Payment Bank Careers : आज के जबाने में बहुत सरे पेमेंट बैंक आये हुए है जिसमे आप जॉब प् सकते है इसमे से एक Airtel Payment Bank Job Vancy भी है, आप एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब पाकर अपने मनचाहे लोकेशन में बहुत अच्छी खासी इनकम कर सकते है.

आप को एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जैसे, एयरटेल पेमेंट बैंक में सैलरी कितनी मिलाती है, एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब कैसे मिलेगा, एयरटेल पेमेंट बैंक HR Contact नंबर, आदि के लिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Airtel Payment Recruitment
आर्टिकल नाम | Airtel Payment Bank Job Vancy |
उम्र लिमिट | 18-35 Years |
न्यूतम सैलरी | 17300 |
योग्यता | 10+2 And Above |
जॉब लोकेशन | Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh, Assam, West Bengal, Hariyana, Rajasthan, Delhi, Mumbai, Gujarat, Punjab, etc |
जॉब पोस्ट | Promoter, Sales Executive, Sales Promoter, Zonal Manager, etc |
हेल्पलाइन नंबर | For Airtel Subscriber Daile: 400, Other Daile : 8800688006 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.airtel.in |
इसे भी पढ़े : बंधन बैंक में जॉब के ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
Airtel Payment Bank में जॉब के लिए डॉक्यूमेंट
- Resume (BIO DATA)
- एजुकेशनल प्रमाण
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र
- वर्क अनुभव प्रमाण ( यदि हो तो )
- सैलरी स्लिप ( यदि हो तो)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Note: ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को उपस्थिति के समय आपको एक फाइल बनाकर प्रस्तुत करना है, यदि आपके द्वारा दी खाई जानकारी में को भी कमी आएगी तो आपका फॉर्म निरस्त करा दिया जायेगा.
Airtel Payment HR Contact Number
यहाँ पर एयरटेल पेमेंट बैंक ने दो प्रकार के हेड ऑफिस से कांटेक्ट के लिए व्यवस्था किया गया है.
- एयरटेल सब्सक्राइबर के लिए Contact Number : 400
- दूसरा नंबर है अदर बाकि लोगो के लीये जो की इस प्रकार है: 8800688006
आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नुबेर से आप डायरेक्ट एयरटेल HR से संपर्क कर सकते है और आपने सलाहों और सिकयातो को दर्ज करा सकते है और अपने समस्याओं का समाधान कर सकते है.
Airtel Payment Bank Staff Salary 2023
Designation | Average Salary |
Promoter | 16500 |
Team Lead | 27500 |
Zonal Manager | 98000 |
Sales Executive | 18800 |
Sales Promoter | 17500 |
इसे भी पढ़े: RBL बैंक में जॉब के ऑनलाइन अप्लाई करें
Airtel Bank Me Job Ke Liye Qualification
Airtel Payment Bank में फ्रेशर के लिए जॉब तो है ही आप कसी भी पेमेंट बैंक में जॉब कर रहे है तो आप अपने experience प्रमाण को लेकर आसानी से अप्लाई कर सकते है.
यदि आप फ्रेशर है और आप एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब करना चाहते है तो आप का योग्यता कम से कम 10+2 होना जरुरी है.
यदि आप एग्जीक्यूटिव या टीम लीडर के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएसन का डिग्री होंना जरुरी है और यदि किसी वितीय संसथान में कार्य करने का कोई प्रमाण हो तो उसे भी लगा सहते है.
Airtel Payment Bank me Job Kaise kare
यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब करना चाहते है तो आप निचे दिए गए निर्देशों को पढ़ कर बहुत ही आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन जॉब अप्लाई कर सकते है.
- सबसे पहले आपको एयरटेल के Career Page पर जाना है
- फिर आपको सामने खुले पेज में सबसे ऊपर थेम पर आपको Explore Opportunities का आप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिअक करना होगा.
- क्लिक करते है आपके सामने एक सर्च बाक्स दिखाई देगा जिसमे आप जिस स्टेट में जॉब सर्च करना चाहते है वहां पर टाइप करना है और सर्च कर देना है.
- फिर आपके सामने उस स्टेट में जितने भी एयरटेल पेमेंट बैंक में जितने भी जॉब वकैंसी है वह सभी आजायेंगे फिर आपको आपके प्रोफाइल के हिसाब से जो भी जॉब रोल आता है आप उसके सामने क्लिक करना है और उससे सम्बन्धित टर्म को जरुर पढ़ लें.
- फिर आप Apply Now पर क्लिक कर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब के लिए फॉर्म भर सकते है. और अपने सभी डिटेल को भरने के बाद सभी सपोर्टिंग दस्तावेज जो अपलोड कर फाइनल सबमिट कर सकते है
तो इस प्रकार आप एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और अपने प्रोफाइल के हिसाब से बहुत ही अच्छा जॉब प्राप्त कर सकते है.
यदि आपको ऊपर दिए गए पॉइंट को पढ़ने के बाद एयरटेल बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने में प्रोब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप को पढ़ कर बहुत ही आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
Airtel Payment Bank Job Apply Online In Hindi
Step#1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन के ऊपर क्लिक कर एयरटेल पेमेंट बैंक के कैरियर वाला पेज पर जाना है.
Step#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते है आप एयरटेल के Career Page पर चले जायेंगे जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#3. अब आपको सामने खुले होम पेज में Explore Opportunities पर क्लिक करना है जैसे ऊपर इमेज में आपको दिखाया गया है.
उसपर क्लिक करते है आपके सामने एयरटेल पेमेंट बैंक जॉब लोकेशन सेट करने का आप्शन आजायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#4. अब आपको सामने खुले पेज में अपना जॉब लोकेशन सेट करेंगे जैसे मुझे दिल्ली में जॉब चाहिए तो मैं अपना लोकेशन दिल्ली सेट करूँगा और फिर सर्च वाले बटन पर क्लिक कर दूंगा.
क्लिक करते ही आपके सामने आपके लोकेशन पर जितने भी प्रकार के जॉब उपलब्ध है वे सभी आजायेंगे आप अपने प्रोफाइल के अनुसार जॉब सलेक्ट कर लेना है और उसके सामने वाले एरो पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#5. अपने मन पसंद जॉब प्रोफाइल के सामने आपको क्लिक करना है जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
फिर आपके सामने उस जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी और योग्यता से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आजायेंगे जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#6. सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आपको Apply Now पर क्लीक करना है.
क्लिक करते है आप एयरटेल स्माल पेमेंट बैंक में जॉब फॉर्म वाला पेज में चले जायेंगे आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को एक एक कर सही से भरना है और ईंट में सभी सपोर्टिंग दस्तावेज को अपलोड कर उसे सबमिट कर देंगे.
सभी कार्य करने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी और फ़ोन पे एयरटेल के तरफ से आने वाले रिप्लाई के इन्तेजार करना है और जब आपको रिप्लाई आजायेगा तो आपको बताये गए लोकेशन पर जाकर इंटरव्यू देना है और अपना जॉब प्राप्त कर लेना है.
आपको इसे भी जरुर पढ़ना चाहिए
Axis Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे.
मुथुट फाइनेंस में जॉब करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
महिंद्रा फाइनेंस में जॉब कैसे करें
एयरटेल पेमेंट बैंक में भर्ती से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
Airtel Payment Bank में Fresher की सैलरी कितनी है?
एयरटेल पेमेंट बैंक में फ्रेशर के लिए बहुत अच्छी अवसर और अच्छी सैलरी भी लाइ है जिसमे कम से कम सैलरी 16500 से स्टार्ट है. जिसे काफी लोन पसंद किये है और इस प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी किये है.
एयरटेल पेमेंट बैंक में जॉब के लिए कितनी योग्यता चाहिए?
एयरटेल पेमेंट बैंक में बहुत सरे पोस्ट है जिसमे उस पोस्ट के अनुसार अलग अलग योग्यता की जरुरत पड़ती है, यदि आप एक सेल ऑफिसर के पोस्ट पे जॉब करना चाहते है तो आपको कम से कम 10+2 पास होना चाहिए,
यदि आप कसी भी मनेजमेंट वाला प्रोफाइल के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास उस ट्रेड से सम्बंधित MBA और साथ ही किसी संसथान में कार्य का experience होना जरुरी है.
Airtel Payment Bank me Job Location क्या है?
वैसे तो एयरटेल पेमेंट बैंक जॉब भारत के सभी लोकेशन पर उपलब्ध है, जिसमे, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा, उतराखंड, असम, इत्यादि बहुत ही फेमस है.
एयरटेल पेमेंट बैंक HR कांटेक्ट नंबर क्या है?
एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपने कस्टमर को दो भागो में बाटा है जिसमे जितने कस्टमर खुद एयरटेल के अपने सब्सक्राइबर है उनके लिए कांटेक्ट नंबर 400 रखा है, आप अपने एयरटेल मोबाइल से इस नंबर को डायल कर अपने सभी समस्या के समाधान प्राप्त कर सकते है.
और दूसरा जो एयरटेल के मोबाइल नंबर यूज नहीं कर रहे है उनके लिए 8800688006 रखा गया है जिसपर आप अपने मोबाइल से कॉल कर अपने एयरटेल पेमेंट बैंक के समस्यायों का समाधान करा सकते है.