HDFC Microfinance Recruitment : आइये इस पोस्ट के जरिये HDFC Microfinance Vacancy की प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जानते है और साथ ही अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एच.डी.एफ.सी. माइक्रोफिनांस में जॉब कैसे करें, को बताते है.

HDFC Microfinance Recruitment
आर्टिकल का नाम | HDFC Microfinance Vacancy |
Bank Name | HDFC Bank Ltd Careers |
Salary | 12000 – 22000 For Field Officers In Microfinance |
Year | 2024 |
Age Limit | 21 – 26 Years |
Qualification | 10+2 And Above |
Working Day | Monday To Saturday ( Except 2nd Saturday And 4th Saturday) |
Job Location | Bihar, Jharkhand, West Bengal, Assam, Odisha, Rajasthan, Haryana, Delhi, Gujarat, Punjab, Maharashtra, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chennai, Goa, Jammu & Kashmir, इत्यादि. |
HDFC Microfinance Job के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बायो डाटा
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शैक्षिक दस्तावेज
- वर्क अनुभव प्रमाण ( यदि हो तो )
- सैलरी स्लिप ( यदि हो तो )
HDFC Microfinance Vacancy For ( Hdfc माइक्रोफिनांस जॉब कटेगरी )
- RO ( Fresher )
- Sale Officer
- Credit Manager
- Collection Manager ( Central Calling Team )
- Sales Manager
- Customer Care Executive
- इत्यादि (बहुत सरे पोस्ट)
इसे भी पढ़ें: बंधन बैंक में जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई कैसे करें ( हिंदी में )
HDFC Microfinance HR Contact Number
Head Office : HDFC Bank House, Senapati Bapat Marg Lower Parel (W), Mumbai – 400013
Phone Number: +91 22 56521000
Fax Number : +91 22 24960739
HDFC Salary For Microfinance Staff
Sl. No. | Experience In Years | Annual Salary Range |
1 | 0-2 Years Exp | 3.0 Lakhs – 4.7 Lakhs |
2 | 2-4 Years Exp | 3.0 Lakhs – 8.0 Lakhs |
3 | 4-6 Years Exp | 4.0 Lakhs – 6.0 Lakhs |
4 | 6-8 Years Exp | 6.0 Lakhs – 8.0 Lakhs |
5 | 8-9 Years Exp | 8.0 Lakhs – 8.0 Lakhs |
Hdfc Job Location For Microfinance
चाहे आप किसी भी राज्य में रहते हो आपको Hdfc Job के लिए अप्लाई करने का पूरी आजादी रहती है तो आइये कुछ प्रमुख राज्यों के नाम बताता हु जहाँ पर Hdfc Bank ने माइक्रोफिनांस की कार्य कराती है हर मंथ इसमे जॉब के बहुत ही पोस्ट आता रहता है.
इसे भी पढ़ें : उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई कैसे करें
- Hdfc Job Location In Bihar
- Hdfc Job Location In Uttar Pradesh ( UP)
- Hdfc Job Location In Delhi
- Hdfc Job Location In Haryana
- Hdfc Job Location In Rajasthan
- Hdfc Job Location In Punjab
- Hdfc Job Location In Jammu & Kashmir
- Hdfc Job Location In West Bengal
- Hdfc Job Location In Assam
- Hdfc Job Location In Odisha
- Hdfc Job Location In Jharkhand
- Hdfc Job Location In Madhya Pradesh
- Hdfc Job Location In Uttarakhand
- Hdfc Job Location In Chhattisgarh
- Hdfc Job Location In Himachal Pradesh
- Hdfc Job Location In Andhra Pradesh
- Hdfc Job Location In Maharashtra
- Hdfc Job Location In Gujarat
- Hdfc Job Location In Hyderabad
ऊपर दिए गए सभी राज्यों में यदि आप Hdfc Bank Job की जरुरत है तो आप मेरे इस पोस्ट HDFC Microfinance Vacancy को अंत तक जरुर पढ़े क्यों की इस पोस्ट में आपको HDFC बैंक में भर्ती को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
HDFC Job Vacancy Apply Online ( Quick Process )
- सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे
- उसके बाद आपको About Page में Career पे क्लिक करेंगे.
- उसके बाद आपना Resume को अपलोड करेंगे
- फिर अपना प्रोफाइल बनायेंगे जैसे की अपना नाम, इमले आईडी, एड्रेस, जॉब लोकेशन इत्यादि.
- सभी डिटेल देने के बाद Next पे क्लिक करेंगे.
- Next पर क्लिक करने के बाद आपके इमले आईडी पर एक OTP आएगा उसे सही से डाल लेंगे.
- औत अंत में Conform पे क्लिक कर देंगे.
तो इस प्रकार आप HDFC Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में कोई प्रोब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप पढ़ सकते है और Hdfc बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
Online Apply For HDFC Microfinance Vacancy
आइये HDFC Microfinance Job Online Apply के प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जानते है, इस पोस्ट में तो इसे जरुर पढ़ें.
Step#1. सबसे पहले आप HDFC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे और वहा सबसे निचे About Us के निचे Career पेज देखने को मिलेगा आप वहा पे क्लिक करेंगे
यदि आप डायरेक्ट Career Page पेज पर जाना कहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर जा सकते है.
Step#2. ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर के आप अपने लोकेशन और प्रोफेसन के हिसाब से अपने जॉब को देख सकते है और आपने जरुँत के हिसाब से उस जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है.
Step#3. आप Apply Now पे क्लिक करके डायरेक्ट Hdfc Bank Job के अप्लाई कर सकते है, क्लिक करते हिया आपको कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा जो की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#4. सामने खुले पेज में Upload Resume वाले आप्शन पे क्लिक करेंगे जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
क्लिक करते ही आपका Resume अपलोड करने के लिए पूछेगा जिसका फोर्मेट PDF, DOC, RTF की होनी चाहिए
Step#5. Resume अपलोड करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल बनाने के लिए आप्शन आएगा जिसमे आपना डिटेल को सही तरीका से भरना होता है ताकि जब भी बैंक को आपकी जरुरत लगे आपके संपर्क कर सके |
प्रोफाइल अपलोड करने का फॉर्म कुछ इस प्रकार होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#6. यहाँ पर फॉर्म को क्रमशः नाम, मोबाइल नंबर , इमले आईडी, वर्क अनुभव, अपना लोकेशन तथा कौन से पोस्ट पे कार्य करते है सभी जानकारी को भर लेने है और Next पर क्लिक कर देना है.
Step#7. Next पर क्लिक करते ही आपके ईइमल आईडी पर एक OTP जायेगा जिसे सभी से भरने के बाद Done पे क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप Hdfc Microfinance Me Job के लिए अप्लाई कर सकते है और HDFC Bank Ltd में जॉब कर सकते है.
Note: Online Apply करने के बाद कुछ दिन आपको इन्तेजार करना होता और अपना मेल को चेक करते रहना होता है जॉब भी बैंक के पास आपके प्रोफाइल के हिसाब से कोई वकेंसी आती है तो आपको संपर्क किया जाता है और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- RBL Bank न्यू भर्ती फॉर्म अप्लाई कैसे करें ?
- एक्सिस बैंक न्यू भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- Ujjivan Small Finance Bank Vacancy
HDFC Bank Job से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब
Hdfc Bank की स्थापना कब हुआ ?
Hdfc Bank की स्थापना सन 1994 के अगस्त महिना में हुई है, जिसकी हेड कोवाटर मुंबई में स्थित है.
Hdfc Bank के मालिक ( CEO) कौन है?
Hdfc Bank के CEO श्री शशिधर जगदीश जी है.
Hdfc Bank Private Bank है या सरकारी बैंक है?
आपको बता दे की HDFC Bank पियोर प्राइवेट बैंक है, इसमे जॉब खुद बैंक के बरिये अधिकारी अपने आवश्यकता के के अनुसार लेता है.
अपना सुझाव जरुर दें
यदि आपको मेरे इस पोस्ट HDFC बैंक में जॉब कैसे करें या HDFC Microfinance में जॉब कैसे करें, को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव जो तो उसे शेयर जरुर करें.
Cashpor micro credit experience 2012-2021
HDFC group loan me 12th paas balo ko job mil jati sir please sir reply me