[2023] उजिवन फाइनेंस ग्रुप लोन कैसे मिलेगा | Ujjivan Small Finance Bank Group Loan 2023

Ujjivan Group Loan Details 2023 : दोस्तों यदि आप Ujjivan Small Finance Bank Group Loan के बारे में पूरी जानकारी लेने चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए यूजफुल है.

Mahila Group Loan Ujjivan Small Finance Bank

इस पोस्ट में आपको Ujjivan Group Loan Contact Number, Ujjivan Group Loan Interest Rate, Ujjivan Grop Loan Application Status, Ujjivan Finance Group Loan Apply, आदि. जैसे सभी जानकरी मिलने वाली है तो आप इसे अंत तक जरुर पढ़ें, ताकि आपको उजिवन फाइनेंस ग्रुप लोन कैसे मिलाता है, इसका क्या प्रोसेस है इन सभी के बारे में जानकारी मिल सके.

Ujjivan Small Finance Bank Group Loan Online कैसे लें

Article NameUjjivan Small Finance Bank Group Loan
Loan TypeMahila Group Loan – Ujjivan Finance
Age Limit22 – 58 Years
Tenure6/12/24/36 Month
Processing Fee1.2% On Loan Amount ( If Loan Above 25000)
Loan Amount5000 – 100000
Interest Rate22% – 24% PA Reducing
Help Line No18002082121
Official Websitewww.ujjivansfb.in

इसे भी पढ़े: बंधन बैंक नेट बैंकिंग कैसे बनाए बिना ATM के जाने पूरी प्रोसेस.

Ujjivan Finance Group Loan Document

  • Aadhar Card ( Customer)
  • Aadhar Card ( Mominee)
  • PAN/For 60
  • Joint Photo
  • Mobile No
  • Group Grantor
  • CB Report

Ujjivan Group Loan Interest Rate

Ujjivan Finance Mahila Group Loan & Intrest Rate : आइये निचे टेबल में आपको उजिवन महिला ग्रुप लोन के प्रकार, व्याज रेट और उसके कार्यकाल को देखते है.

Loan ProductTenureInterest Rate %
Business Loan6/12/24/36 Month22%
Family Loan6/12/24/36 Month22%
Agriculture And Allied Loan6/12/24/36 Month22%
Education Core Loan6/12/24/36 Month22%
Gl Top-up Loan6/12/24/36 Month22%
Emergency Loan6/12/24/36 Month22%
Education Loan ( Top Up)6/12/24/36 Month22%
Loyalty Loan6/12/24/36 Month22%

इसे भी पढ़ें: उत्कर्ष बैंक में लोन का इन्ट्रेस्ट रेट कितना लगता है.

Ujjivan Group Loan Detail In Hindi

उजिवन स्माल फाइनेंस बैंक माइक्रो बैंकिंग के तहत ग्रुप लोन देती है जिसमे बहुत सरे स्कीम आते है जो की महिलाओ को एक ग्रुप बनाकर दिया जाता है

ग्रुप लोन चलते क्रम में यदि किसी मेम्बर के विजनेस में दिक्कत आता है तो वह फिर से टॉप-अप लोँन के रूप में कुछ पैसा ले सकते है जिसे लाजगर वह अपने बिजनेश को आगे बढ़ा सकते है और अपने स्थिति को अच्छे कर सकते है.

जितने भी ग्रुप लोन होते है वे मिक्रोबंकिंग के अन्दर आते है जिसके इंटरेस्ट रेट 22% होता है जो की रेड्युसिंग रेट होता है, Reducing Rate का मतलब होता है की यदि आप क़िस्त में 500 भर देते है तो आगला क़िस्त में 500 का व्याज नहीं लगेगा. अर्थात जितना क़िस्त जमा कर देंगे उतना का व्याज अगला में नहीं लगता है.

आपको ग्रुप लोन लेने के लिए आपको प्रोसेसिंग फी देना होता है, इसके लिए यदि आप 25000 हजार से ज्यादा लोन लेंगे तो आपको 1.25% प्रोसेसिंग फी लेने होता है और जितना प्रोसेसिंग फी होता है उसपर आपको GST भी देना होता है.

यदि आपको 30 हजार लोन लेने होंगे तो आपको 30000*1.25%+GST = 375+67.5 = 442.5 रुपये आपको देना होता है जो की आपके लोन अमाउंट में से कट जाता है.

यदि अप ग्रुप लोन ले रहे है तो आपको उस लोन का इन्सुरेंस भी करना पड़ता है जो की मीक्रोफिनांस के लिए जरुरी होता है. इसके लिए भी आपको 300 से 400 तक पे करना होता है.

Ujjivan Group Loan Apply Online

आइये इस पोस्ट में उजिवन फाइनेंस में ग्रुप लोन कैसे मिलेगा उसके बारे में जानते है और साथ ही उजिवन फाइनेंस में लोन अप्लाई कैसे करे इसको देखते है.

आपको बता दे की ग्रुप लोन लेने के लिए आपको नजदीकी ऑफिस में जानकर वहा संपर्क करना होता है या फिर पहले से चल रहे ग्रुप में जाकर जुड़ना होता है तब आपको ग्रुप लोन मिलेगा.

यदि आप उजिवन फाइनेंस लोन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास बिजनेस होना अनिवार्य है पूरा प्तोसस निचे स्टेप को पढ़ कर जान सकते है.

स्टेप#1. यदि आप उजिवन फाइनेंस में ऑनलाइन लोन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फ्लो करना होगा.

सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा और Ujjivan Finance लोन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Ujjivan Finance Loan Form Apply करने के लिए खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

स्टेप#3. ऊपर खुले उजिवन लोन फॉर्म में आपको अपना सभी डिटेल को एक एक कर भरना है जो की फॉर्म में पूछा गया है. सभी डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है.

स्टेप#4. Submit पर क्लिक करते है आपके सामने Success का आप्शन दिखाई देगा और आपका सभी डिटेल लोन ऑफिसर के पास चला जायेगा जो की आपको कॉल या मेल कर बाकि जानकारी ले लेगा और आपके यहाँ विजित करने के बाद आपको लोन प्रोवाइड कर देगा.

स्टेप#5. आप जो एड्रेस पे लोन अप्लाई किये गहेंगे वहा के नजदीकी ब्रांच के लोन ऑफिसर आपके सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगे और आपको लोन प्रोवाइड कर देगा.

तो इस प्रकार आप उजिवन फाइनेंस में लोन अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है और अपने कम घर बैठे कर सकते है.

Ujjivan Group Loan Payment Online,

यदि आप चाहते है की उजिवन फाइनेंस लोन ऑनलाइन भरना तो आपको निचे दिए गए स्टेप का पालन कर आप खुद से आपना लोन पे कर सकते है

स्टेप#1. सबसे पहले आपको उजिवन फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके ओइए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते है आप उजिवन फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Ujjivan Smaal Finance Home Page

स्टेप#3. सामने खुले होम पेज में आपको Repay Loan मेनू में जायेंगे और उसमे खुले Pay Your EMI पर क्लिक कर देंगे जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

स्टेप#4. जैसे की आप Pay Your EMI पर क्लिक करेंगे आपके सामने उजिवन फाइनेंस लोन पे करने वाला पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Ujjivan Finance Loan Repay Page

स्टेप#5. अब आपको अपना लोन अकाउंट नंबर सामने खुले फॉर्म में भरना है और Submit पर क्लिक कर देना है आपके समें आपके नाम के साथ उन लोन का डिटेल आजायेगा और आपका EMI Amount दिखाई देने लगेगा,

बस आपको Pay वाला आप्शन पर क्लिक कर अपने सुबिधा के अनुसार UPI किसी भी पेमेंट मोड से उसे पे कर सकते है.

तो इस प्रकार आप उजिवन फाइनेंस लोन पे ऑनलाइन कर सकते है वो भी अपने घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये

Ujjivan Group Loan Application Status

यदि आप Ujjivan Finance Loan का Payment History को देखना चाहते है तो आप जब लोन पे करते है वाही पे Payment History का आप्शन होता है आप उसपर क्लीक कर अपना लोन अकाउंट या मोबाइल नुम्बर डालकर उसे ट्रैक कर सकते है और पता लगा सकते है की आपके द्वारा भरा हुआ पेमेंट कितना EMI होगया है और कितना भरना है.

Ujjivan Group Loan Contact Number

निचे दिए गए Ujjivan Group Loan Contact Detail के जरिये आप अपने चल रहे लोन की जानकारी ले सकते है और नया स्कीम के बारे में भी पुच सकते है या फिर कोई शिकायत हो आपको महिला ग्रुप लोन या बिजनेस लोन के सम्बंधित तो आप शिकायत भी कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Mahila Group Loan Ujjivan Finance से सबंधित सवाल और जवाब (FAQ)

क्या Ujjivan Finance महिला ग्रुप लोन देता है?

जी हाँ उजिवन स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन देता है जिसमे 5 या 10 महिलाओं का ग्रुप तैयार कर उन सभी को एक दुसरे का गैरंटर बनाकर उन्हें लोन दिया जाता है.
उज्जीवन फाइनेंस ने लोन को मंथली कलेक्शन करता है जिसके महीने में एक दिन फिक्स होता है आपको उस दिन EMI देना होता है.

Ujjivan Small Finance Bank महिला ग्रुप लोन में कितना व्याज लेता है?

आपको ताबा दें की यह माइक्रोफाइनेंस लोन के अंदर आता है जिसका इंटरेस्ट रेट 22% Reducing होता है, Reducing का मतलब यह होता है की यदि आप समय में क़िस्त जमा कर रहे है तो आपका जितना पैसा जमा हो जाता है उसका व्याज अगला क़िस्त में नहीं लगता है जो की काफी सहूलियत होता है
इसके चलते यदि आप 1 लाख का एक साल के लिए लोन लेते है तो आपको 22% के हिसाब से एक साल में 22000 होना चाहिए लेकिन Reducing इंटरेस्ट होने के कारण आपको मात्र 10000 के आस पास लगता है. इसका मतलब आप बैंक के पैसा जितने दिन अपने पास रखते है उतना दिन का ही व्याज देना होता है.

महिला ग्रुप लोन के अंदर उजिवन बैंक कितना लोन देता है?

आपको बता दें की महिला ग्रुप लोन Ujjivan Small Finance Bank के एक लोन प्रोडक्ट है जो की माइक्रो फाइनेंस के भीरत आता है, इस प्रोडक्ट के जरिये उजिवन फाइनेंस ने 5000 से 100000 तक लोन ग्रुप लोन में भीरत उजिवा फाइनेंस बैंक प्रोवाइड करते है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *