EPF Password change

आप इस स्टोरी को देख कर अपना EPF पासवर्ड चेंज कर सकते है 

कृप्या इमेज में दिए गए मार्किंग को देखें 

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 

EPF Login Pag में आपको निचे के तरफ

Forget Password पर क्लिक करना है 

UAN Number And  Capcha  डालने के बाद  Submit  पर क्लिक करना है

यहाँ नाम और जन्म तिथि को भरने के बाद अपना जेंडर पर क्लिक करेंगे और अंत में Verify पर क्लिक कर देना है.जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Register Number पे OTP आएगा उसे वेरीफाई करना है

फिर अपने पसंद का  NEW PASSWORD  बनायेंगे और Submit पर क्लिक कर देना है.

यदि आपको पासवर्ड पहले से ही पता हो और फिर UAN Password Change करना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले EPF Password के साथ लॉग इन कर लेने है और फिर आपको सेटिंग में जाना है और पासवर्ड चेंज पर क्लिक करना है और ओल्ड पासवर्ड डालेंगे और फिर से नया पासवर्ड बना लेंगे.