Shriram Finance Job Vacancy 2023 |श्रीराम फाइनेंस भर्ती, श्रीराम फाइनेंस में जॉब कैसे करें,

Shriram Finance Job Vacancy:- दोस्तों यदि आप श्रीराम फाइनेंस में जॉब करना चाहते हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल को Shriram Finance Job Bharti को जरुर पढ़ना चाहिए क्यों की इस आर्टिकल में मै आपको Shriram Finance Vacancy के बारे में पूरा जानकारी दिया हूँ |

Shriram Finance Job Vacancy

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह जरुर जान लेंगे की श्रीराम फाइनेंस में भर्ती कब है और श्रीराम फाइनेंस में जॉब कैसे करें |

Shriram Finance Job Bharti In Hindi

Aartical Name Shriram Finance Job Vacancy
अंतिम तिथि All Time
उम्र लिमिट 18 To 27
सैलरी 19500
वर्ष 2023
Job Location Raipur, Chennai, Mumbai, New Delhi, Hyderabad/Secunderbad, Pune, Bengaluru/Bangalore, Bhopal, Bilaspur, Kolkata,
योग्यता 10th, 10+2,Graduate, PG And Above
हेल्पलाइन नंबर 18001034959, 18001036369
ऑफिसियल वेबसाइट shriramfinance.in

इसे भी पढ़ें :- महिला सम्मान बचत पत्र कैसे बनायें?

Shriram Finance Job Vacancy के जरुरी डॉक्यूमेंट

Shriram Finance Job Vacancy के लिए कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट लगता है जो की इस प्रकार है |

  • रिज्यूम
  • ड्राइविंग लाइसेंस ( फील्ड ऑफिसर के लिए अनिवार्य )
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पासबुक
  • एक्सपेरिएंस सर्टिफिकेट ( यदि हो तो )
  • रेलिविंग लेटर ( कहीं काम किये है तो )
  • सैलरी स्लिप ( यदि हो तो )

Shriram Finance Collection Job Salary

Designation Average Salary ( Yearly)
Branch Manager 4,10,013
Relationship Executive 2,50,880
Sales Executive 2,03,341
Assistant Branch Manager 2,96,572
Finance Executive1,90,673

इसे भी पढ़ें :- बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें

Shriram Finance Job Location

Shriram Finance 10 राज्यों में कार्य कर रहा है जिसके लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए लगभग सभी राज्यों में Shriram Finance Job Vacancy हो रहा है जिसमे कुछ इस प्रकार है |

  • Shriram Finance Vacancy Job In Raipur
  • Shriram Finance Vacancy Job In Chennai
  • Shriram Finance Vacancy Job In Mumbai
  • Shriram Finance Vacancy Job In New Delhi
  • Shriram Finance Vacancy Job In Hyderabad/Secunderabad
  • Shriram Finance Vacancy Job In Pune
  • Shriram Finance Vacancy Job In Nengaluru/Bangalore
  • Shriram Finance Vacancy Job In Bhopal
  • Shriram Finance Vacancy Job In Bilaspur
  • Shriram Finance Vacancy Job In Kolkata

Shriram Finance Job Vacancy HR Contact Number And Address

Corporate Office Address

Shriram Fortune Solutions Limited, 12-13-1274, 3rd

Floor,Mas Pack House, Tarnaka, Secunderabad 500017

Registered Office Address

123, Angappa Naicken Street, Chennai- 600001

CIN No of Company :- U74210TN1987PLC014963

Toll Free No:- 1800-103-9867

Time :- 9:30 AM to 5:30 PM

Email Idi :- Customercare@shriramfortune.in

Shriram Finance Collection Job Vacancy

श्रीराम फाइनेंस में अलग अलग जॉब के लिए वैकेंसी आती रहती है जैसे – Shriram Finance Collection Job Vacancy, Shriram Finance Assistant Manager Vacancy, Deputy Manager, Manager, etc.

स्टेप#1. श्रीराम फाइनेंस में जॉब के लिए आपको सबसे पहले श्रीराम फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के आप Shriram Finance Career Page पर चले जायेंगे.

स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते है आप श्रीराम फाइनेंस के कैरियर वाला पेज पर चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Shriram Finance Job Apply Form

स्टेप#3. जब आप कैरियर पेज को निचे के तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको श्रीराम फाइनेंस में जितने भी जॉब के लिए वैकेंसी रहेगी आपको सभी दिखाई देंगे. जैसे की आप ऊपर इमेज में देख सकते है.

इस इमेज में आपको श्रीराम फाइनेंस में भर्ती के ऊपर सभी पोस्ट दिखाई दे रहे है, मैं अपने एजुकेशन के हिसाब से पहला वाला आप्शन पर क्लिक करूँगा, आप अपने प्रोफाइल के हिसाब से अपना पोस्ट चुन सकते है.

स्टेप#4. View Job के आप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने उस जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आजायेंगे जैसे की निचे इमेज में दखाई दे रहा है.

Shriram finance Job Form

स्टेप#5. सामने खुले हुए पेज में पहले आपको एक एक कर उस जॉब से सम्बंधित जानकारी को पढ़ना है जैसे ऊपर इमेज में आपको 1 से 4 तक नुम्बर देकर दिखाया गया है.

सभी जानकारी को सभी से पढ़ने के बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना है, जैसे की ऊपर दिए गए इमेज में दिखाया गया है.

स्टेप#6. Apply Now पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Shriram Finance Job Application Form

स्टेप#7. अब आपको सामने खुले श्रीराम फाइनेंस जॉब फॉर्म अप्लाई करने के लिए पूछे गए सभी डिटेल को एक एक कर सही से भरना है और फिर अंत में अपने रिज्यूम को अपलोड करना है जिसका फाइल फोर्मेट Doc या Pdf में और 5MB से कम होना चाहिए.

सभी डिटेल को भरने के बाद अपने रिज्यूम को अपलोड करने के बाद आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है.

स्टेप#8. Apply पर क्लिक करते ही आपका श्रीराम फाइनेंस जॉब फॉर्म अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपके सामने एक रेफरेंस नुम्बर आजायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर भविष्य के लिए रख सकते है जिसे कभी जरुरत पड़ने पर यूज कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Shriram Finance Job Bharti से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)

Q. Shriram Finance में सैलरी कितना मिलता है ?

Shriram Finance में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी मिलता है Shriram Finance Collection Job Salary 19500 से स्टार्ट होता है, यदि आप किसी फाइनेंस या बैंक के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको सैलरी 30 से 40 प्रतिशत बढ़ोतरी किया जाता है जितना पहले के कंपनी में मिलता है |

Q. Shriram Finance में जॉब के लिए HR Contect Number क्या है?

यदि आप Shriram Finance के HR का कांटेक्ट के बारे में जानते है तो आप इस नंबर 18001039867 और जॉब के लिए इस इमेल में customercare@shriramfortune.in संपर्क कर सकते हैं |

Q. Shriram Finance में जॉब के कहाँ कहाँ पर है?

यदि आप Shriram Finance में जॉब कहाँ कहाँ पर है इसके लिए आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Career मेनू पर क्लिक करके पता लगा सकते है की Shriram Finance में जॉब पोस्ट कहाँ कहाँ पर खाली है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Shriram Finance Job Vacancy आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे श्रीराम फाइनेंस में जॉब कैसे करें, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Shriram Finance Job Vacancy, श्रीराम फाइनेंस में जॉब कैसे करें, श्रीराम फाइनेंस भर्ती, Shriram Finance Job Bharti, Shriram Finance Vacancy, Shriram Finance Job Bharti In Hindi, Shriram Finance Collection Job Salary, Shriram Finance Collection Job Vacancy,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Shriram Finance Job Vacancy से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

4 Comments

Add a Comment
  1. Sar mujhe is company me job karna hai

  2. Shriram finance collections me job karna hai khategaon jila dewas madhya pardesh

  3. Ratnesh Kumar Tiwari

    Shriram finance me Job karana hai
    District DEORIA uttar Pradesh

  4. Rakesh Kumar Panchal

    Rakesh Kumar Panchal
    February 29 2024 at 11:30
    Shriram finance me filled Officer vacancy hai
    I am Rakesh Kumar Panchal
    At varking- grihum housing finance ltd
    Kaushambi Ghaziabad ( up ) end experience ( 15 ) years collection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *