यदि आपको पासवर्ड पहले से ही पता हो और फिर UAN Password Change करना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले EPF Password के साथ लॉग इन कर लेने है और फिर आपको सेटिंग में जाना है और पासवर्ड चेंज पर क्लिक करना है और ओल्ड पासवर्ड डालेंगे और फिर से नया पासवर्ड बना लेंगे.