Delhi Labour Card Renewal Online : दोस्तों अगर आपका दिल्ली लेबर कार्ड का डेट समाप्त हो गया हो और आप यह जानना चाहते ही की दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा.
फिर चलिए इस आर्टिकल देल्ली श्रम कार्ड रिन्यू कैसे करे को पुरे स्टेप बाई स्टेप पढ़ते है और Delhi Labour Card Renew को खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये घर बैठे इसे करते है.
Delhi Labour Card Renewal Online, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे, दिल्ली लेबर कार्ड नवीनकरण, Delhi Labour Card Renew, e District Delhi Labour Card Renewal,
Delhi Labour Card Renewal Online
आर्टिकल नाम | Delhi Labour Card Renewal Online |
उद्देश्य | दिल्ली लेबर कार्ड नवीकरण करना |
लाभ | दिल्ली लेबर कार्ड के के द्वारा मिलाने वाले सभी स्कीम का लाभ लेना |
लाभार्थी | दिल्ली लेबर कार्ड धारक |
रिन्युअल फी | 25 से 30 रूपया मात्र |
ऑफिसियल वेबसाईट | e District Delhi Labour Card Renewal |
Article | amantech.in |
Delhi Labour Card Renewal Document
- दिल्ली लेबर कार्ड मजदुर का
- बैंक खाता की पास बुक
- मजदुर का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- दिल्ली लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म आदि डॉक्यूमेंट
Delhi Labour Card Renewal Online करने के फायदे
आपका Delhi Labour Card Renewal कारने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं जिसे निचे कुछ पॉइंट के द्वारा आपको बता रहा हूँ.
- Delhi Labour Card Renewal Online कर के आप अपना लेबर कार्ड का सालाना जो Fee होता है उसे भर सकते है.
- Fee भरने के बाद आपका दिल्ली लेबर कार्ड फिर से एक्टिवेट हो जाता हैं जिससे आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ ले सकते हैं.
- अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई चेंजिंग करना हो तो उसे आप आसानी से Delhi Labour Card Renewal के सभी उसे चेंज कर सकते हैं , जैसे. दिल्ली लेबर कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, इमल आईडी,फोटो, इत्यादि को पुनः से अपलोड कर सकते है.
- दिल्ली लेबर कार्ड नवीकरण करते समय आप अपने बच्चो का डिटेल भी चेंज या जोड़ सकते है.
- अगर आपको मोबाइल नंबर चेंज करना हैं तो आप Delhi Labour Card Renewal Online करते समय उसे भी चेंज कर सकते है.
- आप Delhi Labour Card Renewal Fee ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीका से भर सकते है.
दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यूअल को पात्रता
- ऐसे मजदुर जिनके श्रमिक कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है ओ मजदुर ही लेबर कार्ड रिन्यूअल कराने के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- मजदुर आपने श्रमिक कार्ड के वैधता को 1 वर्ष, 3 वर्ष, 5 वर्ष या स्थाई सदस्यता के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन इसके लिए मजदुर को अलग अलग शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा |
- मजदुर अगर श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म जमा कराने के बाद अंशदान जमा नहीं करता है तो मजदुर का दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू नहीं किया जायेगा |
- इन सभी पात्रता पर शर्तो के साथ आप Delhi Labour Card Renewal करने के लिए अप्लाई कर सकते है |
Delhi Labour Card Renew Form PDF |
Delhi Lebour Card Self Declaration Form PDF
दोस्तों Delhi Labour Card Renew Form PDF का मतलब हुआ की जब हम दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू या दिल्ली लेबर कार्ड नया रजिस्ट्रेशन कराते हैं और हमरे पास कोई ठीकेदार के दिया हुआ लेटर नहीं हो तो हमें एक डॉक्यूमेंट का जरुरत पड़ता है उसे हम दिल्ली लेबर कार्ड सेल्फ डीक्लीयरेशन फॉर्म कहते है.
E District Delhi Labour Card Renew Online Process ( Quick)
- सबसे पहले आपको e District Delhi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसमे लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होना होगा.
- उसके बाद Apply for Services पर क्लिक करना होगा और वहा पर लिस्ट में से BUILDING & OTHER CONSTRUCTION WORKERS AND WELFARE BOARD में जाना होगा.
- फिर लिस्ट में Application for Renewal of Registered Construction Worker का आप्शन पे क्लिक करेंगे.
- हमारे सामने पहले से जो भरा हुआ डिटेल है वह आजायेगा अगर उसमे बदलाव करना है तो करेंगे अन्यथा Continue पे क्लिक करेंगे.
- उसके बाद हमारे डॉक्यूमेंट को अपलोड का आप्शन आता है अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट सही है तो आप केवल सेल्फ डिक्लीयारेशन को सही से भर कर अपलोड करेंगे.
- उसके बाद पेमेंट करेंगे अगर आप ऑनलाइन करना चाहते है तो ऑनलाइन कर दे या ऑफलाइन करना चाहते है तो Window सलेक्ट करे और Submit पर क्लिक कर दे.
- Submit पे क्लिक करते ही हमारे सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको OTP और कैप्चा डाल कर Final सबमिट करना है
- फिर आपके समे एक रेसिविंग आजायेगा उसे सेव या प्रिंट कर रख सकते है.
तो इस प्रकार दिल्ली लेबर कार्ड को रिन्यू कर सकते है और अपना कार्ड का सुबिधा ले सकते है.
अगर आपको दिल्ली लेबर कार्ड नवीनकरण का Quick आप्शन सही से समझ नहीं आया तो आप निचे दिए गए फुल स्टेप को सही से पढ़िए.
Delhi Labour Card Renewal Online Kaise Karen
दोस्तों आइये इस स्टेप में सिखाते है की दिल्ली लेबर कार्ड रिन्युअल कैसे करें ओ भी हिंदी में पूरी जानकारी
Step#1. आपको ऑफिसियल वेब साईट पर जाना हैं जो की हैं E District Delhi Labour Card Renew
Step#2. उसके बाद आपको लॉग इन हो जाना हैं जैसे की आप Delhi Labour Card Registration के समय हुए थे.
आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होना होता है ऊपर लिंक पर क्लिक कर आप लॉग इन का प्रोसेस जन सकते है.
Step#3. यहाँ Apply For Services पर क्लिक करेंगे, क्लिक करते है हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#4. लिस्ट में से Building & Other Construction Workers And Welfare Board को दुन्धेंगे और उसके अन्दर में Application For Renewal Of Registered Construction Worker को चुनेगे और उसके सामने वाला Apply आप्शन पे क्लिक करेंगे .
Step#5. Apply पे क्लिक करते ही आपके सामने एक फिलअप किया हुआ फॉर आजायेगा जिसमे अगर आप कुछ चेंज करना चाहते है तो चेंज कर सकते है अन्यथा Submit क्लिक कर देंगे. उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे भर कर वेरीफाई कर लेंगे .
नोट: अगर फॉर्म भरते समय कोई कारन से हमारा स्क्रीन से से पेज हट जाता है तो उसे Pending For Submition पे क्लिक कर फिर से वाही से भरना स्टार्ट कर सकते है.
Step#6. Submit पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और फॉर्म खुल जायेगा जिसे अच्छी तरह से भर लेंगे जैसे नाम, जेंडर, मैरिटल स्टेटस, एड्रेस, नॉमिनी डिटेल, स्चूक में पढ़ने वाले बच्चो के डिटेल सभी को सही से भर लेंगे. और Next पे क्लिक कर देंगे.
Step#7. Next पर क्लिक करते ही अगला पेज पर हमारा सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आप्शन आजायेगा जहाँ पर पहले से ही पामर सभी डॉक्यूमेंट अपलोडेड रहता है अगर उसमे से कोई डॉक्यूमेंट दोबारा डालना पड जाये तो उसे फिर से अपलोड कर लीजिये.
Step#8. यहाँ पर पहले से अगर कोई डॉक्यूमेंट अपलोड रहेगा तो उसे दोबारा अपलोड करने के लिए आपको पहले से अपलोड डॉक्यूमेंट को पहले Custom में जाकर डिलेट कर लेना होगा उसके बाद हम उस डॉक्यूमेंट को दोबारा अपडेट कर सकेंगे.
Step#9. सबमिट डॉक्यूमेंट पे क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट का अपसन आता है अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो कर सकते है. या बाद में पेमेंट मेन्यु में कर अपना एप्लीकेशन नुम्बर डाल कर पेमेंट कर सकते है.
और अंत में फाइनल सबमिट कर अपना मोबाइल पर आये ओ.टी.पी. को वेरीफाई कर अपना एप्लीकेशन का रेसिविंग प्रिंट कर सकते है.
तो इस प्रकार आप अपना दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यूअल कर सकते है.
दिल्ली लेबर कार्ड से सम्बंधित आर्टिकल इसे भी जरुर पढ़िए.
- Delhi Labour Card Download Kaise Kare
- Delhi Labour Card List Kaise Check kare
- Delhi Labour Card Status Check
- Delhi Labour Card Kaise Banaye
Delhi Labour Card Renewal Online से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब
Delhi Labour Card Renew कितने दिन के बाद होते होता है?
सभी लोगो को लेबर कार्ड अलग अलग दिन में रिन्युअल का डेट फिक्स रहता है किसी का एक साल, किसी का दो साल, तो किसी कर पांच साल तो लेबर कार्ड अधिक से अधिक 5 साल के बाद रिन्यू करना पड़ता है.
दिल्ली लेबर कार्ड अप्लाई डेट क्या है?
दिल्ली लेबर कार्ड अप्लाई का कोई भी डेट फिक्स नहीं हुआ हैं इसे आप कभी दिल्ली नया लेबर कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है.
दिल्ली लेबर कार्ड का रिन्युअल फी क्या है?
दिल्ली लेबर कार्ड का रिन्युअल फी मात्र 25 रूपया लगता है. जो की सभी टेक्स लेकर के लगता है. आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीका से कर सकते है.
दिल्ली श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?
आपको e District Delhi Labour Card Renew करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद Labour Card Renew का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है फिर सामने जो फॉर्म खुलेगा उसे सही से भर कर सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे और अंत में Submit कर फाइनल कर देना है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Labour Card Renewal Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे,को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Labour Card Renewal Onlineसे सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
Mera lebour card renu n ahi huwa father name galat kar diya
Father name badal diya kya karayin
aap update ke option me jakar apana labour card ke sabhi details ko update kar sakte hia.
Building ke kam karte hain mistri Hain chunai plaster tile pathar sab lagate Hain
aap mare article me labour kard update ko padhiye aur vaha se aap apane labour card me hue galatiyo ko sudhar sakte hai.
jaise ki name, father name, gender, date of birth, etc.
Pooran singh88600192853
Apako Delhi Labour Card Se sambandhir Milane wali subidha ko lene ke liye Jo subhidha chahiye usake liye online Apply Kariya
aapko usaka subidha milane lagegi
Poonam G aapko mere Website par aakar mera article Padhane ke liye dhanyawad.
किं 14 digit computarized number kese pta kre
Kindly Surch Delhi Labour Card List And See the Name and Computerized number
Lebour card online se renue hone ke BAAD copy kese milege
Aapko E district Ke Dwara kiye hai to aap Login kar usame Report me jakar apana Report dekh sakte hai aur use Print Kar sakte hai.
mera labour card 4 saal se renew nhi hua ..m e-district se krlu ya office se he hoga
online Process se hi hapale aapko try karna chahiye agar koi responce nahi aaye to aap office me jakar mil sakte hai.
Sir labour card apply kiya tha kab tak aaega sar sar mera mobile number hai 9210105456
RAvi Kumar G
Aapko Apana Labour Card Status Ya Labour Card List Check kare online Subhidha uplabdh hai.
Dhanyawad
Mera I’d password ka msg mere purane mobile me tha vo tut gya mera id paswrd kse mile ga..52
कृपया आप लोग कमेन्ट में अपना कांटेक्ट नंबर न दें क्यों की आपके साथ फ्रोड भी हो सकता हा
क्यों की कमेन्ट सेक्सन सभी को दिखता है.
mene apna labour card 16/01/22 ko renewal online kiya tha wo under process dikha rha hai but uska renwal date 27/01/22 tha wo kab tak renewal ho payega
Suman G
Aapko Najdiki Office me Apana Renewal ke receving ko ko dikhana hoga.
aapko kaam jald ho jayega.
मेरा labour card renew ke लिए अप्लाई करवाया था 25Dec 2021 ko or aaj almost 60 days ho gye hai live photo sab kuch Ho chuka h bas renew nhi hua e dirstic ki website pr track your application ke option pr renewal for registered cuntrcton workes pr check bhi karta hoo to applied date shoe hoti 25 dec and name and details and last me status pr UNDER PROCESS aa rha h 60 days se Please help What I do ?
कृपया आप नजदीकी ऑफिस में जाकर अपना एप्लीकेशन का विवरण ले सकते है.
आपको अपने नजदीकी ऑफिस में जरुर जाना चाहिए.
Sir,maine lebour card ke liye 26 decmber ko apply kiya tha abhi tak photo khichne ka massage bhi nahi aaya or abhi tak nahi bana hai ?
Bharti G
Aap Apane E District Ke Postal Me jakar My work Ko chek kariye Ho sakta hai aapko Koi Discripency ka Pata lag laye
agar aapko sabhi Document Ok hai to bhir Najdiki Office me jakar Sampark kariye
MERE LABOUR CARD ID AUR PW BHOOL GYA
Password Reset Kar ke Renew kar lijiye
Labour card dosara nahi mil sakta