दोस्तों आइये इस पोस्ट में Shriram Personal Loan Apply के बारे में जानकारी लेते है और साथ ही जानते है की श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन व्याज कितना लगता है, श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर, और भी बहुत सारी बाते.
श्रीराम फाइनेंस बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसे NBFC का लाइसेंस प्राप्त है और वह बहुत सरे क्षेत्रो में लोन प्रोवाइड कराती है जैसे व्हीकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन , बिजनेस लोन, आदि बहुत सारे लोन है जो श्रीराम फाइनेंस के द्वारा दिया जाता है, पर आपको इस पोस्ट में श्रीराम पर्सनल लोन के बारे में जानकारी मिलने वाली है.
Shriram City Union Finance Personal Loan
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन को Shriram City Union Finance Personal Loan भी कहते है जिसके फीचर कुछ इस प्रकार है.
आर्टिकल नाम | Shriram Personal Loan Apply |
कंपनी नाम | श्रीराम फाइनेंस |
पर्सनल लोन व्याज दर | 11.5% – 28% |
Loan Amount | 100000 To 500000 |
Loan Tenure ( अवधि ) | 12 महिना से 36 महिना तक |
पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक अकाउंट,मोबाइल नंबर, फोटो, |
उम्र मिलित | 18 वर्ष से 59 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2.25% + GST |
लोन कांटेक्ट नंबर | 18001034959 18001036369 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.shriramfinance.in |
Shriram Finance Personal Loan documents
- आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट
- पैन कार्ड/फॉर्म 60
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बिजली बिल/गैस बिल/वाटर बिल/पासपोर्ट/नरेगा कार्ड/आदि
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप ( नौकरी वाले के लिए)
- ITR ( विजनेश वाले के लिए यदि हो तो )
Shriram Finance Loan ( श्रीराम फाइनेंस से कितने प्रकार का लोन मिलता है )
- व्हीकल लोन
- टू व्हीलर लोन
- पर्सनल लोन
- बिजनेस लोन
- होम लोन
- गोल्ड लोन
Shriram City Union Finance Personal Loan
श्रीराम फिनस पर्सनल लोन का ही नाम Shriram City Union Finance Personal Loan है जो की केवल पर्सनल लोन के ऊपर कार्य करते है इसके अंतर्गत यदि आप कोई जॉब करते है या फिर कोई बिजनेस करते है और आपको पैसे की कोई खास जरुरत पड़ जाये तो आप श्रीराम पर्सनल लोन के जरिये अपने आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है.
Shriram City Union Finance Personal Loan के अंतर्गत कस्टमर को 100000 से 500000 तक का लोन प्रोवाइड कराई जाती है जो की कस्टमर के सिबिल स्कोर और उसके इनकम के ऊपर निर्भर करता है.
Shriram Finance Personal Interest Rate
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए कम से कम जो व्याज दर रखा गया है वह 11.50% वार्षिक है और अधिक से अधिक से पर्सनल लोन पर श्रीराम फाइनेंस जो व्याज दर रखे है वह है 28% वार्षिक जो की लोन लेते समय आपको कांफोर्म करलेने चाहिए की आपको कितने प्रतिशत पर आपका श्रीराम पर्सनल लोन मिल रहा है.
11.50% से 28% जो इंटरेस्ट रेट होता है वह कस्टमर के दस्तावेज के कोवालीटी और सिबिल स्कोर के ऊपर निर्भर करता है की आपको कितना प्रतिशत पर लोन प्रोवाइड होगा. अतः आप जब भी श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन ले तो आप अपना इंटरेस्ट रेट कांफोर्म कर लें.
Shriram Finance Personal Loan Eligibility ( श्रीराम पर्सनल लोन के लिए योग्यता )
- सबसे पहले आपको भारतीये होना चाहिए
- आपके पास कौन जॉब या फिर बिजनेश होना जरुरी है.
- आपका उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 59 वर्ष होना चाहिए.
- आपके पास ईमेल आईडी और एक स्मार्ट फोन होना चाहे.
- आप पर्सनल लोन को भरने में सक्षम हो सके जिसके लिए आपके पास इनकम का प्रूफ होना चाहिए.
Shriram Personal Loan Apply Online कैसे करें (Quick Process)
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन बहुत ही जल्द आपको मिल जाता है इसके लिए आपको मात्र 3 स्टेप से गुजरना पड़ता है तो आइये इसे सॉर्ट तरीका से इसे जानते है की श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा.
- सबसे पहले आपको अपना दुचुमेंट वेरीफाई करनी होती है चाहे आप ऑनलाइन करे या ऑफलाइन.
- उसके बाद आपको अपना जितना लोन मिलने वाला होगा वह अमाउंट आपको बताया जाता है आप उसमे से आपने जरुरत के अनुसार कम भी सलेक्ट कर सकते है.
- अंत में आपके द्वारा सलेक्ट किये गए अमाउंट आपके अकाउंट में तुरंत ही आजाता है.
- आप जितना लोन अमाउंट सलेक्ट करते है उसमे से आपका प्रोसेसिंग फीस और उसके ऊपर सर्विस टेक्स लगता है वह कट जाता है. अर्थात यदि आप 100000 लोन अप्लाई किये है तो आपके अकाउंट में 2.5% प्रोसेसिंग फी और प्रोसेसिंग के ऊपर 18% GST कट कर बाकि पैसा आपके अकाउंट में आजाता है.
- उदहारण के लिए आपको बता दें जैसे: 100000 X 2.5/100 = 2500 + 18% GST = 450 अर्थात दोनों मिलकर 2950 रूपए तो आपके खाते में 97050 रुपये आजायेंगे.
Shriram Personal Loan Online Apply कैसे करें
स्टेप#1. बसे पहले आपको श्रीराम फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहा लोन मेनू में आपको Personal Loan पर क्लिक करना है जैसे आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#2. Personal Loan के आप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना डिटेल को फॉर्म में कॉलम के अनुसार भर लेना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#3. सबसे पहले आपको सामने खुले फॉर्म में क्रमशः अपना मोबाइल नंबर, पूरा नाम और पोस्टल पिन को डालना है और Apply Now पर क्लिक कर देना है.
स्टेप#4. Apply Now पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा जिसे वेरीफाई करते है आपके सामने श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन का फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस पराक्र दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#5. अब सामने खुले श्रीराम पर्सनल लोन के फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को एक एक कर सही से भर लेने है और अंत में Apply Now पर क्लिक कर देना है.
तो इस प्रकार आप श्रीराम फाइनेंस में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और जब अप्लाई होजायेगा तो लोन ऑफिसर आपसे संपर्क करेंगे और सभी दस्तावेज को वेरीफाई करेंगे और आपके अकाउंट में तुरंत आपके द्वारा सलेक्ट किये गए लोन अमाउंट को डाल देंगे.
Shriram Personal Loan Offline Apply कैसे करे
आपको श्रीराम फाइनेंस में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए ऑफलाइन प्रोसेस बता रहे है तो बहुत ही आसन और सहज है जिसे आप खुद से कर तुरंत लोन ले सकते है.
- श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के आपको सबसे पहले दिए गए हेल्प लाइन नुम्बर पर बात करके या डायरेक्ट श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में जाकर लोन ऑफिसर से संपर्क करना है.
- उसके बाद उस लोन ऑफिसर को सम्बंधित दस्तावेज दीखाना है और लोन के लिए बोलना है
- लोन ऑफिसर आपके दस्तावेज को लेकर प्रोसेस कर देगा और आपको जितना लोन पास होगा आपको बता देंगा
- अब आपको अपना लोन अमाउंट सलेक्ट करना है बस कुछ ही समय में आपके अकाउंट में लोन अमाउंट जमा हो जायेगा .
तो इस प्रकार आप श्रीराम फाइनेंस से डायरेक्ट ऑफिस में या कॉल कर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है बहुत ही आसानी से बिना किसी को कोई घुस दिए और सिपारिस के.
Shriram Finance Personal Loan Contact Number
आइये श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन के HR कांटेक्ट के साथ साथ उसके लोन से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानते है. साथ की श्रीराम फाइनेंस के ऑफिसियल एड्रेस और कांटेक्ट के बारे में भी जेनाते है.
श्रीराम पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर : 18001034959, 18001036369
Corporate Office : HR Contact
Shriram Finance Limited, Workharat Towers, 3rd Floor, West Wing, G Block, Bandra- Kurla Complex, Bandra (East), Mumbai – 400051. Maharashtra
Tel. No. +9122 4959595
Fax No. +9122 4959596/97
Registered Office :
Shriram Finance Limited, 14A, Sri Towers, South Phase, Industrial Eastate, Guindy, Chennai – 600032, Tamil Nadu.
Tel No. 044 48524666
Fax No. 044 48525666
Shriram Finance Personal Loan EMI Calculator
Step#1. यदि आप श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के कैलकुलेटर का यूज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
Step#2. ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने श्रीराम फाइनेंस का लोन कैलकुलेटर खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. ऊपर खुले इमेज में जो कैलकुलेटर दिखाई दे रहा है आप अपने लोन को इसमे सेट कर उसका EMI और इंटरेस्ट रेट का पता लगा सकते है,
Step#4. जैसे की आपको 100000 लोन को 2 साल के लिए सेट किया गया है तो उसमे आपको 16368 Interest देने होगे और उसका क़िस्त 4849 रुपये का होगा.
इसी तरह आप किसी भी लोन अमाउंट को अपने लोन के अनुसार सेट कर उसका डेटल देख सकते है.
Shriram Finance personal loan status check
यदि आप श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है तो आप अपने रेफरेंस नंबर को लिख कर रखना है जो फिनंल सबमिट करने के बाद आपके समने आता है. उसे लेकर आपको कस्टमर केयर नंबर 18001034959. 18001036369 कॉल कर अपने लोन फॉर्म का स्टेटस पता लगा सकते है.
यदि आप ऑफलाइन अप्लाई किये है तो आप डायरेक्ट अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है और आपको लोन ऑफिसर से संपर्क करना और अपने लोन फॉर्म का स्टेटस पता लगाना है.
EMI Pay Online Shriram Finance Personal Loan (श्रीराम पर्सनल लोन का क़िस्त ऑनलाइन कैसे भरे)
- Shriram Finance Personal Loan के EMI Online भरने के लिए आपको श्रीराम फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- फिर आपको वहा मेनू में Pay Online आप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको उसके सबमेनू में Pay EMI पर क्लिक करना है.
- Pay EMI पर क्लिक करते है आपके सामने तिन स्टेप को पूरा करना होता है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर डालना होता है जिसपर OTP वेरीफाई करना है.
- फिर आपको अपना लोन अकाउंट सलेक्ट करना है और उसके बाद अपना क़िस्त की अमाउंट भरना है और अपने फोन पे या गूगल पे या फिर पेटीएम के जरिये आप अपना क़िस्त को भर सकते है.
- आप अपने नेट बैंकिंग के जरिये भी अपना क़िस्त को भर सकते है जो की आपको पेमेंट के आप्शन में दिखाई देगा.
Shriram Finance Personal Loan Statement Download
यदि आप श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन का स्टेटमेंट निकला चाहते है तो आपको निचे दिए गए निर्देशों का पालन करना है.
- सबसे पहले आपको लोन कांटेक्ट नंबर पर कॉल करना है और अपना डिटेल कस्टमर केयर को बता है.
- सभी डिटेल देने के बाद हेड ऑफिस के द्वारा आपके लोन में रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी पर आपका पर्सनल लोन का स्टेटमेंट भेज दिया जाता है.
- आप अपने ईमेल आईडी को खोल कर अपना श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़े : फुलर्टन इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लें |
श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ)
श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन को किस नाम से जानते है?
आपको बता दें की श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन को अब Shriram City Union Finance Personal Loan के नाम से जाना जाता है.
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट कितना देना होता है?
श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 11.5% से स्टार्ट होता है और वह अधिक से अधिक 28% तक जाता है, अब सवाल है की यह इंटरेस्ट रेट इंतना अलग अलग क्यों कई किसको 11.5% में मिलता है और किसको 28% तक का व्याज देने होते है. तो आपको बता दें की यह सभी कस्टमर के डॉक्यूमेंट के ऊपर निर्भर करता है और उसके सिबिल रिपोर्ट के ऊपर निर्भर करता है.
Shriram Finance Personal Loan Contact Number क्या है?
आप श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन के सम्बंधित जानकारी के लिए उसके कांटेक्ट नंबर के द्वारा कर सकते है जो की टोल फ्री नंबर 18001034959 और 18001036369 पर कॉल कर अपने सभी समस्याओं का समाधान कर सकते है. और सम्बंधित सिकायत भी दर्ज करा सकते है.
श्रीराम फाइनेंस में पर्सनल लोन कितना मिलता है?
श्रीराम फाइनेंस बहुत सरे लोन प्रोडक्ट के ऊपर कार्य करते है उसमे से एक श्रीराम पर्सनल लोन भी आता है जिसके अंतरगत आप 100000 से 500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है जिसे आप 12 महिना से 36 महिना के क़िस्त में भर सकते है. जो की लोन लेते समय आपको Tenure सलेक्ट करना होता है.
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है फिर निकलना चाहते है तो आपको सबसे पहले हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर अपने इमेल आईडी पर माँगा सकते है.
या फिर आप अपने नजदीकी श्रीराम फाइनेंस के ब्रांच में जाना है और अपना लोन अकाउंट नंबर बताना है और अपना स्टेटमेंट प्रिंट करा लेने है, आप उसे पीडीऍफ़ भी ले सकते है.
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए Cibil Score कितना होना चाहिए?
एक रिपोर्ट के अनुसार यदि आप श्रीराम फिनानंस में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर 650 से ऊपर होना चाहिए. यदि आपका स्कोर इससे कम आता है तो आपका इंटरेस्ट रेट दुसरे के अपेक्षा ज्यादा फिक्स किया जाता है.