[PDF] दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि में नाम कैसे देखें 2024 | Delhi Old Age Pension List

Delhi Vridha Pension List

Delhi Old Age Pension List :- यदि आप दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक करना चाहते है तो आप मेरे आर्टिकल Delhi Old Age Pension List को जरुर पढ़ें | क्योकि इस आर्टिकल के जरिये आप जान पाएंगे की दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि में नाम कैसे देंखे?

Delhi Old Age Pension List PDF Download

आर्टिकल नाम Delhi Old Age Pension List
लाभार्थी राज्य के वृद्ध नागरिक
उदेश्य वृधजनों को पेंशन योजना द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करना
विभाग समाज कल्याण
साल 2024
लिस्ट देखने की प्रकिया ऑनलाइन
योजना का नाम दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना
ऑफिसियल वेबसाइट https://nsap.nic.in

Delhi Old Age Pension List देखने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि देखने का क्या फायदा है

  • वृद्धावस्था पेंशन उनके बैंक खाते में मासिक आधार पर जमा की जाती है |
  • दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना में 60 से 69 वर्ष उम्र के लोगो को हर महींने 2000/- रूपये मिलेगी |
  • दिल्ली वृद्धावस्था पेंशन योजना में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगो को हर महीने 2500/- रूपये मिलेगा |
  • इस योजना से वृद्धलोगो के जीवन स्तर को ऊपर उठने में मदद मिलेगी |
  • वृद्धा पेंशन योजना के तहत हर महीने वृद्ध लोगो को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी |
  • वृद्ध लोगो की गरीबी दूर और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |

Delhi Old Age Pension List देखने के लिए पात्रता

  1. 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए
  2. आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए
  3. आवेदक करने से पहले वृद्ध व्यक्तिको कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए |
  4. परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 100000 रूपये या उससे अधिक नहीं होना होनी चाहिए |
  5. आवेदक को केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ किसी भी प्रकार से कोई पेंशन / वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हो रही है |

दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करें ? (Quick Process)

Step#1. nsap.nic.in की वेबसाइट पर जाइये.

Step#2. Reports ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step#3. State Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करना है .

Step#4. अपना राज्य एवं स्कीम को सलेक्ट कीजिये.

Step#5 अपने जिले का चयन कीजिये.

Step#6. Subdistrict/Municipality का चयन कीजिये.

Step#7. ग्राम पंचायत/वार्ड सेलेक्ट कीजिये

Step#8. दिल्ली वृद्धा पेंशन लिस्ट चैक करें |

यदि उपर बताये गए क्लिक प्रोसेस की मदद से दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि देखने में कठिनाई हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा |

Delhi Old Age Pension List कैसे देंखे ? Step By Step

Step#1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के National Social Assistance Programme ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

Step#2. ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक क्लिक करते ही आपके सामने आपके सामने होम होम पेज खुलकर आजायेगा जिसमे आपको Reports के ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसे निचे फोटो में दिखाई दे रहा है |

Delhi Old Age Pension List

Step#3. Reports के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको State Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Delhi Old Age Pension List PDF Download

Step#4. State Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना राज्य एवं स्कीम को सेलेक्ट करना है और कैप्चा कोड दर्ज करना है इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Delhi Old Age Pension Status Check Online

Step#5. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना हैं |

Step#6.राज्य यानि दिल्ली का चयन करने के बाद दिल्ली राज्य के अंतर्गत आने वाली सभी जिलो की सूचि खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको इस सूचि आपको अपने जिले को सर्च करना है मिल जाने पर उसके नाम पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में है |

Vridha Old Age Pension List Delhi

Step#7. Subdistrict\Municipality चयन करना होगा जिले का का चयन करने के बाद उस जिले के अंतर्गत के आने वाले Subdistrict\Municipality की लिस्ट खुलकर आ जाएगी आपको अपने Subdistrict\Municipality के नाम पर क्लिक करना होगा |

Delhi Old Age Pension List Apply Online

Step#8. इसके बाद आपको ग्राम पंचायत/ वार्ड का चयन करना होगा, उप-जिला / ब्लॉक का चयन करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विलेज/वार्ड की सूचि खुलकर आ जाएगी, यहाँ पर आपको अपने विलेज वार्ड को सर्च करके उसके नाम पर क्लिक करना है |

Step#9. विलेज वार्ड के नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने दिल्ली वृद्धा पेंशन लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है |

तो इस प्रकार से आप Delhi Old Age Pension List चेक कर सकते हैं |

Delhi Old Age Pension Status Check Online

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Delhi Old Age Pension List से सम्बंधित सवाल और उनके जबाब (FAQ)

Q. Delhi Vridha Pension List में नाम कैसे चेक करें ?

Delhi Old Age Pension List ऑनलाइन चेक करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://nsap.nic.in पर जाएं एवं मुख्य मेन्यु में से Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गाँव आदि का चयन करके आप दिल्ली वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कर सकते हैं |

Q. Delhi Vridha Pension List में नाम होने पर कितनी पेंशन मिलती हैं |

Delhi Old Age Pension List में नाम होने पर वृधजनो को हर तीन महीने में 2500/- रुपये की पेंशन प्रदान की जाती है |

Q. Delhi Old Age Pension List में नाम जुडवाने के लिए किन किन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है |

दिल्ली वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड,राशन कार्ड, बैंक खाते की पास बुक, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, इत्यादि डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Old Age Pension Listआपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि में नाम कैसे देखें, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Old Age Pension List, दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि में नाम कैसे देखें, Delhi Old Age Pension List PDF Download, Delhi Old Age Pension Status Check Online, Delhi Old Age Pension List Apply Online, Old Age Pension Delhi Status

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा दिल्ली वृद्धा पेंशन सूचि में नाम कैसे देखें से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *