कोटक महिंद्रा बैंक भर्ती : दोस्तों इस पोस्ट में Kotak Mahindra Bank Recruitment के बारे में जानेंगे और साथ ही Kotak Mahindra Careers के लिए जॉब लोकेशन कहाँ कहाँ है. इसके बारे में बताया गया है.
Kotak Careers : इस पोस्ट में कोटक बैंक में जॉब कैसे करें, उससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिलेगी जैसे: Kotak Mahindra Bank Salary, Kotak Mahindra Bank Job Location, Kotak Mahindra Bank Jobs Age Limit, Kotak Mahindra Bank Job Online Apply, आदि . तो आपको इसे अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
Kotak Mahindra Bank Job Vacancy 2023
Article Name | Kotak Mahindra Bank Recruitment |
Bank Name | Kotak Mahindra Bank |
Salary for Fresher | 15000- 18000 |
Age Limit | 20 Years To 35 Years |
Education | 10+2 And Above |
Job Location | Bihar, UP, Haryana, Delhi, Jharkhand, Assam, Punjab, Mumbai, Madhya Pradesh, Kolkata, |
Help Line Number | 18602662666 |
Official Website | https://www.kotak.com |
इसे भी पढ़ें :- ICICI Bank Me Job Kaise Paye 2023 | |
Documents For Kotak Mahindra Bank Careers ( जॉब के लिए दस्तावेज )
- रिज्यूम
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- सैलरी स्लिप ( यदि हो तो )
- रिलीविंग लेटर (यदि हो तो )
Kotak Mahindra Bank HR Contact Number
Registered Office :
27 BKC, C27, G Block, Bandra Kurla
Comples, Bandra (E), Mumbai- 400051
Help Line Number : 18602662666
Email Id For Job : tech.careers@kotak.com
इसे भी पढ़ें :- Fresher Private Banking Jobs 2023 |
Kotak Mahindra Bank Job Salary
Kotak Bank में फ्रेशर और अन्य पोस्ट की कम से कम सलारी कुछ इस प्रकार है
जॉब प्रोफाइल | मंथली सैलरी (Average) |
Branch Manager | 75000 |
Credit Manager | 55000 |
Operations Manager | 49000 |
Assistant Manager | 27000 |
Relationship Officer | 18000 |
Field Officer | 15000 |
Kotak Mahindra Bank Fresher Jobs Age Limit
कोटक महिंद्रा बैंक में फ्रेशर जॉब के लिए जो उम्र लिमिट है वह 20 साल से 35 साल के बिच रखा गया है. यदि आपके पास किसी अन्य बैंक का पहले से experience है तो आप इस उम्र सीमा से बहार भी होंगे तो जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
Kotak Mahindra Bank Jobs Location
कोटक बैंक जितने भी स्टेट में कार्य करता है आप उनमे से सभी स्टेट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, इसमे से जो पब्लिक के द्वारा ज्यादा सर्च कुछ इस प्रकार किया गया है.
- Kotak Mahindra Bank Jobs In India
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Maharashtra
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Mumbai
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Bihar, India
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Patna, Bihar
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Gujarat
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Karnataka
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Bangalore
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Delhi
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Uttar Pradesh
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Punjab
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Tamil Nadu
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Kolkata
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Assam
- Kotak Mahindra Bank Jobs In Odisha
इसे भी पढ़ें :- Yes Bank Jobs Apply 2023 |
Kobak Bank Recruitment Job Profile
कोटक बैंक में कौन से पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर सकते है आईने कुछ पोस्ट के नाम जानते है, इसके लिए निचे लिस्ट देखें.
- Field Officer
- Relationship Officer
- Executive
- Assistant Manager
- Manager
- Area Manager
- Deputy Manager
- Audit
- Sales
- Operation Manager
- Credit Manager
- MT
- Risk Manager
- Relationship Manager
Kotak Mahindra Bank Job Apply Online (Quick Process)
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
2. उसके बाद आपको सामने खुले कोटक बैंक जॉब फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल को सही से भर लेने है.
3. फिर आपको एक अच्छा से रिज्यूम बना लेना है जिसे Doc या PDF फोर्मेट में सेव कर लेने है.
4. और सबसे अंत में सभी डिटेल भरने के बाद Upload Resume के आप्शन दिखाई देंगे आपको उसमे अपने रिज्यूम को अपलोड कर देना है.
5. सभी प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको अपना फॉर्म को Submit कर देना है.
तो इस प्रकार भी आप कोटक बैंक में जॉब फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और जॉब प्राप्त कर सकते है.
कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
कोटक बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को एक एक कर अंत तक पढ़ें
Step#1. सबसे पहले आपको कोटक बैंक में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step#2. उसके बाद आपको निचे के तरफ फूटर में आपको Career का आप्शन चुनना है और उसके ऊपर क्लिक कर देना है. जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. Careers पर क्लिक करते है आपके सामने कोटक बैंक में जितने भी वैकेंसी होंगे सभी दिखाई देने लगेंगे जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है.
Step#4. सामने खुले पेज में आपको Job Openings पर क्लिक करना है, इसपर क्लिक करते है आपके सामने जितने भी जॉब वैकेंसी होंगे सभी आपके सामने आजायेंगे. आपको अपने पसंद के जॉब पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#5. अपने पसंद के जॉब फॉर्म के सामने क्लिक करते है उस जॉब में लगाने वाले सभी योग्यताये आपके सामने दिखाई देने लगेंगे. आपको सभी डिटेल को सही से पढ़ना है फिर आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है.
Step#6. Apply Now पर क्लिक करते है आपका इमेल आईडी पूछा कयेगा जिसे सभी से भर लेने है. फिर आपको Next पर क्लिक कर देंगे.
Step#7. Next पर क्लिक करते है आपके सामने Kotak Bank Job Apply Form खुल जायेगा जिसे सही से भरना है और अंत में अपने Resume (रिज्यूम) को अपलोड कर अंत में Submit पर क्लिक कर देंगे.
तो इस प्रकार आप कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और एक छोटा से इंटरव्यू देने के बाद जॉब प्राप्त कर सकते है.
Kotak Mahindra Bank Careers से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
कोटक महिंद्रा में बेसिक सैलरी कितनी है?
कोटक महिंद्रा बैंक में बेसिक सैलरी कम से कम 8 हजार से 10 जहर होती है जो की फ्रेशर स्टाफ की सैलरी होती है उसे अन्य सुबिधा देकर उनकी सैलरी 18 से 20 हजार की जाती है.
कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब के लिए इमेल आईडी क्या है?
दोस्तों यदि आपको अपना रिज्यूम (Resume) डायरेक्ट मेल के द्वारा भेजना है तो आपको अपने रिज्यूम को .doc या फिर .PDF में सेव कर लीजियेगा. और अंत में उसे ईमेल आईडी:tech.careers@kotak.com पर भेज कर जॉब लिए अप्लाई कर सकते है.
कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट क्याहै?
कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak.com यह है
आशा करते है की आप मेरे इस पोस्ट के जरिये बहुत कुछ की जानकारी ले चुके होगें.