ICICI Bank भर्ती : यदि आप जानना चाहते है की ICICI Bank में जॉब कैसे पाए तो आपको मेरे इस पोस्ट ICICI Careers को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस पोस्ट में आपको आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे मिलेगा, ICICI Bank Job Vacancy, ICICI Bank Salary Per Month, ICICI HR Contact Number, ICICI Bank Walk In Interview, इत्यादि के बारे में जानकारी मिलने वाली है.
ICICI Bank Recruitment 2023
Artical Name | ICICI Careers |
Age Limit For Job | 18 से 32 वर्ष फ्रेशर के लिए |
Salary For Fresher | 18000- 21000 |
Educational Qualification | 10+2 And Above |
Job Location | Mumbai, Patna, Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, Gujarat, Jharkhand, Odisha, Assam, Kolkata, West Bengal, |
Apply For Job Profile | Field Officer, Executive, Ast. Manager, Manager, Audit, Risk, IT, Clerk, Etc. |
Help Line No. | 18001080, 91-22-26538900 |
Official Website | www.icicibank.com |
इसे भी पढ़ें : Yes Bank में जॉब कैसे करें ऑनलाइन प्रोसेस हिंदी में. |
Note: इस पोस्ट में जितने भी जानकारी दिया गया है वह ICICI BANK के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है, साथ ही इस बैंक में जॉब के लिए कोई पैसा नहीं लगता है, यदि आपसे कोई क्यक्ति पैसे की मांग करता है तो आप डायरेक्ट हेल्प लाइन नंबर या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी सिकायत करे.
ICICI Bank Job Vacancy के लिए आवश्यक दस्तावेज
- एप्लीकेशन फॉर जॉब
- एक अच्छा रिज्यूम
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण
- सैलरी स्लिप ( पहले से अनुभवी के लिए )
- रेलिविंग लाटर + NOC ( पहले से अनुभवी के लिए)
- बैंक स्टेटमेंट ( पहले से अनुभवी के लिए )
ICICI Bank Salary Per Month
आइये इस पोस्ट में आपको ICICI Bank में सैलरी कितनी मिलती है उसे देखते है, साथ ही देखेंगे की की ICICI Bank Salary For Fresher को कितनी सैलरी मिलाती है. तो आपको निचे के चार्ट को जरुर देखने चाहिए
प्रोफाइल | मंथली सैलरी |
Duputy Manager | 48000 |
Relationship Manager | 65000 |
Senior Officer | 25000 |
Deputy Branch Manager | 58000` |
Sales Officer | 21500 |
Branch Manager | 45000 |
Credit Manager | 48000 |
इसे भी पढ़ें : बंधन बैंक में जॉब कैसे पायें पूरी जानकारी हिंदी में |
ICICI Bank Job Profile
- Field Officers
- Deputy Manager
- Ralationship Manager
- Senior Officer
- Deputy Branch Manager
- Sales Officer
- Branch Manager
- Credit Manager
- Phone Banking Officer
- Product Manager
- Branch Manager
- Assistant Manager
- Executive
- Area Manager
- MT
- Credit
- Clerk
- Audit
- Risk
- Sales
ICICI Bank Job Location In India
ICICI Bank Recruitment लगभग भारत के हर स्टेट और जिले में होते है जिसमे से कुछ इस प्रकार है जैसे की निचे लिस्ट में दिखाया गया है.
- Mumbai
- Hyderabad
- Jaipur
- Gujarat
- Goa
- Maharashtra
- Madhya Pradesh
- Karnataka
- Tamil Nadu
- Kerala
- Kolkata
- Andhra Pradesh
- West Bengal
- Punjab
- Delhi
- Haryana
- Bihar
- Patna
- Uttar Pradesh
- Lucknow
- Jharkhand
- Ranchi
- Assam
- Orrisa
- Visakapatnam
- Chattisgarh
- Himachal
- Bangalore
इसे भी पढ़ें : श्रीराम फाइनेंस में जॉब कैसे प्राप्त करें ? |
ICICI Bank HR Contact Number
आईसीआईसीआई बैंक में HR Contact Number और उसके अद्द्रेस कुछ इस प्रकार है जो की आपको निचे दिया गया है.
ICICI Bank Towers,
Bandra-Kurla Complex Mumbai – 400051
Tel : 18001080
FAX No. +91-22-26531122
ICICI Bank Job Form Online Apply
सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक के कैरियर पेज पर जाना है, इसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट चले जाना है.
बज आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको ICICI Bank Career Page कुछ इस प्रकार दिखाई देगा, जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
यदि आप पहले से इसमे आईडी और पासवर्ड बना रखे है तो आप अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते है, या फिर यदि आप New User है तो Sign Up पर क्लिक कर सकते है.
Sigh Up पर क्लिक करते है आपके सामने ICICI Bank Job Form खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
अब आपको सामने खुले फॉर्म में आपको .doc फोर्मेट में अपना रिज्यूम फाइल को यहाँ पर अपलोड करना है.
अपलोड करते है आपके सामने फॉर्म लगभग ऑटोमेटिक भर जायेंगे बाकि आपको अपने से खुद भरना होगा. ICICI Bank Job Form कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
सामने खुले फॉर्म में आपको सही से अपना डिटेल को मिलाना है और जो लगत होगा उसे सुधारना है फिर आपको Proceed पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल के लिए फॉर्म आयेंगे जिसे सही से भर लेना है,
जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है.
सामने खुले फॉर्म में आपको अपना सभी पूछे गए डिटेल को एक एक कर सही से भर लेने है और अंत में आपको Next पर क्लिक कर देना है,
नेक्स्ट पर क्लिक करते है आपके मोबाइल फोने और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन होगा जिसे OPT के जरिये किया जायेगा. और अंत में आपको फाइनल Submit कर देना है.
Submit करने के बाद आपके पास एक रेफरेंस नंबर आजायेगा जिसे भविष्य के लिए प्रिंट या सेव कर रख लेने है. इसी नंबर के जरिये आप अपने ICICI Bank Job Form Status चेक कर सकते है. और उसे ट्रैक कर सकते है.
तो इस प्रकार आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, और बहुत ही सिंपल तरीका से जॉब प्राप्त कर सकते है.
ICICI Bank Walk In Interview कैसे करें?
इसके लिए आपको सबसे पहले जॉब लिए अप्लाई करना होगा, और जब आप इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किये जायेंगे तो आपको बुलाये गए एड्रेस पर जाकर आपको अपना इंटरव्यू देना है.
ICICI Bank में जॉब के लिए इंटरव्यू के प्रकार
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए इंटरव्यू की दो प्रक्रिया होती है.
- रिटेन एक्जाम
- Viva Test
दोनों की प्रकार के टेस्ट आप जिस पोस्ट के लिए जॉब करना चाहते है उससे ही सम्बंधित होते है, पहला में आपको अपने कार्यो से सम्बंधित सवाल को लिखित बताना होता है.
और दोसरे में आपको अपने कार्यो को फेस तो फेस बताना होता है, जो की बैंक के HR के द्वारा लिया जाता है.
ICICI Bank Walk Interview के कुछ टिप्स
- सबसे पहले आपको कंपनी के प्रोडक्ट और हिस्ट्री के परे में जानकारी रखना होगा.
- कुछ कॉमन इंटरव्यू के प्रशन और उतर को पढ़ना होगा.
- इंटरव्यू के समय आपको वेल ड्रेस के साथ जाना होगा जो आपको एक प्रोफेसलन लुक दे सके.
- किसी भी सवाल का Fully Confidence और पोजिटिव थिंक से अंसर देना होगा.
- बैंक में बारे में अच्छा और पहले बैंक के बारे में भी अच्छा ही थिंक रखना होगा. बट इस में आप जॉब करना चाहते है उसके लिए एक पोसिटिव पॉइंट बोलना होगा.
इसे भी पढ़ें : जिओ पेमेंट बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे? |
ICICI Careers Application Status
ICICi Bank Job के एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए पोइंटों का पालन करना होगा जो कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको ICICI Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, और उसमे आपको कैरियर लॉग इन पेज पे क्लिक करना है.
- फिर आपको उस पेज में जॉब एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस चेक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते है आपके सामने एक सर्वे फॉर्म खुल जायेगा , जिसमे आपको पूछे गए डिटेल को भरना है.
- फिर आपको जॉब के लिए अप्लाई किये गए रेफरेंस नुम्बर को डालना है और फिर Cheak Status पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते है आपके द्वारा ICICI Bank में जॉब के लिए अप्लाई किये गए फॉर्म का स्टेटस आपके सामने आजायेगा.
तो इस प्रकार आप ICICI Bank Job Form Status Cheak कर सकते है. और यह पता लगा सकते है की आपके द्वारा अप्लाई किये गए जॉब फॉर्म का स्थिति क्या है? और कब तक इंटरव्यू होगा.
ICICI Bank Job Vacancy से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
ICICI Bank Salary for Fresher क्या है?
ICICI Bank में फ्रेसर स्टाफ की सैलरी बहुत ही अच्छी है जो की लगभग 18000 से 21000 के बिच इन हैण्ड हो जाता है.
ICICI Bank HR Contact Number क्या है?
ICICI Bank में HR से कांटेक्ट करने के लिए आप डायरेक्ट कॉल या फिर मेल के द्वारा आप संपर्क कर सकते है. जो की कुछ इस प्रकार है..
हेल्प लाइन नंबर : 18001080, 91-22-26538900, ईमेल आईडी : icicicareers@icicibank.com
ICICI Bank HR Email Id क्या है?
यदि आप अपने रिज्यूम को डायरेक्ट HR के पास भेजना चाहते है तो आप HR Email Id : icicicareers@icicibank.com पर उसे भेज कर अपना जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, और मेल के रिप्लाई पर दिए गए समय अथवा स्थान पर जाकर इंटरव्यू दे सकते है.
ICICI Bank में फील्ड में जॉब के लिए कम से कम कितनी पढाई चाहिए?
ICICI Bank में Field Officer के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 पास होना जरुरी है, इसके बाद आपको कोई भी पोस्ट के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी है.
आशा करते है की आप मेरे इस पोस्ट के जरिये बहुत कुछ की जानकारी ले चुके होगें.