जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन 2023 | Jai Bhim Yojana Delhi Government | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana : हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जिनके पास प्रतिभा है लेकिन बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाने के कारण वे अपनी प्रतिभा किसी को नहीं दिखा पा रहे हैं और आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े बने हुए हैं।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

इसी को देखकर दिल्ली सरकार द्वारा ऐसे वर्ग के छात्रों को शिक्षित करने के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना है जिसको 2018 में शुरू किया गया था। इसके योजना के अंतर्गत छात्रों को निजी संस्थानों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाएगी वोह भी निशुल्क |

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023

आर्टिकल नामजय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
लाभएससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को निजी संस्थानों से नि:शुल्क कोचिंग
लाभार्थीएससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के गरीब छात्र
राज्यNCT of Delhi
विभागअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
अधिकारिक वेबसाईटhttp://scstwelfare.delhigovt.nic.in/
हेल्पलाइन नंबर: 011 23379511

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित छात्र UPSC, SSC, JEE, NEET,CAT,CLAT, BANKING EXAMS, RAILWAY EXAMS आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों से मुफ्त कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।

इन छात्रों को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ छात्रों के परिवहन का खर्च भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत, इस साल दिल्ली सरकार इस कोचिंग के तहत 15000 छात्रों को मुफ्त कोचिंग सहायता प्रदान करेगी।

इसे पढ़ें :- दिल्ली जाती प्रमाण पत्र किसे बनाये

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के फायदे |

  • यूपीएससी, एसएससी, जेईई, एनईईटी, कैट, क्लैट, बैंकिंग परीक्षा, रेलवे परीक्षा आदि जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों से मुफ्त कोचिंग।
  • छात्र के परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम है, उन्हें निःशुल्क कोचिंग।
  • छात्र के परिवार की सालाना आय 2 लाख से 6 लाख के बीच होगी, उन्हें 25 फीसदी फीस देनी होगी और बाकी 75 फीसदी दिल्ली सरकार देगी.
  • दिल्ली सरकार छात्र की यात्रा(आने-जाने) के लिए 2500 रुपये का वजीफा देगी। ,
  • एक छात्र इस योजना का लाभ केवल दो बार ही ले सकता है, अर्थात यदि वह पहली बार में परीक्षा पास नहीं कर पाता है तो वह दूसरी बार इस योजना का लाभ उठा सकता है लेकिन इसमें छात्र को 50 प्रतिशत फीस देनी होगी।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के द्वरा मिलेगा फ्री कोचिंग सेवा

पाठ्यक्रम का नामफीस
यूपीएससी द्वारा संचालित सिविल सेवा
( विकल्प विषय को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए कोचिंग के लिए)
1,00,000 रुपये
साइंस स्ट्रीम, यानी इंजीनियरिंग, मेडिकल, एनडीए, सीडीएस के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा1,00,000 रुपये
अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा, अर्थात MBA, CLAT, आदि –50,000 रुपये
सिविल सेवा के अलावा ग्रुप ए और बी परीक्षा 50,000 रुपये
न्यायिक सेवा परीक्षा 1,00,000 रुपये
सिविल सेवा के लिए – यूपीएससी द्वारा संचालित वैकल्पिक विषय कोचिंग40,000 रुपये

JAI BHIM YOJANA DELHI GOVERNMENT के तहत पात्रता |

  • दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र का 10वीं और 12वीं कक्षा दिल्ली से पास होना जरूरी है।
  • आर्थिक रूप से वंचित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित होना चाहिए।
  • छात्र की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आप जिस प्रकार की परीक्षा देना चाहते हैं, उसके लिए आपको योग्य होना चाहिए, इसका मतलब है कि यदि आप एसएससी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको एसएससी की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए दस्तावेज।

  • दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • 4 हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो( नाम और तारीख के साथ )
  • छात्र की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र ( जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया गया )
  • जाती प्रमाण पत्र ( जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया गया )
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाणपत्र ( EWS वर्ग के लिए )

इसे भी पढ़ें :-  दिल्ली सामान्य पिछड़ा और अनुसूचित जाती की सूचि देखें

JAI BHIM YOJANA DELHI GOVERNMENT के अंतर्गत आने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट की पात्रता |

जिस कोचिंग संस्थान में यह योजना लागू की जाएगी उस संस्थान में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कोचिंग संस्थान (सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860/  या कंपनी अधिनियम 2013) के तहत पंजीकृत होना चाहिए। कोचिंग संस्थान में उचित आधारभूत संरचना का निर्माण होना चाहिए जिसमें छात्र को उचित कोचिंग मिल सके।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Institute List
Sachdeva Colleges Ltd. 29, South Patel Nagar, New Delhi-110008
K D Campus Pvt. Ltd. 1997, Outram Lines, Gtb Nagar, New Delhi-110009
Think & Learn Pvt. Ltd. Byju’S Classes, B1/12, Lower Ground Floor, Apsara Arcade Building, Karol Bagh New Delhi-110005
Sri Chaitanya Educational Institute (Managed By Varsity Education Management Pvt. Ltd.) 63/3, Ghumman’ House, Kalusarai, Sarvapriya Vihar, New Delhi-110016
Career Plus Educational Society. 301/A,-37,38,39 Ansal Building, Comm. Complex Dr. Mukherjee Nagar New Delhi-110009
Samarpan For Education And Welfare Society, Shar Study Circle, 28 Jia Sarai, Near IIT Gate New Delhi-110016
Kiran Institute Of Career Achievement. 3Rd Floor, A-4 Hemkund Building, Opp. Chawla Restaurant, Mukharjee Nagar, New Delhi- 110009
Ravindra Institute Of Indian Civil Services (Opc) Pvt. Ltd. 102, A/8-9, Second Floor, Ansal Building, Mukherji Nagar, New Delhi-110009

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं, हम आपको सबसे पहले ऑफलाइन तरीका बताएंगे।

जय भीम योजना पंजीकरण 2023 ऑफलाइन प्रक्रिया।

Step#1. जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एससी/एसटी वेलफेयर दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step#2. आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसे आपको ध्यान से भरना है।

Step#3. फॉर्म भरने के बाद आप अपने चुने हुए संस्थान में जाकर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपके सभी दस्तावेज वहां ले जाने होंगे।

जय भीम योजना पंजीकरण 2023 ऑनलाइन प्रक्रिया।

Step#1. जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एससी/एसटी वेलफेयर दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step#2. दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अप्लाई पर क्लिक करें।

Step#3. अब आपको फॉर्म भरना है फॉर्म को सावधानी से पढ़ें फॉर्म को भरे सही जानकारी दे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

यह योजना आर्थिक वर्ग के पिछड़े लोगों के लिए है जो दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और आर्थिक तंगी के करना ऐसा नहीं कर पाते लेकिन योजना उन्हें सरकारी और बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सके और उच्च स्तर की नौकरियों और पदों पर जा सके इसके लिए तैयारी कराएगी । हमें उम्मीद है कि यह योजना निश्चित रूप से उन लोगों के काम आएगी जिन्हें इसकी जरूरत है और वह अपने माता-पिता और अपने समाज की तरक्की में काम आ सके।

FAQ

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है ?

आर्थिक समाज और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो को उच्च स्तरीय कोचिंग वह भी निशुल्क दिलाने के लिए योजना है जो दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना कब शुरू की गयी ?

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना यह योजना दिल्ली सरकार द्वारा 2018 में शुरू की गई थी।

क्या ओबीसी छात्र भी JAI BHIM YOJANA DELHI GOVERNMENT में आवेदन कर सकते हैं?

आपका जवाब हां है, इस योजना में शुरू में केवल एससी/एस्ट श्रेणी के लोगों को ही शामिल किया गया था लेकिन बाद में उन्हें ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी में भी जोड़ा गया।

इस योजना में आवेदन करने के लिए कौन सी पात्रता शर्ते है ?

यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको इस पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा, और सबसे पहले तो आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए और परिवार की कुल आये 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढ़िए |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन,Jai Bhim Yojana Delhi Government,Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana,जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है ?,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Manoj Rawat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *