Delhi Marriage Registration Online 2023, दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनाये, Delhi Marriage Certificate Apply

Delhi Marriage Registration Online : दिल्ली सरकार ने पिछले लॉक डाउन से ही शादी प्रमाणपत्र को अनिवार्य कर दिया है, वैसे भी आपको हर चीज के लिए प्रमाणपत्र देना होता है तो शादी ऐसे पवित्र सम्बन्ध के लिए क्यों न प्रमाण्पत्र बनाया जाय, इस सभी बातो को ध्यान में रखते हुए मैं आपके लिए Delhi Marriage Registration Online Process को लाया हूँ.

Delhi Marriage Registration Online

तो आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा क्यों की इसको पढ़ कर आप दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा उसे जन पाएंगे और साथ ही दिल्ली शादी प्रमाणपत्र के लिए अप्लाई कैसे करे को स्टेप बाई स्टेप सिख पाएंगे.

Delhi Marriage Registration Online Process क्या है?

आर्टिकल नाम Delhi Marriage Registration Online
लाभार्थी दिल्ली में रहने वाले अस्थाई नागरिक
लाभ दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र बनवाना
योग्यता शादी सुदा व्यक्ति
एप्लीकेशन फी ( Fee) 500 और उससे ज्यादा
ऑफिसियाल वेबसाईट https://edistrict.delhigovt.nic.in/
हेल्प लाइन नंबर 1031 (09:30 सुबह से 6:00 बजे साम तक)

Delhi Marriage Registration Documents Required | दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • Affidavit for Marriage Certificate ( दूल्हा और दुल्हन दोनों का )
  • Address Proof ( Voter Id या Bijali Bill )
  • ID Proof ( Adhar Card )
  • DOB Proof ( 10th Certificate या Birth Certificate )
  • Two Witness Aadhar Card ( दूल्हा पक्ष ओर दुल्हन पक्ष के शादी का गवाह )
  • सभी का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सदी का फोटो और शादी का कार्ड

SDM Office Verification For Delhi Marriage Certificate Registration | दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र के लिए SDM ऑफिस वेरिफिकेशन प्रोसेस

Delhi Marriage Registration Online करने के बाद आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारी को सत्यापित करने के लये आपको ऑफलाइन वेरिफिकेशन कराना पड़ता है जिसके लिए आपको एक निर्धारित समय पर SDM ऑफिस जाना होता है.

Delhi Marriage Registration के लिए SDM ऑफिस में लगाने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है.

  • All Original Documents With ( Bride and Broom) : आप जो डॉक्यूमेंट अप्लाई के समय ऑनलाइन किये है उसके सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना होता है.
  • All Document’s Photocopy ( Bride and Broom) : आपको दूल्हा और दुल्हन के जितने भी डॉक्यूमेंट लेकर ऑफिस में जायेंगे सभी का फोटोकॉपी करा लेना है.
  • Witness Original Aadhar and Photo Copy : दूल्हा और दुल्हन पक्ष से जो व्यक्क्ति शादी का गवाह बने होंगे उनके ओरिजनल आधार और उसके फोटोकॉपी दोनों लेकर जाना है.
  • Passport Size Photo : Husband , Wife और Witness सभी का दो दो पार्सपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना हैं.
  • Marriage Invitation Card and Photo : शादी के कार्ड और फोटो भी लेकर जाना होता है.
  • Fee ( शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए जो फी लगता है जो की है लग भाग 500 से 1500 के बिच में वह आपके पास लेकर जाना है.)

नोट: जिस समय आप दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र के लिए अप्लाई करेंगे उस समय पेमेंट मोड में ऑफलाइन पेमेंट को चुने इसमे पैसा फसने का चांस नहीं रहता है.

Delhi Marriage Registration Online कैसे करें? Delhi Govt Marriage Registration Online ( Quick Process )

  1. सबसे पहले आपको eDistrict Delhi के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना हैं
  2. वहां पर आपको Registered User पर क्लिक करके लॉग इन हो जाना हैं , यदि आप पहले से ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पर रजिस्टर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करें.
  3. आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होने के बाद आपको Apply for Services पर क्लिक करना हैं .
  4. फिर आको Department Of Revenue में जाना है और वहां पर Marriage Registration के सामने Apply Now पे क्लिक करना है.
  5. अप्लाई नाउ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Delhi Marriage Registration Form खुल जायेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर लेना है
  6. सभी प्रूफ और फोटो को अपलोअड करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है
  7. सबमिट करने के बाद आपके सामने एक Marriage Registration Form Delhi का रेसविंग आजायेगा उसे प्रिंट या सेव कर लेना है

तो इसप्रकार आप Delhi Marriage Registration Online Apply कर सकते हैं ओ भी अपने घर बैठे विना कही गए.

यदि आपको मेरे द्वारा दिए गए Quick Process को समझने में प्रोब्लम होरहा है तो निचे दिए गए फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए आशा करता हु की आपके सभी डाऊट क्लियर हो जायेंगे |

Delhi Marriage Registration Online प्रोसेस हिंदी में

Step#1. सबसे पहले आपको e District Delhi के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निएचे इमेज में दिखाई देरहा है.

E DISTRICT HOME PAGE

Step#2. खुले हुए पेज में New User और Registered Users Login का आप्शन मिलेगा जिसमे अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो आपको Registered Users Login पे क्लिक कर लॉग इन हो जाना हैं . यदि आप नया है तो आको ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

Step#3. लॉग इन होने के बाद आपको Apply for Services पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

e district Login peg

Step#4. Apply For Services पर क्लिक करते ही आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट पर मिलने वाली सभी सुविधाओ का लिस्ट आपके सामने आजायेगा जिसमेसे आपको Department Of Revenue ढूडन हैं और उसके अंदर Married Registration के सामने Apply Now पर क्लिक करना है जैसे निचे इमावे में दिखाई देरहा है.

Delhi Marriage Certificate Online Apply

Step#5. Apply Now पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और खुल जाएगा जिसे सही से भर लेना है जैसे की निचे दिखाई दे रहा है. और फिर Continue पे क्लिक करना है.

Delhi Marriage Registration Form

Step#6. Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोअड करने के लिए बोलाजयेगा आपको जिसे आप्शन के आपे स्टार (*) गला रहेगा उसे उसे अपलोड करना अनिवार्य होता हैं. अर्थात उसे अपलोड करना होता है. सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको फाइनल सुबित पे क्लिक करना हैं.

Step#7. फाइनल Submit पे क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई करने बाद आपको सबमिट करना है .

Step#8. Submit के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर आपके सामने आजायेगा जिसे प्रिंट या सेव कर रख लेना है जो की आपको आगे की स्थिति देखने या डाउनलोड करने में आपका सहायता करता है.

तो इस प्रकार आप दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट ऑनलाइन बना सकते है ओभी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से स्वयं घर से बैठे बैठे.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

Delhi Marriage Registration Online से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट कितने दिन के अंदर बन जाता है?

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट 14 दिन के अंदर बन कर तैयार हो जाता है यदि आपको इसका तत्काल जरुरत है तो आपको जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने जाते है उस वक्त एक एप्लीकेशन लिखकर देना होगा आपको कुछ एक्स्ट्रा फी( Fee) देना होता है और आपका विवाह प्रमाणपत्र जल्द से जल्द मिल जाता है.

दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए कितना शुल्क लगता है.

वैसे से तो आपको दिल्ली मैरेज सर्टिफिकेट के लिए 500 रूपया का फी ( Fee) देना होता है अगर आप तत्काल बनवाते है तो इससे ज्यादा पे करना होता है.

दिल्ली मैरेज प्रमाण ऑनलाइन करने के बाद कौन से ऑफिस से वेरीफाई होती है?

यह जानना बहुत ही जरुरी है की आखिर आप दिल्ली में मैरेज प्रमाण पत्र कौस से आफिस से बनवाते है, तो आपको बता दे की ज्यादा तर यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करते है तो DSM ऑफिस से आपका मैरेज सर्टिफिकेट वेरीफाई होने के बाद बनकर तैयार होता है.
इसके लिए जब आप ऑनलाइन करते है उसी समय आपको एक रेसविंग मिलता है जिसपर एक समय और टाइम निर्धारित किया रहता है, आपको उसी समय पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई कराना होता है. उसके बाद आपका Delhi Marriage Registration Online Complete हो जाता है और आपका मैरेज प्रमाण ऑनलाइन प्राप्त हो जाता है, आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Delhi Marriage Registration Online, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Delhi Marriage Certificate Apply Online को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Delhi Marriage Registration Online, Delhi Marriage Certificate Apply Online, दिल्ली विवाह प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कैसे करें, दिल्ली शादी प्रमाणपत्र कैसे बनाये, दिल्ली विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवेदन,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Delhi Marriage Registration Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा .

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. This is extremely beneficial information!! Exceptional work. All this is important to learn to understand in HIndi . If you are looking for the amantech.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *