Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana 2023 Online Apply, दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ी पर सब्सिडी कैसे लें, Delhi EV Subsidy Scheme 2023

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के खरीदारी के ऊपर सबसिडी देने की योजना बनाई है जिसे Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana के नाम से जाना जा रहा है इसे Delhi EV Subsidy Scheme भी कहते है, मेरे इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे की दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ी पर सब्सिडी कैसे लें |

Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana

Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana 2023

आर्टिकल नाम Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana
लाभार्थी दिल्ली के निवासी
EV Scheme के लाभ इलेक्ट्रिक जड़ी पर सब्सिडी प्राप्त करना
उदेश्य दिल्ली को प्रदुषण से बचाना
अधिकारिक वेबसाईट https://ev.delhi.gov.in/
हेल्प लाइन नंबर +91 1123980166

Delhi EV Subsidy Scheme Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

दिल्ली EV ( Electric Vehicle ) Subsidy Scheme Apply Online के लिए न के बराबर डॉक्यूमेंट लगते है जो की इस प्रकार है.

  • गाड़ी के करिदारी का पेपर
  • आधार कार्ड
  • एक कैंसिल चेक

EV.Delhi.Gov.in पोर्टल क्या है?

ev.delhi.gov.in दिल्ली सरकार द्वारा लंच किया गया एक पोर्टल है जो की 20 जनवरी 2022 को दिल्ली सरकार द्वारा लंच किया गया है. इस पोर्टल के जरिये आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के सभी माडल, चार्जिंग पॉइंट्स, अदि सभी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है.

Electric Vehicle (EV) Status In Delhi

दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है दिल्ली में जीतनी भी व्हीकल चल रही है उसके 0.25% इलेक्ट्रिक व्हीकलस है सरकार का लक्ष्य है की आने वाले 2024 यह पढ़ कर 25% हो जाए.

अभी दिल्ली में कुछ इस प्रकार की सुविधा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिल रही है.

दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकलस संख्या
Electric Two Wheelers 8212
Electric Three Wheelers ( E Rickshaws ) 20969
Electric Car (Four Wheelers) 2322
Electric Bus31
Charging Stations 169
Charging Points 377

Delhi Electric Vehicle Subsidy Policy 2022 | EV Subsidy Policy Delhi

Delhi Electric Vehicle Subsidy Policy के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अलग अलग सब्सिडी प्रदान कर रही है और साथ ही दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी छुट दी जाएगी.

दिल्ली सरकार के द्वारा सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 30 हाजत से 1.5 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है जो की कुछ इस प्रकार हैं.

Electric VehiclesSubsidy Amount On EV
Electric Two Wheelers 30000 तक
E Rickshaw 30000 तक
Electric Auto Rickshaw 30000 तक
इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहन 30000 तक
इलेक्ट्रिक कार ( Electric Car )150000 तक

नोट. यदि आप ऑनलाइन प्रोसेस को अभी नहीं कर पा रहे है तो आप ऑफलाइन प्रोसेस कर सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट लेकर अपने एरिया के विधायक से Signature करा कर ऑफिस में जमा करा दें आपको सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में आजायेंगे.

Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana Online Apply कैसे करें?

  • Delhi EV Subsidy Scheme ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको जो दिल्ली सरकार के नए पोर्टल पर जाना है उसके लिए आप यहाँ क्लिक करें
  • Delhi EV Subsidy Portal पर जाने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है और आईडी और पासवर्ड बना लेना है.
  • सुअके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना है जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
Delhi EV Subsidy Portal LogIn Page
  • लॉग इन होने के बाद आप अपने दिल्ली इवी सब्सिडी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस का पता लगा सकते है
  • तो आप इस प्रकार Delhi EV Subsidy Portal Login कर अपना एप्लीकेशन का स्टेटस को पता लगा सकते है.

नोट: चुकी पोर्टल नए है इसलिए सभी आप्शन अभी स्टार्ट नहीं हुए है आप इस साईट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले इसमे इलेक्ट्रिक व्हीकल से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिलती रहेगी.

दिल्ली के कौन-कौन से जिलों में EV Subsidy Scheme का फायदा मिलेगा

  1. दिल्ली सेन्ट्रल
  2. दिल्ली पूर्वी
  3. नई दिल्ली
  4. दिल्ली उतरी
  5. शहदरा
  6. दिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
  7. उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिला
  8. दक्षिण दिल्ली जिला
  9. दक्षिर पश्चिम जिला
  10. दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
  11. पच्क्षिम दिल्ली जिला

दिल्ली में EV चार्जिंग स्टेशन कहाँ कहाँ है | Find Charging Station For EV In Delhi

यहाँ पर आपको बता दे की दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टेशन की संख्या 169 और चार्जिंग पॉइंट की संख्या 377 है आप निचे दिए गए लिंक के जरिये अपने नजदीक की चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते है.

आपको ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आपके नजदीक के चार्जिंग स्टेशन का लोकेशन प्राप्त हो जायेगा आपको अपने व्हीकल को चार्ज करने के लये 17 रूपए/ यूनिट चार्ज देने होंगे.

Electric Vehicle Charging Cost कितना आता है.

पेट्रोल इंजन के तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चार्जिंग कॉस्ट बहुत ही कम आती है जो की आपको निचे चार्ट में दिखाया गया है.

Vehicle Name Fuel Cost Electric/Petrol 1 किलोमीटर में
Two Wheeler 0.20 / 1.5 रुपये
E Rickshaw 0.55 / 2.5 रुपये
Electric Car01.50 / 6.50 रुपये

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Q. दिल्ली का EV Portal कब लंच हुआ और उसका URL क्या है?

Ans. Delhi EV Portal 20 January 2022 को दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा लंच हुआ, इसका URL Https://EV.delhi.govt.in है.

Q. Electric Vehicle ( EV ) में लगे बैटरी कितने दिनों तक चलते है?

Ans. दिल्ली सरकार के पोर्टल में जितने भी ईवी कंपनियां है जो एक बहुत ही मसहुर ब्रांड है इसमे कुछ कंपनिया बैटरी को 5 साल तक का गैरंटी लेती है. अतः पांच साल से भी अधिक चलता है अगर आप ई रिक्शा लिए है और उसका बैटरी चेंज करना हो तो आपको एक बैटरी 100 AH की होती है जिसका मार्किट वैल्यू 7 हजार से 8 गाजर होती है, तो इसी प्रकार आपको 4 बैटरी का कीमत 25 से 30 हजार तक आता है.

Q. Electric Car TATA Tigor की क्या मैलेज है?

Ans. वैसे तो TATA Company Tigor के मैलेज को 315 KM एक बार की चार्जिंग में बता रही है पर सही में इसकी जो मैलेज है जो की हमारे रोड के ऊपर चलने के बाद 150 से 200 किलोमीटर है.

दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्यों लें?

दिल्ली सरकार ने अभी प्रदुषण को रोकने के लिए अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा ध्यान दिए है और उसे खरीदने में आपको दिल्ली सरकार के तरफ से सब्सिडी भी मिलती है, जिससे ज्याद से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो, साथ ही बढाती महंगाई के कारण पेट्रोल और डीजल के खपत को देखते हुए आज के जमाना में इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत ही अच्छा आप्शन है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ी पर सब्सिडी कैसे लें, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ी पर सब्सिडी कैसे लें, Delhi EV Vehicles Subsidy Yojana, Electric Vehicle Subsidy Scheme In Delhi, EV Charging Cost VS Petrol Vehicle Cost, Delhi EV Charging Station, ev.delhi.gov.in,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Electric Vehicles Subsidy Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *