Delhi E-cycle Subsidy Yojana 2023 | दिल्ली ई साईकल सब्सिडी कैसे मिलेगा

अगर आप दिल्ली में रहते है और ई साईकल खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा हैं क्युकी दिल्ली सरकार लाई हैं Delhi E-cycle Subsidy Yojana | आइये इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं की दिल्ली ई साईकल सब्सिडी कैसे मिलेगा.

Delhi E-cycle Subsidy Yojana

E Vehicle Subsidy Apply Online की सभी प्रोसेस इस पोस्ट में दिया गया है आप अंत तक जरुर पढ़ें ताकि आपको सभी जानकारी सही से मिल सके.

दिल्ली ई साईकिल सब्सिडी योजना क्या है?

7 जुलाई 2023 को दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ये कहा है की दिल्ली सरकार पहले 10,0000 खरीदारों को 5000 रूपये की सब्सिडी दिया जायेगा अगर आप 1000 खरीदारों के बिच में आप खरीदते हैं तो आपको 2000 रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी

अगर आप कमर्शियल ई साईकिल या ई कार्ट खरीदना चाहते है दिल्ली सरकार दे रही है सुनहरा अवसर जिसमे पहले 5000 खरीदारों को 150000 सब्सिडी दी जाएगी

दिल्ली ई साईकल सब्सिडी योजना ऑनलाइन अप्लाई

Article Name Delhi E-cycle Subsidy Yojana
लाभ ई साईकल खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी
लाभार्थी दिल्ली में रहने वाले सभी व्यक्ति
उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हिक्ल के खरीदारी में बढ़ावा देना और दिल्ली को प्रदुषण मुक्त बनाना
ई साईकल सब्सिडी पर खर्च 59.44 करोड़ रुपया सब्सिडी देने के लिए सरकार कर रही हैं खर्च
आर्टिकल amantech.in
ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ देखें

Electric Cycle Price In Delhi

दिल्ली में विकने वाली साईकल के प्राइस लगभ इस प्रकार है जैसे की निचे टेबल में आपको देखने को मिलेगा

Delhi Electric Cycle Price List28999 – 110000 तक
Toutche Electric Heileo M20058000
Toutche Electric Heileo M10049900
Toutche Electric Heileo H20054000
Essel Energy GET 137500
Essel Energy GET 743000
E Motorad T-Rx43000
E Motorad EMX60000
BattRE Electric Mobility Newtron30000
Polarity Smart Sport40000- 110000
Polarity Smart Executive380000-105000

दिल्ली ई साईकल सब्सिडी के लाभ

  • ई साईकल से आपको लाभ होगा की आपको कही जाना होगा तो आप आम साईकल के अपेक्षा जल्दी ही इस ई साईकल द्वारा पहुँच पायेंगे.
  • ई साईकल की बैटरी को चार्ज करने के बाद चलाया जाता हैं.
  • ई साईकल चलाने में आपको अपनी एनर्जी का इस्तेमाल नही करना पड़ेगा.
  • ई साईकल चलाने में आपको बहुत ही आराम मिलेगा.
  • ई साईकल में पैडल भी होता हैं यदि आपके साईकल की बैटरी ख़तम हो जाती हैं तो आप पैडल से भी ई साईकल चला सकते हैं.
  • ई साईकल खरीदने पर आपको सरकार द्वारा मिलेगी छुट.

दिल्ली ई साईकल खरीदने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

पहले 1,000 खरीदारों को 7,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी
पहले 10,000 खरीदारों को 5,500 रूपये की सब्सिडी मिलेगी
e-carts extended to corporates 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी

Delhi E-cycle Subsidy Yojana के ऊपर किया tweet दिल्ली सरकार

Delhi E-cycle Subsidy Yojana : अरविन्द केजरीवाल ने सरकार के इस फैसले पर कहा हैं की इस ई साईकल के द्वारा आपको बहुत ही लाभ मिलेगा जैसे की दिल्ली में रहने वाले निवासियों को प्रदुषण कम करने में मदद मिलेगी. अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट करते हुए कहा, ”बधाई हो दिल्ली! आज से हमलोग प्रदुषण कम करने के लिए एक अहम कदम उठा रहे हैं” उन्होंने कहा है की दिल्ली सरकार की बेहद सफल ई व्हिक्ल सब्सिडी पालिसी को आज इलेक्ट्रिक साईकल के लिए सब्सिडी के साथ बढ़ाया जा रहा हैं. ई साईकल से दिल्लीवासियों को प्रदुषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करने में सहायता मिलेगी.

Delhi E Cycle Subsidy Apply Online

दिल्ली में ई साइकिल सब्सिडी के लिए अप्लाई कैसे करे : आइये निचे दिए गए कुछ स्तेपों को पढ़ कर E Cycle Subsidy Yojana Apply Online की प्रोसेस को जाने |

  1. सबसे पहले आपको ई साइकिल की खरीदारी करनी होगी
  2. उसके बाद सेलर के पास से आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा उसे ले लेना है.
  3. आपको ईवी के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना और उस यूजर नाम और पासवर्ड को डालकर लॉग इन हो जाना है.
  4. लॉग इन होने के बाद आपको क्लेम फॉर सब्सिडी पे क्लिक करना है
  5. वहा पे पूछे गए सभी डिटेल जैसे व्हीकल के डिटेल अवनर का डिटेल सभी को भर लेना है
  6. उसके बाद आपको अप्लाई कर देना है
  7. अप्लाई करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आजायेगा जिससे आपको ई साइकिल सब्सिडी के अप्लाई का कांफोर्मेसन मिल जायेगा

तो इस प्रकार आप ई साइकिल के सब्सिडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

Electric Vehicle Subsidy के लिए हेल्प लाइन नंबर

अगर आपको Electric Vehicle Subsidy से सम्बंधित कोई जानकारी चाहते है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर दिल कर अपना हर सवाल का जवाब ले सकते है जो की निचे दिए गए है.

ईमेल आईडी. fame.india@gov.in

टेलीफोन नंबर : 011-23063733 , 23063633, 23061854

फैक्स नंबर : 23062633

ऑफिस एड्रेस: DHI, Udyog Bhawan, New Delhi – 110011

तो सी प्रकार ऊपर दिए गए कांटेक्ट डिटेल के जरिये आप Delhi E-cycle Subsidy Yojana की जानकारी सही से ले सकते है. और Delhi E-cycle Subsidy Yojana Online Apply कर सकते है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Delhi E-cycle Subsidy Yojana से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

Q. ई साईकल का सब्सिडी कितना मिलता हैं?

Ans. पहले 1,000 ई साईकल खरीदारों को 7,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, पहले 10,000 ई साईकल खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी और e-carts extended to corporates को 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

Q. ई साईकल से लाभ क्या हैं?

Ans. ई साईकल से प्रदुषण नही होगा, इसे चलने के लिए हमे अपनी एनर्जी नही लगनी पड़ेगी, इस साईकल को चार्ज करके चलाया जाता हैं, ई साईकल में पैडल भी होता हैं ताकी आपके साईकल का चार्ज ख़तम हो जाए तो आप पैडल से साईकल चला सकते हैं और यदि आपको कही जाना हो तो आप ई साईकल के द्वारा आम साईकल के अपेक्षा जल्दी पहुँच सकते हैं

Q. E-Cycle क्या है?

ई साईकल इलेक्ट्रिक यानि बैट्री पे चलने वाली साईकल है जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार यूज कर सकते है जो की साधारण साईकल के मुकाबले काफी कम्फर्ट है और यूज करना भी बहुत आसन जैसे की आप साधारण साईकल का यूज करते है तो आपको अपनी उर्जा को लगाना पड़ता है वाही आप ई साईकल को क बैट्री के सहायता से यूज कर सकते है.

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करते हैं मेरा यह आर्टिकल Delhi E-cycle Subsidy Yojana आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपके मन में दिल्ली ई साईकल सब्सिडी कैसे मिलेगा से सम्बंधित जो भी सवाल होंगे वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Delhi E-cycle Subsidy Yojana, Electric Cycle Price In Delhi, दिल्ली ई साईकल सब्सिडी कैसे मिलेगा, दिल्ली ई साईकल खरीदने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी, e cycle in delhi, इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल-सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. Main bahut Garib hun mujhe cycle ki awaaz jarurat hai please mujhe cycle dijiye main aapse yahi gujarish karna chahta hun main Delhi mein rahata hun mera adress hai mera number likh lijiye aap free mera number likh lijiye aap 838xxxxx901 yah mera number hai is per aap call kar dijiye jab aapko free mein cycle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *