Bandhan Bank net Banking Activation 2024 : आपको इस आर्टिकल में बंधन बैंक के नेट बैकिंग को एक्टिवेट करने के तरीका को पूरी विस्तार से बताएँगे,
तो आप मेरे इस आर्टिकल Bandhan Bank Net Banking Registration को जरुर पढ़िए इसे बढ़ कर आप जान पाएंगे की बंधन बैंक नेट बैंकिंग कैसे बनाए?
www.bandhanbank.com net banking : यदि आप गूगल में सर्च करते है तो आप डायरेक्ट Bandhan Bank Net Banking के पेज पर जा सकते है जहाँ आप Bandhan Bank corporate Net Banking Login कर सकते है या फिर Bandhan Bank Net Banking Registration कर सकते है और आप बंधन बैंक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है.
Bandhan Bank Net Banking Login करने का तरीका |
आर्टिकल नाम | Bandhan Bank Net Banking Registration |
लाभार्थी | सभी बंधन बैंक के कस्टमर जो नेट बैंकिंग की सुबिधा ली है. |
लाभ | इसके जरिये आप अपने अकाउंट को खुद से मैनेज कर सकते हैं जैसे. पैसे भेजना,पासबुक देखना , कोई भी सुबिधा चालू या बंद करना, आदि, |
कस्टमर टाईप | पुरुष/महिला/अन्य |
ऑफिसियल वेबसाईट | www.bandhanbank.com |
हेल्प लाईन नंबर | 18002588181 |
इसे भी पढ़ें: जाना स्माल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा
Bandhan Bank Net Banking Online Registration के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बंधन बैंक के रिक्वेस्ट फॉर्म
- बंधन बैंक के कस्टमर नंबर (CIF)
- अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल
- एटीएम कार्ड ( ATM) या रिफरेन्स नुम्बर
Bandhan Bank Net Banking Login Feature
Bandhan Bank Net Banking Registration करने का उदेश्य यही रहता है की आप अपने अकाउंट को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं और आप जिसे भी चाहे उसे बेनिफिसियर बना कर उसके अकाउंट में कैश भेज सकते हैं और आप अपना अकाउंट में चेक सर्विस एटीएम पिन चेंज या न्यू एटीएम का अप्लाई कर सकते है.
Bandhan Bank Net Banking Registration करने का का ऑनलाइन तरीका (Quick Process)
- सबसे पहले आपको बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना हैं और वहाँ लॉग इन पर जायेंगे और Internet Banking पे क्लिक करना हैं.
- उसके बाद आपको Continue To Login पे क्लिक करना हैं और सामने खुले बॉक्स के निचे New User Sign Up पर क्लिक करना हैं.
- फिर आपको टर्म कंडीसन पे क्लिक कर सबमिट करना है और आप वहां Debit Card या Reference Number जो आपके पास है उसे क्लिक करना हैं, मै Debit Card को सलेक्ट करूँगा.
- उसके बाद आपको CIF Number और एटीएम का डिटेल को सही से भरेंगे और फिर एटीएम पिन को वेरीफाई करेंगे
- सभी वेरिफिकेशन के बाद आपके मोबाइल पे O.T.P डालना है और अपना लॉग इन पासवर्ड और ट्रांसेकसन पासवर्ड को बना लेंगे
तो इस प्रकार आप बंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं और बंधन बैंक के नेट बैंकिंग का सुबिधा ले सकते हैं , अगर आपको ऊपर दिए गए तरीका से बंधन बैंक का नेट बैंकिंग बनाने में असुबिधा हो रही है तो आप निचे दिए गए पुरे स्टेप को ध्यान से पढ़िए आपको काम हो जायेगा.
बंधन बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे बनाए? Bandhan Bank Net Banking Registration
Step#1. सबसे पहले आपको निचे बटन पे क्लिक कर आप बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर चलेजाना हैं
Step#2. ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने बंधन बैंक नेट बैंकिंग के लोइंग पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई देरह है.
Step#3. इस पेज में दिखाई देरहे Continue to Login पे क्लिक करेंगे और लॉग इन पेज पे चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई देरह है.
Step#4. सामने खुले पेज में आपको New User Sign Up पे क्लिक करना है और फिर आपके सामने बंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के गाईड लाइन आजायेगा उसमे आपको Yes (
Step#5. फिर आपके सामने बंधन बैंक के नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आप्शन आजायेगा जो की इस प्रकार होता हैं .
(I) With Debit Card and ATM Pin (II) With Reference Number
Step#6. आपको इसमे With Debit Card and ATM Pin पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Bandhan bank Net Banking Registration फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#7. इस पेज में आपको सबसे पहले अपना CIF नंबर डालना है जो की आपको आपके चेक बुक पे मिल जाता है या फिर बैंक में जाकर अपना CIF निकला होता है .
Step#8. Cif डालने के बाद आपको अपना जन्म तिथी डालना फिर अपने एटीएम कार्ड का नंबर डालना है उसपे लिखे expiry Date के महिना और साल को डालना है और अंत में कैप्चा को डालकर Continue पे क्लिक करना है.
Step#9. Continue पे क्लिक करते ही आपके सामने एटीएम पिन डालने का आप्शन आजायेगा जिसे आपको डाल कर Continue करना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आजायेगा आपको उसे भी डालकर सबमिट करना है सबमिट करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
Step#10. इस पेज में आपको सबसे अपना User Id बनाना है जो की कुछ भी हो सकता है आपका नाम या कोई लकी नंबर भी को सकते है. फिर आपको लॉग इन और ट्रांजेक्सन पासवर्ड अलग अलग सेट करना है जो की अल्फ़ाबेट , नुमेरिक और सिम्बल मिलकर बनाना है , उदहारण के लिए आप Bandhan@#123 जैसे पासवर्ड बनाना है. और Continue पर क्लिक कर देना है.
Continue पे क्लिक करते ही आपका बंधन बक नेट बैंकिंग पासवर्ड बनकर तैयार होजायेगा . तो आप इस प्रकार Bandhan Bank Net Banking Registration Online खुद से कर सकते है ओ भी घर बैठे.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- होम लोन कैसे लें.
- बंधन बैंक महिला लोन कैसे मिलेगा
- गूगल पे से लोन कैसे मिलेगा
- पे फ़ोन से लोन कैसे लेते है
- बंधन बैंक में जॉब कैसे करे
- बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे बनायें?
Bandhan Bank Net Banking से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)
बंधन बैंक नेट बैंकिंग बनाने से क्या फायदा है?
अगर आप बंधन बैंक के नेट बैंकिंग बनालेते है तो आपको बहुत सरे फायदे होते है जिसमे से कुछ प्रमुख कुछ इस प्रकार हैं जैसे की आप अपने खता के बैलेंस खुद से देख सकते है अपना बैंक के स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, आप अपने किसी भी मित्र या दोस्तों को वेनिफिसियारी बनाकर उसके खता में पैसे भेज सकते है ओभी फ्री में, आप अपना एटीएम और चेक बुक को चालू या बंद करा सकते हैं. आप हर प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजेक्सन कर सकते है.
क्या बंधन बैंक के नेट बैंकिंग ऐप हैं?
जी हाँ बंधन बैंक के नेट बैंकिंग ऐप है जिसका नाम mBandhan है जिसे आप Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं ओभी फ्री में.
Bandhan Bank Net Banking में बेनिफिसियरी ऐड होने में कितना समय लगता है?
बंधन बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन ट्रांजेक्सन का बहुत ही असान तरीका है और इसमे बेनिफिसियरी जोड़ना भी बहुत ही असान है आप ऐड बेनिफिसियरी के आप्शन पर जाकर अपने बेनिफिसियरी का सभी डिटेल डालना होता है.
डिटेल डालने के 20 मिनट के अन्दर आपका बेनिफिसियरी ऐड हो जाता है.
Bandhan Bank Net Banking बिना ATM कैसे बनाये ?
सबसे पहले आपको नजदीकी ब्रांच में जाना है और अपने अकाउंट को फुल्ली एक्सेस करना है, फिर अपने रजिस्ट्रड मोबाइल नुम्बर से कस्टमर को कॉल करना है और आपको Reference नुम्बर मांगना है जब आपको Reference नुम्बर मिल जाता है तो आप नेट बैंकिंग बनाते समय आपको ATM के जगह पर Reference नंबर पर टिक लगाना है, और अपना आईडी और पासवर्ड बना लेना है.
अतः आप Reference नंबर के यूज कर बिना ATM भी Bandhan Bank Net Banking Registration कर सकते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल Bandhan Bank Net Banking Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे बंधन बैंक नेट बैंकिंग कैसे बनाए को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे: Bandhan Bank Net Banking Registration Online, Bandhan Bank mBandhan Registration, बंधन बैंक नेट बैंकिंग कैसे बनाये, बंधन बैंक में नेट बैंकिंग कैसे बनाते है, Bandhan Bank Net Banking Registration,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Bandhan Bank Net Banking Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो