AU Small Finance Bank Jobs for Freshers : दोस्तों इस पोस्ट में AU Small Finance Bank Recruitment के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताएँगे, तो आप मेरे इस पोस्ट AU Small Finance Me Job कैसे करे, को अंत तक जरुर पढ़ें

इस पोस्ट में आपको Walk Interview, Job for Freshers, Au Finance Staff Salary, Working Placement, आदि के बारे में पूरी जानकारी लेंगे.
AU Small Finance Vacancy For Freshers
आर्टिकल नाम | AU Small Finance Bank Recruitment |
उम्र लिमिट | 18 से 30 साल |
योग्यता | 10th, 10+2,Graduate, PG And Above |
सैलरी | 16,000 से 18,000 तक |
जॉब लोकेशन | Jaipur, Mumbai, New Delhi, Indore, Pune, Ahmedabad, Bhopal, Gurgaon/Gurugram, Jodhpur, Chandigarh, |
जॉब प्रोफाइल | Field Officer, Executive, Asst. Manager, Manager, Area Manager, Etc. |
HR कंटेक्ट नंबर | 180012001200, 1802666677 |
Official Website | www.aubank.in |
इसे भी पढ़े: Axis Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन प्रोसेस
AU Small Finance Bank Recruitment के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
AU Small Finance Bank Recruitment के लिए कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट लगता है जो की इस प्रकार है |
- डाइविंग लाइसेंस ( फील्ड ऑफिसर के लिए अनिवार्य )
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक पासबुक
- एक्सपेरिएंस सर्टिफिकेट ( यदि कोई है तो )
- रेलिविंग लेटर ( कंही काम किये है तो )
- सैलरी सिलिप ( यदि है तो )
AU Small Finance Staff Salary
Designation | Average Salary |
Field Officer Salary ( Fresher) | 16,000/ |
Deputy Manager salary | 44,000/ |
Credit Manager Salary | 45,776/ |
Relationship Officer Salary | 30,000/ |
Sales Officer Salary | 19,956/ |
Business Manager Salary | 37,606/ |
इसे भी पढ़े: उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में जॉब कैसे करे ऑनलाइन प्रोसेस
AU Small Finance Bank Job Location
AU Small Finance भारत के 10 राज्यों में कार्य कर रहा है जिसके लिए अलग अलग पोस्ट के लिए लगभग सभी राज्यों में AU Small Finance Bank Vacancy हो रहा है जिसमे कुछ इस प्रकार है |
- AU Small Finance Bank Job In Jaipur
- AU Small Finance Bank Job In Mumbai
- AU Small Finance Bank Job In New Delhi
- AU Small Finance Bank Job In Indore
- AU Small Finance Bank Job In Pune
- AU Small Finance Bank Job In Ahmedabad
- AU Small Finance Bank Job In Bhopal
- AU Small Finance Bank Job In Gurgaon/Gurugram
- AU Small Finance Bank Job In Jodhpur
- AU Small Finance Bank Job In Chandigarh
AU Small Finance Bank HR Contact Number And Address
Corporate Office Address
5th Floor E-Wing Kanakiya Zillion Mumbai
Registered Office Address
19-A Dhuleshwar Garden Ajmer Road Jaipur – India
Fax – 91-141-4140090
Phone1 – 91-141-4110060
Email – Ipo@aubank.In
इसे भी पढ़ें : महिंद्रा फाइनेंस में जॉब के ऑनलाइन कैसे करें
AU Small Finance Bank Walk in Interview
आप AU Small Finance Bank Walk Interview की जानकारी के लिए आप मेरे द्वारा दिए गए निचे स्टेप को देख कर आप बहुत आशानी से आप अपने लोकेशन पर जॉब ढूंढ कर आप AU Small Finance Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
स्टेप#1. यदि आप AU Small Finance के जॉब लोकेशन या जॉब नोटिफिकेशन के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर अपने लोकेशन पर प्राप्त कर सकते है.
स्टेप#2. आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट AU Small Finance Job Location के Notification Page पर चले जायेंगे.
स्टेप#3. आप वहां पर अपने लोकेशन को सेट कर जॉब सर्च करते ही आपके सर्च किये गए लोकेशन पर जितने भी जॉब पोस्ट खली होंगे आपके सामने आजायेंगे.
स्टेप#4. आपके सामने बहुत सारे जॉब प्रोफाइल दिखाई देगा आप अपने प्रोफाइल के हिसाब से अपना पोस्ट सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप#5. अपने सलेक्ट किये जॉब के सामने अप्लाई पर क्लिक कर सामने खुले फॉर्म को सही से भरेंगे और अपने CV को अपलोड करके सबमिट कर देंगे.
सभी प्रक्रिया के बाद आपको AU Small Finance Bank के तरफ से आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और आपका इंटरव्यू के बाद आपको जॉब के लिए परपोजल किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : मुथुट फाइनेंस में जॉब के ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
AU Small Finance Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे?
- AU Small Finance Bank में जॉब पाने के लिए आपको उसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
- फिर आपको डैसबोर्ड में ऊपर के तरफ Career का आप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.
- Career पर क्लिक करते ही आपके सामने जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए दो तरीका मिलेगा जिसमे एक है ईमेल के जरिये और दूसरा जॉब लोकेशन पर जॉब सलेक्ट करने के बाद.
- आप जिस ईमेल आईडी पर अपना रिजुम देना है वह Email ID : career@aubank.in है. जहाँ आप एक सुन्दर BIO DATA को सबमिट कर देना है,
- दूसरा आप्शन में आप पहले अपना स्टेट या शहर या फिर अपना एरिया पिन को दल कर सलेक्ट कर सकते है और जॉब करेंट जॉब दिखाई देगा वहा आपको क्लिक कर अप्लाई वाला आप्शन पर क्लिक कर सामने खुले फॉर्म को सही से भरने के बाद अपना बायो डाटा को अपलोड कर सबमिट कर देना है.
तो इस प्रकार आप AU Small finance Bank में जॉब प्राप्त कर सकते है और अच्छी पोजीसन प्राप्त कर सकते है.
AU Small Finance Bank भर्ती से सम्बंधित सवाल और जवाब ( FAQ )
AU Small Finance में Salary कितना मिलता है?
AU Small Finance Bank में अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी मिलता है जिसमे AU Finance Fresher Salary 16000 से स्टार्ट होता है, यदि आप किसी फाइनेंस या बैंक से अनुभव लेकर आते है और AU Finance में जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपका सैलरी 30 से 40 पतिशत बढ़ोतरी किया जाता है जितना पहले के कंपनी में मिलता है.
AU Finance Bank में जॉब के लिए HR Contact Number क्या है?
यदि आप AU Finance Bank के HR का कांटेक्ट के बारे में जानते है तो आप इस नंबर 180012001200 और जॉब के लिए इस ईमेल आईडी में career@aubank.in संपर्क कर सकते है.
AU Finance में जॉब कहाँ कहाँ पर है?
यदि आप AU Finance Bank में जॉब कहाँ कहाँ पर है इसके लिए आप उसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर Career मेनू पर क्लिक करना है और फिर आपको Job Find पर क्लिक कर अपना लोकेशन देने के बाद पता लगा सकते है की AU Finance Bank में जॉब पोस्ट कहाँ कहाँ पर खली है.