगायेंगे, मोबाइल में आये हुए OTP नंबर Enter OTP वाला खाना में डालेंगे उसके बाद Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करेंगे .
  • Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे UAN Number और पस्वोर्ड दोनों आजायेगा जिसे आप अपने लॉग इन करके पासवर्ड को आपने हिसाब से बदल सकते है.
UAN NUMBER PASSWORD LOGIN FOR THE PORTAL
  • लॉग इन कर के पोर्टल पर Account menu में जायेंगे और वहा से Change Password पे क्लिक करेंगे उसके बाद अपना नया पुर सरल password बनालेंगे .

धन्यवाद

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

FAQ

UAN Number Active करने के लिए कौन सा दस्तावेज लगता है?

यदि आप अपने UAN NUMBER को एक्टिवेट करना चाहते है तो आपके पास आपका आधार नंबर, आपका PF Number या UAN Number, Mobile Number जो की आधार से जुड़ा हो, डेट ऑफ़ बिर्थ, ईमेल आईडी यदि हो तो, इन सभी इनफार्मेशन की जरुरत होती है.

UAN नंबर को एक्टिवेट करने के फायदे क्या है?

यदि आप अपने UAN Number को एक्टिवेट कर लेते है तो आप अपने PF Account की सभी जानकारी को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते है, फिर आप जरुरत पड़ने पर अपने PF Account से पैसे भी निकाल सकते है, अपने PF के पासबुक को देख सकते है की आपके अकाउंट में कितने पैसे हर महीने आपके तरफ से जमा होता है और आपके कंपनी उसमे कितने रुपये जमा कर रहे है.

क्या आप खुद से अपने UAN Number को एक्टिवेट कर सकते है?

जी हाँ, आप इन्टरनेट और अपने मोबाइल के सहारे अपने UAN Number को ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते है और खुद से उसे मैनेज कर सकते है.

निचे कमेन्ट में अपना सुझाव अथवा सवाल जरुर पूछे

आशा करता हु की यह आर्टिकल UAN ACTIVATE KAISE KAISE KAREN | Online UAN नंबर एक्टिवेट कैसे होता हैं | आपको पसंद आया होगा , और आपके मन में जितने भी डाउट हैं UAN ACTIVE करने सम्बंधित सारा क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: UAN Number Registration Kaise Kare, Activate UAN , UAN Activate Karana Hain, UAN Number Ko Activate Kaise Kare, EPF UAN Number Activate Kaise Kare, इत्यादि .

अगर अभी कोई सवाल या सुझाव है UAN Activation के बारे में तो आपना सुझाव कमेन्ट बॉक्स में जरुर दें . मैं आपका रिप्लाई जल्द से जल्द दूंगा.

अब आपकी बरी, कृपया शेयर जरुर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को काम आ सकता हैं तो इसे फेसबुक और व्हाट्सआप जैसे सोसल मीडिया वेब साईट पर शेयर जरुर कीजिए.

अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के आपको धन्यवाद . इश्वर आपको खुश रखे .

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. I found the post to be highly good. The shared information are greatly appreciated

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *