Delhi e-District Portal दिल्ली सरकार द्वारा सुरु किया गया है, Delhi E District Registration के जरिये आप दिल्ली सरकर दे द्वारा चलए गए सभी योजनाओ की जनकारी ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है. तो आइये इस आर्टिकल के जरिये हम जानते है की दिल्ली E District पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पंजीकरण करने के लिए आपको Delhi E District Portal पे जाना होता है.
Table of Contents
Delhi E District Registration & Login
Delhi E District Registration के लिए कुछ महत्वपूर्ण जनकारी इस प्रकार है.
आर्टिकल का नाम | Delhi E District Registration |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के सभी निवासी |
उदेश्य | राज्य के सभी लोगो को ऑनलाइन सुबिधा प्रदान करना. |
लाभ | जाती, निवास, राशन कार्ड, आंगन बड़ी, भू विभाग, इत्यादि का आवेदन |
अधिकारिक साईट | https://edistrict.delhigovt.nic.in |
हेल्प लाईन | 1031 ( 09 AM To 06 PM Every Working Day) |
ईमेल आईडी | edistrictgrievance@gmail.com |
Delhi E District Portal Registration करने के फायदे
Delhi E District Portal Registration करने के बहुत सरे फायदे हैं जिसमे से कुछ इसप्रकार है.
- राज्य के सभी लोगों को ऑनलाइन सुबिधा प्राप्त होता है.
- Delhi E district Portal login कर आप सरकार द्वारा चलाये गए सभी योजनाओ और सेवाओ का लाभ ले सकते है.
- E District Portal Delhi के मदत से आप घर बैठे सरकारी योजनाओ और सुबिधाओ का लाभ ले सकते है.
- ऑफिस में बार बार एक कम लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ता है और हमारा काफी समय बाच जाता है.
- दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये आप तहसील में होने वाले बहुत सरे कार्य को ऑनलाइन करा सकते है. जैसे. जाती, निवास, आय, जन्म प्रमाण इत्यादि.
- ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली के जरिये राज्य सरकार के चलाए गए सरे योजनाओ और सेवाओ में पारदर्शिता आएगी.
Delhi E District Portal login पर मिलने वाली सेवाएँ
Delhi E District Portal login पर मिलने वाली सेवाएँ इस प्रकार है.
- सामाजिक कल्याण विभाग ( Department of Social Welfare )
- खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग ( Department Of Food & Supply )
- राजस्व विभाग ( Department of Revenue)
- महिला और बल विकास विभाग ( Women & Child Development Department )
- श्रम विभाग ( Labor Department )
- विजली विभाग ( Electricity Department) BSES Rajdhani Power LTD , BSES Yamuna Power LTD.
- दिल्ली जल बिभाग ( Delhi Water Supply Department )
Delhi E District Portal Registration के लिए पात्रता
- आवेदक दिल्ली के निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक के पास एक पहचान पत्र होना चाहिए.
- आवेदक के पास वोटर आईडी होना चाहिए.
- एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- पार्सपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
दिल्ली E District पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
- Delhi E District Portal पर जायेंगे.
- New User पे क्लिक करेंगे.
- Aadhar Card सलेक्ट कर आधार नंबर डालेंगे और कैप्चा डाल कर कंटिन्यू करेंगे.
- कंटिन्यू पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक डिटेल्स फॉर्म आजायेगा.
- Form में पर्सनल डिटेल्स भरेंगे.
- फुल एड्रेस आधार के हिसाब से भरेंगे. प्रेजेंट एड्रेस एंड परमानेंट एड्रेस सेम हो तो Yes पे क्लिक करेंगे.
- मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और कैप्चा भरेंगे.
- अंत में Continue to Registration पे क्लिक करेंगे.
- Click करते ही हमारे सामने सरे डिटेल सामने आजायेगा उसे सेव कर लेंगे या प्रिंट कर लेंगे.
- हमारे मोबाइल या मेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आजायेगा उससे हम लॉग इन हो जायेगे.
- इस प्रकार हम दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है.
यदि आपको ऊपर Quick Process के द्वारा दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने में असुबिधा हो हरी है तो निचे दिए गए स्टेप्स को लाईन बाई लाईन पढ़िए.
Delhi E District Portal Registration & Login कैसे करे.
Delhi E District Portal Registration & Login की प्रक्रिया निचे स्टेप बाई स्टेप दिया गया है, आप इसे पढ़िए और पूरी जानकारी लीजिये,
स्टेप#1. सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पे जायेंगे और वहा New User पे क्लिक करेंगे, जैसे की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

स्टेप#2. New User पे क्लिक करते ही हमारे सामने दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा jजिसमे सबसे पहले Citizen Registration Form आएगा जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

स्टेप#3. इस फॉर्म में Select Document Type में आप आधार कार्ड या वोटर कार्ड सेलेट कर सकते है. हमने आधार कार्ड सलेक्ट किया हैं उसके बाद डॉक्यूमेंट नंबर डालेंगे मैं आधार कार्ड चुना हु इस लिए आपना आधार नंबर डालूँगा.
स्टेप#4. उसके बाद कैप्चा सही से भरेंगे टर्म एंड कंडीसन पे टिक लगाकर Continue पे क्लिक कर देंगे. क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

स्टेप#5. Citizen Registration Form में हम नाम, जेंडर, पापा का नाम, मम्मी का नाम, स्पाउस नाम ,और डॉक्यूमेंट के हिसाब से जन्म तिथि को एक एक कर सही कॉलम में भरना है.
स्टेप#6. उसके बाद हम प्रेजेंट रेजिडेंशियल एड्रेस वाले कॉलम में चले जायेंगे और वहा सभी कॉलम को एक एक कर सही से भरेंगे
जैसे निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा है.

स्टेप#7. ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस फॉर्म को एड्रेस वेरीफाई करने के लिए भरते है.
स्टेप#8. इस कॉलम में आप अपने एड्रेस भरेंगे , फिर आप दिल्ली के निवासी हैं या नहीं वहा दिल्ली सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद दिए गए पॉपअप में से नजदीकी लोकेशन सलेक्ट करेंगे हमारा डिस्ट्रिक्ट, सबडिविजन, स्टेट, कंट्री ऑटोमैटिक फिल हो जायेगा.
स्टेप#9. उसके बाद अपना पिन डालना हैं , और अगर प्रेजेंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस सेम है तो Yes पे क्लिक करेंगे.
स्टेप#10. अंत में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालेंगे , कैप्चा डालेंगे और Continue To Register पे क्लिक करेंगे . क्लिक करते ही हमारे मोबाइल या मेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आजायेगा जिसके जरीय हम लॉग इन हो जायेंगे.
आपको इसे भी जरुर पढना चाहिए.
- दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें.
- दिल्ली नया राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे.
- दिल्ली न्यू आंगनबाड़ी भर्ती
- Delhi Bijli Bill Kaise Check karen
- Bandhan Bank Personal Loan Kaise Le
- Delhi Ration Card से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े.
- दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे
- दिल्ली राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े.
- दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे
- Delhi Ration Card Online Apply
- Anganwadi Bharti in Delhi
- Delhi Bijli Bill kaise Dekhe
E district Portal क्या होता है?
ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन करने पे बाद आप राज्य सरकार द्वारा आये गए स्कीम और तहसील की लगभग सभी कामो को ऑनलाइन कर सकते है.
ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
E District Registration करने के लिए ऊपर पूरा स्टेप बाई स्टेप बताया गया है प्लीज उस स्टेप को पढ़िए.
आप आर्टिकल में दिए गए Quick Process को पढ़ कर आशानी से ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
क्या E District Portal Delhi पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है?
जी हाँ, बिना रजिस्ट्रेशन के आप कोई सेवाओ के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है?
दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए हमें आधार नंबर या वोटर आईडी नंबर लगता है.
Delhi E District Registration क्यों करें?
यदि आप दिल्ली सरकार के सभी योजनाओं के लाभ उठाना चाहते है तो आप आपको सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है. यदि आप दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कर लेते है तो आप दिल्ली सरकार के बहुत सरे योजनाओं और स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई खुद से कर सकते है. आप ज्यादा इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए मेरे द्वारा लिखे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi E District Registration Kaise Kare आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Delhi E District Registration & Login को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कैसे करे, Delhi E District Registration, E District Registration Delhi, Delhi E District Portal Registration, Delhi E District Portal Registration Process, दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पंजीकरण, इत्यादि.
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो
F-123, ankur enklev karawal nagar delhi-94
Near Laxman memorial public school
Aapko Online Labour Card Ragistration Ko Padkhiye Jo ki mere Article Amantech.in par milega.
waha se aap Delhi Labour Card Online Apply Karane ka Process ko sikh lenge.
Pawan kumar
आपको मेरे साईट amantech.in पर विजित करने के लिए धन्यवाद
Aangwal job my Kam chea
aapko notification ko dekhate raha hoga
kyo ki har samay koi na koi post ke liye job aata rahata hai agar aapke profile ke koi job aata hai to usake liye aapko apply karana chahie.
jyada janakari ke liye aapko mere site http://www.amantech.in par jana hoga.
dhanyavad
Anganwadi form bhare kaise
Mujhe leber card banana hai
aap mere dwara dye gaye information ko sahi se padhiye aur Delhi Labour Card Apply ke Process Ko khud Se kariye
Aapko Shabhi Process mere Post me Diya Gaya hai.