एक्सिस बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें | Mahila Group Loan Axis Bank 2023 |

Axis Bank Group Loan Apply : अब लगभग सभी बैंको ने महिला ग्रुप लोन देना स्टार्ट कर दिया है आप इस पोस्ट में Mahila Group Loan Axis Bank के बारे में जानेंगे और साथ ही जानेंगे की एक्सिस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे मिलाता है.

Mahila Group Loan Axis Bank

एक्सिस बैंक से महिला लोन लेने के लीये आपको 5 से 10 महिलाओं का एक ग्रुप तैयार करना होता है, जो अपने आर्थिक समस्या के कारण कोई रोजगार नहीं कर पा रहे है, या जिनके पास कौसल तो है पर उनके पास उसे स्टार्ट करने के लिए कोई पैसा नहीं है ऐसे जरुरत मंद महिलाये Axis Bank Micro Loan से जुड़ कर उसका फायदा उठा सकती है.

Axis Bank Group Loan Apply 2023

Article NameMahila Group Loan Axis Bank
Loan TypeMahila Group Loan
Loan Amount15000 – 50000
Interest Rate20.15% PA
Tenure12Month
Age Limit18 – 65 Years
Official Websitewww.axisbank.com

इसे भी पढ़े: HDFC बैंक से ग्रुप लोन कैसे मिलाता है

Axis Bank Group Loan का उदेश्य

Axis Bank JLG Loan अब ग्रामीण और पिछड़े लोगो को आर्थिक सहयोग कर उन्हें छोटे छोटे उद्योग, व्यवसाय कराकर पैसा कमाने के लिए अवसर प्रदान कराना यह एक्सिस बैंक ग्रुप लोन का उदेश्य है.

साथ ही वैसे लोग जो ग्रामीण इलाके में रहते है और अभी तक उनके पास बैंक अकाउंट नहीं है और नहीं किसी बैंक से जुड़े है तो इस स्कीम में एक्सिस बैंक उन सभी लोगो को बैंक से जोड़ने का कार्य भी करता है. और उन्हें जरुरत पड़ने पर लोन भी प्रदान करता है.

Axis Bank Mahila Group Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

एक्सिस बैंक समूह लोन के लिए आपको कुछ प्रमुख दस्तावेज देने होते है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • Address Proof ( Aadhar Card, Voter Card, Driving License, Passport, Narega Card, Ration Card)
  • ID Proof ( Aadhar Card, Voter Card, Driving License, Passport,etc)
  • PAN Card/Form 60
  • Joint Photo
  • Granter का आईडी प्रूफ ( वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,आदि.)
  • मोबाइल नंबर
  • एक रेवेन्यु स्टाम्प (Rs.1)

Axis Bank Group Loan Interest Rate

एक्सिस बैंक के ग्रुप लोन के व्याज कितना लगता है इसके बारे में बहुत सरे लोन जानना चाहते है जो मैं आपको बता दू की यह एक माइक्रो लोन होता है जो की मात्र एक आधार कार्ड या वोटर आईडी के जीरोक्स पर मिल जाता है इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी मोर्गेज रखने की जरुरत नहीं पड़ती है इस लिए इस लोन का व्याज एक्सिस बैंक द्वारा 20.15% PA निर्धारित किया गया है.

यदि आप 25000 से अधिक लोन लेते है तो आपको लोन अमाउंट के ऊपर 1% तक प्रोसेसिंग फी भी देना होता है, और जितने भी प्रोसेसिंग फी होता है उसके ऊपर GST भी लगता है जो की बहुत ही कम है.

Axis Bank Group Loan Contact Number क्या है

यदि आप एक्सिस बैंक से ग्रुप लोन लेना चाहते है तो आप उसके पहले उसके बारे में जानना जरुर चाहेंगे, इसके लिए आपको एक्सिस बैंक कांटेक्ट नंबर दिया है उससे आप एक्सिस बैंक के महिला ग्रुप लोन से सम्बंधित सभी जानकारी को आसानी से ले सकते है,

यदि आप पहले से एक्सिस बैंक समूह लोन चलाते है और उसको चलते समय आपके पास कोई समस्या हो तो आप निचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कल कर उस लोन से सम्बंधित सुझाव या शिकायत भी दर्ज करा सकते है.

Mahila Group Loan Axis Bank के लिए ग्रुप कैसे बनाये

  1. यदि आप एक्सिस बैंक के ग्रुप लोन को लेने चाहते है तो आपको सबसे पहले एक ग्रुप बनाना होता है जिसमे 5 से 10 महिलाओं का ग्रुप होना चाहिए.
  2. फिर आपको नजदीकी ऑफिस में जाना है और वहां ग्रुप लोन के बारे में बात करना है
  3. ग्रुप लोन के बारे में पूछते ही आपको जो सर ग्रुप लोन देखते है उनसे आपको संपर्क करा दिया जायेगा
  4. सभी महिलाओं की डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद बैंक उन सभी महिलाओ का घर विजित करने के लिए बैंक के ऑफिसर उनके घर पर जायेंगे
  5. उसके बाद सभी को ग्रुप के लोन के नियम को बताया जायेगा और जब वे सभी कस्टमर नियम से सहमत होंगे तो उनको ग्रुप लोन प्रोवाइड करा दिया जायेगा.

सभी कस्टमर को लोन देने के बाद उन्हें महीने के किसी एक डेट को बैंक द्वारा फिक्स किया जाता और उसी दिन बैंक के तरफ से रिकवरी ऑफिसर जायेंगे और सभी का कलेक्शन करेंगे.

इसे भी पढ़े: आरोहन फाइनेंस समूह लोन कैसे लें

Axis Bank Mahila Group Loan Apply Online कैसे करें

  • सबसे पहले आपको 5 से 10 महिलाओं का एक ग्रुप तैयार करना होगा जो असिक्स बैंक ग्रुप लोन के नियमों को मानती हो.
  • फिर आपको निचे दिए गए लिंक से Axis Bank Mahila Group Loan Form PDF में डाउनलोड करना है
  • महिला ग्रुप लोन फॉर्म को सही से भरना है और और उसमे लगाने वाले सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को लगाना है
  • सभी दस्तावेज कम्प्लीट हो जाने पर आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर जमा करना है
  • आपके सभी लोन डॉक्यूमेंट को चेक करने के बाद बैंक ऑफिसर आपका महिला ग्रुप लोन पास कर देंगे और सभी मेम्बर के अकाउंट में पैसा भेज देंगे.

नोट: ऊपर दिए गए लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहे तो कर सकते है या फिर बिना डाउनलोड किये आप सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को लेकर ब्रांच में संपर्क कर सकते है, ब्रांच में लोन एप्लीकेशन फॉर्म आपको मिल जाता है. यहाँ से अग्रीमेंट फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है या फिर ब्रांच से ले कसते है.

एक्सिस बैंक समूह लोन के लिए योग्यता

  1. सबसे पहले आपको भारत के निवासी होना जरुरी है.
  2. आपका वार्षिक आय 300000 तक ही होना चाहिए
  3. आपके उम्र लिमिट 18 वर्ष से 60 वर्ष तक होंना चाहिए.
  4. आपके पास 5 से 10 महिलाओं का एक समूह होना चाहिए .
  5. समूह के सभी महिला एक दुसरे के गारंटर होना चाहिए
  6. ग्रुप की सभी महिलाये आस पास अर्थत एक लोकेशन के होनी चाहिए.

आप इसे भी पढ़ सकते है

Mahila Group Loan Axis Bank से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

Axis Bank Mahila Group Loan कहाँ से मिलेगा?

महिला ग्रुप लोन लेने के लिए आपको एक्सिस बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना है और वहा पर समूह लोन के डिपार्टमेंट में लोन ऑफिसर से मिलाना है, बैंक ऑफिसर के द्वारा सभी नियम को बताया जायेगा और आपके यहाँ एक ग्रुप तैयार कर उनकी CIBIL की चेक करने के बाद जो ग्रुप लोन के लायक होंगे उन्हें लोन दे दिया जायेगा.

महिला ग्रुप लोन के लिए एक्सिस बैंक कितनी उम्र की अवधि रखी है?

Axis Bank Mahila Group Loan के लिए बैंक के तरफ से जो मिनिमम उम्र लिमिट है वह 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र लिमिट 60 वर्ष है. यदि 18 से 60 वर्ष के अन्दर आपका उम्र हो तो ही आप एक्सिस बैंक समूह लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

महिला ग्रुप लोन एक्सिस बैंक का व्याज दर कितना लगता है?

Mahila Group Laon Axis Bank के लिए निर्धारित व्यज दर 20.45% से 24% तक रखा गया है जो की लोन प्रोडक्ट और कस्टमर के CIBIL के ऊपर निर्भर करता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. Sir.lone.chaehiye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *