दोस्तों इस पोस्ट में हम Reliance Money Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, साथ ही रिलायंस फाइनेंस से पर्सनल लोन इन्ट्रेस्ट रेट के बारे में जानेंगे.
इस पोस्ट में आपको Reliance Finance Personal Loan Tenure, Reliance Money Personal loan Interest Rate, Reliance Finance Personal loan Document, Reliance Finance Customer Care Number, etc के बारे में एक एक कर पूरी जानकारी लेंगे.
Reliance Money Personal Loan Apply
Article Name | Reliance Money Personal Loan |
Loan Type | Reliance Finance Personal Loan (PL) |
Loan Amount | 50K To 50 Lakh |
Loan Interest Rate | 12.5% and (26% On Defult) |
Loan Tenure | 12Month To 60 Month |
Need Document | Id Proof, Address Proof, Income Proof, ETC |
Processing Fee | 1.25% + GST |
Help Line Number | 022 47415800 |
Official Site | https://www.reliancemoney.co.in |
इसे भी पढ़ें : पर्सनल लोन देने वाले बैंको के नाम |
Reliance Money Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट
- ID Proof : Voter Card, Aadhar Card, PAN Card, Passport, Driving License
- Address Proof : Voter Card, Aadhar Card, Passport, Driving License, Bijali Bill, Water Bill, Telephone Bill, ect
- Bank Statement
- Passport size Photo
- Salary Slip ( Salaried)
- Income Tax/ Form 16
- Employee ID
- Email ID & Mobile Number
Reliance Finance Personal Loan Interest Rate कितना है?
रिलायंस मनी पर्सनल लोन का व्याज रेट 12.5% से 26% तक होता है जो आपके सिबिल स्कोर और आपके डॉक्यूमेंट के ऊपर सेट किया जाता है. की आपका रिलायंस फाइनेंस पर्सनल लोन पर कितना व्याज लेंगा.
Reliance Money Personal Loan Tenure कितना रहता है?
Reliance Finance Personal Loan apply Online : रिलायंस मनी पर्सनल लोन को भरने के लिए कितनी अवधि तय किया जाता है यह कस्टमर के ऊपर निर्भर करता है की वह कितने दिनों में अपनी लोन को पूरा करेगा. वैसे तो रिलायंस फाइनेंस इस अवधि को 12 महीने से 60 महीने के बिच रखा है. कस्टमर अपने सुविधा के अनुसार इसे ले सकते है.
इसे भी पढ़ें : श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें |
Reliance Money Personal Loan Charges
Particulars | Fee & Charges |
Duplicate Noc | 500 |
Outstation Cheque Charges | 45 Per Cheque |
Cheque Bounce Charges | 600 |
Cheque Swapping Charges | 500 |
Overdue Interest | 26% |
Cheque Revalidation Charges | 300 |
Loan Cancellation Charge | 2000 |
Foreclosure Charges | Before 6 Month 5% Of Principal Outstanding + GST After 6 Month 2% Of Principal Outstanding + GST |
ऊपर दिए गए सुविधाओं के आलावा अन्य किसी प्रकार की यदि आप सुविधा लेते है तो आपको उसके लिए कोई फीस नहीं देने होते है. जैसे की : लोन स्टेटमेंट फ्री है, EMI Cycle Date Change फ्री है, अदि बहुत सरे सुविधा आपको फ्री में मिलाती है.
इसे भी पढ़ें : बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले |
Reliance Finance Personal Loan EMI Calculator
स्टेप #1. यदि आप रिलायंस फाइनेंस के पर्सनल लोन के EMI को कैलकुलेट करना चाहते है या फिर आप जानना चाहते है की आपके द्वारा लोन की क़िस्त कितनी होने वाली है तो आप रिलायंस मनी EMI कैलकुलेटर के यूज कर उसकी जानकारी ले सकते है.
इसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है और डायरेक्ट एमी कैलकुलेटर पेज में चले जाना है
स्टेप #2. ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करते है आपके सामने रिलायंस फाइनेंस कैलकुलेटर खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
स्टेप #3. सामने खुले बॉक्स में आपको अपना लोन अमाउंट डालना है और आपके लोन पर जो व्याज लग रहा है उसे सेट करना है फिर आपके कितने दिनों के लिए लोन लिए है वह सेट करना है.
स्टेप #4.अंत में Submit पर क्लिक कर देना है तो आपको आपका EMI दिखाई देने लगेगा. जैसे की ऊपर आपको इमेज में दिखाई दे रहा है.
Reliance Personal Loan Contact Number
Reliance Money Personal Loan Customer Care Number : यदि आप रिलायंस मनी पर्सनल लोन के लिए कोई कांटेक्ट नंबर चाहते है तो वह नंबर इस प्रकार है 022 47415800. आप इस नंबर पर कॉल कर रिलायंस पर्सनल लोन की जनकारी ले सकते है और सह कोई सम्बंधित सिकायत हो तो उसे भी आप दर्ज कर सकते है.
इसे भी पढ़ें : पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? |
Reliance Money Loan Statement Online कैसे लें
आप रिलायंस फाइनेंस लोन स्टेटमेंट दो प्रकार से निकल सकते है जो की कुछ इस प्रकार है.
#1. कस्टमर के लिए दिए गए पोर्टल https://www.selfdependent.in पर लॉग इन करना है पूछे गए डिटेल को डालकर आप अपना रिलायंस फाइनेंस के लोन का स्टेटमेंट को निकल सकते है
#2. दूसरा तरीका यह है की आपको कस्टमर केयर नंबर 022 47415800 पर कॉल कर पूछे गए डेटल को देने के बाद आपके रजिस्ट्रड ईमेल आईडी पर आपका लोन स्टेटमेंट चला जायेगा. आप अपने Reliance Money Loan Statement Download कर सकते है .
नोट: कस्टमर केयर में कॉल करने का समय सुबह 09:30 शाम 06:30 निर्धारित किया गया है जिसमे रविवार और सार्वजनकि छुट्टियों को छोड़ कर किसी भी दिन कॉल कर सकते है.
Reliance Money Personal Loan Apply Online
- Reliance Personal Loan Apply के लिए आपको सबसे पहले Reliance Money के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- फिर आपको वहा दिए गए मेनू में Product मेनू चुनना है और उसमे से आपको Personal Loan पर क्लिक करना है.
- Personal Loan पर क्लिक करते है आपके सामने उस लोन से सम्बंधित सभी जानकारी आजायेंगे
- आपको सभी जानकारी को पढ़ने के बाद Apply Now पर क्लिक कर देने है
- Apply Now पर क्लिक करते है आपके सामने Reliance Finance Personal Loan Form खुल जायेगा, जिसमे पूछी गए सभी जानकारी को एक एक कर सही से भर लेने है.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका सभी डिटेल नजदीकी पर्सनल लोन ऑफिसर के पास चला जायेगा और वाल आपके दिए गए डिटेल के अनुसार आपके पास आएगा और आपका सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे.
- सभी तहर से वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट में लोन अमाउंट आजायेंगे. जिसे आप अपने कार्यो में यूज कर सकते है और छोटा छोटा क़िस्त के रूप में आप अपना लोन भर सकते है.
Reliance Personal Loan से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)
Reliance Personal Loan मिलता क्या?
जी हाँ, रिलायंस पर्सनल लोन मिलता है, इसके लिए रिलायंस मनी के नाम से फाइनेंस कंपनी कार्य करती है.
क्या बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन ले सकते है?
यदि आपके बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन लेने चाहते है तो आपको बहुत ही आसानी से मिल सकता है, इसके लिए आपको सेल्फ इन्प्लोयीमेंट होना जरुरी है.
रिलायंस मनी किनको किनको लोन देती है?
सैलरी वाले व्यक्ति को, सेल्फ एम्प्लोयेड प्रोफेशनल और सेल्फ एम्प्लोयेड बिजनेसमैन को रिलायंस मनी पर्सनल लोन देती है.
पर्सनल लोन किन किन कार्यो के लिए मिलता है?
पर्सनल लोन निम्लिखित कार्यो के लिए मिलता है जो की कुछ इस प्रकार है.
ट्रेवल, मैरिज, रेनोवेशन, एजुकेशन, वर्क एक्सपेंशन और दुशारा पर्सनल यूज के लिए.
Reliance Money Personal Loan Eligibility, Reliance Personal Loan App, Reliance Money Personal Loan Contact Number, Reliance Finance Personal Loan Apply Online Login, रिलायंस फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर