[Apply] दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये 2024, Domicile Certificate Delhi Online Apply

निवास प्रमाण पत्र दिल्ली ऑनलाइन : दोस्तों आइये इस आर्टिकल के जरिये हम सिखाते है की दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनता है, जो की हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरुरी होता है, मेरे इस आर्टिकल में Domicile Certificate Delhi Online Apply को पूरा स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिया गया है.

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनायें

दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र बनाये ऑनलाइन जिसके लिए आपको कही जाने के लिए कोई जरूरत नहीं होता हैं आपको ई डिस्ट्रिक्ट निवास प्रमाण पत्र दिल्ली को घर बैठे आप अप्लाई और दिल्ली निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते है.

Domicile Certificate Delhi Online Apply कैसे करें

आर्टिकल नाम Domicile Certificate Delhi Online Apply
उदेश्य दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बनाना
प्रक्रिया ऑनलाइन दिल्ली निवास प्रमाण पत्र अप्लाई
लाभार्थी दिल्ली राज्य के मूल निवासी
लाभ अपने राज्य सरकार के द्वारा निवास के प्रमाण को प्राप्त करना
हेल्प लाइन नंबर 1031
ऑफिसियल वेबसाईट https://edistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए डोक्युमेंट

  1. एड्रेस प्रूफ और पहचान प्रूफ के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड, फोटो के साथ राशन कार्ड, पासपोर्ट

उपार दिए गए डॉक्यूमेंट में से आपको एड्रेस के लिए किसी एक को लगा सकते है.

2. सत्यापित फॉर्म फॉर लीविंग

आप दिए गए एड्रेस पर तिन साल से अधिक दिन से रह रहे है उसके लिए आपको प्रूफ देना होता है इसके लिए आपको ये डॉक्यूमेंट दे सकते है.

  • बिजली बिल
  • वाटर बिल
  • टेली फोन बिल
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक स्टेटमेंट
  • अदि.

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन अप्लाई ( Quick Process )

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेब साईट पर जाना हैं
  • आपको लॉग इन हो जाना हैं और Apply For Services पर क्लिक करना हैं
  • सामने आये लिस्ट में आपको Revenue Department में जाना है और वहा से Domicile Certificate वाले आप्शन के सपने वाले Apply Now पे क्लिक कर लेना है.
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, सामने खुले फॉर्म को सही से भर लेंगा है
  • अपने सुपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करना हैं
  • अंत में सबमिट पर क्लिक कर आप अपना मूल प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिल्ली के लिए बना पायेगा.

यदि आपको ऊपर दिए गए Quick Process के द्वारा दिल्ली निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने में असुबिधा हो रही है तो आप मेरे निचे दिए गए फुल स्टेप को पढ़ कर बहुत ही आसानी से आप Delhi Domicile Certificate Online Apply कर सकते है.

Domicile Certificate Delhi Online Apply | दिल्ली निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई

Step#1. सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाईट पर जायेंगे . आप निचे बोटन पर क्लिक कर आप e District Delhi Portal पे जा सकते है.

Step#2. ऊपर बटन पे क्लिक करने पर आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली का ऑफिसियल वेबसाईट खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

E DISTRICT HOME PAGE

Step#3. यहाँ पर आपको लॉग इन होना है अगर आप पहले से यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये है तो आप Registered Users Login पे क्लिक कर लोग इन हो सकते है यति आप रजिस्ट्रेशन नहीं किये है तो आपको पहले New User पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

Step#4. Login होने के बाद आपको Apply For Services पर क्लिक करना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

e district Login peg

Step#5. Apply For Services पर क्लिक करने के बाद आप ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विसेज वाले पेज पर चले जायेंगे को कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

E District Revenue Department Scheme List

Step#6. आपको Department Of Revenue को सर्च कंरेंगे और वहा पर Issue Of Domicile Certificate ढूंढेंगे और उसके सामने वाले Apply Now आप्शन पर क्लिक करना है. Click करते ही आपके सामने आपका फॉर्म खुल तयेगा जिसे आप आसानी से भर ले और सबमिट पर क्लिक कर देंगे.

Step#7. अगला पेज खुल जायेगा आपका डॉक्यूमेंट को अपलोड करने का तो आप इसमे आपको अपना अधर कार्ड , बिजली बिल , सेल्फ ड़ेक्लिरीयेसन , फोटो , सभी को एक एक कर आपलोड कर लेंगे और अंत में सबमिट कर लेंगे.

Step#8. सबमिट कर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओ.टी.पि. आ जायेगा उसे आप सामने खुले पेज में डालकर उसे वेरीफाई करलेना है और फाइनल सबमिट कर देना है.

Step#9. फाइनल सबमिट करते ही आपके सामने आपका दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा हो जायेगा जिसे आप सेव या प्रिंट कर भविष्य के लिए रख सकते है.

तो इस प्रकार दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

दिल्ल्ली निवास प्रमाण पत्र बनाने से जुडी सवाल और उसके जबाब ( FAQ )

दिल्ली निवास प्रमाण ऑनलाइन करने के कितने दिन के बाद बन जाता है?

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद लग भाग 12 -14 दिन के बाद बन जाता है.

दिल्ली मूल निवास कौन से डिपार्टमेंट के द्वारा बनाया जाता है.

दिल्ली के मूल निवास दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट के अंदर Revenue Department के अंदर बनाया जाता है.

Niwas Praman Patra Delhi Online Apply Kaise Karen?

Delhi Niwas Praman Patra बनाने के लिए आपको सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाकर जितने भी सर्विसेज दिखाई देंगे उसमे से आपको निवास प्रमाण पत्र वाला आप्शन पर क्लिक करना है और फॉर्म भर कर अप्लाई कर देने है. ज्यादा जानकारी के लिए आपको मेरे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा.

कृपया कमेन्ट बॉक्स में सवाल जरुर पूछे

आश करता हूँ की मेरे यह आर्टिकल Domicile Certificate Delhi Online Apply, आपको पसंद आया होगा और आपको मन में जो भी डाउट होगा दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनायें, से सम्बंधित सारे क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Domicile Certificate Delhi Online Apply, दिल्ली निवास प्रमाण पत्र कैसे बनायें, दिल्ली निवास प्रमाण ऑनलाइन कैसे बनता है, Online Apply For Domicile Certificate Delhi, Domicile Certificate Apply Online In Delhi,

यदि अभी भी आपके मन में Domicile Certificate Delhi Online Apply, से सम्कोबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखर जरुर बताइएगा , मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूँगा.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *