2024 दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना | Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Scheme

Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2024 : दोस्तों यदि आप मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना ऑनलाइन अप्लाई के बारे जानना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल NEET JEE Free Coaching Delhi Yojana को अंत तक जरुर पढ़ें |

Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Scheme

इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे की मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग योजना क्या हैं?, मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना कैसे आवेदन करे?, तथा इसके लाभ क्या हैं | इस योजना द्वारा कई विद्यार्थियों का डॉक्टर या इंजिनियर बनने का सपना पूरा होगा |

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना Delhi

Article Name Chief Minister Super Talented Coaching Scheme Result
लाभ NEET तथा JEE (Main/Advance) के परीक्षा की तयारी के लिए निशुल्क कोचिंग
लाभार्थी Class 9th तथा 11th के Science Stream के विद्यार्थी
आवेदन मोड स्कूल द्वारा आवेदन किया जायेगा
दिल्ली शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.edudel.nic.in/

दिल्ली सीएम् सुपर टैलेंटेड कोचिंग स्कीम क्या हैं?

Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Scheme : दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग योजना मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा शुरू की गयी एक योजना हैं | मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग योजना उन विद्यार्थियों के लिए हैं जो NEET तथा JEE की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन वो वह कोचिंग फ़ी जमा करने में असमर्थ हैं | इस योजना के तहत विद्यार्थियों को कोई राशी नही देनी होगी | मुख्यमंत्री जी के इस योजना के माध्यम से कई छात्र डॉक्टर तथा इंजिनियर बन पायेंगे |

मुख्यंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग स्कीम के तहत क्लास 9th एवं 11th के साइंस स्ट्रीम के छात्र ही निशुल्क कोचिंग में पढने का लाभ ले सकते हैं | इस योजना में जो Common Entrance Test होता हैं उसके आधार कुल 300 छात्रो को चुना जाता हैं :-

  • हर साल 9th क्लास के छात्रों में से 4 वर्षो के लिए 150 छात्रो को चुना जाता हैं, जिसमे से JEE के लिए 100 विद्यार्थी तथा NEET के लिए 50 विद्यार्थीयो को चुना जाता हैं |
  • तथा हर साल 11th क्लास के छात्रों में से 2 वर्षो के लिए 150 छात्रो को चुना जाता हैं, जिसमे से JEE के लिए 100 विद्यार्थी तथा NEET के लिए 50 विद्यार्थीयो को चुना जाता हैं |

इस योजना के अंतर्गत 9वीं कक्षा के छात्र 4 साल तथा 11वीं कक्षा के छात्र 2 साल तक JEE तथा NEET की परीक्षा की तैयारी निशुल्क कोचिंग में कर सकते हैं | जो छात्र दिल्ली शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ रहे हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं | इस योजना को अच्छे से चलने के लिए साल 2024-25 के बजट में दिल्ली सरकार द्वारा 6 करोड़ का बजट दिया गया हैं |

दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चो के लिए कोचिंग योजना का लाभ

Delhi Mukhyamantri Super Talented Children Coaching Yojana के लाभ निम्नलिखित हैं | मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड

  • दिल्ली मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत NEET तथा JEE के परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग कराई जायेगी |
  • इस योजना के तहत कोचिंग में पढने के लिए छात्रो को कोई शुल्क नही देना होगा, कोचिंग शुल्क दिल्ली सरकार द्वारा दिया जायेग |
  • तथा टेस्ट पेपर एवं पढने के लिए जो भी सामान लगेगा वो इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी |
  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन योजना के तहत NEET तथा JEE के परीक्षा की तैयारी करने के लिए 9वीं कक्षा के छात्र 4 वर्ष तथा 11वीं कक्षा के छात्र 2 वर्ष के लिए निशुल्क पढ़ सकते हैं |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को Common Entrance Test (CET) देना होगा | इस टेस्ट के रिजल्ट के बाद ही निशुल्क कोचिंग के लिए लाभार्थी का चयन किया जाएगा |

Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Yojana Fees

Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2023-24 के तहत विद्यार्थियों को JEE तथा NEET (Main/Advance) की परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोई शुल्क नही देना होगा | कोचिंग की पूरी कोर्स तथा पढाई में लगने वाले सभी सामग्री की फीस दिल्ली सरकार द्वारा दी जायेगी |

Document Required For Delhi CM Super Talented Coaching Scheme

Chief Minister Super Talented Coaching Scheme Registration : Delhi Mukhyamantri Super Talented Children Coaching Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए |

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. माता-पिता का आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. स्कूल का पहचान पत्र
  6. पिछले साल का मार्कशीट
  7. CET स्कोरकार्ड
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो

दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना के पात्रता

Delhi CM Super Talented Coaching Scheme Eligibility : मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग योजना का लाभ क्वाल उन्ही छात्रों को मिलेगा जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं |

  • Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र डेल्ही के स्थाई निवासी होने चाहिए |
  • इस योजना के आवेदन के लिए विद्यार्थी 9th तथा 11th में Science Strem से होने चाहिए |
  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग स्कीम में आवेदन करने के लिए दिल्ली शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी पात्र हैं |

Syllabus of Common Entrance Test (CET)

Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2024 Syllabus

9th क्लास के विद्यार्थियों को सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) की तैयारी निम्नलिखित सिलेबस के अनुसार करना हैं |

Subject No. of QuestionsMarks (Per Question)Total Marks
Physics (भौतिक विज्ञान)254100
Chemistry (रसायन विज्ञान)254100
Maths/Biology (गणित/जीव विज्ञान)254100
Total (कुल)754300
  • इस टेस्ट में 8वीं कक्षा के Physics, Chemistry, Maths/Biology में से प्रश्न पूछे जाते हैं |
  • गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट दिया जाता हैं |
  • यह टेस्ट छात्रो को 2 घंटो में पूरा करना होता हैं |

11th क्लास के विद्यार्थियों को सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) की तैयारी निम्नलिखित सिलेबस के अनुसार करना हैं |

SubjectNo. of QuestionsMarks (Per Question)Total Marks
Physics (भौतिक विज्ञान)254100
Chemistry (रसायन विज्ञान)254100
Maths/Biology (गणित/जीव विज्ञान)254100
Total (कुल)754300
  • इस टेस्ट में 10वीं कक्षा के Physics, Chemistry, Maths/Biology में से प्रश्न पूछे जाते हैं |
  • गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट दिया जाता हैं |
  • यह टेस्ट छात्रो को 2 घंटो में पूरा करना होता हैं |

How to Apply For Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Scheme

Delhi CM Super Talented Coaching Scheme Apply Online : यदि आप भी दिल्ली सिएम सुपर टैलेंटेड कोचिंग स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़ें |

Step1. दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको Common Entrance Test देना होगा | इस टेस्ट के बाद ही लाभार्थी चुना जायेगा |

Step2. इस सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी खुद से आवेदन नही कर सकते हैं |

Step3. टेस्ट के बाद जो भी विद्यार्थी चुने जायेंगे उन सभी छात्रो का रजिस्ट्रेशन होगा |

Step4. विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूल के अधिकारियों को शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्कूल की लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड से छात्रो को पंजीकृत करना होगा |

Step5. उसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्रों के जाँच करने के बाद विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा |

Step6. स्कूल द्वारा एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा कर तथा उसके ऊपर विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां दी जाएगी |

Step7. विद्यार्थियो को परीक्षा वाले दिन समयनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुचना होगा |

Step8. टेस्ट के आधार पर जिन छात्रों को चुना जाएगा उनके लिए रजिस्टर्ड कोचिंग संस्थानों द्वारा एक परामर्श सत्र आयोजित किया जाएगा।

Step9. उसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा चुने गए छात्रों को कोचिंग सेंटर दिया जायेगा |

Step10. मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना के अंतर्गत जिन छात्रों को चुना जाएगा, वे सभी छात्र दिए गए कोचिंग में अपना एडमिशन करा सकते है।

Step11. कोचिंग में एडमिशन तथा पुरे परीक्षण पत्र और पढाई में लगने वाले सभी खर्च दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाएगा |

Delhi Chief Minister Super Talented Children Coaching Scheme Selection Procedure

  • इस योजना के तहत लाभ लेने लिए छात्रों को सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET) देनी होगी।
  • CET हर साल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है |
  • यह टेस्ट कुल 300 अंको की होगी जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाता हैं।
  • दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग योजना के अंतरगर्त छात्रों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET)की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।
  • दोनों क्लास के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं |
  • मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम होगा उनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक परामर्श सत्र आयोजित किया जाएगा।
  • उसके बाद चुने गये छात्रों के लिए कोचिंग सेंटर सेलेक्ट किया जाएगा।
  • चुने गये छात्रों को JEE और NEET परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग की फ़ी जमा नही करनी होगी, कोचिंग का पूरा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा सीधा कोचिंग सेंटर को दे दिया जाएगा।

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Chief Minister Super Talented Children Coaching Scheme से सम्बंधित सवाल जवाब(FAQ)

Q1. Delhi Chief Minister Super Talented Children Coaching Scheme क्या हैं?

Ans. मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग योजना मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा शुरू की गई हैं | इस योजना के तहत विद्यार्थी NEET तथा JEE की परीक्षा की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग कर पायेंगे, तथा अपना डॉक्टर या इंजिनियर बन्ने का सपना पूरा कर पायेंगे |

Q2. दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसें करें?

Ans. दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने के आपको अपने स्कूल से आवेदन करवाना होगा | इस योजना के अंतर्गत आप खुद आवेदन नही कर सकते हैं | स्कूल के आधिकारी दिल्ली शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं | आवेदन की अधिक जानकारी मेरे इस आर्टिकल में दी गयी हैं, कृपया इसे पूरा जरुर पढ़ें |

Q3. CMSTCCS का फुल फॉर्म क्या हैं?

Ans. CMSTCCS का फुल फॉर्म यह Chief Minister Super Talented Children Coaching Scheme हैं |

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल सुझाव-जरुर लिखें

आशा करते हैं मेरा यह आर्टिकल Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2024 आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में दिल्ली में फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कैसे करें? से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गये होंगे |

जैसेः Chief Minister Super Talented Coaching Scheme Result 2023, CMSTCCS Result, Delhi Mukhyamantri Super Talented Children Coaching Scheme Fees, Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2023-24 Result, Chief Minister Super Talented Coaching Scheme 2023-24 Notification, edudel nic in, दिल्ली मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना, JEE NEET Free Coaching Yojana, Delhi Chief Minister Super Talented Coaching Scheme,

यदि इसके बाद भी आपके मन कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखें |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *