2024 उत्कर्ष बैंक में ग्रुप लोन कैसे मिलाता है | Utkarsh Small Finance Bank Group Loan

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक समूह ऋण : दोस्तों सबसे अच्छा ग्रो करने वाले कंपनी में उत्कर्ष बैंक का भी नाम बहुत ही पहले आता है इसका खासियत है Utkarsh Small Finance Bank Group Loan जो की काफी मसहुर है. इसे Utkarsh Bank Group Loan भी कहते है |

Utkarsh Small Finance Bank Group Loan

इस पोस्ट में हम जानेंगे – Utkarsh Bank Group Loan Apply Online, Utkarsh Bank Group Loan Interest Rate, Utkarsh Bank Group Loan Process, Utkarsh Bank Loan Calculator, etc.

Group Loan Utkarsh Small Finance Bank

Article NameUtkarsh Small Finance Bank Group Loan
Rate Of Interest24% PA
Processing Fee1% + GST
Loan Tenure 12M, 24M And 36 Month
Customer Age Limit18Year To 60 Year For Loan Maturity
Group Customer10-30 Women Customer
Group Loan Amount6000 To 100000
Help Line Number18001239878
18002081788
Official Websitewww.utkarsh.bank

इसे भी पढ़े:

Utkarsh Bank Loan Apply Online 2023 | उत्कर्ष फाइनेंस से लोन कैसे लें

Utkarsh Small Finance Bank Loan Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड ( गरांटर का )
  • जॉइंट फोटो
  • पैन कार्ड ( यदि हो तो )
  • एक रेवेन्यु टिकेट

Utkarsh Small Finance Bank Group Loan के प्रकार

Group Loan (JLG)
Product Name
Loan
Amount
Interest
Rate (PA)
Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan6000-3000024%
Utkarsh Kiran Joint Liability Group Loan35000- 7500024%
Utkarsh Asha Joint Liability Group Loan80000-10000024%

इसे भी पढ़ें : बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? Bandhan Bank Personal Loan Apply

Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan

Utkarsh Pragati Joint Liability Group Loan : उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन के कई प्रकार के लोन मिलाता है जिसमे से एक है उत्कर्ष प्रगती जॉइंट लाइविलीटी ग्रुप लोन, यदि कोई कस्टमर ग्रुप में फर्स्ट बार उत्कर्ष बैंक में ग्रुप लोन के लिए अप्लाई करते है तो उसे यही प्रोडक्ट का लोन मिलाता है.

इस प्रोडक्ट के अन्दर 6000-30000 तक का लोन मिलता है साथ ही यदि 25000 से ज्यादा लोन अमाउंट होता है तो उसके ऊपर प्रोसेसिंग फी भी देना होता है जो की 1% प्रतिशत लोन अमाउंट के ऊपर होता है.

इस लोन को भरने के लिए आपको जो फ्रीकवेंशी होता है वह पंद्रह दिनों का होता है जिसे आप यदि 6000 से 20000 तक लोन लिए है तो उसे आप 12 या 24 में भरेंगे यदि आप 20000 हजार से अधिक लोन लिए है तो आप 24 या 36 महिना के लिए इसे अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते है.

Utkarsh Kiran Joint Liability Group Loan

इसे भी पढ़ें: बंधन बैंक बाईक लोन कैसे लें | Bandhan Bank Bike Loan Apply

Utkarsh Kiran Joint Liability Group Loan : उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन के कई प्रकार के लोन मिलाता है जिसमे से एक है उत्कर्ष किरण जॉइंट लाइविलीटी ग्रुप लोन, यदि कोई कस्टमर ग्रुप में एक बार या उससे ज्यादा उत्कर्ष बैंक में ग्रुप लोन के लिए अप्लाई करते है तो उसे यही प्रोडक्ट का लोन मिलाता है.

इस प्रोडक्ट के अन्दर 35000-75000 तक का लोन मिलता है साथ ही उसके ऊपर प्रोसेसिंग फी भी देना होता है जो की 1% प्रतिशत लोन अमाउंट के ऊपर होता है.

इस लोन को भरने के लिए आपको जो फ्रीकवेंशी होता है वह पंद्रह दिनों का होता है जिसे आप 12, 24 और 36 महिना के लिए अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते है.

Utkarsh Asha Joint Liability Group Loan

Utkarsh Asha Joint Liability Group Loan : उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन के कई प्रकार के लोन मिलाता है जिसमे से एक है उत्कर्ष आशा जॉइंट लाइविलीटी ग्रुप लोन, यदि कोई कस्टमर ग्रुप में दो बार या उससे ज्यादा बार उत्कर्ष बैंक में ग्रुप लोन को चला चुके होंगे तो उसे यही प्रोडक्ट का लोन मिलाता है.

इस प्रोडक्ट के अन्दर 80000 -100000 तक का लोन मिलता है साथ ही उसके ऊपर प्रोसेसिंग फी भी देना होता है जो की 1% प्रतिशत लोन अमाउंट के ऊपर होता है.

इस लोन को भरने के लिए आपको जो फ्रीकवेंशी होता है वह पंद्रह दिनों का होता है जिसे आप 12, 24 और 36 महिना के लिए अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते है.

Utkarsh Finance Group Loan Interest Rate

इसे भी पढ़ें : गूगल पे से लोन कैसे ले – Google Pay Loan Kaise Milega | Google Pay Loan Apply Online

  • उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के ग्रुप लोन का व्याज कितना लगता है, बहुत सरे लोग इसको जानना पसंद करते है क्यों की यह जानना भी जरुरी है, तो आइये आपको बताते है की उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन का व्याज रेट
  • सबसे पहले आपो बता दें की उत्कर्ष बैंक व्याज 24% सालाना घटते क्रम में लगता है अर्थात जितना क़िस्त जमा हो जाता है उसका व्याज अगला क़िस्त में नहीं लगता है
  • उत्कर्ष महिला ग्रुप लोन को भरने के लिए आपको तीन प्रकार के आप्शन दिया गया है जो की 12, 24, और 36 मंथ मेसे कोई भी आप्शन चुन सकते है.
  • उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन मुख्यतः पंद्रह दिन पर भरा जाता है जो की एक समूह बना कर दिया जाता है
  • उत्कर्ष बैंक के ग्रुप लोन के लिए एक ग्रुप में कम से कम 6 मेंबर होना अनिवार्य है, यदि इससे कम मेम्बर होंगे तो उस ग्रुप में लोन नहीं दिया जायेगा.

Utkarsh Small Finance Bank Group Loan के लिए ग्रुप कैसे बनायें

उत्कर्ष फाइनेंस में ग्रुप कैसे बनता है इसके बारे में जानते है पूरी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप तो इस प्रोसेस को अंत तक जरुर पढ़ें.

स्टेप#1. सबसे पहले आपको कम से कम 6 से 10 कस्टमर को तैयार करना होगा जो की ग्रुप लोन के सभी शर्तो को मानने के लिए तैयार हो.

स्टेप#2. सभी कस्टमर तैयार हो जाये तो आपको सभी कस्टमर का दस्तावेज का फोटो कॉपी और एक एक फोटो ले लेने है

स्टेप#3. फिर अपने नजदीक के उत्कर्ष बैंक के ऑफिस में जाना है और वहा पर मैनेजर को सभी जानकारी देना है और नया ग्रुप बनाने के लिए बोलना है.

स्टेप#4. जितने भी कस्टमर तैयार होंगे उस ग्रुप में जुटने के लिए उन सभी के दस्तावेज वहा ऑफिस में जमा करना है

स्टेप#5. ऑफिस में सभी जानकारी को सबमिट करने के बाद ग्रुप के सभी मेंबर का वेरिफिकेशन होता है और उसके बाद ऑफिस के स्टाफ सभी कस्टमर के घर विजिट करेंगे .

स्टेप#6. सभी जानकारी लेने के बाद ग्रुप बना कर लोन दे दिया जाता है और उसके अगले पंद्रह दिन पर कलेक्शन स्टार्ट हो जाता है.

उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन लेने के लिए कस्टमर का योग्यता

  • उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन के नियम के अनुसार विवाहित महिला जिनकी उम्र 21 साल से 59 साल के बिच होनी चाहिए.
  • जो लोन अमाउंट पास होगा वह मेम्बर के पति के सालाना इनकम के 50 प्रतिशत होना चाहिए , यदि उसके पहले से कोई और लोन चलता हो तो उसे भी जोड़ा जायेगा.
  • जिस कस्टमर का लोन होगा उसके एक गारंटर होना चाहिए जिसका उम्र भी 18 साल और 59 साल के बिच होना चाहिए, जो गारंटर होगें वे कस्टमर कसोमर के पति/पत्नी या फिर अविवाहित कोई बच्चा हो सकता है.
  • जिस एड्रेस पर वह लोन ले रहा है उसका उस एड्रेस पर 3 साल से अधिक दिनों से रहना अनिवार्य है.
  • फैमिली के कोई एक मेम्बर का कोई न कोई बिजनेस होना चाहिए जो की उस लोन का दायित्व रखता हो.
  • कस्टमर का जो विजनेस जोग वह बैंक ब्रांच के एरिया में आना चाहिए नहीं की दुसरे एरिया में या स्टेट में .
  • कस्टमर का जो भी गार्जियन होंगे उनका भी हेल्थ अच्छा अर्थात स्वथ होना चाहिए.

यदि आप उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन से सम्बंधित ज्यादा जानकारी लेने चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर कर सकते है.

इसे भी पढ़ सकते है

Utkarsh Finance Group Loan से सम्बंधित सवाल और जवाब ( FAQ )

उत्कर्ष बैंक के कोई ग्रुप खोलने के लिए कितने मेंबर की जरुरत पड़ती है?

यदि आप उत्कर्ष बैंक में कोई ग्रुप लोन लेने चाहते है तो आपको कम से कम 10 कस्टमर को तैयार करना हो जो के 5 – 5 मेंबर का दो ग्रुप बन जायेगा.

उत्कर्ष बैंक ग्रुप लोन में कितना व्याज लेता है?

आपको बता दें की उत्कर्ष बैंक एक स्माल फाइनेंस बैंक है जो की आपको ग्रुप लोन माइक्रो फाइनेंस के अन्दर आता है इस लिए इस लोन का व्याज थोड़ा ज्यादा होता है, साथ ही आपको इसके फ्रीक्वेंसी भी जल्द जल्द पड़ता है अर्थात आपको व्याज 24% देना होता है, और इन्स्ताल्मेंट महीने में दो बार लगता है.

उत्कर्ष बैंक का हेड ऑफिस कहाँ पर है?

उत्कर्ष बैंक का हेड ऑफिस अभी कशी ( वाराणसी ) उतर प्रदेश में स्थित है. जिसे महादेव शंकर के नगरी भी कहते है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. My name Deepak Kumar Chetan Indian kam Karta tha Ghar per shaadi karne ki vajah se chhod Diya 1 year experience

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *