Payment Bank Carees:- आज के जबाने में बहुत सारे पेमेंट बैंक आये हुए है जिसमे आप जॉब कर भी कर सकते है इसमें से एक Jio Payment Bank Job Vacancy भी है, आप जिओ पेमेंट बैंक में जॉब पाकर अपने मनचाहे लोकेशन में बहुत अच्छी खासी इनकम कर सकते है |
आप को जिओ पेमेंट बैंक में जॉब के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जैसे, जिओ पेमेंट बैंक सैलरी कितनी मिलती है, जिओ पेमेंट बैंक में जॉब कैसे मिलेगा, जिओ पेमेंट बैंक HR Contact नंबर, आदि के लिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए |
Jio Payment Bank Recruitment 2023
आर्टिकल नाम | Jio Payment Bank Job Vacancy |
उम्र लिमिट | 18-35 Years |
न्यूनतम सैलरी | 16,665 |
योग्यता | 10+2 And Above |
जॉब लोकेशन | Mumbai, Navi Mumbai, Bengaluru/Bangalore, Thane, New Delhi, Kolkata, Hyderabad/Secunderabad, Chennai, Indore, Pune |
जॉब पोस्ट | Deputy Manager,Deputy General Manager, Jio, Operations Executive, Cluster Manager |
हेल्पलाइन नंबर | 18008919999 |
ऑफिसियल वेबसाइट | careers.jio.com |
इसे भी पढ़ें : Axis Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है
Jio Payment Bank में जॉब के डॉक्यूमेंट
- Resume (BIO DATA)
- एजुकेशनल प्रमाण
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइंसेस
- निवास प्रमाण पत्र
- वर्क अनुभव प्रमाण (यदि हो तो)
- सैलरी स्लिप (यदि हो तो)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Note:- ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो को उपस्थिति के समय आपको एक फाइल बनाकर प्रस्तुत करना है, यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई भी कमी आएगी तो आपका फॉर्म निरस्त करा दिया जायेगा |
Jio Payment Bank Staff Salary 2023
Designation | Average Salary |
Deputy Manager | 81,468 |
Deputy General Manager | 1,85,208 |
Jio | 27,731 |
Operations Executive | 26,665 |
Cluster Manager | 42,361 |
Jio Bank Me Job Ke liye Qualification
Jio Payment Bank में फ्रेशर के लिए जॉब तो है ही आप किसी भी पेमेंट बैंक में जॉब कर रहे है तो आप आपने Experience प्रमाण को लेकर आसानी से अप्लाई कर सकते है |
यदि आप फ्रेशर है और आप जिओ पेमेंट बैंक में जॉब करना चाहते है तो आप का योग्यता कम से काम 10+2 होना जरुरी है |
यदि आप एग्जीक्यूटिव या टीम लीडर के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएसन का डिग्री होना जरुरी है और यदि किसी वितीय संसथान में कार्य करने का कोई प्रमाण हो तो उसे भी लगा सकते है |
Jio Payment Bank HR Contact Number
Cprrespondence Address
5th Floor, D-Wing,TC-22, Reliance Corporate Park
Ghansoli, Navi Mumbai – 400701
Email ID – care@jiopaymentsbank.com
Walk In Address (To Submit Letters)
Reliance Corporate Park, 5-TTC Industrial Area, Gate House,
Thane- Belapur Road, Ghnsoli, Navi Mumbai-400701
Helpline Number – 18008919999
(9AM-9PM, All Days)
Jio Payment Bank Job Apply Online
जिओ पेमेंट बैंक में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है उसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ पॉइंट को ध्यान से पढ़ना और उसके ऊपर फ्लोअप करना है.
- सबसे पहले आपको जिओ पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- फिर आपको डैश बोर्ड में ऊपर मेनू में Career का मेनू दिखाई देगा जिसमे आपको क्लिक करना है.
- आपने सामने अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा उसपर आपको अपना इमेल आईडी के जरिये रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
- फिर आपको निचे के तरफ बहुत सरे पोस्ट के लिए जॉब वकेंसी दिखाई देंगे आपको अपने प्रोफाइल के अनुसार जो अच्छा लगे उसके ऊपर क्लिक करना है.
- क्लिक करते है आपके सामने Jio Payment Bank का जॉब फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको सही से भरकर उसमे अपना रिज्यूम को अपलोड कर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप जिओ पेमेंट बैंक में ऑनलाइन फॉर्म भरकर जॉब प्राप्त कर सकते है और जॉब जिओ के तरफ के आपको इंटरव्यू के कॉल आये तो वहां जाकर इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते है.
आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए
Axis Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे.
मुथुट फाइनेंस में जॉब करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
महिंद्रा फाइनेंस में जॉब कैसे करें
जिओ पेमेंट बैंक भर्ती से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
जिओ पेमेंट बैंक में सैलरी कितनी मिलती है?
यदि आप फ्रेशर है और चाहते है जिओ पेमेंट बैंक में जॉब करना तो आप JIO Payment Bank Salary के बारे में जरुर जानना चाहेंगे. जिसमे कम से कम सैलरी है 16000 के आस पास होता है जो की एक फ्रेशर जिओ स्टाफ की सैलरी होती है. इसमे सैलरी के साथ साथ आपको इंसेंटिव भी मिलता है जो की और आकर्षित हो जाता है.
Jio Payment Bank के HR Contact Number कितना है?
जिओ पेमेंट बैंक में एच.आर. कांटेक्ट नंबर 18008919999 है जिसपर आप कॉल करके जिओ पेमेंट बैंक में जॉब से सम्बंधित सवाल पूछ सकते है और कब वकेंसी होगो उसके बारे में भी जानकारी ले सकते है.
JIO Payment Bank में जॉब के लिए उम्र लिमिट कितना है?
यदि आप जिओ पेमेंट बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा की आखिर आपको जॉब के लिए कितना उम्र की जरुरत होती है, तो आपको बता दे की जिओ बैंक जॉब के लिए जो उम्र लिमिट निर्धारित किये है एक फ्रेशर के लिए वह है 18 बर्ष से 35 वर्ष तक के व्यक्ति जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.