दिल्ली निवास प्रमाण पत्र Download 2024 : दोस्तों क्या आप यह जानने की इक्षा रखते है की दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? तो आपको मेरे इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए, क्यों की इस आर्टिकल में मैं Delhi Domicile Certificate Download को पुरे डिटेल के साथ बताया हूँ.
Delhi Domicile Certificate Download Online, Delhi Domicile Certificate Download Kaise Kare, दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कसे करे, Domicile Certificate Download Delhi, Niwas Certificate Download Delhi, Domicile Certificate Download Delhi, दिल्ली OBC, SC, ST प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें, इत्यादि.
Delhi Domicile Certificate Download Online कैसे करें
आर्टिकल नाम | Delhi Domicile Certificate Download |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के निवासी |
लाभ | आप अपना स्थाई पता को सत्यापित के लिए इसे दे सकते है. |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
Article | https://amantech.in |
Delhi Domicile Certificate Download करने के लिय आवश्यक डॉक्यूमेंट
- एप्लीकेशन नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन्म तिथी
- आधार कार्ड
- इन्टरनेट
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ( QUICK PROCESS )
- आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
- दाहिने साईंड में Services के निचे Print/Download Application का आप्शन पे क्लिक करना है
- सामने खुले फॉर्म में सबसे पहले डिपार्टमेंट में Revenue Department सलेक्ट करना है
- फिर Issuance Domicile Certificate सलेक्ट करेंगे, Application Number, डालेंगें, जन्म तिथी और कैप्चा दल कर Continue पे क्लिक कर देंगे.
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे ओ.टी.पि. आएगा उसे दल कर वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपका जाती प्रमाण पत्र बन कर आपके सामने आजायेगा.
तो इस प्रकार आप दिल्ली जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड घर बैठे अपने मोबाइल से भी कर सकते है.
अगर आप मेरे द्वारा दिए Quick Process के जानकारी से संतुस्ट नहीं है तो आप निचे दिए गए फुल स्टेप को सही से पढ़िए इसमे आपको स्टेप बाई स्टेप आपको मै पुरे डिटेल के साथ जानकारी दिया हूँ.
Delhi Domicile Certificate Download Online कैसे करें
Step#1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है इसके लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करना है.
Step#2. क्लिक करते ही आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई पड रहा है.
Step#3. यहाँ इमेज में दाहिंने साइड में Services के निचे तिन नंबर पर Print/Download Certificate का आप्शन है उसपर क्लिक करना है. क्लिक क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#4. आप सामने खुले फॉर्म में सबसे पहले Department Of Revenue को सलेक्ट करेंगे, उसके बाद जिस Certificate के लिए अप्लाई किये है उसे सलेक्ट करेंगे जैसे की मै निवास के लिए अप्लाई किया हु इसलिए Issuance Of Domicile Certificate वाला आप्शन सलेंगे किया हूँ आप भी उसे सलेक्ट करें
Step#5. उसके बाद Application Number, Applicant DOB( Date Of Birth) और Captcha Code को डालेंगे जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है.
Step#6. सभी डिटेल को सही से भरने के बाद आपको Continue पे क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओ.टी.पि. आएगा उसे वेरीफाई करने के बाद आपका दिल्ली निवास प्रमाण पात्र आपके सामने खुल जायेगा जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड कर सेव कर सकते है.
तो इस प्रकार आप दिल्ली निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- दिल्ली जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
- दिल्ली आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
- दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये
- दिल्ली जाती प्रमाण पत्र किसे बनाये
- दिल्ली लेबर कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- दिल्ली लेबर कार्ड कैसे बनाये
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बनाने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कितना दिन में बन जाता हैं ?
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र 14 से 20 दिन के अंदर में बन जाता है और आपको तत्काल चाहिए तो आपको एक एप्लीकेशन लिखकर अपने तहसील ( Block) में जाकर जमा करना होगा और अपना रिसीविंग को लेके जाना होगा आपको जल्द से जल्द आपका निवास प्रमाण पत्र मिल जायेगा.
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कौन से साईट से किया जाता है?
आपको दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए e district Delhi पोर्टल बहुत ही आच्छा होता ही मैं इसे आर्टिकल में आपको उसी के बारे में बताया हूँ .
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बनाने में कितने रुपये लगते है?
यदि आप दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र बनाना या डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कोई भी फ़ीस नहीं देना होता है बस आपको अपने से दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जानकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. और आप वहा से दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते है और नया भी बनवा सकते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Domicile Certificate Download आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Domicile Certificate Download से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |