Mahila Group Loan Suryoday Microfinance : दोस्तों आइये इस पोस्ट में Suryoday Microfinance Mahila Group Loan के बारे में पूरी जानकारी लेंते है साथ ही सूर्योदय फाइनेंस ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के सभी तरीके को भी जानेंगे
तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप सूर्योदय फाइनेंस ग्रुप लोन का व्याज दर, ग्रुप लोन अवधि, महिला ग्रुप लोन पेमेंट फ्रीक्वेंसी के बारे में जानेंगे.
सूर्योदय फाइनेंस से ग्रुप लोन कैसे मिलेगा
आर्टिकल नाम | Suryoday Microfinance Mahila Group Loan |
कंपनी नाम | Suryoday Small Finance Bank |
Loan Type | Mahila Group Loan |
Interest Rate | 25.5%-26.5% |
Loan Duration | 12Month % 24 Month |
Loan Amount | 10000 – 125000 |
Age Limit | 21Years to 60 Years |
Help Line No | 18002667711 |
Official Wesite | https://suryodaybank.com |
इसे भी पढ़ें : PNB इंस्टेंट लोन कैसे मिलेगा ऑनलाइन प्रोसेस
Suryoday Small Finance Bank Group Loan के लिए दस्तावेज
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- कस्टमर और उसके पति/पुत्र के साथ जॉइंट फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड/फॉर्म 60
- गारंटर का आधार कार्ड
- कस्टमर का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
Suryoday Small Finance Bank Group Loan & Interest Rate
सूर्योदय फाइनेंस ग्रुप लोन और इंडिविजुअल लों दोनों नि अपने ग्रुप में पहले से जुड़े हुए कस्टमर को ही देते है इसके लिए उस कस्टमर को सूर्योदय ग्रुप लोन चुकाने की अवधि 12 मंथ से 24 मंथ होता है वही सूर्योदय इंडिविजुअल लोन को चुकाने का अवधि 24 मंथ 36 मंथ तक होती है.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के लोन की कुछ जानकारी कुछ इस प्रकार है..
Product Name | Loan Amount | Interest Rate |
Joint Liability Group | 10000 – 52500 | 25.35% – 26.50% |
Vikash Loan Individual | 60000- 125000 | 28% |
इसे भी पढ़े : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ऑनलाइन प्रोसेस
Suryoday Small Finance Bank Contact Number HR
यदि आप सूर्योदय फाइनेंस स्माल फाइनेंस बैंक के लोन की जानकरी ज्यादा से ज्यादा लेने चाहते है या फिर आपको किसी भी प्रकार की क्युरी हो तो आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपना सवाल और सुझाव ले सकते है.
सूर्योदय फाइनेंस कंटेक्ट नंबर कुछ इस प्रकार है
- हेल्प लाइन नंबर : 18002667711
- ईमेल आईडी: smile@suryodaybank.com
Suryoday Small Finance Bank Loan Interest Rate
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन और पर्सनल लोन का अलग अलग व्याज दर है तो की आपको निचे बताएँगे जिसमे आपको ग्रोप लोन का इंटरेस्ट और इंडिविजुअल लोन का इंटरेस्ट रेट कुछ इस प्रकार है.
सूर्योदय बैंक ग्रुप लोन इंटरेस्ट : महिला ग्रुप लोन का इंटरेस्ट 25.35% से 26.50% है जो की कस्टमर के प्रोडक्ट और सिबिल के ऊपर निर्भर करता है.
Suryoday Individual Loan Interest Rate : सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन का व्याज दर 28% सालाना घटते क्रम में होता है
इसे भी पढ़ें : Paytm से किसी भी लोन की क़िस्त कैसे भरे ऑनलाइन प्रोसेस
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक कितना लोन देता है
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक अनेक प्रकार का लोन देते है पर आपको इस पोस्ट में ग्रुप लोन के बारे में बात कर रहे है इस लिए आपको बता दे की सूर्योदय फाइनेंस ग्रुप लोन के कस्टमर को दो भागो में बटता है जो की कुछ इस प्रकार है.
- Joint Liability Group : इसे महिला ग्रुप लोन भी कहते है इसमे कस्टमर को 10 हजार से लेकर 52500 तक लोन मिलता है.
- Vikash Loan Individual : इस लोन को पर्सनल लोन कहते है यह लोन उन कस्टमर को मिलता है जो ग्रुप लोन पहले ही चला चुके है और वह आब पर्सनल लोन का चाह रखते है तो उन्हें इस प्रोडक्ट के अन्दर 60 हजार से लेकर 125000 तक लोन मिलता है.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक लोन & चार्ज कितना लगा है
Suryoday Mahila Loan Charge : सूर्योदय स्माल फाइनेंस में महिला ग्रुप लोन लेने के लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है जिसे प्रोसेसिंग फीस और इन्सुरेंस चार्ज कहते है को की कुछ इस प्रकार है जैसे निचे चार्ट में दिखाया गया है.
Suryoday Finance Personal Loan Charge : सूर्योदय मीक्रोफिनांस के अन्दर यदि आप पर्सनल लोन लेते है तो आपको कुछ चार्ज देने होते है जो की कुछ इस प्रकार जय जैसे की निचे चार्ट में दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
Suryoday Small Finance Bank Group Loan Apply Online
सूर्योदय स्माल फाइनेंस से ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को एक एक कर ध्यान से पढ़ें और महिला ग्रुप लोन या पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे.
स्टेप#1. सबसे पहले आपको सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, इसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप#2. ऊपर बटन पर क्लिक करते है आप सूर्योदय बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे, जिसका होम पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दखाई दे रहा है.
स्टेप#3. सामने खुले होम पेज में आपको ऊपर मेनू में Loans वाला आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है, लोन पर क्लिक करते है आपके सामने सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक में लोन अप्लाई करने का पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप#4. आपको सामने खुले पेज में बहुत प्रकार का लोन का नाम दिखाई देगा जिसमे आप महिला ग्रुप लोन के लिए अप्लाई करना है इस लिए आपको Microfinance पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे है.
मीक्रोफिनांस पर क्लिक करते है आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दखाई दे रहा है.
स्टेप#5. सूर्योदय फाइनेंस महिला ग्रुप लोन के अन्दर आने वाले लोन प्रोडक्ट आपको ऊपर इमेज में दखाई दे रहा है आपको महिला ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए Apply Now पर क्लिक कर के करना है, जैसे आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
Apply Now पर क्लिक करते है आपके सामने सूर्योदय मीक्रोफिनांस महिला लोन अप्लाई करने का फॉर्म खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है.
स्टेप#6. सामने खुले फॉर्म में आपको एक एक कर पूछे गए सभी जानकारी को भरलेना है और आपको कैप्चा को भरना है फिर आपको टर्म कंडीसन वाला आप्शन पर टिक लगाना है और अंत में Submit पर क्लिक कर देना है.
Submit पर क्लिक करते है आपका फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा और आपके द्वारा दिए गए डिटेल को लोन ऑफिसर रीड कर आपके लोकेशन पर आजायेगा और आपका सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद आपका लोन अप्रूव कर देगा.
तो इस प्रकार आप सूर्योदय फाइनेंस में ऑनलाइन महिला लोन और पर्सनल लोन के लिए खुद से अप्लाई कर लोन प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़ें : बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है जाने पूरी प्रोसेस
Suryoday Finance Mahila Group Loan से सम्बंधित सवाल और जवाब ( FAQ)
सूर्योदय फाइनेंस में ग्रुप लोन के लिए व्याज कितना लगता है?
यदि आप सूर्योदय फाइनेंस से महिला ग्रुप लोन लेने चाहते है तो आपको वार्षिक रेड्युसिंग व्याज देने होते है जो की 25.35% से 26.50% PA होता है. यह रेट कस्टमर के सिबिल स्कोर और लोन प्रोडक्ट के ऊपर निर्धारित होता है.
सूर्योदय मीक्रोफिनांस में महिलाओं को कितना लोन मिलता है?
सूर्योदय फाइनेंस से महिलाओं के लिए लोन लेने चाहते है तो आपको यह जानना जरुरी है की आप आखिर इस प्रोडक्ट के ऊपर कितना लोन ले सकते है, तो आपको बता दे की सूर्योदय फाइनेंस मीक्रोफिनांस के अन्दर दो तरह का लोन देता है जिसमे पहला ग्रुप लोन 10000 से 52500 तक होता है, और दूसरा लोन पर्सनल लोन होता है जो की 60000 से 125000 हजार तक मिलता है.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक का कांटेक्ट नंबर क्या है?
यदि आपको सूर्योदय फाइनेंस बैंक की प्रोडक्ट या लोन से सम्बंधित ज्यादा जानकारी लेने है या फिर कोई सुझाव लेने है तो आप हेल्प लाइन नंबर 18002667711 पर संपर्क कर सकते है या फिर ईमेल आईडी smile@suryodaybank.com पर मेल कर सकते है.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक कितने दिनों के लिए लोन देते है?
सूर्योदय फाइनेंस ग्रुप लोन 12 महीने से 24 महीने तक का लोन मिलता है यही यदि आप इंडिविजुअल लोन लेते है तो आपको उसे 24 महीले से 36 महिला तक का टर्नीयर ले सकते है. इसके आलावा सूर्योदय फाइनेंस अन्य लोन में 60 महिला का भी अवधि रखे हुए है, जो आपको दुसरे पोस्ट में जानने को मिलेगा.