PayTm से लोन की EMI कैसे भरें 2023, Pay Loan EMI By Paytm Online

Pay Loan EMI By Paytm Online : यदि आप किसी भी कंपनी से लोन लिए है और जानना चाहते है की PayTm से लोन की EMI कैसे भरें? तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Pay Loan EMI By Paytm Online

इस पोस्ट में Paytm के जरिये लोन की क़िस्त कैसे भरते है, PayTm से लोन कैसे भरे, इन सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए.

Pay Loan EMI By Paytm 2023

आर्टिकल नाम EMI को Paytm से कैसे भरे?
ऐप नाम Paytm App
OptionBill Pay by Paytm
PayTm Contact Number0120-38883888
Official Website www.paytm.com
Articleamantech.in

इसे भी पढ़े:  पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Paytm Se Loan EMI भरने के लिए दस्तावेज

  • आप किस बैंक या फाइनेंस से लोन लिए है उसके नाम पता होना चाहिए.
  • उसके बाद आपके पास उस बैंक या फाइनेंस के लोन अकाउंट नंबर होना चाहिए
  • फिर आपके पास एक Paytm का अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए
  • स्मार्ट फ़ोन में इन्टरनेट की सुबिधा होना जरुरी है.

Paytm द्वारा लोन पे करने के फायदें

यदि आप Paytm के जरिये लोन को भरते है तो आपको निम्न लिखित फयते होंगे.

  1. आपको अपने लोन को खुद से भरने का मौका मिलेगा जिससे आप अपना लोन की सही टाइम पर क़िस्त चूका सकते है और कोई भी एजेंट के लफड़ा से बचेंगे.
  2. आप जितने भी लोन की क़िस्त फरेंगे उसके सभी स्टेटमेंट आपके पास और आपके मोबाइल पर रहेंगे जिसे आप जरुरत पड़ने पर प्रिंट कर सकते है.
  3. यदि आप Paytm से लोन की क़िस्त फरते है हो आपको कभी कभी कॅश बैक भी मिल जाती है.
  4. आपका पेमेंट हिस्ट्री हर समय के लिए फिक्स हो जाता है आप जब चाहे जिस डेट का चाहे हिस्ट्री चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: उत्कर्ष बैंक से लोन कैसे लेते है, पूरी जानकारी हिंदी में.

Paytm से लोन की किस्ती कैसे भरे (Quick Process)

यदि आप किसी भी बैंक या फाइनेंस से लोन लिए है और उसका क़िस्त अपने हाथो से भरना चाहते है तो आप निचे दिए गए प्रोसेस को पढ़ कर अपने लोन की किस्ती पेटीएम के जरिये ऑनलाइन भर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको अपने Paytm के डैशबोर्ड में जाना है.
  2. फिर आपको निचे Bill & Recharge Option में जाना है.
  3. उसमे View More पर क्लिक करना है
  4. View More पर क्लिक करते है आपके सामने Pay Loan का आप्शन मिल जायेगा.
  5. आप Pay Loan पर क्लिक कर अपने लोन कंपनी को सलेक्ट करना है.
  6. फिर आपको लोन अकाउंट नंबर डालना है और व्यू पर क्लिक करना है.
  7. अपने सभी डिटेल को मिलाने के बाद आपको अपना EMI Amount को भरना है Pay Now पर क्लिक कर देना है.

तो इस प्रकार आप ऑनलाइन अपने लोन को भर सकते है चाहे वह लोन किसी भी कंपनी में क्यों न चल रहा है. यदि आपको ऊपर दिए गए Quick Process को करने में असुबिधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए Full Process को स्टेप बाई स्टेप पढ़कर अपने लोन का क़िस्त Paytm के जरिये भर सकते है.

इसे भी पढ़े :  महिला ग्रुप लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों का नाम

Pay Loan EMI By Paytm Online

Step#1. यदि आप PayTm से लोन की EMI करना चाहते है तो सबसे पहले आपको PayTm के डैशबोर्ड में जाना है और Bill & Recharge Option में आपको View More के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे के इमेज में दिखाया गया है |

Paytm Daish Board

Step#2. View More के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Pay Loan के आप्शन पर क्लिक करना है |

Paytm Loan Pay Option

Step#3. Pay Loan के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने लोन कंपनी को सेलेक्ट करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है |

Pay Loan EMI By Paytm Online

Step#4. अपने लोन के कंपनी को सलेक्ट करने के बाद आपको अपना EMI अकाउंट नंबर डालना है | और Proceed के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है |

Paytm EMI Pay With Loan Acount number

Step#5. Proceed के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके EMI Loan की सभी जानकारी आपके सामने आजायेंगे जिसे सही से मिला लेना है और उसके बाद अपने EMI Acount को डाल कर पेमेंट को पूरा कर देना है.

तो इस प्रकार आप PayTm के जरिये किसी भी कंपनी में चल रहे लोन की क़िस्त को खुद से ऑनलाइन भर सकते है और अपने किस्ती को ड्यूज होने से बचा सकते है.

इसे भी पढ़ें : Google Pay Loan Kaise Milega, Google Pay Loan Apply Online

Paytm Se Loan EMI Kist Jama Kaise Kare से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. PayTm से लोन की EMI कैसे भरें?

Ans. यदि आप PayTm से Loan EMI ऑनलाइन भरना चाहते है तो इसके लिए सबसे आपको सबसे पहले PayTm के डैशबोर्ड में जाना है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे इस लेख को अंत तक स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़ें|

Q2. पेटीएम से पर्सनल लोन लेना अच्छा है?

Ans. पेटीएम लोन प्राप्त करने के लिए सबसे तेज और आसान तरीको में से एक है जो संकटकाल के समय में आप बहुत मदद करता है पेटीएम सभी लोन को जल्दी ही स्वीकार कर प्रदान करता है और 5 लाख तक का लोन किसी भी उद्देश्यों के लिए प्रदान कर देता है |

Q3. पर्सनल लोन समय से नही जमा किया तो क्या होता है?

Ans. यदि आप किसी कारण वस लोन नही चूका पाते है तो बैंक सबसे पहले आपको एक नोटिस सेंड करता है और आपके ऊपर क़ानूनी करवाई करता है और फिर कोट आपको ऋण चुकाने के लिए कहेगा यदि आप तभी लोन नही चूका रहे है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या जेल भी हो सकता है |

Q4. क्या आप किसी भी बैंक का लोन को Paytm से भर सकते है?

जी हाँ, लग भाग सभी कंपनी जो लोन प्रोवाइड कराती है उन सभी के लोन अकाउंट के जरिये आप payTm से EMI भर सकते है. जो की बहुत ही आसानी से और तुरंत एक्टिव होता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *